Back
ग्रेटर नोएडा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क से बढ़ेगा रोजगार!
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 11, 2025 04:00:24
Greater Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा आए। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्कीम की समीक्षा की। यह स्कीम विगत 23 मई को लांच हुई थी और 23 जून को आवेदन की अंतिम तिथि थी।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर कप्पा टू स्थित भूखंड के लिए तीन कंपनियों, सुपर हैंडलर्स प्रा. लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड और इंपेजर(Empezar) लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ने आवेदन किए हैं। मुख्य सचिव ने बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में इन तीनों कंपनियों का प्रस्तुतिकरण देखा। इस पर अंतिम निर्णय मुख्य सचिव और नोएडा -ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिया जाएगा।
बृहस्पतिवार को प्रस्तुतिकरण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, यीडा के सीईओ आरके सिंह, गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, एसीईओ सुमित यादव, यीडा के ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएन प्लानिंग लीनू सहगल समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। करीब 174 एकड़ एरिया के भूखंड पर लॉजिस्टिक पार्क विकसित होने से 1200 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही उद्योगों के लिए माल ढुलाई आसान हो जाएगा।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DCDilip Chouhan
FollowJul 11, 2025 10:32:07Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के छावनी फाटक बाहर स्थित प्रताप कालोनी के लिए निर्माणाधीन मकान में घुसे अज्ञात चोरों ने ङर में रखी पानी की मोटर, 10 वायर के बंडल, एसी फिटिंग के कापर वायर, डीजे के दो पिल्लर सहित अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी मकान मालिक को शुक्रवार सुबह हुई। जानकारी के बाद पीडि़त मकान मालिक ने सिटी थाना पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार छावनी फाटक बाहर स्थित प्रताप कालोनी में राजेश पुत्र ओमप्रकाश गहलोत का मकान बन रहा है। मकान पर निर्माण कार्य जारी है। गुरुवार रात में मकान के मुखय गेट के ताले तौडक़र भीतर घुसे अज्ञात चोरों ने घर में रखी 35 हजार रुपए कीमत की पानी की मोटर, 15 हजार रूपए कीमत के एसी फिटिंग के कापर वायर, 25 हजार रुपए कीमत के 10 वायर बंडल, 10 हजार रूपए कीमत के डीजे के पिल्लर तथा 5 हजार रुपए कीमत के अन्य सामान चुरा ले गए। पीडि़त संदीप गहलोत ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब परिवारजन निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा तो पाया कि मकान के मुखय गेट के ताले टूटे हुए है। भीतर जाकर देखा तो पाया कि अज्ञात चोरो मकान से सामान चुराकर ले गए। पीडि़त ने इस संदंर्भ में सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
BITE_पीडि़त संदीप गहलोत
0
Share
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 11, 2025 10:31:59Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - ऑटो और कार में हुई जोरदार टक्कर ऑटो चालक की घटना स्थल पर हुई मौत
वियो - कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चांद नहर पर बीलखुरी के समीप एक तेज रफ्तार कार की ऑटो में भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और कार चालक भी घायल हो गए । घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के कुड्डी पंचायत के चंदोष गांव निवासी गुलाब पासवान के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, सीओ सदानंद कुमार व प्रखंड बीडियो रिचा मिश्रा पहुंचे। जहां मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुरली मनोहर तिवारी ने बताया कि बेहद ही दुखद दुर्घटना है। यह गरीब परिवार से जुड़े थे। जो ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण का कार्य करते थे। यह प्रतिदिन सवारी लेकर जाते थे लेकिन सवारी नहीं मिलने पर खाली टेंपू लेकर अपने गांव की तरफ लौट रहे थे तभी यह घटना घटी है। इनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई है। मैं प्रशासन से तत्काल चार लाख रुपए की राशि मुआवजे के रूप में मांग करता हूं।
