Back
डिप्टी सीएम बैरवा ने मांडल में की चोरी की वारदातों पर चर्चा!
MKMohammad Khan
Jul 11, 2025 11:40:28
Bhilwara, Rajasthan
जिला -भीलवाड़ा
विधानसभा मांडल
खबर लोकेशन- मांडल
रिपोर्टर -सुरेश चंद्र मेघवंशी
मोबाइल-9680425516
मांडल। डिप्टी मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा शुक्रवार को निजी प्रवास पर मांडल पहुंचे, जहां उन्होंने यक्षणी माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और मां यक्षणी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर समिति ने मंदिर में पूर्व में हुई चोरी का खुलासा नहीं होने की शिकायत डिप्टी सीएम से की।
मंदिर कमेटी के सदस्यों बिहारी लाल सारस्वत, राजू सारस्वत, किसन सोनी, प्रेम चंद सेन सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपर्णा पहनाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। वहीं, कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता राधे जांगिड़, सुभाष सोनी, भैरूलाल तड़बा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद शेख, दिनेश माली, मनीष सोनी, ओम भांडिया, छीतर काबरा, परमेश्वर लुहार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान डिप्टी सीएम बैरवा ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांडल कस्बे में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने व लंबित मामलों के खुलासे को लेकर चर्चा की। इसी दौरान स्थानीय विधायक उदयलाल भड़ाना ने डिप्टी सीएम के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व थानाधिकारी राजपाल सिंह और वर्तमान में कार्यरत विक्रम सिंह शेरावत उनकी बात नहीं सुनते हैं और कार्यकर्ताओं को परेशान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में 20 से अधिक बाइकें जब्त कर रखी गई थीं, जिन्हें छोड़ने से इंकार कर दिया गया था। इसको लेकर वे धरने पर बैठने की तैयारी कर चुके थे। उन्होंने डिप्टी सीएम से थानाधिकारी बदलने की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम बैरवा ने भड़ाना से ही सुझाव मांगते हुए कहा कि आप बताइए किसे थानाधिकारी लगाया जाए।
गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया
मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम बैरवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गहलोत को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर संगठनों की स्पष्ट व्यवस्था है। गहलोत की सोच बचकानी और प्रदेश के विकास में बाधक है। उन्हें विकास कार्यों में सहयोगी नीति अपनानी चाहिए।
सिंधी कैंप बस स्टैंड को लेकर बड़ी घोषणा
डिप्टी सीएम बैरवा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट — सिंधी कैंप बस स्टैंड — को लेकर कहा कि इसे विश्वस्तरीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका कार्य जल्द ही शुरू होगा और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इसके अतिरिक्त, मीरा सर्कल के पास भी एक नया बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
बाइट - प्रेम चंद बैरवा, डिप्टी सीएम
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली मे अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में रविवार को कांग्रेस की शव यात्रा निकाली गई। यह यात्रा दामोदर स्वरूप पार्क से शुरू होकर चौकी चौराहा तक गई।महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि कांग्रेस नेता रफीक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को राहुल गांधी की मौजूदगी में अपशब्द कहे गए थे। इसी के विरोध में यह शव यात्रा निकाली गई।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 31, 2025 07:04:530
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 31, 2025 07:04:48Delhi, Delhi:
एक सिंडिकेट का एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार
कुल 446 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक/हेरोइन (व्यावसायिक मात्रा) बरामद
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 02 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त
दिनांक 19.08.2025 को, सहायक पुलिस आयुक्त श्री नरेन्द्र बेनीवाल के पर्यवेक्षण और निरीक्षक संदीप स्वामी के नेतृत्व में, एनआर-II, अपराध शाखा की एक समर्पित टीम ने, कुख्यात नशा तस्कर, सौरव उर्फ आर्यन, पुत्र तालिक राम, निवासी रेखा सिन्हा का मकान, हरदेव नगर, बुराड़ी, दिल्ली, उम्र 29 वर्ष, को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई के दौरान, उसके कब्जे से लगभग 446 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक/हेरोइन (व्यावसायिक मात्रा में) जब्त की गई, जो ड्रग तस्करी के उन्मूलन के लिए अपराध शाखा के निरंतर प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता है। तदनुसार, दिल्ली पुलिस थाना, अपराध शाखा में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत एफआईआर संख्या 219/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों और नशा मुक्त दिल्ली के लक्ष्य को प्राप्त करने के स्पष्ट आदेश के साथ, एनआर-II, अपराध शाखा की टीम को दिल्ली में सक्रिय ड्रग तस्करों और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैनात किया गया था।
