Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

डिप्टी सीएम बैरवा ने मांडल में की चोरी की वारदातों पर चर्चा!

MKMohammad Khan
Jul 11, 2025 11:40:28
Bhilwara, Rajasthan
जिला -भीलवाड़ा विधानसभा मांडल खबर लोकेशन- मांडल रिपोर्टर -सुरेश चंद्र मेघवंशी मोबाइल-9680425516 मांडल। डिप्टी मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा शुक्रवार को निजी प्रवास पर मांडल पहुंचे, जहां उन्होंने यक्षणी माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और मां यक्षणी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर समिति ने मंदिर में पूर्व में हुई चोरी का खुलासा नहीं होने की शिकायत डिप्टी सीएम से की। मंदिर कमेटी के सदस्यों बिहारी लाल सारस्वत, राजू सारस्वत, किसन सोनी, प्रेम चंद सेन सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपर्णा पहनाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। वहीं, कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता राधे जांगिड़, सुभाष सोनी, भैरूलाल तड़बा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शेख, दिनेश माली, मनीष सोनी, ओम भांडिया, छीतर काबरा, परमेश्वर लुहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान डिप्टी सीएम बैरवा ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांडल कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने व लंबित मामलों के खुलासे को लेकर चर्चा की। इसी दौरान स्थानीय विधायक उदयलाल भड़ाना ने डिप्टी सीएम के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व थानाधिकारी राजपाल सिंह और वर्तमान में कार्यरत विक्रम सिंह शेरावत उनकी बात नहीं सुनते हैं और कार्यकर्ताओं को परेशान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में 20 से अधिक बाइकें जब्त कर रखी गई थीं, जिन्हें छोड़ने से इंकार कर दिया गया था। इसको लेकर वे धरने पर बैठने की तैयारी कर चुके थे। उन्होंने डिप्टी सीएम से थानाधिकारी बदलने की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम बैरवा ने भड़ाना से ही सुझाव मांगते हुए कहा कि आप बताइए किसे थानाधिकारी लगाया जाए। गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम बैरवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गहलोत को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर संगठनों की स्पष्ट व्यवस्था है। गहलोत की सोच बचकानी और प्रदेश के विकास में बाधक है। उन्हें विकास कार्यों में सहयोगी नीति अपनानी चाहिए। सिंधी कैंप बस स्टैंड को लेकर बड़ी घोषणा डिप्टी सीएम बैरवा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट — सिंधी कैंप बस स्टैंड — को लेकर कहा कि इसे विश्वस्तरीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका कार्य जल्द ही शुरू होगा और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इसके अतिरिक्त, मीरा सर्कल के पास भी एक नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। बाइट - प्रेम चंद बैरवा, डिप्टी सीएम
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top