Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Moradabad244001

मुरादाबाद जामा मस्जिद: वफ्फ और दुआ ने बना दिया माहौल

ASAkash Sharma
Sept 19, 2025 11:04:13
Moradabad, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग...... AIMPLB के जुम्मे के नमाज के दौरान वफ्फ बिल एवं संसोधन कों लेकर लोगो कों समझाने की अपील का मुरादाबाद मे दिखा बड़ा असर, मुरादाबाद की जामा मस्जिद मे शहर नायाब मुफ़्ती सय्यद फाहद अली ने जुम्मे की नमाज के दौरान माइक से नमाजियो कों समझाया वफ्फ कों लेकर महत्त्व, नायाब मुफ़्ती सय्यद फाहद अली ने तक़रीरे पढ़ते हुए वफ्फ कों लेकर कराई दुआ, इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध कों लेकर भी मुफ़्ती फाहद अली ने गाजा के लिए दुआ पढ़वाई, वहीँ AIMPLB की अपील के बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर दिखा और मुरादाबाद की जामा मस्जिद क्षेत्र मे लगातार पुलिस और PAC गश्त करती रहीं। नमाज के बाद Zee मीडिया से बात करते हुए बोले शहर नायाब मुफ़्ती फाहद अली ने बयान देते हुए कहा की.... मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड लोगो के मसाइल उठाती है, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ़ से जो वफ्फ के लिए दुआ का एलान किया गया था, वुफ़्फ़ का मतलब होता है जो जगह अल्लाह के नाम पर दान की जाती है....... उनकी हिफाजत के लिए दुआ की गई है, सभी लोगो ने वफ्फ और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के लिए दुआ की है..... ख़ास कर दुआ मे मस्जिदे अफसा और गाजा के अंदर के जो हालात दुनिया के सामने है बेगुहा और बच्चो पर जुल्म किया जा रहा है.... उनके लिए भी दुआ की गई है। मुफ़्ती साहब का कहना है की तकरीर मे बताया गया की वफ्फ क्या होता है.... जो जगह अल्लाह के नाम पर छोड़ दी जाती है उसका मालिक कोई नहीं बस अल्लाह रह जाता है, कोर्ट मे भी आवाज लगती है तो बनाम अल्लाहताला लगती है.... यानि इस जगह, खानखाह, मस्जिद, मदरसे और कब्रिस्तान का मालिक अल्लाहाताला है, लोगो कों समझाया गया है की वफ्फ अल्लाहाताला की मिल्कीयत है इंसकी हिफाहत की जिम्मेदारी हमारी है। वही वफ्फ संसोधन अधिनियम कों लेकर मुफ़्ती फाहद अली बोलने से बचते हुए AIMPLB के नाम का सहारा लेते दिखे, बोले जो जगहे है वफ्फ की ये किसी की निजी प्रॉपर्टी नहीं है इसका मालिक अल्लाहाताला है, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमियत उमेला हिंद इसका मुकदमा लड़ रही है इसलिए इसके बारे मे पहले से कहना कोई मुनासिव नहीं, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट मे है तो हम दुआ ही कर सकते है। Byte :- नायाब मुफ़्ती सय्यद फाहद अली, शहर नायाब मुफ़्ती ईमाम, मुरादाबाद।।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHARVAN SHARMA
Sept 19, 2025 13:16:51
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग... हॉस्पिटल में महिला की मौत पर तोड़ फोड़ ......शामली जनपद की आदर्श मंडी थानां क्षेत्र में एक बार भी डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक विवाहिता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई है।घटना के बाद जहां गुसाईं भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है। जबकि पुलिस तमाशबीन बनी रही। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान महिला डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाए थे जिसके चलते महिला की तबीयत बिगड़ गई और दूसरे डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया । ..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के भैंसवाल रोड पर ब्लॉक चौक के स्थिति हाइटेक हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए माता रोड की रहने वाली अंजू पत्नी चुन्नी लाल धीमान को भर्ती कराया था जहां उसकी आज डिलीवरी के दौरान महिला डॉक्टर उर्मिला के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत हो गई जो उसको बाद में आनंद पालन में अस्पताल स्टाफ में रेफर कर दिया।जहा दूसरे अस्पताल के डॉक्टर ने उसको म्रतक घोषित कर दिया। घटना के बाद यहां परिजन दूसरे अस्पताल से मृतक के शव को हाइटेक हॉस्पिटल पर ले और फिर जमकर हंगामा किया हंगामा करते हुए मर्तक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और हाइटेक हॉस्पिटल के स्टाफ व डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की परिजनों द्वारा तोड़फोड़ करने के दौरान जहां पुलिस बिन बनी रही वहीं पीड़ितों ने बताया कि किसी अस्पताल में शुरू से ही चुन्नीलाल की पत्नी अंजू का इलाज चल रहा था जहां आज उसकी डिलीवरी के लिए भर्ती किया था महिला डॉक्टर ने उसकी तीन इंजेक्शन लगाया जिससे उसके शरीर पर स्वेलिंग आ गई और उसकी मौत हो गई। मर्तक की करीब 32 साल की आगे बताई जा रही है और मृतक के पहले भी तीन बेटियां थी परिजनों को उम्मीद थी कि इस बार बेटा होगा। बाइट ... म्रतक महिला के परिजन ..... वही इस मामले को शांत कराने के लिये जहां पुलिस मौके पर तैनात है। तो वह और परिजन कार्रवाई के लिए मौके पर डटे हुए हैं