इस अभियान के परिणामस्वरूप सौरव उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 446 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक/हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद, थाना अपराध शाखा में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत एफआईआर संख्या 219/25 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
जाँच के दौरान, 21.08.2025 को, अपराध शाखा की टीम ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसकी सरगना, सुरेखा उर्फ शन्नो, पत्नी कमल कुमार, निवासी ए-616, जे.जे. कॉलोनी, हस्तल रोड, उत्तम नगर, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष, को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान उसके सहयोगी सौरव उर्फ आर्यन से जब्त 446 ग्राम स्मैक/हेरोइन की मुख्य आपूर्तिकर्ता के रूप में हुई, जिसे 19.08.2025 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
सौरव उर्फ आर्यन (उम्र 28): सातवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह पहले मंगोलपुरी में कई स्नैचिंग के मामलों में और बाद में सागरपुर और किराड़ी में अवैध शराब के धंधे में शामिल रहा है। शादी के बाद, उसने उत्तम नगर में ऑटो-रिक्शा चलाना शुरू कर दिया। लगभग 5-6 महीने पहले, वह शन्नो के संपर्क में आया, जिसने उसे बेहतर कमाई के लिए स्मैक बेचने के लिए राजी किया। वह मान गया और उससे नियमित रूप से ड्रग्स खरीदने लगा।
सुरेखा उर्फ़ शन्नो (उम्र 52): पाँचवीं कक्षा तक पढ़ी है। पहले अवैध शराब, गांजा और चरस बेचने में शामिल थी और कई बार गिरफ्तार भी हुई थी। 2018 से, वह उत्तम नगर में चोरी-छिपे शराब बेच रही थी। 2022 में, उसने पैकेट में स्मैक बेचना शुरू कर दिया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जेल से रिहा होने के बाद, उसने अपने बेटे आकाश के साथ मिलकर सौरव को बड़ी मात्रा में स्मैक बेचना फिर से शुरू कर दिया। उसने एक स्थानीय चिटफंड समिति के माध्यम से सौरव को इस धंधे में शामिल किया।
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowAug 31, 2025 07:04:37Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर ब्रेकिंग
बस का ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार। परसो गौवंश के ऊपर बस चढ़ाकर भाग गया था ड्राइवर। गौवंश की हो गई थी मौत। मवेशी के ऊपर बस चलाने का वीडियो हुआ था जमकर वायरल। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल ने किया था शिकायत। कांकेर पुलिस ने बीती रात माकड़ी ढाबा के पास से किया गिरफ्तार। दोनों आरोपी जेल दाखिल।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 31, 2025 07:04:18Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: union MINISTER SUKANTA MAJUMDAR ALONG WITH BJP LEADER BANSURI SWARAJ, BJP LEADER SATISH UPADHYAY & OTHERS LISTEN TO PM NARENDRA MODI’S ‘MANN KI BAAT’ PROGRAMME/ VISUALS/ SUKANTA MAJUMDAR (UNION MINISTER) S/B
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 31, 2025 07:04:13Noida, Uttar Pradesh:
TIANJIN (CHINA): ZHANG XIAO (CHINESE JOURNALIST) ON POPULARITY OF HINDI IN CHINA/ PM NARENDRA MODI’S BILATERAL MEETING WITH CHINESE PRESIDENT XI JINPING IN SCO SUMMIT 2025
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 31, 2025 07:04:080
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 31, 2025 07:04:02Srinagar, :
In a heartwarming show of unity, people from different communities came together in Pulwama’ district Tral monghama ullar both 44 area to listen to Prime Minister Narendra Modi’s “Mann Ki Baat” program. The gathering, led by BJP senior leader and prominent social activist Awtar Singh Trali, witnessed the participation of Hindus, Muslims, and Sikhs sitting side by side, reflecting the spirit of harmony and inclusiveness.
Speaking on the occasion, Awtar Singh Trali said that the message of Mann Ki Baat is not only about development and nation-building but also about strengthening social unity and cultural bonds. He emphasized that Jammu and Kashmir has always been a land of brotherhood and that such initiatives bring people closer beyond religion and community.
