Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182143
Doda में दूसरे दिन भी पाबंदियाँ, Mehraj Malik के PSA से तनाव
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 11, 2025 12:21:47
Doda,
Spl Exclusive Story;Restrictions Continue in Doda for Second Day After PSA Against MLA Mehraj Malik, educational institutions closed, essential services open, locals demanding restoration of internet  Slug-1109ZS_DODA_MLA_CURFEW_R By Raja Rehber Jamal Location-Doda VO: Restrictions remained in force for the second consecutive day across Jammu and Kashmir’s Doda district on Thursday amid apprehensions of protests by supporters of MLA Mehraj Malik, who has been booked under the Public Safety Act (PSA) and lodged in Kathua Jail. Meanwhile residents of Bhaderwah demand restoration of internet services as study of children is suffering.    The arrest of the sitting legislator sparked widespread protests in Doda town and his native village earlier this week, prompting the administration to impose restrictions under Section 163 of the Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS) across the district. Since the enforcement of restrictions on Wednesday, no fresh protests have been reported.   With the situation showing signs of improvement, authorities on Thursday allowed limited relaxation in Bhaderwah, where shops dealing in essential services were permitted to open. However, in the rest of the district, all educational institutions, business establishments, and shops—except medical stores—remained closed.    Security personnel continue to maintain a heavy presence in Doda, Thathri, and Gandoh, with police vehicles making repeated announcements on loudspeakers, urging residents to stay indoors and cooperate with authorities. Mobile internet and Wi-Fi services remain suspended for the third consecutive day. Meanwhile, locals in Bhaderwah have demanded restoration of internet services, citing normalcy in the area. Advocate Mohd Majid Malik said, “Snapping of internet facility is just an abuse of power. In absence of internet, our children are suffering a lot. The work of business community and government offices is also suffering in digital India.”   Officials said the restrictions will remain in place until further orders to ensure peace and prevent any law and order situation.   Feed.  Shots  Walk through Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Sept 11, 2025 14:37:48
Ghaziabad, Uttar Pradesh: नेपाल के काठमांडू में हुई भारी हिंसा के बीच कई लोगों की हुई मौत ऐसे में भारत के कुछ लोग जो घूमने गए थे वह फंसे हैं इसी की बीच गाजियाबाद के रहने वाले जिनका देहरादून एवं गाजियाबाद में ट्रांसपोर्टर का कार्य है .गाजियाबाद के रहने वाले ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला अपनी पत्नी के साथ नेपाल घूमने गए थे...और नेपाल में हुए बवाल के दौरान जिस होटल में वो रुके थे..वहां आग लगा दी गई....इस दौरान ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला की पत्नी राजेश गोला ने बचने के लिए होटल से रेस्क्यू के दौरान छलांग लगा दी..जिससे उनकी मौत हो गई..... वही रामवीर सिंह गोला के घर के बाहर जहां परिवार के लोग बैठे हुए हैं गम का माहौल अभी तक नेपाल में ही उनकी पत्नी राजेश गोला का शव वही मौजूद है ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला भी इस समय नेपाल के काठमांडू के टीचर इंस्टीट्यूट मेडिकल में मौजूद है उनकी पत्नी का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है वही रामवीर सिंह गोला के बेटे ने बताया घूमने के लिए गए थे कई दिन का टूर था पहले भी तोड़ फोड़ हुई थी लेकिन उपद्रवी चले गए थे इसी बीच जो जेल से कैदी बाहर आए हिंसा और भड़की 09 तारीख को हयात होटल में आग लगा दी जब इसी दौरान आर्मी बचाने आई रस्सी के सहारे जब हमारी मां राजेश गोला रस्सी के सहारे उतरी तो हाथ छूट गया जिससे उनकी मौत हो गई दो दिन से उनका शरीर वही मौजूद है अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है शुरू में किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अभी हम दोनों एंबेसी के टच में फिलहाल परिवार में दुखों का पहाड़ टूटा है अभी इंतजार है अपनी मां के शव का जिसका इंतजार किया जा रहा है! बाइट विशाल,मृतका के बेटे की शॉट्स
2
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 11, 2025 14:37:27
