Back
मोदी ने हवाई सर्वेक्षण से स्थिति का लिया ताजा जायज़ा
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 07:01:00
Noida, Uttar Pradesh
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायज़ा
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 12:31:31Ganderbal, :
Authorities have suspended the licenses of three eateries including two restaurants and a Dhaba in Kangan area of central Kashmir’s Ganderbal district after food samples collected from them were found substandard during laboratory testing.
An official of the Food Safety Department Ganderbal Said that last week a checking squad of Revenue, Police and Food Safety Department headed by SDM Kangan Nazir Ahmad during an inspection lifted food and other samples from several restaurants in Kangan for routine checks. “The samples were sent to the laboratory where three of these failed mandatory food quality tests after which the licenses of three restaurants including a Dhaba have been suspended,” he said.
He further said that legal action will be initiated against the concerned establishments under the Food Safety Act.
The restaurants whose licenses have been suspended include Shahi Tehzeeb, Pathan Restaurant, and Bajad Restaurant.
Byte1:-SDM Kangan Nazir Ahmad.
0
Report
OTOP TIWARI
FollowSept 10, 2025 12:31:20Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,
संयुक्त कार्यालय परिसर में ACB की कार्यवाही,,
6600 रिश्वत लेते भू अभिलेख में पदस्थ अनुरेखक प्रमोद नारायण हुआ गिरफ्तार,,
किसान को नक्शा देने के एवज में अनुरेखक ने मांगी थी रिश्वत,,
ACB की 10 सदस्यीय टीम की कार्यवाही,,
संयुक्त कार्यालय परिसर सूरजपुर का मामला,,
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowSept 10, 2025 12:30:55Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-10-09-2025
एंकर ,,, नेपाल में चल रही हिंसा में नेपाल में फंसे सिद्धार्थनगर जिले के नागरिकों के मदद के लिए शोहरतगढ़ और नौगढ़ तहसील में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इन कंट्रोल रूम के के लिए बाकायदा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। शोहरतगढ़ तहसील में स्थित कंट्रोल रूम के लिए 05544 29 7060 जबकि नौगढ़ तहसील के लिए 7398050056 नंबर जारी किए गए हैं यहाँ राजेश कुमार मिश्र अपने साथी संग्रह अमीनो के साथ मुस्तैद है। इन नंबर पर कॉल करके सिद्धार्थनगर जिले के नेपाल में फंसे नागरिक सहायता ले सकते हैं। उनके सूचना देने के बाद जिला प्रशासन उन्हें नेपाल से भारत लाने का सकुशल प्रयास करेगा।
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 10, 2025 12:30:41Delhi, Delhi:
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने आज वोट अधिकार यात्रा नॉर्थ ईस्ट लोकसभा के मुस्तफाबाद से शुरुवात की
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह बिहार में वोट चोरी के मामले को लेकर बिहार में अधिकार यात्रा निकाली गई और उसे पर भारी समर्थन मिला उसको देखते हुए दिल्ली में भी वोट अधिकार की यात्रा निकाली गई है और यह अलग-अलग विधानसभाओं ओर जिलों में इस अधिकार यात्रा को निकला जाएगा इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है
बाइट
देवेंद्र यादव अध्यक्ष दिल्ली कांग्रेस
0
Report
MJManoj Jain
FollowSept 10, 2025 12:30:31Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर जिला अस्पताल में एक मरीज की 20 वर्ष पूर्व की गठान सफलतापूर्वक आपरेशन करके निकाली गई। गठान मरीज के पीठ पर रीढ़ की हड्डी के पास थी। जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ अजय शिवहरे ने मरीज का उपचार कर गठान को निकाला। गठान लगभग 18×16 सेमी आकार की है जिसका वजन 1 किलोग्राम है। मरीज मुन्ना लाल पिता बावलजी निवासी ग्राम आगरोद जिला देवास के रहने वाले हैं। तीन दिन पहले ही जिला अस्पताल में अपनी गठान को दिखाने आएं थे। डॉ शिवहरे ने सभी जांच करवाकर उनका आपरेशन करने का निर्णय लिया। 45 मिनट में गठान को आपरेशन करके बाहर निकाला गया। मरीज का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ अजय शिवहरे ने बताया देवास जिले से 61 वर्षीय मुन्ना लाल गठान को दिखाने के लिए तीन दिन पहले जिला अस्पताल में आएं। यह गठान 20 वर्ष पुरानी है और इस गठान को वह क ई जगह दिखा चुके हैं लेकिन किसी ने भी आपरेशन करने की जोखिम न ली। जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीज की आवश्यक सभी जांच करवाकर उनका आपरेशन किया गया। 1 किलो से ज्यादा वजन की गठान पिछले हिस्से से निकाली गई। मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया।
बाईट- डॉ अजय शिवहरे
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर: सरयू नहर क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिट्टी से भरा हुआ देखा जा सकता है, जो सरयू नहर के किनारे से होकर गुजर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही, इस तरह के अवैध खनन से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। पुलिस और प्रशासन की ओर से इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 12:30:220
Report
AKAshok Kumar1
FollowSept 10, 2025 12:30:11Noida, Uttar Pradesh:
Arvind Kejriwal @ ArvindKejriwal
Heartiest congratulations to Shri C.P. Radhakrishnan ji on being elected as the Vice-President of India. Wishing him a successful tenure in service of the nation.
