Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Pampore, Hasnain Masoodi सहित MLAs ने CM से बाढ़ राहत और विकास की मांग की
WMWaqar Manzoor
Sept 12, 2025 04:34:36
Ganderbal,
Several legislators, including MLA Pampore, Justice (Retd) Hasnain Masoodi; MLA Karnah, Javid Ahmad Mirchal and MLA Rajouri, Iftikhar Ahmed called on Chief Minister, Omar Abdullah at Raabita Public Outreach Office . The legislators apprised the Chief Minister of pressing developmental issues impacting their respective constituencies, as well as challenges posed in the aftermath of recent flood situation in the region. During the interaction, the MLAs raised critical concerns related to infrastructure development, improvement of basic civic amenities, road connectivity, health services, among others from their respective constituencies. The legislators also asked for accelerated implementation of various development projects, especially in remote and flood-affected zones, to ensure sustainable progress and improved quality of life for the local population. The legislators also briefed the Chief Minister about the hardships faced by people due to recent flood situation, as well as losses to crops and houses. They appreciated the spontaneous rehabilitation and restoration measures employed by the government for the facilitation of affected population. Acknowledging the gravity of the concerns raised, the Chief Minister assured the legislators that the government remains fully committed to addressing both developmental imperatives and disaster-related challenges with utmost urgency. He added that the Government is determined to fast-track development projects and adopt proactive measures to mitigate future flood risks. The Chief Minister asked the MLAs to work in unison toward the holistic development of their respective constituencies as well as overall development of Jammu and Kashmir.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Sept 12, 2025 07:20:34
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1209ZRJ_PRTP_KHEL_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पीपलीखेड़ा आरजे गोल्डन ने कबड्डी टूर्नामेंट में किया कब्जा एंकर/इंट्रो : अरनोद उपखंड के ग्राम पंचायत चकुंडा के पीपलीखेड़ा सेमलखेड़ी में तीन दिवसीय ग्रामीण ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबला मीरावता वर्सेस पीपलीखेड़ा आरजे गोल्डन के बीच खेला गया। तीन बार मैच टाई होने के बाद गोल्डन रेट में पीपलीखेड़ा आरजे गोल्डन विजेता बना, जबकि मीरावता उपविजेता रहा। विजेता टीम को 21,000 रुपये का प्रथम इनाम सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार मीणा द्वारा दिया गया, वहीं उपविजेता को उपसरपंच दिनेश प्रजापत ने पुरस्कृत किया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सरपंच, वार्ड पंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 07:20:08
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में कार्यरत एक नर्सिगकर्मी का पर्स पार होने का मामला सामने आया है। पीडि़त कर्मचारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सिटी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत भी दी है। बताया जा रहा है पर्स में 14 हजार रुपए की नकदी के साथ-साथ गाडी की आरसी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। जानकारी के अनुसार रात को एकेएच का नर्सिगकर्मी जितेन्द्र शर्मा ट्रोमा वार्ड में ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि रात के समय तीन-चार रोगी एक साथ आ जाने के कारण जितेन्द्र ओटी में चला गया। इस दौरान उसका पर्स वार्ड में ही रह गया। पीडि़त जितेन्द्र ने बताया कि जब वह ओटी से लौटकर पुन: वार्ड में आया तो उसका पर्स गायब मिला। बाइट _जितेन्द्र शर्मा पीड़ित
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 12, 2025 07:19:51
