Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambala134003

नवरात्रों में मोदी के GST कदम से महंगाई घटने की उम्मीद बढ़ी

AKAMAN KAPOOR
Sept 22, 2025 07:15:43
Ambala, Haryana
एंकर -- एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लोगों को नवरात्रों के अवसर पर बड़ी सौगात दी गई है ! आज यानी पहले नवरात्रे से GST में राहत दी गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की देश के लोग जमकर प्रशंसा कर रह है ! लोगों का कहना है कि इससे महंगाई कम होगी एक तरफ जहां व्यापारियों को काफी फायदा होगा तो वहीं आम लोगों को भी GST कम होने से काफी फायदा होगा ! बहुत सी चीजें सस्ती होंगी जिससे व्यापार में भी बढोतरी होगी ! CA की माने तो सरकार इसपर भी ध्यान रख रही है कि खाली GST का फायद कंपनी को न मिले बल्कि इसका फायदा ग्राहक तक पहुंचे ! उन्होंने उदाहरण भी दिया कि मान लो एक चीज 100 रुपए की है और उसपर 12% GST लगाकर उसकी कीमत 112 रुपए हो जाती है अब GST कम होने से 112 रुपए वाली चीज 105 रुपए में मिलेगी ! इससे ग्राहक को भी काफी फायदा होगा साथ ही लोगों के व्यापार में भी बढोतरी होगी ! वहीं GST कम होने से हर वर्ग खुश दिखाई दे रहा है वहीं मोबाइल का कारोबार करने वाले दुकानदार भी GST कम होने से काफी खुश नजर आ रहे है उनका कहना है कि GST कम होने से मोबाइल सस्ते होंगे और इससे कारोबार भी बढ़ेगा ! बाइट -- 01 अनुभव गोयल , CA ! बाइट -- 02 रवि चौधरी , ट्रांसपोर्टर ! बाइट -- 03 जतिन , दुकानदार ! बाइट -- 04 सुरिंदर मोहन , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 05 साहिल , मोबाइल कारोबारी ! बाइट -- 06 मनोज , स्थानीय कारोबारी !
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
Sept 22, 2025 09:00:09
Lucknow, Uttar Pradesh: लखनऊ में दुर्गा पूजा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। शहर में अलग-अलग जगहों पर भव्य पंडाल सज रहे हैं। अलीगंज में शहर का सबसे बड़ा पंडाल तैयार चुका है जिसको भव्यता देखने लायक है। 105 फीट ऊंचा, 100 फीट लंबा और 115 फीट चौड़ा यह पंडाल है। पंडाल में 18 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं थर्माकोल से भव्य ब्रह्मोस मिसाइल मॉडल और उसके पास सेल्फी प्वॉइंट बनाया गया है। आयोजक राकेश पांडे के मुताबिक यह भारत का सबसे बड़ा पूजा पंडाल है। करीब 2 लाख स्क्वायर फीट में फैले यह पंडाल बाहर से पैगोडा शैली और भीतर से लॉस एंजेलिस के स्वामी नारायण मंदिर की भव्यता को दिखाएग जो संगमरमर का लगता है। इस पंडाल को बनाने में 3 महीने का समय लगा है जिसको बंगाल से 58 कारीगरों ने बनाया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज इस पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे और यह आज से ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा यहां पर भक्तों के लिए भव्य मेले का आयोजन किया गया है। Wt + tt - राकेश पांडे आयोजक।
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 08:58:17
Newal Garh, Uttar Pradesh:नेपाल सीमा पर स्थित बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज, बालापुर के प्रांगण में संचालित मां कौशल्या देवी ट्रस्ट के निःशुल्क जनजाति बालिका आवास में रह रही दो दर्जन से अधिक थारू जनजाति की छात्राओं को देव नगरी अयोध्या का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण बसंत लाल विद्यालय के प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्राओं को भारत की समृद्ध प्राचीन इतिहास और कलाकृतियों से परिचित कराना था। ​बसंत लाल विद्यालय के प्रधानाचार्य, शब्बीर हसन ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण थारू जनजाति की बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने की एक पहल है। उन्होंने कहा कि थारू बालिकाओं को निःशुल्क सुविधा प्रबंधतंत्र द्वारा मुहैया कराई जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य इस जनजाति का सर्वांगीण उत्थान है।
