Back
पाकुड़ में मोहर्रम: शांति समिति की बैठक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!
Pakur, Jharkhand
सलग – मोहर्रम / 2 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में मोहर्रम को लेकर जिले के विभिन्न थानों में शांति-समिति की बैठक आयोजित कई गयीं...इसी दौरान नगर थाना में भी शांति समिति कई बैठक में एसडीपीओ डीएन आजाद सहित मोहर्रम कमिटी के सदस्य, आम लोग, गणमान्य लोग शामिल हुए...लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का संदेश दिया...किसी भी तरह का विवाद होने पर इसकी जानकारी प्रशासन को जरूर देंगे, ताकि किसी भी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो...एसडीपीओ ने लोगों से मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल मे भाई चारे के साथ मनाने का अपील किया...मोहर्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम रहेगा... सादे लिवास में पुलिस बल जगह जगह तैनात किया जायेगा...सोशल मिडिया पर कड़ी नजर रहेगी...जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी...उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया...उन्होंने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई...
बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसडीपीओ, पाकुड़
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Saiki, Bihar:
स्लग- ट्रांसफर
एंकर/सारंगढ़-बिलाईगढ़- नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अफसरों का रुकना जैसे मुसीबत बन गया है। प्रभारी मंत्री व राज्य के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के ही जिले में राजस्व विभाग से जुड़े कई कर्मचारी लगातार स्वयं के खर्च पर ट्रांसफर करा रहे हैं।जिले के करीब 45 अधिकारी कर्मचारियों का राज्य और जिले से स्थानांतरण हुआ है। ताजा मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक का है, जहां से दो राजस्व निरीक्षक और दो बाबुओं का ट्रांसफर हो गया है। इन ट्रांसफरों से जिले के राजस्व कार्य बुरी तरह प्रभावित होंगे। पहले से ही जिले के अधिकांश विभाग प्रभार में चल रहे हैं, ऐसे में कर्मचारियों की इस तरह की मनमानी पदस्थापन से व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासनिक अस्थिरता और कर्मचारियों की अनिच्छा इस बात को साफ कर रही है कि जिले में काम करने के लिए माहौल ही नहीं बन पाया है। सवाल उठता है कि आखिर प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा के संरक्षण में चल रहे जिले में विकास, स्थायित्व और जवाबदेही का माहौल कब बनेगा। फिलहाल कलेक्टर संजय कन्नौजे ने बिना प्रभार आए रिलीव नही किए जाने की बात कही है, ताकि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बदलाव न हो और लोगों का काम होता रहे।
बाईट- संजय कन्नौजे ..कलेक्टर
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place-- पखांजूर
एंकर,
आदिवासी छात्र युवा संगठन और एनएसयुआई ने संयुक्त रुप से रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारिओ की मांग है की युक्तियुक्तकरण नीति को बंद करते हुए प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाया जाये।क्यूंकि युक्तियुक्तकरण से आदिवासी इलाके मे शिक्षा काफी प्रभावित होंगी। प्रदर्शनकारिओ ने जमकर नारेबाजी की और मांगो को पूरा करने की अपील की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।
बाईट 01 राजेश नुरुटी, प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी छात्र युवा संगठन
बाईट 02 सुभाशीष साना, एनएसयुआई अध्यक्ष
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-वार्ड में गंदगी और अन्य समस्याओं को लेकर वार्ड 09 और 10 के पार्षद बैठे धरने पर सीएमओ बोले जल्द करेंगे व्यवस्था सुनिश्चित
Vo-नगर परिषद राजपुर के वार्ड 09 के पार्षद नानेश चौधरी उनकी पत्नी वार्ड 10 की पार्षद उषा नानेश चौधरी व अन्य पार्षदों के साथ आज इमलीपुरा में धरने पर बैठ गए है उनका कहना है के हमारे वार्ड में न सड़क पर डामर है न नालियां साफ होती है न बिजली कि व्यवस्था है बार बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही वंही कल सड़क खराब होने के चलते एक डम्पर के टायर से गिट्टी उड़ कर एक युवक को लग गई जिसे घायल अवस्था मे इंदौर रेफर किया गया है बार बार बोलने के बाद भी कोई भी जवाबदार धयान नही दे रहा इसलिए आज आहत होकर चक्काजाम कर धरने पर बैठे है जब तक ठोस आश्वासन नही मिलता धरना,जाम जारी रहेगा वंही नगर परिषद सीएमओ जगदीश धानगड़ का कहना है के वे नगर में नए आए है अभी पूरी तरह नगर भी देख नही पाए है उनकी पार्षदों से बात हुई है 7 दिवस में सारी व्यबस्थाएँ कर दी जाएंगी
Byte-नानेश चौधरी-पार्षद वार्ड 09
Byte-जगदीश धांगड़-सीएमओ नगर परिषद राजपुर
0
Share
Report
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में सड़क हादसा जिसमे तीन गाड़ी आपस में टकराई। एक व्यक्ति हुआ घायल। घटना बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 सिटी सेंटर की।