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 19, 2025 13:16:36
Barh, Bihar:ट्रेन से कटकर तीन की मौत एक घायल, शादी के लिए लड़की देखने आए थेबाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया गया है। गोविंदा मांझी, जीतो मांझी, रीतलाल मांझी सभी नालंदा जिले के टाडापर गांव के रहनेवाले थे। सभी हॉल्ट के पास रेल पटरी के किनारे गोपकीता गांव जा रहे थे। टाडापर गांव से करीब 25 लोग लड़की देखने के लिए आए थे। उन्होंने ममरखाबाद हॉल्ट के पास गाड़ी खड़ी कर दी और वहां से पटरी के किनारे गोपकीता गांव जाने लगे। तभी अचानक पटरी के दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। अचानक ट्रेन आने से सभी पटरी पर ही इधर उधर भागने लगे। दोनों तरफ ट्रेन के कारण किसी को भी बचने का रास्ता नहीं मिल सका। ट्रेन के झटके से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति जगलाल मांझी को पटना रेफर कर दिया गया है। सभी लोग जगलाल मांझी के बेटे के लिए लड़की देखने यहां पहुंचे थे। बाइट मृतक के परिजन
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 19, 2025 13:16:16
Jhajjar, Haryana:झज्जर लघु सचिवालय में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ई दिशा की बैठक लेने के लिए पहुंचे पहुंचने पर जिला उपायुक्त रविंद्र पाटील व डीसीपी लोकेश ने किया स्वागत। साथ मे झज्जर विधायक गीता भुक्कल बेरी विधायक डॉ रघुवीर सिंह का ध्यान बदली विधायक कुलदीप वत्स बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून जिले के जो अधिकारी मौजूद रहे। झज्जर ब्रेकिंग ========= एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मुक़ाबले को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर निशाना कहा: भाजपा और आरएसएस के 70 साल के इतिहास को खुद भाजपा ने फेंक दिया एक झटके में : भाजपा ही कहती थी कि आंतकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकते : भाजपाई बताएं कि उनकी पार्टी में कौन ऐसा आदमी जिसने इस इतिहास को फाड़ने का किया काम : झज्जर में ई दिशा की बैठक लेने पहुंचे थे सांसद दीपेंद्र हुड्डा : हरियाणा की भाजपा पर फिर लगाया यंत्र-मंत्र और तंत्र के साथ-साथ वोट चोरी से सरकार बनाने का आरोप : मीडिया के साथ बातचीत में बोले दीपेंद्र हुड्डा, फसल खराबी का मुआवजा देने की बजाय पोर्टल से ही मामला निपटाना चाहती है सरकार : कांग्रेस की मांग, किसानों को बर्बाद फसल का और क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा हर नागरिक को मिले पूरा : दीपेंद्र हुड्डा बोले प्राकृतिक आपदा नहीं हरियाणा में थी प्रशासनिक आपदा : समय पर होते इंतजाम तो बर्बाद होने की बजाय बच सकती थी किसानो की फसल कहा: 11 साल के अंतराल में हरियाणा के अंदर कोई भी नई परियोजना नहीं ला सकी हरियाणा सरकार एंकर एशिया कप पर भाजपा को दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष कहा – भाजपा ने खुद ही मिटा दिया 70 साल का इतिहास झज्जर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर भाजपा पर करारा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस का 70 साल का इतिहास भाजपा ने खुद ही फाड़ दिया। भाजपा हमेशा कहती थी कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं हो सकते, लेकिन अब उसी पार्टी ने अपने ही कथन को तोड़ दिया। हुड्डा ने तंज कसते हुए पूछा कि भाजपा में वह कौन व्यक्ति है जिसने इस इतिहास को मिटाने का काम किया। झज्जर में ई-दिशा की बैठक लेने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि यह सरकार यंत्र-मंत्र और वोट चोरी के बल पर बनी है। किसानों की बर्बाद फसलों और क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा देने की बजाय सरकार पोर्टल के सहारे मामले निपटाना चाहती है, जबकि कांग्रेस की मांग है कि हर प्रभावित किसान और नागरिक को पूरा मुआवजा मिले। हुड्डा ने कहा कि हालिया तबाही प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि प्रशासनिक आपदा थी। यदि समय रहते उचित इंतजाम किए जाते तो किसानों की फसलें बच सकती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 11 सालों में हरियाणा सरकार एक भी नई परियोजना राज्य के लिए नहीं ला सकी। बाइट रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 19, 2025 13:15:37
