Back
सांसद इकरा हसन ने एडीएम पर कार्रवाई की मांग की!
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 16, 2025 17:00:33
Shamli, Uttar Pradesh
श्रवण पंडित
शामली
स्लग .... सांसद इकरा हसन ने की एडीएम ई सहारनपुर पर कार्रवाई की मांग
एंकर .....शामली जनपद की कैराना लोकसभा सीट से सांसद इकरा हसन सहरानपुर के छुटमलपुर कस्बा निवासी लोगो की समस्या के समाधान के लिए सहारनपुर एडीएम से मुलाकात की थी। वही महिला अध्यक्ष छुटमलपुर के साथ किए गए दुर्व्यवहार के चलते सांसद इकरा हसन ने उच्च अधिकारियों को एडीएम के मामले अवगत कराया और उनके द्वारा जनप्रतिनिधि महिला के साथ किये गए व्यवहार से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।इस मामले में सांसद एकरा हसन ने एडीएम की ट्रेनिंग पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा अधिकारियों के अधिकारियों द्वारा महिलाओं के अपमान करने की बात कही है। सांसद इकरा हसन ने उक्त एडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
..... आपको बता दे।कि मामला जनपद की कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन से जुड़ा हुआ है जहां इकरा हसन सहारनपुर में जन समस्या सुन रही थी।तो वहीं छुटमलपुर महिला चेयर मेन उन से मिली और उन्होंने छुटमलपुर ईओ द्वारा किये जा रहे व्यवहार से अगवत कराया, जहा उन्होंने महिला चैयरमेन के साथ एडीएम ई संतोष बहादुर सिंह के ऑफिस पहुचे,जहा उन्हें बताया गया कि वह करीब 1:00 से लंच पर गए हुए जबकि वह 3:30 बजे तक ऑफिस में वेट करते रहे।ओर उच्च अधिकारियों के कहने पर वह फिर अपने ऑफिस पहुंचे और जहां सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर महिला अध्यक्ष ने ईओ द्वारा महिला चैयरमेन के साथ किये गए व्यवहार की मौखिक शिकायत की। तो एडीएम ई ने उन्होने लिखित में शिकायत देकर ओर जाने को बोला।जबकि सांसद ईकरा हसन ने महिला चैयरमेन व ईओ के मामले को एडीएम ई के माध्यम से शांति पूर्व समाप्त करने की बात कही।वही एडीएम ई संतोष बहादुर सिंह द्वारा उन्हें लिखित में शिकायत देकर जाने की बात कही।
जिसके बाद उन्होंने सांसद इकरा हसन ने उच्च अधिकारी को फोंन कर सूचना देने का प्रयाश किया लेकिन वो कावड़ के मामले में बिजी होने के कारण फोंन पर बात नही हुई। तो उन्होंने ने एडीएम ई संतोष बहादुर सिंह की लिखित में महिला जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करनें की शिकायत की है। वही उन्होने इस बारे में कहा है कि भाजपा सरकार नारी सशक्तिकरण पर जोर दे रही है। जबकि उन्हीं के सरकार के सरकारी अधिकारी जनप्रतिनिधि महिलाओं के साथ ओर आम जनमानस के साथ क्या व्यवहार रखते होंगे। जहा वो महिला चैयरमेन के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे है।उन्होंने कहा कि एडीएम ई की मानसिकता महिला विरोधी है।जबकि
बाइट ... इकरा हसन सपा सांसद
भाजपा एक और नारी सशक्तिकरण और 33 पर्सेंट आरक्षण देने की बात महिलाओं को करती है।लेकिन इस तरह की घटना उन बातों पर सवालिया निशान खड़े करती है। उन्होंने कहा कि एडीएम संतोष बहादुर सिंह को ट्रेनिंग की आवश्यकता है जिसमें उन्हें महिलाओं के साथ और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार करने की सिख मिले।उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।और उन्हें वहां से पद से हटा देना चाहिए जिससे महिला प्रतिनिधियो के साथ सम्मान पूर्वक बात हो सके।और आम जनता की समस्या का समाधान हो सके।
महिलाओं के साथ किया जा रहे इस व्यवहार का मामला एक जनपद से नहीं है अन्य जनपदों से भी है इस तरीके के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। महिलाएं अपना हक लड़ कर लेगी।इस तरह की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं सांसद इकरा हसन ने कहा कि जो एडीएम ई द्वारा अपना वीडियो बयान जारी किया गया है।और आरोप को निराधार बताया गया है।उनका साफ तौर से कहना है कि उन्हें के खिलाफ इस तरीके की बातें क्यों हुई और अन्य अधिकारियों के साथ इस तरीके की बात हम लोगों ने कभी नहीं की। मुझे सांसद बने हमें करीब 1 साल हो चुका है। उन्होंने मांग की है कि एडीएम ई संतोष बहादुर सिंह को हटाकर उन्हें अच्छे से ट्रेनिंग दी जाए।जिससे आम जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार हो सके । और सख्त सख्त कार्रवाई हो सके। प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए
..... उधर सहारनपुर एडीएम ई संतोष बहादुर सिंह ने एक वीडियो बयान जारी कर एमपी इकरासन के सभी आरोपी को निराधार बताया है।
.बाइट .....संतोष बहादुर सिंह एडीएम ई सहरानपुर
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement