कुशीनगर मदरसा विवाद: क्या सरकारी जमीन पर है अवैध कब्जा?
PKPramod Kumar Gour
Sept 08, 2025 02:01:20
Kushinagar, Uttar Pradesh
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug: कुशीनगर मदरसा विवाद
एंकर:- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मदरसों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है... कुशीनगर के दुदही नगर पंचायत का है,जहाँ मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा पर अवैध कब्ज़े का आरोप लगा है...उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है...आरोप है कि मदरसा सरकारी ज़मीन पर चल रहा है और कागज़ी हेरफेर कर मान्यता हासिल की गई...
देखिए प्रमोद कुमार की ये रिपोर्ट
विओ:- कुशीनगर का दुदही नगर पंचायत… और यहां स्थित मदरसा गौसिया फैजुल महिरवा...जो करीब 50 साल से ये मदरसा बच्चों को तालीम देता आ रहा है...लेकिन अब ये मदरसा आरोपों के घेरे में है...1972 में मदरसे की शुरुआत हुई और 1989 में इसका विस्तार हुआ...इसी दौरान मान्यता के लिए दस्तावेज़ आगे बढ़ाए गए,लेकिन मदरसा के पास अपनी खुद जमीन न होने की वजह से जिस भूमि पर मदरसा संचालित हो रहा था जो गांव की सरकारी भूमि थी वह चकबंदी और कागज़ों की कमी के चलते मान्यत की प्रक्रिया अटक गई...लेकिन बाद में 1994-95 में मदरसा को मान्यता मिल गई...जिस सरकारी भूमि पर मदरसा संचालित हो रहा था उसे 2003 में तमकुहीराज तहसील ने गांव की सरकारी भूमि को एक आदेश जारी कर सरकारी भूमि को मदरसा को स्वामित्य का आदेश जारी कर मदरसे के नाम जमीन दर्ज कर दी..आरोप है कि चकबंदी के दौरान कागज़ी खेल करके मदरसा ने बंजर ज़मीन को अपने नाम दर्ज करवा लिया...यही नहीं…क्योंकि मदरसा के पास खुद की जमीन नही थी जिसके चलते 2005 में सड़क दूसरी तरफ 2 कट्ठा ज़मीन मदरसा के नाम खरीदा गया...मदरसा पर यह भी आरोप है कि मदरसा के पीछे 52 डिसमिल ज़मीन पर भी मदरसा खेल मैदान होने का दावा कर रहा है… जबकि उस ज़मीन पर पहले से गुप्ता परिवार का नाम दर्ज है...मदरसा प्रबंधन का दावा है कि यह ज़मीन ईदगाह और खेल का मैदान है...लेकिन तहसील रिकॉर्ड और रजिस्टर कुछ और कहानी कहते हैं...2025 में तमकुहीराज तहसील ने बेदखली का आदेश जारी कर साफ कर दिया कि मदरसा का दावा सही नहीं है...फिलहाल पूरा मामला हाईकोर्ट में लंबित है...अदालत ने मदरसा प्रबंधन से जवाब तलब किया है...अब देखना ये होगा कि न्यायालय का फैसला इस विवादित जमीन और मदरसे के भविष्य को किस दिशा में ले जाता है...कुशीनगर का यह मदरसा केवल एक शिक्षण संस्था नहीं, बल्कि 350 बच्चों के सपनों का केंद्र है... लेकिन जमीन के विवाद और कब्ज़े के आरोपों के बीच इन बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।
विओ:- कुशीनगर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर मदरसा संचालित करने का आरोप कोई नया नही है इससे पहले भी कसया तहसील अंतर्गत धनौजी खुर्द गांव में भी एक मदरसा पर यह आरोप लगा था..जांच में पाया गया कि कागज़ी हेरफेर कर मदरसा सरकारी भूमि पर कब्ज़ा किया था..कुछ ऐसा ही पड़रौना तहसील अंतर्गत बरवा पूरदील गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर मदरसा संचालित करने का आरोप हैं।
बाइट:- फूलबदन कुशवाहा,उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग सदस्य
बाइट:- मदरसा संचालक
बाइट:- शिकायतकर्ता
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर बोल्डर गिरने से हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। रेलवे के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। ट्रैक की बहाली का काम जारी है।
हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार रेलवे के अभियंता करण सिंह ने बताया, "...50 से 60 कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है... हमारा प्रयास है कि हम जल्द ही मार्ग को बहाल कर पाएं... कोई हताहत नहीं हुई है... ट्रैक को बहाल करने में 8-10 घंटे लग सकते हैं..."
