Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101

जितेन्द्र कुमार बेगूसराय: आदित्य बिरला फैशन फैक्ट्री का उद्घाटन

JCJitendra Chaudhary
Sept 12, 2025 07:18:16
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय राज्य के औद्योगिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय लिखने काम किया गया है। इस दौरान बियाडा के न्यू डेवलप किए गए औद्योगिक विकास केंद्र असुरारी में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड की परिधान फैक्ट्री की स्थापना की गई है। इस केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा इस फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर नगर विधायक कुंदन कुमार एवं मटिहानी विधायक राजकुमार सहित आदित्य बिरला ग्रुप के अधिकारी उपस्थित थे। यह फैक्ट्री बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) और आदित्य बिड़ला समूह के सहयोग से स्थापित की गई है। इससे न केवल बेगूसराय, बल्कि पूरे बिहार में रोजगार और औद्योगिक विकास को नया आयाम मिलने जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी ने कहा है कि बिहार अब केवल उपभोक्ता राज्य नहीं रहेगा। बल्कि बिहार उत्पादन और निर्यात का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। आदित्य बिरला ग्रुप के इस फैक्ट्री से युवाओं को रोजगार और कौशल विकास का सुनहरा अवसर मिलेगा। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के संकल्प को गति देगा।फैक्ट्री की स्थापना से हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। परिधान उद्योग में कौशल प्रशिक्षण और महिला रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बिहार के औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य में नई ऊर्जा का संचार होगा। हम सबका प्रयास है कि बिहार नई ऊंचाई पर पहुंचे। इस दिशा में प्रयास का सार्थक परिणाम सामने आ रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में 20 साल पहले लालू के राज में यहां कोई फैक्ट्री नहीं लगाया जाता था। और जंगलराज चल रहा था। कंपनी वाले बिहार आना नहीं चाहता था। लेकिन एनडीए की जब से बिहार और केंद्र में सरकार बनी है तब से बिहार में फैक्ट्रियां और रोजगार की बहार आ गई है। बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Sept 12, 2025 10:25:15
Hajipur, Bihar: सोनपुर के सबलपुर गांव अस्तित्व मिटने के कगार पर पहुंच गया है जहाँ एक के बाद एक कर सैकड़ो घर नदी में साल दर साल विलीन हो गया जो सिलसिला अभी भी बरकरार है।आलम यह है कि रामवृक्ष बेनीपुरी और राहुल सांकृत्यायन जैसे विभूति की कर्मभूमि रही सबलपुर गांव के अस्तित्व पर ही खतरे का बादल मंडराने लगा है और आधे से अधिक घर गंगा नदी में विलीन हो चुका है।बचे खुचे घर को बचाने के लिए गांव के लोगो ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है जिसके तहत गांव के लोगो ने रिंग बांध बनवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और वोट बहिष्कार करने का अल्टीमेटम तक दे दिया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले गंगा की धारा पटना की तरफ था लेकिन सरकार की गलत नीति के कारण नदी की धारा सबलपुर की तरफ मुड़ गया जिससे पिछले कई सालों से गंगा नदी गांव पर कहर बनकर टूट रही है लेकिन ना तो सत्ता पक्ष और ना ही विपक्ष के नेताओ ने इस पर कोई ध्यान दिया।मजबूरन गांव के लोगो को ही संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।बहरहाल कटाव का दंश झेल रहे ग्रामीणों ने इस बार आर पार की लड़ाई शुरू कर दी है ऐसे में देखना होगा ग्रामीणों पुकार कब तक सुनती है सरकार। बाईट नितेश कुमार यादव बाईट अविनाश कुमार
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 12, 2025 10:24:57
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राजद पर बोला हमला - पीएम मोदी की माँ के AI वीडियो पर बरसे Anchor - बिहार कांग्रेस के ऑफिसियल पेज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी माँ का एक AI जेनरेटेड वीडियो जारी किया हैं, जिसको लेकर अब सियासत एक बार फिर गरमा गई हैं.वहीं इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला बोला हैं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद के लोग सिर्फ माँ का अपमान कर रहे हैं.वो सिर्फ पीएम मोदी की माँ नही हैं,वो देश की माँ हैं, उनका अपमान पूरे देश का अपमान है. मुजफ्फरपुर में मंत्री केदार गुप्ता के माँ-पिता की मूर्ति अनावरण में पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ हम माँ और पिता के सम्मान में आए हैं, दूसरी तरफ ये लोग सिर्फ माँ के अपमान कर रहे हैं. ये पूरे बिहार की महिलाओं का अपमान हैं. बाइट - सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 12, 2025 10:24:37
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद में बीती रात थाना विजयनगर क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट कमीशन पर उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने किया है। कार्रवाई में गैंग के सरगना शुभम राज सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि यह गैंग सौ से अधिक फर्जी म्यूल अकाउंट्स संचालित कर रहा था, जिन पर पहले से ही कई साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज हैं। खास बात यह है कि इन खातों को उपलब्ध कराने में बिहार स्थित बंधन बैंक और एचडीएफसी बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है। गैंग केवल साइबर फ्रॉड ही नहीं बल्कि नकली नोटों के खेल में भी सक्रिय था। यह लोग बड़े नोटों के बदले छोटे नोट अधिक मूल्य में देने का लालच देकर लोगों को ठगते थे, लेकिन असल में उन्हें रद्दी थमा देते थे। इस तरह देशभर के लोग इनके शिकार हो रहे थे। एसटीएफ ने छापेमारी में 25.6 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, कूट रचित आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी खुलासा किया जा सके।
14
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 12, 2025 10:24:20