घटना के संबंध में प्रखंड बीडिओ रिचा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक घटना होने की सूचना मिली जिसके बाद हम लोग मौके घटना स्थल पर पहुंचे हैं। जहां कार और टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गई है। वही परिवार से बातचीत कर तत्काल एक राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से बीस हजार रुपए मृतक के परिजनों को दिया गया है। पुलिस आगे का कानूनी कार्य कर रही है।
बाइट - प्रखंड विकास पदाधिकारी- रिचा मिश्रा ( दुर्गावती)
बाइट - भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी- मुरली मनोहर तिवारी
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 11, 2025 10:31:44Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
वेराविलपुर की सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने अतिरिक्त कलेक्टर से की मुलाकात
अध्यापकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
वेराविलपुर गांव के लोगों ने ADM डॉ दिनेश राय सापेला को सौंपा ज्ञापन
स्कूल में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई
प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
डॉ सापेला ने उचित समाधान का भरोसा दिया
2
Share
Report
STSumit Tharan
FollowJul 11, 2025 10:31:35Jhajjar, Haryana:
3 दिन से चल रही बहादुरगढ़ के सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल हुई खत्म।
बुधवार से हड़ताल पर बैठे थे 210 रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेता।
अवैध सब्जी विक्रेताओं को मंडी से हटाने की कर रहे थे मांग।
आढ़तियों और रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं में बनी आपसी सहमति।
आढ़ती अब किसान शेड में नहीं लगवायेंगे सब्जी की फुटकर दुकाने।
आढ़ती नहीं बेचेंगे 10 किलो से कम सब्जी।
शनिवार से मंडी में आम लोगों को मिल सकेगी मंडी में सब्जी।
एंकर:-
पिछले 3 दिन से चल रही बहादुरगढ़ सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल आज खत्म हो गयी। यह हड़ताल रजिस्टर्ड सब्जी विक्रेताओं द्वारा किसान शेड के नीचे हो रही सब्जियों की अवैध बिक्री के विरोध में की गई थी। शनिवार से आम लोगो को सब्जी मंडी में सब्जियां मिलनी शुरू हो जाएंगी।
दरअसल बहादुरगढ़ के 210 रजिस्टर्ड विक्रेताओं ने बुधवार को हड़ताल शुरू की थी। उनका आरोप था कि कुछ आढ़ती किसान शेड में फुटकर दुकानें लगवा रहे हैं, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है। इस मामले में भाजपा नेता और ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य संजीव सैनी ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों पक्षों और अधिकारियों के साथ बातचीत की, जिसके बाद एक सहमति बनी। निर्णय लिया गया कि किसान शेड में आढ़ती 10 किलो से कम सब्जियां नहीं बेचेंगे। यदि कोई अवैध दुकानदार पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, पंजीकृत विक्रेता भी मंडी के बाहर से सब्जियां नहीं खरीदेंगे।
इस आपसी सहमति के बाद, संजीव सैनी की मौजूदगी में हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गई। इस निर्णय से जहां एक ओर पंजीकृत विक्रेताओं को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर मंडी में व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। हड़ताल को वजह से आम लोगों को मंडी में सब्जियां नहीं मिल रही थी। मगर अब हड़ताल समाप्त हो चुकी है। ऐसे में कल से आम लोगों को सब्जियां मिल सकेंगी।
बाइट:- संजीव सैनी भाजपा नेता और बलवान प्रधान सब्जी मंडी एसोसिएशन।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 11, 2025 10:31:22Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
मां के साथ रेप की घिनौनी करतूत करने वाला कलयुगी बेटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी बेटे को आज अदालत में पेश कर भेजा जाएगा जेल
पानीपत के इसराना थाना के अंतर्गत गांव का है मामला
नशा न सिर्फ शरीर बल्कि व्यक्ति के सोचने-समझने की शक्ति, बुद्धि-विवेक का भी नाश कर देत्ता है। नशे में चूर 30 साल के युवक ने 50 साल की मां के साथ दुष्कर्म कर दिया। विरोध करने पर उसने मां के साथ मारपीट भी की। थाना इसराना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके तीन लड़कियां और एक लड़का है। उन्होंने सभी का विवाह कर दिया। बेटे की छह साल पहले शादी की थी, लेकिन नशे की आदत के कारण करीब चार साल पहले उसका तलाक हो गया। उनका पोता साथ ही रहता है। 8 जुलाई की रात उनके पति अपनी बहन के पास गए थे। घर पर वह, उनका बेटा और पोता थे।