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowSept 10, 2025 12:27:25CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।घेराव न्यूज नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
लोकेशन।नालंदा
एंकर:दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में आपसी विवाद एक मासूम की मौत हो गई । मृतक शशि भूषण कुमार का 2 वर्षीय पुत्र बिट्टू और लाडो है । परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने जानबूझकर बच्चे को पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद 25 दिनों तक इलाज चलने के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मासूम के शव को लेकर दीपनगर थाना का घेराव किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक के पिता शशि भूषण कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को उनका बेटा बिट्टू अपने दादा रामचंद्र महतो के साथ किराना दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान गांव के ही अखिलेश कुमार ने साइकिल से बिट्टू को जानबूझकर टक्कर मार दी। इससे गुस्साए रामचंद्र महतो ने अखिलेश को थप्पड़ जड़ दिया।
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowSept 10, 2025 12:27:08Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड के कई इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे जाने से दहशत, ड्रोन से चोरों द्वारा घरों की निगरानी की सोशल मीडिया पर अफवाह, पुलिस अधीक्षक ने ड्रोन उड़ते देखे जाने की खबरों को बताया अफवाह। अफवाहों पर ध्यान न देने की दी सलाह।
एंकर- बीते एक सप्ताह से जिले भर के अलग-अलग इलाको से रात में ड्रोन उड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे वायरल वीडियो में बताया जा रहा था कि उड़ते हुए ड्रोन का मूवमेंट चोरों द्वारा घरों में चोरी करने के लिए किया जा रहा है, ड्रोन उड़ने की अफवाह से कई ग्रामों में दहशत का माहौल बना हुआ था कई जगह रात भर जाग कर लोग घरों की रखवाली भी कर रहे थे, पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि उनके पास भी कई जगह से इस प्रकार की सूचनायें आई है और तुरंत पुलिस को भेज कर मामले की पड़ताल कराई गई तो ड्रोन उड़ने जैसी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है, साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि लोग इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, अगर कहीं कोई सत्यता पाई जाएगी तो निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट-2- असित यादव, पुलिस अधीक्षक भिंड।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 10, 2025 12:26:50Damoh, Madhya Pradesh:
डिप्टी रजिस्ट्रार और दो प्रायवेट लोगों पर ईओडब्ल्यू ने किया मुकदमा दर्ज..
एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है जहां एक जमीन की रजिस्ट्री में स्टाम्प ड्यूटी में गड़बड़ी करने के मामले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार सहित तीन लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस मामले के आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। ई ओ डब्ल्यू सागर ने ये अपराध कायम किया है। दरअसल दमोह के एक शख्स अजीत अग्रवाल ने साल 2024 में एक शिकायत ईओडब्ल्यू सागर में की थी कि पंजीयन विभाग की मिलीभगत से इसी शहर के दो लोगों लखन लाल पटेल और जगजीत सिंह वाधवा ने जमीन की रजिस्ट्री में हेराफेरी कर स्टाम्प ड्यूटी में चोरी की है और सरकार को लाखों का चूना लगाया है। ईओडब्ल्यू ने जांच पड़ताल करने के बाद पाया कि इस मामले एक 3 लाख 19 हजार रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चोरी की गई। EOW एसपी देवेंद्र यादव के मुताबिक इस मामले में दोनों प्रायवेट लोगो के अलावा तत्कालीन उप पंजीयक उल्लास नाखरे ने जानबूझकर दस्तावेजों में हेराफेरी की और उनकी भूमिका संदिग्ध रही। इस लिहाज से तीनों ने राजस्व का नुकसान ही नहीं किया बल्कि बड़ा आर्थिक अपराध भी किया हैं। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अब ईओडल्यू सागर की टीम आगे की जांच पड़ताल करेगी।
बाइट/ देवेंद्र यादव ( एसपी ईओडब्ल्यू सागर)
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 12:26:40Bhiwani, Haryana:
30 अगस्त बाइट की है सत्यपाल चश्मदीद
6 सितम्बर सीबीआई के कट शॉट
मनीषा मौत मामला में चश्मदीदों तक CBI
मनीषा के शव को देखने वाले चश्मदीद गांव खरकड़ी निवासी सत्यपाल से भी सीबीआई पूछताश
बोली- क्या देखा,
30 अगस्त को सत्यपाल पहले ही मीडिया के समाने बोल चुके
मनीषा के शव के पास कुत्तों का झुंड ,जिसे भगाया तो शव दिखा
दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इसी बीच सीबीआई ने मनीषा के शव को पहली बार देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ की। जिसने पता किया कि उस दिन चश्मदीदों ने क्या देखा था।
इसके अलावा सीबीआई की टीम मनीषा के प्ले स्कूल संचाकल, कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ कर चुकी है। परिवार से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। वहीं घटनास्थल पर भी सीबीआई तीन बाद निरीक्षण के लिए जा चुकी है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ करके कड़ी-दर-कड़ी जांचने में जुटी है।
आपको बता दे कि 30 अगस्त को मीडिया से बातचीत में सत्यपाल ने कहा कि ईश्वर को कुत्ते लगे हुए थे। जब उसने कहा कि तूं हमारे खेत में बकरी का बच्चा क्यों डाल गया, मैंने स्प्रे करनी थी। जिस पर सत्यपाल ने कहा था कि उसने बकरी का बच्चा नहीं डाला। जब वे दोनों गए तो कुत्तों का झुंड था, जो काटने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। डंडों से कुत्तों को भगाया तो मनीषा का शव दिखा था।
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस से मनीषा की मौत मामले में रिकार्ड मांगा। इसके बाद हत्या सहित अन्य आधाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ती थी, उसके संचालक से घंटों पूछताछ की। जिस दौरान मनीषा से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं दवा विक्रेता से भी पूछताछ की, जिसमें मनीषा के स्प्रे लेकर जाने व दवाई को लेकर पूछा गया। घटनास्थल का भी दौरान किया और कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ हुई। वहीं मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार से मनीषा के बारे में पूछा गया।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 12:26:24Bhiwani, Haryana:
फ़ाइल वीडियो
मनीषा मौत मामला में चश्मदीदों तक CBI
मनीषा के शव को देखने वाले चश्मदीद गांव खरकड़ी निवासी सत्यपाल से भी सीबीआई पूछताश
बोली- क्या देखा,
30 अगस्त को सत्यपाल पहले ही मीडिया के समाने बोल चुके
मनीषा के शव के पास कुत्तों का झुंड ,जिसे भगाया तो शव दिखा
दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इसी बीच सीबीआई ने मनीषा के शव को पहली बार देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ की। जिसने पता किया कि उस दिन चश्मदीदों ने क्या देखा था।
इसके अलावा सीबीआई की टीम मनीषा के प्ले स्कूल संचाकल, कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ कर चुकी है। परिवार से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। वहीं घटनास्थल पर भी सीबीआई तीन बाद निरीक्षण के लिए जा चुकी है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ करके कड़ी-दर-कड़ी जांचने में जुटी है।
आपको बता दे कि 30 अगस्त को मीडिया से बातचीत में सत्यपाल ने कहा कि ईश्वर को कुत्ते लगे हुए थे। जब उसने कहा कि तूं हमारे खेत में बकरी का बच्चा क्यों डाल गया, मैंने स्प्रे करनी थी। जिस पर सत्यपाल ने कहा था कि उसने बकरी का बच्चा नहीं डाला। जब वे दोनों गए तो कुत्तों का झुंड था, जो काटने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। डंडों से कुत्तों को भगाया तो मनीषा का शव दिखा था।