Locals who participated expressed happiness over the event, saying that listening to the Prime Minister’s words together symbolizes peace, respect, and collective progress. The program concluded with a pledge to work together for the betterment of Tral and the entire Pulwama district.
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 31, 2025 07:03:57Delhi, Delhi:
हत्या और डकैती के एक मामले में एक शातिर अपराधी को डब्ल्यूआर-II, अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया
आरोपी को थाना डाबरी के एक हत्या-सह-डकैती मामले में घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
डब्ल्यूआर-II/अपराध शाखा की एक टीम ने आरोपी ललित सैनी पुत्र कैलाश चंद निवासी ग्राम वजीरपुर, हापुड़, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हत्या-सह-डकैती के एक मामले में एफआईआर संख्या 887/15, धारा 302/394/397 आईपीसी, थाना डाबरी के तहत घोषित अपराधी घोषित किया गया था। वह अपने साथियों की मदद से नागरिकों और ऑटो चालकों को लूटता था।
वर्ष 2015 में, दिल्ली के द्वारकापुरी स्टैंड, महावीर एन्क्लेव में, आरोपी ललित सैनी ने अपने साथियों विशाल उर्फ कौआ और साजन के साथ मिलकर एक ऑटो चालक हजारी लाल की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी थी और फिर उसका सामान लेकर भाग गए थे। चाकू लगने से घायल हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में डाबरी थाने में एफआईआर संख्या 887/15, धारा 302/394/397 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। सुनवाई के दौरान, मुख्य आरोपी ललित सैनी को निचली अदालत ने पीओ घोषित कर दिया था।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, अपराध शाखा की डब्ल्यूआर-II टीम को संदिग्ध पर नज़र रखने का काम सौंपा गया। संदिग्धों पर मैन्युअल और तकनीकी निगरानी दोनों ही तरह से लगाई गई। प्रधान सिपाही मयंक को गुप्त सूचना मिली और उप निरीक्षक रवि द्वारा किए गए तकनीकी विश्लेषण की मदद से प्रधान सिपाही मयंक को गुप्त सूचना मिली कि डाबरी थाने से हत्या और डकैती के एक मामले में वांछित ललित सैनी द्वारका कोर्ट परिसर के पास आने वाला है। अगर समय रहते जाल बिछाया जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है।
तदनुसार, अपराध की गंभीरता को भांपते हुए, श्री राज पाल डबास, के नेतृत्व में डब्ल्यूआर-II, अपराध शाखा की एक टीम को अपराधी अपराध शाखा द्वारा गठित किया गया था।
उपरोक्त टीम ने द्वारका कोर्ट परिसर, दिल्ली के पास जाल बिछाया और ललित सैनी पुत्र कैलाश चंद निवासी गाँव वजीरपुर, हापुड़, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान, आरोपी ललित सैनी ने बताया कि वह आठवीं पास है और वर्ष 2007-2008 में स्कूल के दौरान, वह बुरे सामाजिक तत्वों के संपर्क में आया और शराब व धूम्रपान का आदी हो गया। अपनी लत की पूर्ति के लिए उसने डकैती और चोरी की वारदातें शुरू कर दीं। इसके बाद, आरोपी ने कई अपराध किए। 2015 में, दिल्ली के द्वारकापुरी स्टैंड, महावीर एन्क्लेव में, आरोपी ललित सैनी ने अपने साथियों विशाल उर्फ कौआ और साजन के साथ मिलकर एक ऑटो चालक हजारी लाल की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और उसका सामान लेकर भाग गए। पीड़ित की चाकू लगने से मौत हो गई।
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 31, 2025 07:03:49Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले का नवागढ़ एक प्राचीन और चमत्कारी गणेश मंदिर के लिए देश भर में प्रसिद्ध है नवागढ़ में श्री सिद्ध शमी गणेश मंदिर एक दुर्लभ और अत्यंत प्राचीन गणेश मंदिर है, जिसकी स्थापना 704 ईस्वी में तांत्रिक विद्या से हुई थी. इस मंदिर की मुख्य विशेषता इसके सामने विराजमान शमी वृक्ष है, जिसे शनि देव का अवतार माना जाता है, और यह भारत में अपनी तरह का अनोखा मंदिर है.यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं, और यह मंदिर देशभर के भक्तों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ में स्थित श्री सिद्ध शमी गणेश मंदिर 1300 साल पुराना बताया जाता है .मंदिर के का निर्माण अष्टकोणीय है वही मंदिर परिसर कुंआ भी अष्टकोणीय है और प्राचीन शिलालेख भी है।यहां पूजा-अर्चना और समी पत्र प्राप्त करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और देश के विभिन्न कोने से श्रद्धालु गणेश जी के दर्शन करने आते है।
वही गणेश चतुर्थी पर यहां 10 दिनों तक विशेष पूजन का आयोजन होते हैं...
