Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत, परिजन हुए आक्रोशित!

PKPrakash Kumar Sinha
Jul 12, 2025 01:01:27
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच स्थित गायनी डिपार्टमेंट में शुक्रवार को इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका आरती कुमारी के परिजन आक्रोशित हो उठे और देर रात विभाग में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से आरती और उसके नवजात की जान गई। मृतका के भाई राम कुमार ने बताया कि बहन की स्थिति गंभीर थी, फिर भी उसे ठीक से इलाज नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि जब वे स्टिच से हो रहे रक्तस्राव की शिकायत करने गए तो उन्हें एक कागज पर दस्तखत करने के लिए कहा गया। इसी दौरान गार्ड और कुछ मेडिकल छात्रों से बहस हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। राम कुमार का आरोप है कि उन्हें और उनके भाई को बेरहमी से पीटते हुए आईसीयू तक घसीटा गया। घटना की सूचना पर टीओपी प्रभारी रोहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत के बाद एक परिजन ने अस्पताल कर्मी पर हाथ चला दिया, जिससे विवाद बढ़ा। हालांकि, पुलिस मामला शांत करा दिया। दोनों पक्षों से किसी ने अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बाइट--मृतिका के परिजन
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top