1
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 22, 2025 08:58:05
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में नानपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छह चक्का मालवाहक ट्रक से 17500 किलो ग्राम अवैध लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए तस्करों में एक ट्रक चालक मो राहिल और दूसरा तस्कर तकी आलम है जो नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव का रहने वाला है और ड्राइवर अररिया जिले के बारगाछी का रहने वाला है।इस मामले में डीएसपी सुनीता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी का तस्कर अवैध खैर की लकड़ी कहीं से लेकर आ रहा है।पुलिस ने इसके लिए नाकेबंदी कर ट्रक को नानपुर थाना के ठीकहा कब्रिस्तान के नजदीक से पकड़ा गया। बाइट - सुनीता कुमारी डीएसपी पुपरी
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Sept 22, 2025 08:57:27
Faridabad, Haryana:बल्लबगढ़ सरकार के आदेश के बाद आज से प्रदेश में धान की खरीद शुरू बल्लबगढ़ मंडी में धान को लेकर अभी नहीं आ रहे किसान एंकर:हरियाणा में सरकार के आदेश के बाद आज से धान की खरीद पूरे प्रदेश में शुरू हो गई । बतादे पहले धान की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होने वाली थी लेकिन बाद में किसानों की मांग पर इसे आज से शुरू करने का फैसला गया। इस मौके पर zee मीडिया संवाददाता अमित चौधरी ने कि बल्लभगढ़ अनाज मंडी के आढ़ती ललित बंसल और मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी इंद्रपाल सिंह से बातचीत। बातचीत करते हुए बल्लबगढ़ अनाज मंडी के आढ़ती ललित बंसल ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद वैसे तो आज से धान की खरीद शुरू की गई है लेकिन फिलहाल किसान अपनी फसल परमल किस्म की धान को लेकर नहीं आ रहे हैं। जो की सरकार की तरफ से खरीदी जा जाती है। आढ़ती ललित बंसल ने बताया कि फिलहाल धान की एक वैरायटी आर्टिफिशियल बासमती को लेकर कुछ किसान आ रहे हैं जो की आरतियों के द्वारा खरीदी जाती है उसे सरकार नहीं खरीदती। किसान भरी बरसात और बाढ़ के कारण गली हुई फसल के कारण भी अभी काम आ रहे हैं। आरती ललित बंसल ने बताया कि मार्केट कमेटी की तरफ से तो किसानों को लेकर यहां सुविधा की गई है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां जाम को लेकर आने वाली है जो कि हर वर्ष रहती है क्योंकि अब यहां पर मुख्य कट बंद कर दिया गया है तो वही बल्लभगढ़ मोहन रोड पर बन रहा नया पुल भी काफी धीमी गति से बनाया जा रहा है तो मंडी में आने का रास्ता लगभग बंद है। किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ऑन अनाज मंडी तक आने के लिए। तो वही मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद आज से धान की खरीद शुरू कर दी गई है। फसल के साथ मंडी में आने वाले किसानों के लिए मंडी में सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तो वहीं ऑनलाइन भी किसान आराम से रजिस्ट्रेशन कर सके इसके लिए भी पूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। बातचीत: ललित बंसल बल्लभगढ़ गेहूं मंडी आढ़ती व मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ सचिव इंद्रपाल सिंह
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 22, 2025 08:56:26
Katihar, Bihar:वायरल वीडियो -- -- दो विभागों के बीच विवाद का मामला वायरल -- विभागीय पदाधिकारी ने खोया आपा -- सरकारी संपत्ति को निजी संपत्ति समझकर दोनों में हुआ तू-तू मैं-मैं.... कटिहार जिला के आगे कोढ़ा प्रखंड से आगे बांध पर कटिहार प्रखंड की परमिशन लेटर नहीं मिलने पर फॉरेस्टर ने कार्रवाई की चेतावनी दी इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इन दोनों कटिहार में बिजली विभाग व वन विभाग के बीच अनायासी तनातनी हो गया । बिहार सरकार के दो विभागों के बीच विवाद का मामला वायरल होकर सामने आया है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पंकज ठाकुर और वन विभाग के फॉरेस्टर चंदन कुमार के बीच पेड़ों की छंटाई को लेकर तनातनी हुई। घटना कटिहार जिला के आगे कोढ़ा प्रखंड से आगे बांध पर कटिहार प्रखंड की है। जेई पंकज ठाकुर बिजली लाइन की सुरक्षा के लिए पेड़ों की छंटाई करवा रहे थे। इसी दौरान फॉरेस्टर चंदन कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने बिना अनुमति पेड़ों की छंटाई पर आपत्ति जताई और परमिशन लेटर की मांग की। परमिशन लेटर नहीं मिलने पर फॉरेस्टर ने कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर जेई ने अपने वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर बात कराई। वरिष्ठ अधिकारी ने बिजली विभाग के नियमों का हवाला देते हुए पेड़ों की छंटाई को उचित ठहराया। साथ ही फॉरेस्टर के साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों सरकारी विभागों के बीच हुए इस विवाद पर प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार है। -- बिजली विभाग के द्वारा कटाई छंटाई करते हुए -- विभागीय अधिकारी के बीच नोक-झोक, गाली गलौज का वीडियो वायरल
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 22, 2025 08:55:50
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-22 09JALG_PACHORA_DAMAGE_BYTE Assigned by - Date- 22-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -2 ब्रेकिंग न्यूज - जळगाव पाचोरा शहरासह परिसरात मुसळधार पावसाचा हाहाकार पाचोरा शहरातील जनता वसाहत बहिरम नगर यासह अन्य भागात नागरिकांच्या घरात शिरले पाणी नदीचे पाणी घरात शिरल्याने संसार उपयोगी वस्तूंचे प्रचंड नुकसान.. पालकमंत्री गुलाबराव पाटील आपत्ती व्यवस्थापन मंत्री गिरीश महाजन यांच्यासह आमदार किशोर पाटील यांनी केली पाहणी... पाचोरा तालुक्यातील खडकदेवळा गाळण भारत नाचनखेडा याचा इतर गावांमध्ये पूरसदृश्य परिस्थिती दोन्ही मंत्र्यांनी नुकसानग्रस्त भागाचे पाहणी करून तात्काळ मदत करण्याचे दिले आश्वासन... संपूर्ण तालुक्यात ओला दुष्काळ जाहीर करण्याची आमदार किशोर पाटील यांची मागणी... बाईट_ मंत्री गुलाबराव पाटील . बाईट_ मंत्री गिरीश महाजन.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 22, 2025 08:55:39
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2209JALG ERANDOL UTRAN NUKSAN Assigned by - Date- 22 -09-25 File _VDO4 Photo Byte - जळगाव,एरंडोल जळगावच्या एरंडोल तालुक्यात उत्रान गावात देखील मध्यरात्री ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्याने अनेक घरांमध्ये पाणी शिरले आहे नाल्याला आलेल्या पुराच्या पाण्यामध्ये गावातील दूध व्यवसायिकाची दुचाकी वाहून गेल्याची घटना घडली आहे ढगफुटी सदृश्य पावसामुळे गावात असलेल्या कस्तोऱ्या व मुसा या दोन नाल्यांना प्रचंड पूर आल्याने पुराचे पाणी थेट गावात अनेक घरांमध्ये शिरले गावातील विजय चव्हाण यांच्या घरावर वीज कोसळल्याने घरातील साहित्याचे देखील नुकसान झाल्याची माहिती समोर आली आहे नाल्याला आलेल्या पुराचे पाणी थेट गावातील अनेक घरांमध्ये शिरले यामुळे घरातील धान्य कोंबड्या तसेच इतर संसार उपयोगी साहित्य वाहून गेल्याची माहिती समोर आली आहे नाल्याला आलेला पुराचा प्रवाह प्रचंड जोरदार असल्याने नालागत असलेल्या शेतांमध्ये देखील पाणी शिरल्याने पिकांचे देखील मोठे नुकसान झाले आहे पुराच्या पाण्यामुळे शेतातील सोयाबीन, कापूस तसेच लिंबू व केळी मका या पिकांचे मोठे नुकसान झाल्याची माहिती गावकऱ्यांनी दिली आहे. नुकसानीचे प्रशासनाने त्वरित पंचनामे करून भरपाई द्यावी अशी मागणी गावातील सरपंच यांच्यासह ग्रामस्थांनी केली आहे बाईट _सरपंच, (उत्रान, ता. एरंडोल) बाईट _ग्रामस्थ