बेटा शाम खेत में गया था। वह रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर आया। वह पोते के साथ सो रही थी। घर पर आते ही बेटे ने तेज आवाज में टीवी चला दिया। वह उसके कमरे में गईं तो बेटा निर्वस्त्र पड़ा था। उन्होंने उसे समझाया और खाने के लिए पूछा तो उसने गाली गलौज की और मारपीट करने लगा। वह संबंध बनाने को कहने लगा। मां ने विरोध किया और अपने कमरे में आ गई।
रात 12 बजे बेटा उनके कमरे में आया और दुष्कर्म किया। उन्होंने बुधवार को पति और तीनों बेटियों को इस बारे में बताया। परिवार की सलाह पर महिला ने पुलिस को शिकायत दी। इसराना पुलिस ने देर शाम उनका मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
बाइट सतीश वत्स डीएसपी
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 11, 2025 10:31:09Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को बेरहमी से पहले धारदार हथियार से गलारेत दिया और उससे भी मन नहीं भरा तो अपराधी उनसे गोली मार कर हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद अपराधियों ने सड़क किनारे एक गड्ढे में शव को फेंक दिया। इस हत्याकांड इलाके में सनसनी फेक गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी और तेघरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा से आलापुर जाने वाली सड़क पर गौड़ा बहियार के समीप की है। मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के अंबा गांव के रहने वाले अरुण महतो का पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटू कुमार कल घर से 5:00 शाम में शादी समारोह में जाने के नाम से घर से निकला था। परिजनों ने बताया है कि जब अधिक रात हो गया तो छोटू कुमार के मोबाइल पर फोन किया गया। उन्होंने बताया है कि स्विच ऑफ मोबाइल का बताया। उन्होंने बताया है कि जब खोजबीन किया गया तो पता चला कि सुबह किसी अपराधी ने उसे हत्या कर शव को सड़क किनारे गड्ढे मे फेंक दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने आज जब कुछ लोग खेत की ओर जा रहे थे। तो सड़क किनारे गड्ढे में झाड़ियों के बीच युवक की लाश पड़ी देखी। झाड़ियों में लाश की सूचना के बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ में से ही किसी शख्स ने मृतक की शिनाख्त की और बताया कि लाश अंबा के रहने वाले छोटू कुमार की है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं पर छानबीन में जुट गई। गड्ढे में पड़ी छोटू की लाश के पैर बंधे हुए थे। उसका पैंट और अंडरगारमेंट नीचे तक सरका हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले छोटू कुमार के साथ मारपीट की गई है। और चाकू से भी हमला किया गया उसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। क्योंकि उसके शरीर पर पिटाई के निशान भी मिले हैं।हालांकि,जहां लाश मिली है। वहां संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है। हालांकि, पुलिस अभी इन बिंदुओं पर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि ये सभी पॉइंट्स जांच के विषय हैं। जिसने लाश की पहचान की गई है। उसके मुताबिक छोटू का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हो सकता है कि रात को जब छोटू अपनी प्रेमिका से मिलने गया हो तो लड़की के परिजन ने उसे देख लिया हो और हत्या के बाद लाश को यहां फेंक दिया हो। उधर, तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। FSL टीम को भी बुलाया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कहीं अन्य जगह हत्या करने के बाद लाश को यहां लाकर फेंका गया है। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल चल रही है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
बाइट डॉ रविंद्र प्रसाद मोहन डीएसपी तेघरा
0
Share
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 11, 2025 10:30:14Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान संगठन द्वारा प्रदर्शन, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति द्वारा सरकार का पुतला फूंक कर किया गया रोष प्रदर्शन, सरकार की नीतियों, स्मार्ट मीटर, अन्य मुद्दों को लेकर किया गया प्रदर्शन