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज के स्वास्थ्य सुविधाओं में हुआ बड़ा इज़ाफ़ा, लखनऊ और वाराणसी के बाद प्रयागराज में भी अब किडनी ट्रांसप्लांट हो सकेगी, स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज को शासन से किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिली। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल को शासन से किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिल गई है। अब मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लखनऊ या वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा। लाइसेंस की मंजूरी मिलने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ट्रांसप्लांट से जुड़ी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है। अक्टूबर के पहले सप्ताह से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएगी। इससे न सिर्फ प्रयागराज बल्कि आस पास के कई जनपदों के मरीजों को सुविधाजनक होगा। क्योंकि अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा लखनऊ के केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया और पीजीआई के अलावा वाराणसी के बीएचयू में थी, लेकिन प्रयागराज अब यूपी का तीसरा और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पांचवां हॉस्पिटल हो जाएगा। जहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा यूपी में मिलेगी। बता दें कि 30 अगस्त 2025 को शासन की तीन सदस्यीय टीम ने प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। टीम ने PMSSY बिल्डिंग में बने अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और ट्रांसप्लांट यूनिट का जायजा लिया था। जिसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजा गया। शासन से अब स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है। स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के प्रिंसिपल डॉक्टर वी के पाण्डेय ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गई है। यह अनुमति फिलहाल पांच साल के लिए दी गई है, जिसे परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में अब तक केवल चार सरकारी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध थी। इनमें लखनऊ का एसजीपीजीआई, केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया संस्थान और वाराणसी का बीएचयू शामिल है। अब प्रयागराज का एसआरएन हॉस्पिटल इस सूची में जुड़ गया है और यह राज्य का पांचवां सरकारी केंद्र बन गया है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। स्वरूप रानी नेहरू नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वी के पांडेय ने इसे मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया, कहा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी। डॉक्टर वीके पाण्डेय ने बताया कि यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग की टीम अब किडनी ट्रांसप्लांट प्रक्रिया को शुरू करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में शुरू होने से प्रयागराज और आसपास के जिलों के हजारों मरीजों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। बाइट --‌ डॉक्टर वी के पाण्डेय, प्रिंसिपल, स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Sept 19, 2025 13:15:29
Noida, Uttar Pradesh:जसोला बिहार के रहने वाले दिनेश चंद्र यादव ने किसी हेल्प लाइन को कौन टाकिया धंधे यादव जसोला बिहार के पॉकेट में रहते हैं प्रशासन की अनदेखी की वजह से यहां दिक्कतों का अंबार लड़के छुट्टी हुई है रोड को ब्लॉक कर दिया गया है सड़क पे पानी भर जाता है जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है थक हारकर दिनेश चंद्र जी ने जी हेल्पलाइन की टीम को कौन टाकिया उसके बाद हम पहुंचे जसोला बिहार ओपनिंग पीटीसी महा जाकर हमले देखा कि लड़के टूटी हुई xx अलसी वजह से एक तरफ का ही रास्ता खुला हुआ है और यह 12 दिन की दिक्कत नहीं है तकरीबन 4 सालों से दिक्कत बनी हुई सड़क दिखाते हुए walk