Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane421505
मुरबाडच्या नव्या पुलात भेगा, सुरक्षा धोक्यात!
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jul 28, 2025 00:45:41
Ambernath, Maharashtra
मुरबाडच्या काळू नदीवरील पुलाला भेग दोन वर्षांपूर्वीच बांधण्यात आला होता  पूल Murbad bridge Anchor  मुरबाड आणि शहापूर या दोन तालुक्यांना जोडणाऱ्या दहिवली गावाजवळील काळू नदीवरील पुल आणि रस्ता यांना जोडणाऱ्या भागाला भेग पडली आहे. या भागातील काँक्रीटही निघाले असल्याने आतील लोखंडी सळया दिसू लागल्या आहेत . धक्का दायक  म्हणजे शहापूर मुरबाड महामार्गावरील या पुलाचे काम दोन वर्षापूर्वीच झाले आहे . मात्र दोन वर्षातच अशा प्रकारे पूलाला भेगा पडू लागल्याने पुलाच्या सुरक्षेबाबत  प्रश्न निर्माण झाला आहे. लवकरात लवकर या पुलाची दुरुस्ती करण्यात यावी अशी मागणी नागरिकांनी केली आहे. चंद्रशेखर भुयार , मुरबाड
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Jul 28, 2025 06:37:12
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भिलाई रुआबंधा का रहने वाले युवक की ओडिसा में पुरी के समुद्र में डूबने से मौत हो गई मृतक का नाम मुकेश गुप्ता है दरअसल मुकेश गुप्ता अपने पांच दोस्तों के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए शनिवार को निकाला था जिसके बाद रविवार सुबह मंदिर जाने के पहले सभी लोग समुद्र में नहाने गए थे समुद्र में लगभग 2 घंटे तक नहाने के बाद उसके बाकी साथी तो बाहर निकल गए लेकिन मुकेश गुप्ता नहाते रहा इसी बीच अचानक ऊंची लहर ने मुकेश को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते मुकेश गुप्ता लहर के साथ बह गय इसके बाद स्थानीय गोता खोरो को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद गोताखोरों की मदद से मुकेश गुप्ता का रेस्क्यू किया गया 2 घंटे के बाद मुकेश गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल मुकेश गुप्ता की समुद्र में डूबने से हुई मौत के बाद बस्ती का माहौल गमगीन है वही मुकेश गुप्ता के दोस्त उसका शव लेकर भिलाई पहुंच चुके हैं.
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 28, 2025 06:36:52
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-डी एम ने अपील मतदान अवश्य करें शांतिपूर्ण चल रहा मतदान रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के तीन विकासखंड भटवाड़ी ,डुंडा और चिन्यालीसौड़ में आज सुबह 8:00 बजे से दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है जिलाधिकारी प्रशांत आर्य का कहना है कि आज सुबह से मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। सुबह बारिश हो रही थी लेकिन अभी मौसम ठीक है। अगर मौसम इसी प्रकार रहा तो मतदान का मत प्रतिशत अच्छा रहने की संभावना है साथ ही जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान स्थल पहुंचकर मतदान अवश्य करें। बाइट-प्रशांत आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 28, 2025 06:36:45
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में बदहाल बिजली व्यवस्था व बिजली कटौती से परेशान लोगों ने लगाया जाम, मोहल्ले के लोगों ने महिलाओं के साथ सड़क पर बैठकर लगाया जाम, लकड़ी के खंभों के सहारे लगाई गई विद्युत लाइन टकरा रही है लोगों के घरों से, कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने से लोग हुए आक्रोशित, जाम की सूचना पर पुलिस के साथ पहुँचे CO कोंच लोगों को समझाने में जुटे, जालौन के कोंच नगर बिजली कार्यालय के बाहर का मामला। बाइट:- महेन्द्र कुशवाहा--सभासद बाइट:- स्थानीय महिला
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 06:36:26
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 आसींद क्षेत्र में लगातार आवारा सांड का आतंक आए दिन हो रहे हैं हादसे लेकिन प्रशासन इस ओर नहीं दे रहा ध्यान 26 जुलाई देर शाम को पुखराज गुर्जर नामक युवक को आवारा सांड ने घायल कर दिया पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है वहीं नगर वासियों ने बताया कि अनेक बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं आसींद क्षेत्र में मेन बाजार हो या सरकारी हॉस्पिटल हर जगह आवारा सांड का आतंक मचा हुआ है गांधी चौक में स्थित तेजमल रांका की किराने की दुकान के बाहर युवक को आवारा सांड के मारते हुए का वीडियो आया सामने