Yamuna Nagar, Haryana: यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज पर मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब उत्तर प्रदेश की एक युवती ने अचानक बैराज से छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती कुछ देर तक बैराज के किनारे खड़ी रही और अचानक उसने गहरे पानी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान नहर किनारे युवती का आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। आधार कार्ड मिलने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश शुरू कर दी है। इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवती बैराज की रेलिंग से सीधे पानी में कूदती है। हालांकि अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार तलाश में जुटी हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजनों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 11, 2025 14:37:17
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHARVSOLANKI/ratlam रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार रावटी के पास चैनपुरा गाँव में खेत से अवैध शराब की 17 पेटी से अधिक पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को चिन्हित किया है जिनके नाम हैं बापू गुज़र और भरत गुज़र है और दोनों मौक़े से फरार हो गए है बताया जा रहा है कि खेत में लंबे समय से शराब का स्टॉक रखा गया था, जिसे छुपाकर अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था। रावटी पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बाइट - दीपक कुमार ( थाना प्रभारी थाना रावटी रतलाम चंद्रशेखर्वसोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 11, 2025 14:35:07
Patna, Bihar:जेनजी आंदोलन के कारण पिछले तीन दिनों से पशुपति मंदिर में पूजा बन्द आम भक्त पिछले तीन दिनों से पशुपति का दर्शन नही कर पा रहेC REP// PRASHANT JHA WKT काठमांडू के नकसाल में बने इस सुपर मार्केट का हाल देखिये। सोमवार को शुरू हुए जेनजी आंदोलन में निशाना बने इस भाट भटनी मॉल में लगी आग अब तक नही बुझी है। पांच तल्ले का यह मॉल अब एक खंडहर है और मॉल के भीतर से जले हुए सामानों का धुआं अबतक निकल रहा है। नकसाल का यह भाट भटनी मॉल अपनी खूबसूरती और उम्दा सामानों के लिए फेमस रहा था लेकिन सोमवार को जब जेनजी का आंदोलन शुरू हुआ तो यह मॉल भी शिकार बन गया। wt प्रशांत झा इसी मॉल के आगे नेपाल बैंक का एटीएम भी था जब लोग यहां मॉल में आते तो यही से कैश निकाल कर खरीददारी करते थे। पर आंदोलनकारी ने नजे सिर्फ एटीएम को तोड़ा बल्कि उसमें रखे कैश भी लेकर चले गए। अब एक डिब्बे के रूप में एटीएम मशीन पड़ा है। wt प्रशांत झा -----// हिन्दू राष्ट्र पर लोंगो के बयान 6 वॉक्स पॉप साधु संत का वॉक पॉप 2
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 11, 2025 14:33:58
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में ग्रामीण उसे समय उग्र हो गए जब औद्योगिक क्षेत्र की जमीन की नापी करने आए राजस्व कर्मचारी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। राजस्व कर्मचारी के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और सीओ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर शांत किया तब जाकर ग्रामीण राजस्व कर्मचारी को मुक्त किया।दरअसल शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के हंसपुर गांव में औद्योगिक क्षेत्र विकास को लेकर जमीन को देखने राजस्व कर्मचारी और अमीन पहुंचे थे ।जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए ग्रामीणों ने कहा कि वह अपनी जमीन को किसी भी हालत में औद्योगिक क्षेत्र के लिए नहीं देंगे ।ग्रामीणों ने कहा कि खेत ही पर जीवन यापन है अगर सरकार उनकी खेत ले लेगी तो वह क्या करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हंसापुर गांव का कुल रकवा 584 बीघा का है।और औद्योगिक क्षेत्र के लिए 400 बीघा जमीन सरकार लेना चाह रही है जब जमीन नहीं रहेगा तो क्या करेंगे।वहीं स्थानीय सीओ ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए हंसपुर और अस्थमा के जमीन को अधिग्रहण करना है जिसको लेकर कर्मी यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की जमीन प्रस्तावित है और उनके ऊपर की बात है इस जबकि इस संबंध में बड़ी अधिकारी को सूचना दिए जाने की बात कही है।जबकि बंधक बनाए जाने की बात को नकारा है। वाईट - ब्रह्मदेव यादव - ग्रामीण वाईट - राजेंद्र कुमार राजीव - सीओ चेवाड़ा
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 11, 2025 14:33:04