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : मेडिकल स्टोरों में छापेमारी, अनियमितताएं पाई जाने पर हुई कारवाई एंकर : ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में मेडिकल स्टोर संचालक मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। मानकों का पालन नहीं होने की वजह से मरीज के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। पुलिस और ड्रग विभाग की छापेमारी के दौरान यह मामला उजागर हुआ है। अनियमितताएं पाए जाने पर ड्रग विभाग ने पांच मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया है और अग्रिम आदेश तक दवाइयों की खरीद व बिक्री पर रोक लगा दी है। कुछ मेडिकल स्टोर पर कमियां दिखाई देने पर संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची हुई है। वी.ओ : ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश नेगी और मुनि के रेती थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि क्षेत्र में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर संचालकों की कमियों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर संयुक्त रूप से क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों का रखरखाव ठीक नहीं मिला। मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के पक्के बिल मौजूद नहीं मिले। जबकि स्टॉक रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाए गए। बिना फार्मासिस्ट के दवाइयों की बिक्री होती हुई भी मिली। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए नहीं मिले। बडी अनियमितताओं के चलते सेमवाल मेडिकल, हरि मेडिकल, हरि मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, और पुंडीर मेडिकल स्टोर पर ताले लगा दिए गए। ड्रग विभाग ने अनियमितताओं को जल्दी दूर करने के निर्देश दिए हैं। बाइट : चन्द्र प्रकाश नेगी ( वरिष्ठ औषधि निरीक्षक )
4
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 12, 2025 07:19:29
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दादी महराज मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। भक्त बनकर आई एक महिला श्रद्धालु चांदी की चरण पादुका चोरी कर ले गई।मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला श्रद्धालु पूजा करने के बहाने मंदिर में आई और मौका पाकर चांदी की चरण पादुका उठाकर ले गई। यह पूरा मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र के फुलेरा गांव का है। करीब 200 साल पुराना दादी महराज मंदिर इलाके की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। लेकिन इसी बीच महिला चोर ने श्रद्धा का चोला ओढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।फुटेज के आधार पर पुलिस महिला चोर की तलाश में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में लगातार सुरक्षा व्यवस्था की कमी रही है, जिसका फायदा उठाकर महिला ने वारदात को अंजाम दिया।फुलेरा गांव के इस प्राचीन दादी महराज मंदिर में हुई चोरी ने श्रद्धालुओं को आहत कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस महिला चोर को पकड़ पाती है।
1
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 12, 2025 07:19:14
Etah, Uttar Pradesh:एटा ब्रेकिंग.... Twitter I'D - HarshDwivedi_82 एटा में दबंग ने जल निगम के JE को जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित जेई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार, आरोपी ठेकेदार नियाज़ मुहम्मद ने जेई अतुल कुमार सिंह को कॉल पर दी जान से मारने और कफ़न ओढ़ने की धमकी, आरोपी ठेकेदार का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, पीड़ित JE अतुल कुमार सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाना कोतवाली नगर में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कराई FIR दर्ज, आरोपी ठेकेदार नियाज़ मुहम्मद पर पीड़ित जेई ने सख्त कार्यवाही की मांग की वही पीड़ित जेई अतुल कुमार ने अपने परिवार और अपनी जान का खतरा बताया, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला। बाइट - अतुल सिंह (पीड़ित JE) रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
2
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 12, 2025 07:19:06
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज़ हरिद्वार हरिद्वार में हाथियों का खौफ: आबादी क्षेत्र में लगातार दस्तक से लोग सहमे, वन विभाग बेबस हरिद्वार के भागीरथी विहार कॉलोनी, नूरपुर पंजनहेड़ी और मिस्सरपुर में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये विशालकाय जीव दिन-ब-दिन आबादी के करीब आते जा रहे हैं और लगातार दस्तक दे रहे हैं। लोग भयभीत हैं, हर पल हाथियों के अचानक सामने आने का डर बना रहता है। खासकर महिलाएं और बच्चे खुले में निकलने से कतरा रहे हैं, जिससे इलाके का सामान्य जीवन चरमरा गया है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद हाथियों को आबादी से दूर नहीं किया जा सका। हाथियों की दस्तक लगातार जारी है, जिससे स्थानीय प्रशासन पर जनता का भारी दबाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग वन विभाग को कई बार शिकायत दे चुके हैं ताकि जल्द से जल्द इस बढ़ते खतरे से निजात पाया जा सके। अब देखने वाली बात होगी कब तक वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में जाने से रोक पाता है
1
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 12, 2025 07:18:54