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 06:36:14
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner नोखा, बीकानेर लहरिया उत्सव स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित, राजपुरोहित समाज की महिलाओं द्वारा पहली बार हुआ कार्यक्रम, राजस्थानी गीतों पर किया गया पार्टिसिपेट, सभी महिलाएं लहरिया पोशाक पहन कर पहुंची कार्यक्रम में कस्बे के राजपुरोहित भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 06:36:09
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ ओर बिजौलियां में बीते 24 घण्टे से हो रही लगातार बारिश, मांडलगढ़ में 3 इंच ओर बिजौलियां में 6 इंच बारिश हुई हैं, लगातार हो रही बारिश से नदी नाले ओर बाँध उफ़ान पर, जेतपुरा बांध में पानी की आवक बढ़ने से 5 गेट 7 फिट तक खोले गए हैं, गोवटा बांध पर 4 फिट की चादर चल रही हैं, बांधों कैचमेंट एरिया के लोगों को प्रशासन ने किया अलर्ट, बारिश के पानी मे कई मार्गों की पुलियाओं पर आया पानी, जिससे कई गांवों का सड़क सम्पर्क टूट गया हैं, * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 06:35:56
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन- करीरा गांव(बहरावंडा कलां) स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- विद्यालय के जर्जर भवनों में पढ़ाई करवाने पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, छात्र-छात्राओं को निकाला बाहर लगाया ताला। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले में खंडार उपखण्ड के अधीन अक्षयगड ग्राम पंचायत के करीरा गांव में संचालित राजकीय विद्यालय के जर्जर भवनों में छात्र- छात्राओं को बिठाकर पढ़ाई करवाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय से छात्र-छात्राओं को निकालकर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के सभी कमरों की छतें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बरसात होने पर छतों से पानी टपकता है समस्या को लेकर विद्यालय प्रधानचार्य द्वारा 4 से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है वहीं ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन हालात जस के तस बने हुए है। खबर:- गुस्साएं ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।फिलहाल कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचा है। वहीं ग्रामीण और स्कूली छात्र धरना देकर विद्यालय गेट पर बैठे हुए है। बैकग्राउंड:- ग्रामीणों ने विभाग से विद्यालय को सुरक्षित स्थान पर अटैच करके संचालित करने के साथ विद्यालय के जर्जर भवनों की मरम्मत और ज्यादा क्षतिग्रस्त कमरों को गिराकर नए भवन बनाने की मांग की है। विजुअल/फोटो अटैच। बाइट- ग्रामीण।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 28, 2025 06:35:42
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर शहर के N.E.B थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाने के एएसआई देवी सहाय ने बताया कि रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी. कि अनाज मंडी यार्ड में एक युवक शराब बेच रहा है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया. आरोपी लक्ष्मी नारायण पुत्र रामजी लाल निवासी शिव कॉलोनी मन्नाका रोड के कब्जे से 57 पव्वे देशी शराब के बरामद किए गए. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है. मामले की जांच जारी है. बाइट___देवी सहाय,,एएसआई NEB
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 06:35:29
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner खाजूवाला NDPS मामले में 3 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, बीकानेर SP कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में दंतौर पुलिस की कार्रवाई, तीन साल से 2500 का इनामी NDPS प्रकरण में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार, दंतौर थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई, NDPS प्रकरण में लिप्त इनामी अपराधी मांगीलाल गोदारा को बाप से किया गया गिरफ्तार, फिलहाल दंतौर पुलिस द्वारा की जा रही है आरोपी मांगीलाल से पूछताछ।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 28, 2025 06:35:24