घटना के बारे में बताते चले की बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास उस समय तीन गाड़ी आपस में टकरा गई जब स्कूटी, स्विफ्ट और डिजायर कार बोकारो के सिटी सेंटर के पास आपस में टकरा गेल। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार और स्कूटी बोकारो मॉल के तरफ से सिटी सेंटर की और मुड़ रहा था इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार के द्वारा स्कूटी सवार को टक्कर मारा गया जिससे स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया, इसी दौरान ऑल्टो कार और स्विफ्ट डिजायर भी आपस में टकरा गई जिसके चलते दोनो कार का आगे हिस्सा छती ग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनो कार के आगे का हिस्सा टूटकर अलग हो गया और गाड़ी बुरी तरह से छतीग्रस्त हो गया। मौके पर सेक्टर 4 थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार टक्कर काफी जोरदार थी जिससे स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों गाड़ी को टचन करके सड़क से हटाया। पुलिस का कहना है की सूचना के आधार पर पहुंचे है और जांच की जा रही है।
बाइट -- प्रत्यक्ष दर्शी
बाइट -- पुलिस सेक्टर 4 थाना।
0
Share
Report
Narayanpur, Jharkhand:
Slug - MOCDRIL OR BREAFING
ANCHOR - देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के तीन जुलाई को गढ़वा आगमन के पहले आज मॉकड्रिल एवं जॉइंट ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गढ़वा बिरसामुंडा हेलीपेड से लेकर हूर गाँव इस्थित कार्यक्रम स्थल तक लगभग सात किलोमीटर का मॉकड्रिल किया गया। जिसमे कई गाड़ियों का काफिला शामिल था इस मॉकड्रिल मे डीसी,एसपी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। मॉकड्रिल के बाद कार्यक्रम स्थल पर डीसी,एसपी ने ड्यूटी मे तैनात सभी पदाधिकारी,मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। सभी उपस्थित पदाधिकारियों को कल के कार्यक्रम के बारे मे बताया गया की ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है। डीसी ने कहा की सड़क परिवहन मंत्री का आगमन तीन जुलाई को गढ़वा के हूर मे होने जा रहा है जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है सभी पदाधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति स्थल से लेकर विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। एसपी ने कहा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है अतरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है सीआरपीफ को भी अपनी जिम्मेवारी दी गई है ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वैकल्पिक रूट का निर्धारण कर दिया गया है और वंहा पुलिस बल और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। वंही सड़क सुरक्षा परिवहन मंत्रालय के सदस्य रविंद्र तिवारी ने कहा की गढ़वा को एक बहुत बड़ी सौगात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी देने वाले है जो 11सौ 29 करोड़ की लागत से बनकर तैयार 22 किलोमीटर गढ़वा बाईपास फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा की हमें उम्मीद है की गढ़वा जिला को तीन जुलाई को नितिन गडकरी के द्वारा नई सौगात भी मिलेगी।
Byte - दिनेश यादव,डीसी,गढ़वा /अमन कुमार,एसपी,गढ़वा /रविंद्र तिवारी,सदस्य सड़क सुरक्षा समिति भारत सरकार
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
10 अक्टूबर 2024 को अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुए जमीनी विवाद के एक सनसनीखेज मामले में आज न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अतुल कुमार दुबे की अदालत ने हत्या के इस मामले में दोषी पाए गए दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, दोनों आरोपियों पर 2-2 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।
यह मामला 10 अक्टूबर 2024 को अमरपाटन थाना क्षेत्र का है, जहां अशोक वर्मन को उसके रिश्तेदार राकेश वर्मन और अतुल वर्मन ने शराब पीने के बहाने बुलाया था। तीनों ने पहले साथ में बैठकर शराब पी, जिसके बाद जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने अशोक के साथ मारपीट की और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना में अशोक वर्मन गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रीवा ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत नाज़ुक होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की रिपोर्ट अमरपाटन थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आज जब मामला अमरपाटन न्यायालय में विचरण के लिए प्रस्तुत हुआ, तो अदालत ने गवाहों और सबूतों के आधार पर राकेश वर्मन और अतुल वर्मन को दोषी ठहराते हुए भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं के तहत सजा सुनाई।
बाईट - अजय सिंह, अपर लोक अभियोजक
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
PTC _
अलवर में मानव तस्करी और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला.