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण क्षेत्र में नाव सेवा रोग दी गई हैं। जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
चंद्रग्रहण पूर्ण होने पर शुद्धिकरण के बाद मंदिर के कपाट खोले दिए गए हैं।
लखनऊ में एक बेकाबू थार दुकानों में जा घुसी। हादसे में मानक नगर की रहने वाली 65 वर्षीय शोभा चौधरी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को केजीएमयू ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के चुंगी इलाके की हैहादसे के बाद थार में सवार चारों युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। सरोजनी नगर पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने के साथ ही आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
महासमुंद: तुमगांव में अनैतिक कार्य में संलिप्त 4 महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। महासमुंद के तुमगांव थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने एनएच 53 के किनारे 4 महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इन महिलाओं पर अनैतिक कार्य में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। पुलिस इन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 25 से 48 वर्ष के बीच है और वे मुंबई, अंबिकापुर, रायपुर और धमतरी की रहने वाली हैं। पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि यदि पीटा एक्ट के तहत कार्य करने की पुष्टि होती है तो पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डिश टीवी ने ग्राहकों के लिए नए जमाने का स्मार्ट टीवी VZY लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह टीवी यूज़र्स को बेहतरीन एंटरटेनमेंट अनुभव देगा। VZY टीवी में हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले, इनबिल्ट स्ट्रीमिंग ऐप्स और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ग्राहक आसानी से अपने पसंदीदा शोज़, फिल्में और वेब सीरीज़ का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने कहा कि VZY टीवी को खासतौर पर भारतीय दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। डिश टीवी का मानना है कि यह स्मार्ट टीवी बाजार में नए ट्रेंड सेट करेगा और युवाओं के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल करेगा।
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
SP आदर्श सिंधु पहुंचे बांगड़ अस्पताल,
SDRF की टीम के सदस्य को सांप काटने की घटना में पूछी कुशलक्षेम,
बांडी नदी में सर्च ऑपरेशन के दौरान की घटना,
2 दिन पूर्व गणपति विसर्जन के दौरान बह गए थे दो युवक,
लगातार दो दिन के प्रयासों के बाद एक युवक का मिल पाया है शव,
SDRF की टीम लगातार कर रही है प्रयास,
SP सिंधु ने किया SDRF की टीम का हौसलाअफजाई,
कहा SDRF की टीम का काम चुनौती भरा,
सांप काटने की घटना के बाद SDRF के सदस्य रामसिंह का चल रहा है ट्रॉमा सेंटर में उपचार
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
लांबिया स्टेशन अंडरब्रिज में आठ दिन से पानी भरा, ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में
रायला। लांबिया स्टेशन गांव वासियों द्वारा बताया कि लांबिया स्टेशन के पास स्थित अंडरब्रिज पुलिया में पिछले आठ दिनों से पानी भरा हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित हो गया है। मजबूरी में लोग पटरी पार कर पैदल ही सफर कर रहे हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ी हुई है।
बताया जा रहा है कि इस अंडरब्रिज से करीब 20 गाँवों का शहर से संपर्क जुड़ा हुआ है, लेकिन पुलिया में लगभग 15 फीट तक पानी भरा होने के कारण रास्ता पूरी तरह बंद है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे और प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। लोगों ने जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था कर सुरक्षित आवाजाही शुरू कराने की मांग की है।
मोहाली
मुख्यमंत्री व्यवसायनी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने अस्पताल पहुंचे
तबीयत खराब होने के चलते पिछले कई दिन से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
डॉक्टर की ओर से बताया गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की स्थिति फिलहाल ठीक है
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से एनएच में पैलोल पुल पर डायवर्सन निर्माण।