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली कस्बे के हडमाला देवनारायण मंदिर परिसर में राजस्थान गुर्जर महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मांगीलाल गुर्जर को चित्तौड़गढ़ और मनोहरलाल गुर्जर को प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाज के प्रमुख नेताओं और पंच पटेलों ने शिक्षा जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की शपथ ली। कार्यक्रम में मोहनलाल वर्मा, कैलाश पहलवान, नंदकिशोर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 06:35:07
Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192 इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित मो-8107842391 ट्वीटर-@mpurohit07 उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर, एंकर - झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी ओर बड़ा हादसा हो गया ।लेकिन आज भी पूरे प्रदेश में कई स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों में भवन जर्जर हो चुके हैं जिससे हजारों लाखों बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर अपना भविष्य बनाने की आस में विद्यालय पहुंच रहे हैं। कहते हैं यदि किसी भवन की नींव ही कमजोर हो तो वह भवन ज्यादा समय टिकता नहीं है ।इसी तरह विद्यालय मे पहली कक्षा को भी बच्चों की पढ़ाई की नींव माना जाता है। जी हां हम बात कर रहे हैं उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र झाडोल की यहां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलवाड़ा में पढ़ने वाले 80 बालक बालिकाओं की जिनकी नींव ही कमजोर है तो भविष्य का अंदाजा लगा सकते हैं। इस विद्यालय के साथ ही झाडोल उपखंड के और कई आंगनबाड़ियों के भवन भी जर्जर अवस्था में है। इस प्राथमिक विद्यालय की बात करे तो पिछले 5 वर्षों से भवन की स्थिति बड़ी दयनीय बनी हुई है ।पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों को एक साथ बरामदे में बिठाकर पढ़ाई करवाई जाती है।बरसात होने पर यहां के बच्चों की छुट्टी कर इन्हें घर भेज दिया जाता है ।विद्यालय में पांच कक्षाओं के लिए तीन अध्यापिका है ,और विद्यालय में तीन कमरे हैं ।ऐसे में पांच कक्षाओं को अलग-अलग बिठाना वर्ष भर मुश्किल होता है ।कई बार विद्यालय के जर्जर भवन के प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजे भी गए हैं पर प्रस्ताव सिर्फ कागजों में ही चल रहे हैं । विद्यालय की एक अध्यापिका निशा लोहार ने बताया कि विद्यालय भवन जर्जर है पिछले वर्ष प्रधानाध्यापिका के कमरे का प्लास्टर भी गिर गया था ।गनीमत रही कि उस समय स्टाफ मौजूद नहीं था वरना जनहानि हो सकती थी , विद्यालय में बच्चों की तो हम छुट्टी कर देते हैं पर विद्यालय स्टाफ की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है बाइट- निशा लोहार अध्यापिका विद्यालय को लेकर अतिरिक्त सीईओ महावीर पुरबिया ने बताया कि इस विद्यालय के साथ आंगनबाड़ियों के भवन भी जर्जर हो चुके हैं ।कई बार उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजे गए पर इसकी मरम्मत की स्वीकृति शिक्षा विभाग ने आज तक नहीं दी बाइट - महावीर पुरबिया अतिरिक्त peo झाडोल गांव के ग्रामीण तथा अभिभावक जगदीश जरिया ने भी बताया कि विद्यालय पूरी तरह जर्जर अवस्था में है कई बार शिकायतें भी करी लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है ।मजबूरी में हमें बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर इन्हें विद्यालय भेजना पड़ता है । बाइट - जगदीश जरिया अभिभावक विद्यालय के एसएमसी सदस्य वैसा राम ने भी सरकार व ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह भवन मरमत योग्य नहीं है ।इस भवन को गिराकर दोबारा नया भवन बनाने की जरूरत है ।पर कमीशन खोरी के चक्कर में इस भवन की यह हालत हुई है । बाइट - वैसा राम SMC सदस्य देखने वाली बात यह है कि अब इस जर्जर भवन और भ्रष्टाचार के आरोप और लिए गए प्रस्ताव पर कब अमल होगा। और इन 80 बालक बालिकाओं के भविष्य अंधकार से उजाले में कब आएगा। झाड़ोल से सहयोगी मुकेश पुरोहित के साथ अविनाश जगनवत मीडिया उदयपुर
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 06:33:56