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 22, 2025 08:55:17
Mumbai, Maharashtra:ठाणे में मेट्रो लाइन 4 और 4A का ट्रायल रन शुरू ठाणेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे इंतज़ार के बाद मेट्रो लाइन 4 और 4A का ट्रायल रन आज से शुरू कर दिया गया है। फिलहाल यह ट्रायल रन चार स्टेशनों के बीच, गायमुख से विजय गार्डन तक चलाया जा रहा है। उम्मीद है साल के अंत तक इस मेट्रो सेवा को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। परियोजना का दायरा वडाला से काशरवडवली और फिर गायमुख तक फैली यह परियोजना कुल 35.20 किलोमीटर लंबी है। इसमें मेट्रो लाइन 4 की लंबाई 32.32 किलोमीटर और 4A की लंबाई 2.88 किलोमीटर है। कुल 32 स्टेशन इस मार्ग पर बनाए जा रहे हैं। परियोजना पर कुल 15498 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यात्रियों को होने वाला लाभ 2031 तक इस मेट्रो से रोज़ाना 13.43 लाख यात्रियों के सफ़र करने का अनुमान है। एक दिशा में हर घंटे करीब 34,717 यात्री यात्रा कर सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो शुरू होने के बाद यात्रा समय में 50 -75 प्रतिशत तक की बचत होगी। इसके साथ ही हर साल करोड़ यात्रियों को लाभ मिलेगा। कनेक्टिविटी और विकास यह मेट्रो लाइन मुंबई और ठाणे के पूर्वी-पश्चिमी उपनगरों को जोड़ने का काम करेगी। दक्षिण में यह मेट्रो-11 (वडाला–CSMT) से और उत्तर में मेट्रो-10 (गायमुख–शिवाजी चौक) से जुड़ेगी। परियोजना के पूरी तरह शुरू होने पर यातायात जाम में कमी आएगी और प्रदूषण भी घटेगा। राजनीतिक महत्व इस ट्रायल रन को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। आगामी नगर निगम चुनावों को देखते हुए सरकार ने इस परियोजना की गति तेज़ की है। बीजेपी ठाणे में अपनी स्थिति और मज़बूत करना चाहती है। इसी वजह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ट्रायल रन के दौरान ठाणे में मौजूद रहे। वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय बाइट- देवेंद्र फड़नवीस ( सीएम )
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 22, 2025 08:55:03
Noida, Uttar Pradesh:आज माननीय उच्च न्यायालय का जो निर्णय जाति को सार्वजनिक न करने के क्रम में आया है, हम उसका स्वागत करते हैं - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेसयह निर्णय सीधे योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर समाज के अंदर भेदभाव करने की कोशिश पर सवाल खड़ा करता है - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस बीजेपी सरकार का जाति को सार्वजनिक करने,चाहे वह दुकान हो, प्रमाण पत्र , साइनबोर्ड पर नाम लिखना असंवैधानिक था, आज मा उच्च न्यायालय के निर्णय से इसकी पुष्टि हो गई- अंशू अवस्थी, प्रवक्ता, कांग्रेस मा. हाईकोर्ट द्वारा बीजेपी सरकार को बार बार फटकार के बावजूद भाजपा और आरएसएस की मंशा इस प्रदेश के समाज के अंदर अलगाव और बांटने को लेकर बदल नहीं रही, दलित और महिलाओं को निशाना बनाकर अत्याचार हो रहा है - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस आज के माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय से भारतीय जनता पार्टी भविष्य के लिए सीख ले और समाज को बांटने की कोशिश ना करें - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 22, 2025 08:54:35