लावारिस हालत में मिली नाबालिग युवती. विश्व हिंदू परिषद ने दी पुलिस को सूचना.
युवती मानसिक रूप से डरी-सहमी हुई थी.
युवती ने बताया कि वह मूल रूप से कश्मीर की निवासी है.
तीन वर्ष पूर्व एक ट्रक में बैठाकर राजस्थान के अलवर लाया गया था.
यहां पर उसकी शादी कर दी और एक बच्ची की मां भी बनी.
साल भर बाद ही उसे तिजारा के शेखपुरा निवासी गंज व्यक्ति को बेच दिया गया.
जबरन कलमा पढ़वाकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई.
अब तक दो बार अलग-अलग लोगों को बेचा गया.
युवती का नाबालिग होने का संदेह, मेडिकल जांच से होगी पुष्टि.
सदर थाना पुलिस द्वारा मानव तस्करी, जबरन विवाह, बाल विवाह, और धर्म परिवर्तन के संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है.
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug - मुजफ्फरपुर में फिर उसी इलाके में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन,झोपड़ी में बन रही थी ब्रांडेड के नाम पर जहरीली शराब,उत्पाद पुलिस ने किया रेड तो कारोबारी हो गया फरार
Anchor - मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर उसी थाना क्षेत्र से एक झोपड़ी में चल रहे नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया हैं.लगातार दूसरी बार उत्पाद पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में डकरामा गाँव में लालबाबू सहनी के झोपड़ी में ब्रांडेड शराब के नाम पर नकली शराब फैक्ट्री चलाई जा रही थी,अलग अलग ब्रांडेड शराब के स्टिकर लगाकर शराब पैकिंग होती थी. उत्पाद की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ये पूरी कार्रवाई की और मौके से भारी मात्रा में निर्मित शराब, खाली बोतल, रैपर, ढक्क्न और स्प्रिट बरामद किया हैं.हालांकि मौके से किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी. जबकि जिस इलाके से नकली शराब फैक्ट्री की उद्भेदन की गई है उस इलाके में बीते वर्ष जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और दो लोगों की आंख की रोशनी जाने की बात सामने आई थी,हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जहरीली शराब पीने से मौत की बात से इनकार किया गया था लेकिन सवाल उठता है. उसी हथौड़ी थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है और इसी थाना क्षेत्र में चार दिनों के अंदर उत्पाद विभाग की टीम दो-दो नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन कर रही है तो कहीं न कहीं स्थानीय थाना की पुलिसिंग पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.
मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर लगातार कार्रवाई चल रही हैं, ऐसे में हथौड़ी थाना क्षेत्र में एक बार फिर नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, इससे पहले 4 दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र में एक नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया था. यहाँ ब्रांडेड के नाम पर नकली और जहरीली शराब पैक किये जा रहे थे जिसे पीने से बड़ी घटनाए होती हैं.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में ही बीते साल दो लोगो की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी,वहीं दो की आँखों की रौशनी चली गई थी, हालांकि तब पुलिस ने जहरीली शराब की बात नकार दी थी, लेकिन उसी इलाके में लगातार नकली शराब बनाने का खुलासा हो रहा हैं.