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner महाजन/बीकानेर वन महोत्सव के साथ साथ पेड़ो की अंधाधुंध कटाई ! खेजडियों की अवेध रूप से कटाई, क्षेत्र में लगातार अवैध कटाई से पर्यावरण प्रेमियों में रोष, सरकार के लाख दावों के बाद भी नहीं रुक रही अवैध कटाई, सरकार एक तरफ एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रही है दूसरी तरफ रातों रात कटते हजारों पद, खेजड़ी के पेड़ को तुलसी पौधे के रूप में माना जाता है, जैतपुर में हो रही है पेड़ो की कटाई, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया, वन विभाग कार्यवाही का नहीं कर रहा है खुलासा।
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 06:33:52
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BIJOLIYA REPORT - PERRU MANSURI भारी बारिश से तिलस्वा में चली नावें, जनजीवन हुआ प्रभावित भीलवाड़ा के ऐतिहासिक तिलस्वा महादेव क्षेत्र में रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्थानीय जलभराव और परिवहन की समस्या पैदा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 31.6° डिग्री और न्यूनतम 24.5°डिग्री रहा, जबकि हवा की गति 23.8 किमी/प्रतिघंटा दर्ज की गई। नमी का स्तर 80-82% होने से आर्द्रता बनी हुई है, जिससे बारिश की संभावना अभी भी बरकरार है। तिलस्वा महादेव मंदिर के आसपास के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे सड़कें पानी में डूब गईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर पानी भर जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जलभराव वाले क्षेत्रों में नावें चल गई है। सोमवार को फिर बारिश का अनुमान : दोपहर 1 बजे तापमान 31.6°डिग्री तक पहुंचा, लेकिन बादल छाए रहने और हवा की दिशा पश्चिम-उत्तर पश्चिम रहने के कारण शाम तक फिर बारिश होने की संभावना है। खेतों में पानी भरा, नुकसान की आशंका : तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका भी है। जब अभी तक बुवाई के स्तर पर है वहां सारा खाद बीज बह गया। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश कम होने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रशासन के अनुसार "तिलस्वा महादेव जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अगर बारिश जारी रही, तो निचले इलाकों को अलर्ट पर रखा जाएगा।"
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 28, 2025 06:33:41
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- स्टंटबाजो के खिलाफ एक्शन: तेज रफ्तार से दौड़ने पर 20 पावर बाइक्स पकड़ी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की वरदा थाना पुलिस की आंतरी पुलिस चौकी ने पावर बाइक से स्टंटबाजी करने व यातायात नियमो का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 20 पावर बाइक्स को डिटेन किया है। बॉडी- डूंगरपुर जिले के आतरी पुलिस चौकी के प्रभारी हैड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर पावर बाइकर्स से स्टंटबाजी करने व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आंतरी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार के साथ ही पुलिस टीम ने अलग अलग जगहों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली। इस दौरान पावर बाइक्स की तेज रफ्तार दौड़ाते हुए कई बाइक चालकों को रोका। वही पावर बाइक से स्टंटबाजी करने वालों को भी पकड़ लिया। कई वाहन चालकों के पास गाड़ी के डॉक्यूमेंट ओर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला। इस पर पुलिस ने 20 पावर बाइक्स को जब्त कर लिया हैं। पुलिस। से बाइक चालकों से उनके दस्तावजे मांगे गए है। बाईट- संतोष कुमार हैड कांस्टेबल आतरी चौकी अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
Jul 28, 2025 06:33:32
Patran, Punjab:
भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए गुरुद्वारा नाम जपु साहिब शुतराना में मुफ्त कैंप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व विदेश राज्यमंत्री महारानी परनीत कौर और जिला अध्यक्ष हरमेश गोयल डकाला के निर्देशानुसार लगाया गया। सर्कल प्रधान निरंकार सिंह, और आई.टी. सैल के वाईस कन्वीनर कुलदीप शर्मा देधना ने बताया कि केंद्र सरकार की और से लोगों को इस कैंप में आम जनता को भाजपा द्वारा दी जा रही योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही पंजीकरण और सहायता की भी व्यवस्था की गई। कैंप को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
0
Report
Advertisement
Back to top