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला जज ने निकाली जागरूकता रैली जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने जागरूकता रैली को हरीझंडी दिखाकर किया रवाना जिला जज ने कहा छोटे-मोटे आपराधिक, सिविल, मोटर वाहन और फैमिली वाद होंगे निपटाए लोक अदालत में 1 लाख से अधिक वादों के निस्तारण का रखा गया है लक्ष्य लोक अदालत का शुभारंभ हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आर.एम.एन. मिश्रा करेंगे गाजीपुर के न्यायालय परिसर में कल यानी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है। लोग अपने छोटे-मोटे मुकदमों का निपटारा इस लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार की लोक अदालत में छोटे आपराधिक वाद, सिविल प्रकृति के वाद, मोटर वाहन वाद, फैमिली वाद समेत तमाम प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस लोक अदालत में एक लाख से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य तय किया गया है। इसका शुभारंभ हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आर.एम.एन. मिश्रा के हाथों किया जाएगा। रैली के जरिए जनता को संदेश दिया गया कि वे जागरूक होकर अपने मामलों का समाधान राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करें और लंबे मुकदमेबाजी से छुटकारा पाएं। बाइट- धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय- जिला जज गाजीपुर
1
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 12, 2025 07:18:25
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : भारत_नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नेपाल के काठमांडू जेल से फरार हुई महिला कैदी को कल देर रात किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र में एसएसबी और बिहार पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दबोच लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडो नेपाल सीमा पर किशनगंज जिले के फतेहपुर बॉर्डर पर डियूटी पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सरकार के द्वारा सोशल मीडिया में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद,नेपाल में Gen-Z द्वारा आंदोलन के बीच जेल तोड़ने की कई घटनाएं सामने आई हैं।जिसमें एक महिला बंदी भारत की सीमा किशनगंज और आस पास के बॉर्डर में प्रवेश करने वाली है।हालांकि नेपाल की जेल से बड़ी संख्या में कैदी फरार होने के बाद बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद एसएसबी ने किशनगंज इलाके की सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए हर आने-जाने वाले की सख्त जांच शुरू कर दी। एसएसबी ने सूचना के आधार पर एसएसबी के जवान और फतेहपुर थाना पुलिस के सहयोग से सीमा पिलर संख्या 150/03 के निकट नाका लगाया गया। इसी दौरान इंडो नेपाल बॉर्डर से भारत की सीमा में पैदल चलकर आ रही और भारतीय सीमा में प्रवेश करती एक महिला को सुरक्षा बलों के द्वारा रोका गया जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने की फिराक में थी। पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल काठमांडू जेल ब्रेक के बाद वहां से फरार हुई है।पकड़ी गयी महिला की पहचान 49 वर्षीय एंजिला खातून पति मोहम्मद आजाद मियां के रूप में हुई जो गांव खजूरगाछी, थाना गौरीगंज, जिला झापा, नेपाल की निवासी है।इस घटना के बाद भारत की ओर से एसएसबी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और फरार कैदियों को भारत में घुसने से पहले ही पकड़ लिया।एसएसबी के जवानों के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे नेपाल पुलिस इंस्पेक्टर भुवन बाबू खड़का के हवाले कर दिया गया।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 12, 2025 07:18:16
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय राज्य के औद्योगिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय लिखने काम किया गया है। इस दौरान बियाडा के न्यू डेवलप किए गए औद्योगिक विकास केंद्र असुरारी में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड की परिधान फैक्ट्री की स्थापना की गई है। इस केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा इस फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन कुमार एवं मटिहानी विधायक राजकुमार सहित आदित्य बिरला ग्रुप के अधिकारी उपस्थित थे। यह फैक्ट्री बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) और आदित्य बिड़ला समूह के सहयोग से स्थापित की गई है। इससे न केवल बेगूसराय, बल्कि पूरे बिहार में रोजगार और औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलने जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी ने कहा है कि बिहार अब केवल उपभोक्ता राज्य नहीं रहेगा। बल्कि बिहार उत्पादन और निर्यात का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। आदित्य बिरला ग्रुप के इस फैक्ट्री से युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के संकल्प को गति देगा।