बाइट 1 बसुबंधु दिवान इतिहासकार
बाइट 3 गणेश मंदिर पुजारी नवागढ़
0
Report
AAAkshay Anand
FollowAug 31, 2025 07:03:39Noida, Uttar Pradesh:
Reasi: Salal Dam Gates Opened | Authorities Issue Warning as Chenab River Water Level Rises
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 31, 2025 07:03:10Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। नौ साल बाद आए इस फैसले में अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी करार दिया, जबकि अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां समेत तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-3 नमिता सिंह की विशेष सीबीआई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। दोषी पाए गए तीन आरोपितों को अब 10 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी। इधर, पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने कोर्ट के फैसले पर असंतोष जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई से न्याय की उम्मीद थी, लेकिन तीन आरोपियों के बरी होने से वह बेहद निराश हैं। आशा रंजन ने साफ किया कि फैसले का अध्ययन कर वकीलों से राय लेने के बाद वह हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगी। क्यों कि सभी के खिलाफ प्रयाप्त सबूत है।
बता दें कि 13 मई 2016 को सीवान के स्टेशन रोड पर अज्ञात अपराधियों ने पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
0
Report
HBHemang Barua
FollowAug 31, 2025 07:02:32Noida, Uttar Pradesh:
पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने सुनी मन की बात कार्यक्रम
अपने परिवार के साथ पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनते नजर आए मूलचंद शर्मा
पीएम मोदी के नेतृत्व देश लगातार आगे बढ़ रहा है - मूलचंद शर्मा
2047 तक भारत बनेगा विकसित भारत - मूलचंद शर्मा
विकसित भारत में हरियाणा का रहेगा अहम योगदान - मूलचंद शर्मा
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 31, 2025 07:02:26Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां एक मां और मासूम बेटे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चकवा गांव का है।मृतका की पहचान स्वर्गीय चंद्रबली मौर्य की पत्नी उर्मिला देवी और उनके मासूम बेटे चिराग मौर्य के रूप में हुई है। मृतका के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बहन और भांजे की हत्या,उसके भैसुर विजय मौर्य ने की है। आरोप है कि बीती रात दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई और इसके बाद आरोपी परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया। मृतका के भाई संतोष कुमार का कहना है कि करीब 5 महीने पहले उनके बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।उसके बाद लोन पर ली गई चार चक्का गाड़ी को लेकर विवाद चल रहा था।विजय मौर्य पर जबरन गाड़ी कब्जे में रखने और लगातार मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।इसी विवाद में मां और बेटे की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीऔर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बरहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी,लेकिन इस दर्दनाक वारदात ने पूरे गांव को दहला कर रख दिया है।
बाइट संतोष कुमार भाई
बाइट भाई
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 31, 2025 07:02:19Nawada, Bihar:
नवादा नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के बधार में नदी किनारे संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शब बरामद किया गया है।शव देखने से आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है और शव को ठिकाने लगाने को लेकर नदी किनारे फेंक दिया गया है। जानकारी के अनुसार नवादा नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के समीप यह लाश मिला है।लाश मिलने की सूचना पर नगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।शव की पहचान ननौरा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र रमेश यादव के रूप में हुई है।शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार व शुक्रवार देव शाम घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा। इसी बीच उसका शव नदी किनारे मिला। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुड़ गई है। वही शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई। मगर लोग ऐसी आशंका जाता रहे हैं कि पीट-पीट कर उसकी हत्या हुई है।वही परिजनों ने किसी विक्रम कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने ही घर से आकर उसे बुलाकर ले गया था।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
बाइट-- -- - उपेंद्र यादव,मृतक भाई।
0
Report