मामले में और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
WT
बाइट - दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0207 ZBJ MDB CO R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में विजिलेंस का छापा , रहिका अंचलाधिकारी अभय कुमार और नाजिर आदित्य कुमार भी गिरफ्तार। विजिलेंस टीम ने पैसा लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। भारत माला सड़क में जा रहे जमीन को रोक सूची से हटाने के लिए सवा लाख रुपये का किया था डिमांड। 33 हजार रुपया लेते सीओ और नाजिर हुए गिरफ्तार, आवेदक राहुल कुमार झा से लिया रुपया। पटना विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई।
0
Share
Report
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा
मोबाइल-63783782637
सेना के जवानों ने बॉर्डर पर की वॉर एक्सरसाइज
हेलिबॉर्न ऑपरेशन में सड़कों पर उतरे चीता और चेतक हेलिकॉप्टर
जैसलमेर
थार के रेगिस्तान में सैनिक लड़ाकू हेलिकॉप्टर से जमीन पर उतरे और आतंकियों को खत्म कर वापस हेलिकॉप्टर में अपने ठिकाने की उड़ान भरी। मॉडर्न हथियारों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी गतिविधियों को किस तरह से खत्म किया जाए, इसकी प्रैक्टिस की गई। भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर इन दिनों गरज सुनाई दे रही है। ये गरज किसी तूफान की नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक सैन्य तैयारी की है।
राजस्थान के थार इलाके में भारतीय सेना की दक्षिणी कमांड ने जिस प्रकार से हाई-इंटेंसिटी युद्धाभ्यास की कमान संभाली है, वह न केवल देश को सुरक्षा का नया भरोसा दे रहा है, बल्कि यह भी दर्शा रहा है कि भारत अब युद्ध नहीं चाहता, पर युद्ध के लिए हर क्षण तैयार है।
यह अभ्यास सामान्य रूटीन ड्रिल नहीं है, बल्कि एक ऐसा बहुस्तरीय अभ्यास है जिसमें युद्ध के हर पहलू को व्यावहारिक स्तर पर परखा जा रहा है। इस अभ्यास में सेना के चीता और चेतक हेलिकॉप्टर ने हिस्सा लेकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
बॉर्डर की सड़कों पर युद्ध के हालात के प्रदर्शन में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने में सबसे आगे रहे भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर। दरअसल, सीमांत क्षेत्रों में घुसपैठ, ड्रोन हमले, साइबर अटैक और मल्टी-डोमेन वारफेयर एक साथ उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय सेना की तैयारियों का आकलन करना और उन्हें धरातल पर उतारना समय की मांग भी है और चुनौती भी। इस अभ्यास में सेना के टैंक भी शामिल हुए और टारगेट को सफलतापूर्वक नष्ट किया।
इस दौरान एक खास तरीके की सर्जिकल स्ट्राइक की भी एक्सरसाइज की गई। इस एक्सरसाइज में सैनिकों ने लड़ाकू हेलीकाप्टर से जमीन पर उतरने का अभ्यास किया। इसके साथ ही आतंकियों को खत्म कर वापस हेलीकाप्टर में चढ़कर उड़ान भरी। मॉडर्न हथियारों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकी गतिविधियों को किस तरह से खत्म किया जाए, इसकी प्रैक्टिस की गई।
इस अभ्यास में सेना की टुकड़ियां तेजी से रेगिस्तानी इलाकों में मूव करती हैं, हेलिकॉप्टर सपोर्ट, ड्रोन निगरानी और सैटेलाइट से फीड लेकर लक्ष्य को निष्क्रिय करती हैं। इसके बाद एयर सपोर्ट और आर्टिलरी गन का अभ्यास होता है। यह अभ्यास यह दिखाता है कि अब भारतीय सेना सिर्फ जवाब नहीं देती, बल्कि स्थितियों को नियंत्रण में लेकर निर्णयात्मक बढ़त बनाना जानती है।
अब युद्ध केवल मैदान में नहीं होगा। यह सैटेलाइट, साइबर, डिजिटल नेटवर्क, मनोवैज्ञानिक दबाव और रणनीतिक पकड़ का मिश्रण होगा। भारतीय सेना के ये अभ्यास इस बात का संकेत हैं कि 2025 का भारत किसी भी मोर्चे पर 1965 या 1971 वाला भारत नहीं है। अब हमारा राष्ट्र लड़ाई को रोकना भी जानता है, और ज़रूरत पड़ी तो उसे निर्णायक रूप से जीतना भी।
0
Share
Report