फैक्ट्री की स्थापना से हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। परिधान उद्योग में कौशल प्रशिक्षण और महिला रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बिहार के औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य में नई ऊर्जा का संचार होगा। हम सबका प्रयास है कि बिहार नई ऊंचाई पर पहुंचे। इस दिशा में प्रयास का सार्थक परिणाम सामने आ रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में 20 साल पहले लालू के राज में यहां कोई फैक्ट्री नहीं लगाया जाता था। और जंगलराज चल रहा था। कंपनी वाले बिहार आना नहीं चाहता था। लेकिन एनडीए की जब से बिहार और केंद्र में सरकार बनी है तब से बिहार में फैक्ट्रियां और रोजगार की बहार आ गई है। बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 12, 2025 07:17:57
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro :- साहिबगंज जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज जयंती ग्राम में बीती रात्रि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्गीय मुख्लाल यादव का 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव की हत्या कर दी। पुलिस की कानून व्यवस्था पर उठने लगे सवाल, घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर राजकुमार यादव की हत्या कर दी। जानकारी अनुसार मृत राजकुमार यादव अपने परिवार वालों से अलग और अकेले रहता था। आज सुबह मामले का खुलासा तब हुआ, जब आसपास के ग्रामीणों ने राजकुमार यादव के दरवाजे पर खून से लथ पथ मृत राजकुमार यादव के शव को देखा, तभी स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचना देने उपरांत घटना की जानकारी थाना पुलिस को दूरभाष पर दी है। हालांकि घटना के कारण का कुछ भी पता नहीं चल सका है। मृत के परिजन भी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। वही हत्या उपरांत गांव में जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की बातें कही जा रही है। हालांकि हत्या के कारण का कुछ स्पष्ट पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी पुलिस को प्राप्त होने उपरांत मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे पुलिस बाल के साथ व साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है। *बाइट - किशोर तिर्की* साहिबगंज एसडीपीओ, Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Sept 12, 2025 07:17:45
Koderma, Jharkhand:डीएमएफटी फंड और इस्टीमेट घोटाला को लेकर राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बोकारो के डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कई खुलासे किए थे, लेकिन अगर सही ढंग से जांच की जाए तो डीएमएफटी फंड के दुरुपयोग के मामले में कोडरमा सबसे अव्वल साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सह पर सरकारी अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। जिस डीएमएफटी फंड का उपयोग जरूरत के संसाधनों को विकसित करने पर किया जाना था, लेकिन दुर्भाग्य है की सरकारी अधिकारी और कर्मी एस्टीमेट घोटाला को बढ़ावा देते हुए ऐसी जगह पर इस फंड का उपयोग कर रहे हैं, जिसकी कोई भी उपयोगिता नहीं है। नीरा यादव ने सरकार पर शहरी क्षेत्र में भी कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कंक्रीट बेंच की कीमत 4000 से 5000 है, इसकी खरीदारी 14000 रुपए में दिखाई गई है, जबकि शहर को व्यवस्थित करने के नाम पर बिना सड़क चौड़ी किए हुए बीचों-बीच प्लास्टिक की बेरीकेटिंग कर दी गई है और इन संसाधनों की खरीदारी में भी अधिकारियों ने करोड़ों रुपए का घोटाला कर लिया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत भी की है और सदन में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। बाइट :- डॉ नीरा यादव, विधायक, कोडरमा
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 12, 2025 07:17:25
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में नगर निगम के द्वारा लगता है फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को हटाया जा रहा है। वही रांची में हो रहे इस कार्रवाई का आज भारतीय पथ विक्रेता महासंघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में राजधानी रांची सहित राज्य के पद विक्रेता के साथ-साथ देश के अलग-अलग कोनों से पहुंचे पथ विक्रेता महासंघ के लोग भी मौजूद हैं। विरोध कर रहे लोगों ने यह आरोप लगाया है कि रांची नगर निगम पथ विक्रेताओं के खिलाफ जो कार्रवाई कर रहा है वह कानून संगत नहीं और अगर रांची में कार्रवाई हो रही है तो इसका असर दूसरे प्रदेशों में भी पड़ सकता है इसीलिए वह इस आंदोलन को बल देने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। wox pop
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top