thru किस के बाद हमारी टीम वहां के लोगों से बात की धीरेंद्र देव से भी बात की उन्होंने बताया कि अधिक तकरीबन चार साल से बनी हुई थाने विधायक से कई बार लोगों ने गुहार भगा दी लेकिन तक कोई नहीं हुआ है वॉक थ्रू इसके बाद हमारी टीम एक और जगह पर गई जहां पर सड़क को कंस्ट्रक्शन की वजह से रोक दिया गया है और इस वजह से काफी जदा जाम लगता है वॉक थ्रू एंड बाइट ऑफ स्टूडेंट्स फिर हमारी टीम ओखला टैंक की तरफ गई वहां हमने देखा कि सड़क पर पानी जमा था लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वॉक थ्रू एंड बाइट इसके बाद इन सभी समस्याओं को लेकर के हमने विधायक अमानत उल्ला खान को कॉल किया कई बार कॉल करने के बाद अमानत उल्ला खान ने अपना फोन उठाया और उन्होंने जी मीडिया टीम को आश्वासन दिया कि वो जल्दी इस कार्य को पूरा करवा देंगे यहां तक क्यों होना सो संध्या की एक हफ्ते के अंदर महेश कार्य को पूरा करवा देंगे फोन पर रिकॉर्ड किया गया है अमानुल्लाह खान से बातचीत एंड वॉकथ्रू
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 12:55:55
3
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 19, 2025 12:53:30
Rudraprayag, Uttarakhand:*रुद्रप्रयाग न्यायालय में ‘ज्ञान से न्याय की ओर’ विषय पर विशेष कार्यक्रम, शिक्षकों का हुआ सम्मान* हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग स्लग।। ज्ञान से न्याय एंकर।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को रुद्रप्रयाग न्यायालय प्रांगण में ‘ज्ञान से न्याय की ओर’ थीम पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश सहदेव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार, सिविल जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह , पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, तथा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश सहदेव ने कहा कि ‘ज्ञान से न्याय की ओर’ का तात्पर्य है सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण। विद्यार्थियों के भीतर बचपन से ही न्याय, कानून और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना आवश्यक है, ताकि वे भविष्य में समाज के जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बन सकें।इस दौरान वक्ताओं ने अपने संबोधन में समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बेहतर समाज की नींव रखते हैं। सिविल जज सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पायल सिंह ने कहा कि यह दिवस शिक्षकों को समर्पित है, क्योंकि वही बच्चों के जीवन को दिशा प्रदान करते हैं।मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ये सभी शिक्षक विद्यालयों में विभिन्न नवाचारी गतिविधियों और रचनात्मक प्रयासों से विद्यार्थियों को नई दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी कानून और न्याय से जुड़े प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। अधिकारियों ने बच्चों को संविधान, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उन्हें नैतिक शिक्षा और अनुशासन का महत्व समझाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के इस कार्यक्रम को उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में कानून और न्याय के प्रति नई सोच जगाने में मददगार साबित होंगे। समारोह में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रुद्रप्रयाग श्री अशोक कुमार, सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग श्रीमती पायल सिंह, सिविल जज (सी.डि.), रूद्रप्रयाग श्रीमती सुमन, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सिद्धार्थ कुमार, सिविल जज (जू.डि.), श्री जतिन मित्तल, पुलिस अधीक्षक, श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी, श्री प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, बार एसोसिएशन रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष प्रदीप जगवाण सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सहायक अभियोजन अधिकारी प्रमोद चन्द्र आर्य, रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री, चीफ लीगल एंड डिफेन्स, श्री गंभीर सिंह रावत, डिप्टी लीगल हेड, श्री उदय सिंह जगवान एवं जजशिप रुद्रप्रयाग के समस्त कर्मचारीगण तथा मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे। बाइट।। पायल सिंह सचिव जज सीडी रुद्रप्रयाग
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top