वॉयस - सरकार की नीतियों से खफा किसान संगठन से जुड़े किसानों ने आज प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान ने बताया कि सरकार की नीतियों के खिलाफ आज से पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया गया है। आज से प्रदेश भर में गाँव स्तर पर प्रदर्शन कर रोष जताया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार जन विरोध फैसले ले रही है। बिजली बिलों में वृद्धि, स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला, यूरिया खाद की अनुपलब्धता और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला। हर तरफ लोग तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा सरकार की जन विरोधी नीतियों, जन विरोधी फैसलों के खिलाफ किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा संगर्ष समिति ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। और आज से प्रदर्शन शुरु किए जा रहे हैं जोकि ग्रामीण स्तर होंगे।
बाइट - मनदीप नथवान, किसान नेता, फतेहाबाद
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 10:11:09Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर, 11 जुलाई 2025: खरोरा में एक मशरूम फैक्ट्री से 6 महीने से बंधक 52 श्रमिकों, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, को प्रशासन ने मुक्त कराया। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें बिना वेतन के काम करने को मजबूर किया गया और अमानवीय व्यवहार सहना पड़ा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
11
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 11, 2025 10:09:47Bemetara, Chhattisgarh:
बलोदा बाजार
शिक्षको की मांग को लेकर छात्रों ने किया चक्का जाम..
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय कोसमन्दा में अध्ययनरत 9 वी से 12 वी के छात्र बैठे है धरने पर ..
5 शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल के सामने सड़क पर बैठे है छात्र...
भाटापारा से करही बाजार मार्ग में किया गया है चक्का जाम..
शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद..
8
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 11, 2025 10:09:28Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्यप्रदेश और बैतूल जिले की धरती एक बार फिर गर्व से सिर ऊँचा कर रही है। जिले की आदिवासी बेटी और कराते खिलाड़ी कल्याणी कोडापे ने थाईलैंड ओपन कराते चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर न सिर्फ अपने जिले, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। जैसे ही कल्याणी बैतूल पहुंची खेल प्रेमियों और आम नागरिकों ने उनका जगह-जगह ज़ोरदार स्वागत किया। थाईलैंड के बैंकॉक शहर में 25 से 29 जून तक आयोजित हुई थाईलैंड ओपन कराते चैम्पियनशिप में कल्याणी ने सिल्वर मेडल हासिल कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इससे पहले देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उनका चयन साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप और एशियन कराते चैंपियनशिप के लिए किया गया। बैतूल में जैसे ही कल्याणी पहुंची, लोगों में उत्साह का माहौल छा गया। जगह-जगह फूल मालाएं, बैंड-बाजे और नारों के साथ उनका स्वागत किया गया। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी अब जिले की नई प्रेरणा बन चुकी है। थाईलैंड से रजत जीतने वाली कल्याणी की अगली मंज़िल अब श्रीलंका और चीन है। उम्मीद है कि वह वहां भी अपने दमदार प्रदर्शन से देश के लिए स्वर्णिम सफलता लेकर लौटेगी।
बाइट -1- कल्याणी कोडापे,कराते चैंपियन
बाइट -2- गजानन कोडापे,पिता
5
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 10:09:15Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड स्थित दालमिल के पास एक परचून व्यापारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है.
दो अज्ञात युवकों ने सामान खरीदने के बहाने व्यापारी के मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर उनके बैंक खाते से 1 लाख 81 हजार रुपए निकाल लिए.
पीड़ित व्यापारी पूरणचंद्र खण्डेलवाल ने बताया कि 5 जुलाई की शाम को वे अपनी दुकान पर थे. दो युवक आए और परचून का सामान मांगा. एक युवक ने घर पर सामान की जानकारी लेने के लिए मोबाइल मांगा. व्यापारी ने मोबाइल दे दिया.
फिर एक युवक ने कुछ सामान मांगा. जब व्यापारी सामान लेने अंदर गए. तब युवक ने मोबाइल से सिम निकाल ली. मोबाइल वापस कर दिया. व्यापारी काम में व्यस्त होने के कारण तुरंत मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाए.