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 22, 2025 08:54:26
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना कांग्रेस की प्रेस वार्ता बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा की आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें. वर्किंग कमेटी के विस्तृरित बैठक सदकात आश्रम मे होने जा रहा है. यहां वर्किंग कमिटी बहुत महत्वपूर्ण है, आजादी की लड़ाई मे हमारे नेताओं का मिलने का जगह सदाकत आश्रम मे रहा है. 1921 मे स्थापना की गई थी उस समय डॉ राजेंद्र प्रसाद, नेहरू जी के नीतियों से यह आश्रम का स्थापना हुआ. बिहार मे वोट चोर जो शिक्षा का चोरी किया. वोट चोर ने किसानो के अधिकारों का चोरी किया. वोट चोर ने किसानो के जमीन को अडानी को दिया. इन मुद्दों पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी पर बैठक होगी. बाइट : राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा की 24 सितम्बर को CWC की बैठक होने वाली है. बिहार मे सबसे बड़े मुद्दे है बेरोजगारी महिलाओ पर अत्याचार, अपराध, इन सब समस्यायो का हल मोदी जी करने मे असफल रहे. मोदी जी उस विद्यार्थी के समय है जो पढ़ लिख कर कॉपी करता है और एग्जाम पास करता है, मोदी जी वोट चोरी करते है और जनता के मुद्दे पर काम नहीं करते है. महंगाई से हम आप और आम आदमी त्रस्त है, मोदी जी बिहार मे क्राइम नहीं देख़ रहे है क्योंकी वो जानते है की वोट चोरी करके वो सरकार बनाएंगे. ये हिम्मत कहाँ से आती है, ये हिम्मत लोकतंत्र से नहीं आती है, वोट चोरी से आती है बीजेपी JDU के पास. बिहार के बच्चे बच्चे के जबान पर है वोट चोरी की उसको हम भारत तक ले जाने वाले है.पलायन रोको नौकरी दो यात्रा युवाओ ने निकाली थी क्योकि पलायन का मुद्दा, नौकरी का मुद्दा हर बिहारी का है. SIR लाकर वोट चोरी को मजबूती देने का काम किया NDA ने. हमलोगो ने वोटर अधिकार यात्रा से बिहार की जनता को समझाये की आपका वोट चोरी किया जा रहा है और अब हर लोग बोल रहे है वोट चोर गद्दी छोड़. सीट श्यारिंग लेकर कृष्णा अलावारु ने कहा की सब कुछ सही चल रहा है जल्द ही हमलोग तालमेल बना कर के इसकी घोषणा करेंगे. गठबंधन मे कोइ confusion नहीं है. NDA के लोग घबराये हुए है. CWC के माध्यम से हम लोग आजादी के दूसरी लड़ाई लड़ने जा रहे है CWC की बैठक मे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे, राहुल गाँधी अलग अलग प्रदेशो से मुख्यमंत्री और CWC के मेंबर रहेंगे बाइट : कृष्णा अलावारु, बिहार कांग्रेस प्रभारी
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 22, 2025 08:54:00
Damoh, Madhya Pradesh:संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी, सागर जिले के युवक का शव दमोह में मिला.. एंकर/ दमोह से एक सनसनीखेज खबर है जहां रेलवे स्टेशन के पास दुकानों के पिछले हिस्से में बनी गली में एक युवक का शव मिला है जिसके बाद सनसनी फैल गई है। दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी एक स्टेशन चौराहे के पास बने ब्लेक हाउस के पिछवाड़े में एक शव पड़ा हुआ है जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि 35 से 40 साल के युवक का शव यहां पड़ा हुआ है, जांच पड़ताल के बाद उसके पास मिले दस्तावेजों में उसकी शिनाख्त सागर जिले के परसोरिया थाना क्षेत्र के लिधौरा खुर्द का युवक रोशन खान है। सीएसपी के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान है और ऐसा लग रहा है कि वो किसी बिल्डिंग से कूदा है, जिसको लेकर पूछताछ की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ये पता लगाने ने जुटी है कि आखिर ये युवक दमोह क्यों और कैसे आया और ये घटनाक्रम कब और क्यों हुआ है। बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top