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस से मनीषा की मौत मामले में रिकार्ड मांगा। इसके बाद हत्या सहित अन्य आधाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ती थी, उसके संचालक से घंटों पूछताछ की। जिस दौरान मनीषा से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं दवा विक्रेता से भी पूछताछ की, जिसमें मनीषा के स्प्रे लेकर जाने व दवाई को लेकर पूछा गया। घटनास्थल का भी दौरान किया और कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ हुई। वहीं मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार से मनीषा के बारे में पूछा गया।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 12:26:18Bhiwani, Haryana:
मनीषा मौत मामला में चश्मदीदों तक CBI
मनीषा के शव को देखने वाले चश्मदीद गांव खरकड़ी निवासी सत्यपाल से भी सीबीआई पूछताश
बोली- क्या देखा,
30 अगस्त को सत्यपाल पहले ही मीडिया के समाने बोल चुके
मनीषा के शव के पास कुत्तों का झुंड ,जिसे भगाया तो शव दिखा
दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ
भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सीबीआई लगातार जांच में जुटी है। इसी बीच सीबीआई ने मनीषा के शव को पहली बार देखने वाले चश्मदीदों से पूछताछ की। जिसने पता किया कि उस दिन चश्मदीदों ने क्या देखा था।
इसके अलावा सीबीआई की टीम मनीषा के प्ले स्कूल संचाकल, कॉलेज संचालक, दवा विक्रेता व परिवार से पूछताछ कर चुकी है। परिवार से तीन बार पूछताछ हो चुकी है। वहीं घटनास्थल पर भी सीबीआई तीन बाद निरीक्षण के लिए जा चुकी है। सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ करके कड़ी-दर-कड़ी जांचने में जुटी है।
आपको बता दे कि 30 अगस्त को मीडिया से बातचीत में सत्यपाल ने कहा कि ईश्वर को कुत्ते लगे हुए थे। जब उसने कहा कि तूं हमारे खेत में बकरी का बच्चा क्यों डाल गया, मैंने स्प्रे करनी थी। जिस पर सत्यपाल ने कहा था कि उसने बकरी का बच्चा नहीं डाला। जब वे दोनों गए तो कुत्तों का झुंड था, जो काटने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। डंडों से कुत्तों को भगाया तो मनीषा का शव दिखा था।
सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। इसके बाद सीबीआई ने पुलिस से मनीषा की मौत मामले में रिकार्ड मांगा। इसके बाद हत्या सहित अन्य आधाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ती थी, उसके संचालक से घंटों पूछताछ की। जिस दौरान मनीषा से जुड़े सवाल पूछे गए। वहीं दवा विक्रेता से भी पूछताछ की, जिसमें मनीषा के स्प्रे लेकर जाने व दवाई को लेकर पूछा गया। घटनास्थल का भी दौरान किया और कॉलेज संचालकों से भी पूछताछ हुई। वहीं मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान परिवार से मनीषा के बारे में पूछा गया।
0
Report
SASARWAR ALI
FollowSept 10, 2025 12:26:06:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगरपालिक निगम चिरमिरी में मुख्य सड़कों की बदहाल स्तिथि को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया था । एक दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षदों ने सड़क पर हुए गड्ढ़े को भरने का काम किया । कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ मे फावड़ा और तगाड़ी लेकर बड़ी बाजार से हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग में हुए गड्ढ़े को भरने का काम किये । कांग्रेस ने अपने खर्चे से जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर इस काम को किया । इनके द्वारा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के कार्यालय के सामने भी सड़क पर हुए गड्ढ़े को भरा गया । कांग्रेस ने सड़क की बदहाल स्तिथि को लेकर मेयर और आयुक्त को जिम्मेदार बताया और कहा कि जनता को हो रही परेशानी से इन्हें कोई लेना देना नही है । वही कांग्रेस के इस तरह के प्रदर्शन को लेकर यहां के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई काम नही बचा है इनकी सरकार रहते इन्हें गड्ढा नजर नही आता था । सड़क मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत है बरसात के बाद इस पर काम शुरू होना है... कांग्रेसी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि 22 महीने की सरकार को हो गया है चिरमिरी के सड़कों की पैच रिपेयरिंग तक नहीं कर पा रहे हैं। मंत्री जी सर्फ करोड़ों रुपए की विकास बताए हैं, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक भी विकास कार्य बता दे चिरमिरी में हुआ है...चिरमिरी निगम में भाजपा सरकार बने 7 महीने में हो गए क्षेत्र में विकास के लिए एक भी ईट नहीं रखा गया है।
बाइट 1 राहुल भाई पटेल कांग्रेस पार्षद
बाइट 2 श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री
बाइट - अशोक श्रीवास्तव (कांग्रेस जिला अध्यक्ष)
पीटीसी सरवर अली
0
Report