अगले दिन जब व्यापारी ने मोबाइल का उपयोग किया. तो सिम नहीं मिली. मोबाइल मैकेनिक से जांच कराने पर पता चला कि सिम गायब है. व्यापारी ने तुरंत बैंक खातों की जांच की .तो पता चला कि तीनों खातों से कुल 1.81 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं. पीड़ित ने पहले अलवर साइबर क्राइम थाने में शिकायत की. फिर रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई भोलेराम मीना को जांच सौंपी है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
बाईट__ पूरणचंद्र खण्डेलवाल,पीड़ित व्यापारी, रामगढ
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 11, 2025 10:09:05Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 85050005949
@ sunil_jangid29
खबरा गांवा री...
बगरू (जयपुर)
शिव महापुराण कथा का हुआ समापन,
फल-फूलों से सजी दरबार में भव्य झांकियां,
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई यज्ञ की पूर्णाहुति,
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी,
लाल कोठी बालाजी मंदिर में सात दिन बही महिमा की सरिता।
एंकर... बगरू कस्बे के लाल कोठी बालाजी मंदिर परिसर में विगत सात दिवसीय से अनवरत चल रही श्री शिव महापुराण कथा का आज भव्य समापन श्रद्धा और भक्तिभाव से परिपूर्ण यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ। संत सुदर्शन दास महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शिव महिमा का श्रवण कर किया। आज कथा समापन पर बालाजी महाराज, शिव परिवार के दरबार को फल-फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और दीपों से सजाया गया,
कथा वाचक शास्त्री किशोरी मीना ने कहा कि शिव महापुराण केवल एक धार्मिक कथा नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की कला है, जो व्यक्ति को आत्मबल, संयम और निर्भयता प्रदान करता है। कथा समापन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में यजमानों ने पूर्णाहुति देकर सर्वमंगल की कमाना की, वही भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 11, 2025 10:08:55Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ़
लोकेशन-- सांडवा
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पेट्रोल पंप लूट के आरोपी गिरफ्तार,
सेल्समेन से नकदी व मोबाईल छिनकर ले गये थे आरोपी
चूरू। जिले की साण्डवा पुलिस ने लालगढ़ मे पेट्रोल पम्प लूट के दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। थाना अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 12अप्रैल 25 को अलसुबह गांव लालगढ़ में स्थित पेन्ट्रोल पम्प के सेल्समेन से चार पांच अज्ञात बदमाशो द्वारा डरा धमकाकर करीब 44800 रूपये की नकदी व एक मोबाईल छिनकर ले जाने की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ था। अनुसंधान के बाद प्रेमकुमार, मनीष भाकर व अर्जुन को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चूका है, अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर अज्ञात मुलजिमानों की पहचान कर तलाश की गयी। दौराने अनुसंधान वारदात में संलिप्त बीकानेर के चांडासर निवासी 21वर्षीय शनि नायक व नागौर जिले के अमरसर निवासी 26वर्षीय अमीन खां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाईट_ करतारसिंह, थानाधिकारी साण्डवा।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच।बीते दिनों बघाना थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय बालक को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अगवाह करके ले गया था जिसकी शिकायत बालक के परिजन ने थाने पर की शिकायत के तुरंत बाद ही आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में बघाना टीम ने 14 घंटे के अंदर उक्त बालक को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जिसको लेकर आज बघाना के मुस्लिम समाजजनों ने बघाना थाने पहुँचकर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी व पूरी टीम का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।इस मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 10:08:48Kota, Rajasthan:
Kota
कैथूनीपोल साबरमती कॉलोनी के पास दायी मुख्य नहर में कूदी महिला,
राहगीरों व गोताखोर चंगेज खान की मदद से महिला का किया रेस्क्यू,
अर्द्धघायल अवस्था में महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया भर्ती,
एंबुलेंस की सहायता से कराया अस्पताल में भर्ती,
निजी अस्पताल के इमरजेंसी में जारी महिला का उपचार,
गंभीर हालत में महिला,
0
Share
Report