Jaspur, Uttarakhand:लोकेशन रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार स्लग राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर कोर्बेट टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि,35 से ज्यादा शहीदों को किया गया याद. अमृता देवी बिश्नोई के बलिदान को भी किया याद एंकर.-कोर्बेट टाइगर रिजर्व सहित ही पूरे देश मे हर साल 11 सितंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है,यह दिन उन वीर वनकर्मियों को समर्पित है, जिन्होंने वन और वन्यजीवों की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी,इस साल भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों के योगदान और उनके शहीद होने की घटनाओं को याद करते हुए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. पार्क प्रशासन द्वारा धनगढ़ी इंटरप्रिटेशन सेंटर में एक स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई,इस स्मारक पर उन सभी वीर वनकर्मियों के नाम खुदे हैं, जिन्होंने 1982 से लेकर 2025 तक शिकारियों अवैध तस्करों और जंगली जानवरों के हमलों में अपनी जान गंवाई। पिछले चार दशकों में इस क्षेत्र में 35 से अधिक वनकर्मियों ने शहीदी पाई है. वन्यजीवों की सुरक्षा में लगे इन वीरों के संघर्ष और बलिदान की कहानियाँ इस स्मारक पर अंकित हैं. कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर डॉ साकेत बडोला ने बताया कि जंगल सिर्फ पेड़ों और जीव-जंतुओं की वजह से नहीं, बल्कि इन वीरों के अदम्य साहस और बलिदान के कारण भी जीवित है, उनके बिना आज के जंगल की कल्पना भी नहीं की जा सकती. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस दिवस का इतिहास 1730 में राजस्थान के खेजड़ली नरसंहार से जुड़ा है,उस समय अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में 363 ग्रामीणों ने खेजड़ी वृक्षों से लिपटकर अपना बलिदान दिया था, ताकि उन्हें वनों की कटाई से बचाया जा सके, यह अद्वितीय बलिदान पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बन गया और बाद में 1970 के दशक के चिपको आंदोलन को प्रेरित किया,इसी साहस और समर्पण को मान्यता देते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने वर्ष 2013 में हर वर्ष 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के रूप में घोषित किया. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर डॉ साकेत बडोला ने कहा कि वन रक्षक रोज़ाना जंगल में जंगली जानवरों के हमले, अवैध शिकारी और तस्करों से संघर्ष करते हैं, फिर भी जब वे शहीद होते हैं, तो उनके परिवार और सहकर्मी चुपचाप अपना शोक मनाते हैं,न कोई बड़ा सम्मान मिलता है और न ही किसी सरकारी पुरस्कार की घोषणा होती है,इसके बावजूद वे लगातार अपने कर्तव्य का पालन करते हैं. वन विभाग ने इस अवसर पर कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि वनों और वन्यजीवों की रक्षा केवल प्रशासन का काम नहीं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है, साथ ही यह दिन वन कर्मियों के प्रति हमारी कृतज्ञता और उनके बलिदान को नमन करने का भी दिन है. कार्यक्रम में वन अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,उन्होंने वन शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया और उन्हें समाज में उनके योगदान की याद दिलाई. राष्ट्रीय वन शहीद दिवस हमें यह संदेश देता है कि पर्यावरण संरक्षण केवल पेड़ लगाने और प्रदूषण कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए उन वीरों का समर्पण भी आवश्यक है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना वनों और वन्यजीवों की रक्षा की. बाइट डॉ साकेत बडोला,डायरेक्टर सीटीआर
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 11, 2025 14:32:44
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 11, 2025 14:32:33
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1109ZUP_AMR_ARREST_R. एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गजरौला कस्बे के शिव इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सलब भदौरिया को पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि वह बीते कई दिनों से छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था और आपत्तिजनक बातें करता था। पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को दबोच लिया। अमरोहा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िताओं की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 14:32:05
Delhi, Delhi:अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमला केस: NIA को तीन ग्रेनेड और पिस्तौल मिली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन मंदिर ग्रेनेड हमले की जांच में बड़ी कामयाबी हासिल की है। एजेंसी ने पंजाब के बटाला इलाके से तीन हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की है। इस बरामदगी से एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है, जिसमें हथियार और विस्फोटक सप्लाई करने वाला बड़ा नेटवर्क शामिल है। NIA को यह सफलता आरोपी शरणजीत कुमार उर्फ सनी की निशानदेही पर मिली। पूछताछ में उसकी बताई जगह से बमरी गांव (बटाला) से तीन ग्रेनेड बरामद हुए। वहीं, एक .30 बोर की पिस्तौल भी मिली, जो उसे विदेश में बैठे उसके हैंडलर्स ने दी थी। सभी बरामद हथियारों और विस्फोटकों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पिछले शुक्रवार को NIA ने शरणजीत को बिहार के गया से पकड़ा था। जांच में सामने आया कि वह 15 मार्च 2025 को अमृतसर मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। इस हमले को बाइक पर आए गुरसिदक सिंह और विशाल गिल ने अंजाम दिया था, और इसके पीछे विदेश से मिले निर्देश थे। पूछताछ में शरणजीत ने बताया कि 1 मार्च को उसे चार ग्रेनेड मिले थे। इनमें से एक उसने हमले से दो दिन पहले हमलावरों को दे दिया था। NIA की जांच में यह भी सामने आया है कि इस साजिश के पीछे यूरोप, अमेरिका और कनाडा में बैठे आतंकी हैंडलर्स का हाथ है। ये लोग भारत में अपने साथियों को लगातार हथियार, पैसे और टारगेट की जानकारी मुहैया करा रहे थे ताकि पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में दहशत फैलाई जा सके।