एंकर - खूँटी जिले के खूँटी-तोरपा-कोलेबिरा मुख्य मार्ग पर पेलौल गाँव के पास बनई नदी पर बना पुल ध्वस्त हुए पूरे 80 दिन बीत जाने के बाद तक हारकर ग्रामीण महिला पुरुषों ने श्रमदान करके सेतू निर्माण का काम कर रहे हैं। यहाँ बड़े बड़े वादे और एक करोड़ अस्सी लाख रुपए की लागत से डायवर्सन बनाने की योजना अबतक धरातल में दिखाई नहीं दिया और जिसके कारण लोगों को तीन किमी जाने केलिए भी 12 किमी घुमकर आवागमन करना पड़ता है । इससे परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार रविवार को श्रमदान कर अस्थायी डाईवर्सन बनाने का काम शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने के बाद से किसान, स्कूली बच्चे, गर्भवती महिलाएं, मरीज, वाहन चालक और दुकानदार सभी तरह-तरह की कठिनाइयों से गुजर रहे हैं। नदी पार करना न सिर्फ जोखिमभरा है, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी भी ठप हो गई है। लेकिन अब तक न तो डाईवर्सन बना और न ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पुल ध्वस्त होने के बाद कई नेताओं ने स्थल का दौरा किया। विधायक राम सूर्या मुंडा ने तो डाईवर्सन निर्माण का शिलान्यास भी किया था और सावन की पहली सोमवारी से पहले डाईवर्सन तैयार होने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हो पाया। लंबे इंतजार और प्रशासनिक चुप्पी से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि यदि विभाग शीघ्र डाईवर्सन नहीं बनाता है तो वे खुद श्रमदान से इसे तैयार करेंगे। और ग्रामीण महिला पुरुषों ने सीमेंट की बोरियां, मिट्टी, बालू और पत्थर डालकर नदी पर कामचलाऊ डाईवर्सन बनाने लगे ताकि कम से कम छोटे-चारपहिया वाहन आसानी से गुजर सकें। वहीं सड़क पर डायवर्सन नहीं रहने से स्कूली बच्चे, गर्भवती महिलाएं व मरीज, किसान, व्यापारी, दुकानदार, वाहन चालक आदि को काफी समस्या हो जाती है। जिसको देखते हुए दुखित और परेशान ग्रामीणों ने श्रमदान से वैकल्पिक मार्ग हेतू कामचलाऊ डायवर्सन निर्माण करना शुरू किया है।
विजुअल - श्रमदान करते हुए ग्रामीण।
दामोदर प्रसाद जयपुर
नाहरगढ स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट से बड़ी खबर,
RTDC के पड़ाव रेस्टोरेंट पर पर्यटकों के साथ मारपीट,
पड़ाव रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की जबरदस्त दादागिरी,
पर्यटक युवक, युवतियों सहित अन्यों के साथ मारपीट,
सूत्रो के अनुसार युवतियों से छेड़खानी कर रहा था कर्मचारी,
युवतियों ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने शुरू की मारपीट,
देर रात RTDC पडाव रेस्टोरेंट में मारपीट का वीडियो आया सामने,
मारपीट करने का मामला ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज हुआ,
मोबाइल न मिलने पर किशोर चढ़ा टावर, एक घंटे बाद उतारा गया सुरक्षित
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के आनापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किशोर आशीष उर्फ डब्बू मोबाइल फोन की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मोबाइल न देने से नाराज किशोर ने टावर पर चढ़कर जमकर ड्रामा किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद करीब एक घंटे की मशक्कत से उसे सुरक्षित नीचे उतारा। किशोर की एक ही मांग थी कि उसे मोबाइल फोन दिलाया जाए। पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे शांत कराया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।और देखने वालों की भारी हुजूम जुटी रही
दामोदर प्रसाद जयपुर
नाहरगढ स्थित पड़ाव रेस्टोरेंट से बड़ी खबर,
RTDC के पड़ाव रेस्टोरेंट पर पर्यटकों के साथ मारपीट,
पड़ाव रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की जबरदस्त दादागिरी,
पर्यटक युवक, युवतियों सहित अन्यों के साथ मारपीट,
सूत्रो के अनुसार युवतियों से छेड़खानी कर रहा था कर्मचारी,
युवतियों ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने शुरू की मारपीट,
देर रात RTDC पडाव रेस्टोरेंट में मारपीट का वीडियो आया सामने,
मारपीट करने का मामला ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज हुआ,
वाक थ्रू गया
0809ZUP_LKO_BJP_STR_R1--इससे बाईट गयी
एंकर---पंचायत चुनाव में भाजपा अपना पूरा फोकस युवा मतदाताओं पर करने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने बूथ लेवल पर मैनेजमेंट करना शुरू कर दिया है।इसके साथ ही एक राष्ट्र एक चुनाव के जरिये भी युवाओं से संवाद करके युवाओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान तय किया है
वीओ---2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।इसके लिए भाजपा ने युवाओं को जोड़ने के लिए दोहरी योजना बनाई है।पहली भाजपा उत्तर प्रदेश में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का अभियान शामिल है जिसमे पार्टी छात्रों के जरिए इस योजना का विस्तार करेगी। इसके तहत पार्टी कॉलेज और विश्वविद्यालयों के कैंपस में वन नेशन-वन इलेक्शन का प्रचार प्रसार करेगी। इसके लिए प्रदेश में छात्र नेता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिससे युवा भाजपा के खेमे में शामिल हो सके
बाईट अवनीश त्यागी प्रवक्ता भाजपा
वीओ--युवाओं को जोड़ने के लिए दूसरी योजना पर पार्टी ने बूथ स्तर पर मैनेजमेंट को प्रभावी बनाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत तय किया गया है कि नए युवा मतदाताओं को जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की युवाओं के फायदे के लिए चल रही योजनाओं, रोजगार आदि के बारे में जानकारी देकर समर्थन भी मांगा जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि किस तरह पिछली सरकारों ने उनका हक छीना था।पार्टी की रणनीति है कि प्रत्येक बूथ पर रणनीति बनाकर 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनवाने का काम किया जाएगा
वाक थ्रू