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 11, 2025 14:31:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-हर साल 11 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है,यह दिन उन अनगिनत कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए समर्पित है जिन्होंने भारत के जंगलों,वनों और वन्यजीवों की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है,वर्ष 2013 में  पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विशेष रूप से राष्ट्रीय वन शहीद दिवस की स्थापना के लिए इस तिथि को तय किया गया,जिसे 1730 में हुए ऐतिहासिक खेजड़ली नरसंहार के साथ जोड़कर देखा जाता है, शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन:- वन शहीद दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर में जल महल के पास स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री संजय शर्मा रहे, वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद वन कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,और शहीदों की शहादत को याद किया गया,इस दौरान शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रदेश में वनों की सुरक्षा करते हुए करीब 22 वन कर्मी प्राणों का बलिदान दे चुके उनको याद किया गया,सभी को वनों की रक्षा करने का संदेश दिया गया,इस मौके पर वन मंत्री और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया कार्यक्रम में एसीएस फारेस्ट आनंद कुमार,वन विभाग की चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन शिखा मेहरा,पीसीसीएफ पवन उपाध्याय सीनियर आईएफएस अधिकारी केसीए अरुण प्रसाद, शैलजा देवल,डीएफओ जयपुर चिड़ियाघर विजयपाल सिंह समेत वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद वन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 11, 2025 14:31:15
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @pradeepsonizee @jaipur_police बगरू (जयपुर) जल, जंगल ओर मोक्षधाम की जमीन बचाने के लिए ग्रामीण हुए लामबंद, बगरू विधानसभा के सिरानी गांव का मामला, जयपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों का आरोप जेडीए ने मोक्षधाम की जमीन की निजी कम्पनी को आवंटित, जबकि जेडीए प्रशासन पहले मोक्षधाम के लिए कर चुका है इसी जमीन को आवंटित, निजी कंपनी को आवंटित जमीन के एक खसरे में है मोक्षधाम, खेजड़ी के पेड़ ओर एक छोटा जलाशय, ग्रामीणों ने दी चेतावनी अगर निजी कंपनी का आवंटन रद्द नहीं हुआ तो किया जाएगा बड़ा आंदोलन। एंकर... एक छोटा सा जलाशय, राज्य वृक्ष खेजड़ी के दर्जनों पेड़ ओर इससे ज्यादा महत्वपूर्व पूर्वजों की स्मृतियों के स्थल मोक्षधाम के अस्तित्व पर जब संकट आया तो अपनी संस्कृति और पर्यावरण को बचाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने जेडीए प्रशासन के खिलाफ लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया, मामला बगरू विधानसभा की ग्राम पंचायत भापुरा के सिरानी गांव का है, जहां वर्ष 2022 में जेडीए ने भापुरा ग्राम पंचायत के सिरानी गांव में खसरा नंबर 1001 में से 4 हजार वर्गमीटर भूमि श्मशान घाट के लिए आवंटित की थी, अब यही पर जेडीए ने निजी कंपनियों को वेयरहाउस बनाने के लिए करीब 30 बीघा जमीन आवंटित की है, इस भूमि पर श्मशान घाट के साथ ही एक छोटा जलाशय है जिसका निर्माण पूर्व में नरेगा योजना के तहत किया गया है, साथ दर्जनों राज्य वृक्ष खेजड़ी के पेड़ है, जिसका अस्तित्व अब संकट में है, आज ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर श्मशान घाट पर जेडीए के खिलाफ आंशिक विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया, सेवानिवृत आरएएस अधिकारी प्रभाती लाल जाट ने कहा कि इस शमशान घाट की भूमि पर वर्षों से हमारे पूर्वजों का अंतिम संस्कार होता आया है, यह महज एक जमीन का टुकड़ा नहीं है, इससे हमारे पूर्वजों की स्मृतियां जुड़ी हुई है, उन्होंने आरोप लगाया कि निजी कंपनी के वेयरहाउस को मुख्य सड़क एक जोड़ने के लिए अब इस शमशान घाट से होकर सड़क निकली जा रही है, यह कार्य हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जाट ने बताया कि गोचर भूमि पर वेयरहाउस के बनने से निराश्रित गौवंश के सामने चारे पानी का संकट खड़ा हो जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेडीए ने हमारे पूर्वजों के श्मशान को निजी कंपनियों के हाथों बेच दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर यह आवंटन रद्द नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। बाइट - प्रभाती लाल जाट, सेवानिवृत आरएएस अधिकारी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top