Pakur, Jharkhand:सलग - बीजेपी / 12 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पहुंचे भाजपा के राज्यसभा के सांसद सह प्रदेश महामंत्री ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता किया...इस दौरान देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, भाजपा नेत्री मिसिफिका हसन,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद शाह और जिला अध्यक्ष अमृत पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे...उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी...प्रेस वार्ता कर में सांसद ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे... इनमें स्वास्थ्य शिविर, नमो दौड़, रक्तदान शिविर, पौधारोपण और स्वच्छता अभियान शामिल हैं...कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हैं...सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हैं... केंद्र सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है...उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं... बाइट-1-आदित्य साहू,राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री,बीजेपी झारखण्ड
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 10:23:52
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र में नयागांव ब्लॉक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद मन्नालाल रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया। कार्यकर्ताओं ने सांसद रावत काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सांसद रावत यहां जिन विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे है, जिनकी स्वीकृति और क्रियान्वयन पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान हुई थी। वही नेशन हाइवे पर आए दिन हादसे हो रहे है। लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा। अपने कार्यकाल में सांसद रावत ने खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास का कोई काम नही करवाया है और वे यहां फीता काटने के लिए आ रहे है। इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और काले झंडे दिखाए कर विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान सांसद रावत ने भी समजाइस का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जनता के हित में जो भी काम हुआ है, वह किसी एक दल का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का है। हालांकि, कार्यकर्ता अपने रुख पर डटे रहे और कार्यक्रम स्थल पर ही विरोध जारी रखा। इस घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति को एक बार फिर गर्मा दिया है। करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे के बाद कार्यक्रम को संक्षिप्त करना पड़ा। सांसद रावत ने हालांकि निर्धारित उद्घाटन पूरे किए, लेकिन माहौल में विरोध की चर्चा खूब बनी रही। बाईट- रवि भावा, कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 12, 2025 10:22:29
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एकंर -छतरपुर के ईशानगर थाना क्षेत्र पहाड़गांव के एक दर्दनाक हादसे मे किसान की मौत हो गई ,किसान मोहन कुशवाहा अपने खेत के कुआं में मोटर पंप डालते समय किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मोहन कुशवाहा अपने खेत पर बने कुआं में मोटर पंप सिंचाई के लिए डाल रहा था।मोटर के लिए बिछाए गए किसी तार के संपर्क में आने करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।,मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने ईशानगर पुलिस को सूचना दी मौके पर ईशानगर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक किसान खेती किसानी से अपने परिवार का भरण पोषण करता था।उसकी अचानक मौत से गांव में शोक का माहौल है।,पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Sept 12, 2025 10:22:18
Ghatshila, Jharkhand: LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर वीओ:- घाटशिला विधानसभा पर संभावित विधानसभा उप चुनाव जीतने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। उन्होंने धालभूमगढ़ में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक कर आगामी उपचुनाव में जीत के लिये एकजुट होने और रणनीति बनाने का आह्वान किया। समीर कुमार मोहंती ने घाटशिला के धालभूमगढ़ में झामुमो कार्यकर्ताओं के ससथ बैठक कर रणनीति बनाई।सभा को संबोधित करते हुए समीर कुमार मोहंती ने कहा कि “घाटशिला उपचुनाव की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने हमें दी है और हम इसे पूरा करके दिखाएंगे। हमें किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है; हमारे पास जो है, वही चुनाव जीतने के लिये पर्याप्त है।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओँ से आह्वान किया कि वे आम जनता से संपर्क बढ़ाएँ और क्षेत्रीय मुद्दों पर लगातार काम करें। इस दौरान बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने भाजपा पर भी तीखे आरोप लगाए और कहा कि रामदास सोरेन के निधन के दिन से ही भाजपा षड्यंत्र रच रही है, पर झामुमो और घाटशिला की जनता मिलकर भाजपा को करारा जवाब देगी। घाटशिला उप चुनाव को लेकर झामुमो अपनी पारंपरिक पकड़ बनाए रखने के लिए सक्रियता दिखा रहा है, जबकि भाजपा भी मौके का फायदा उठाने में जुटी है। ऐसे में समीर मोहंती की यह पहल पार्टी को मैदान में फिर से संगठित करने की कोशिश मानी जा रही है। बाइट:- 01.समीर कुमार मोहंती,विधायक बहरागोड़ा। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 12, 2025 10:22:03
Pakur, Jharkhand:सलग - कोबरा / 12 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र में एक घर के बाथरूम में स्पेक्टैकल्ड कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया है... महेशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव निवासी गाजू शेख रात बाथरूम गए, तब उन्होंने काला कोबरा सांप की तेज फुफकार सुनी... बाथरूम का दरवाजा खोलने पर देखा कि एक कोबरा फन फैलाकर फुफकार रहा है...गाजू शेख ने तुरंत वन विभाग के सर्प मित्र अशरफुल शेख को सूचना दी...मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया...सर्प मित्र अशरफुल शेख ने बताया कि यह भारतीय कोबरा करीब 15-16 साल का है...यह काफी फुर्तीला और इसका जहर अत्यंत खतरनाक होता है...समय पर इलाज न मिलने पर कोबरा के काटने से मौत भी हो सकती है...शिकार का पीछा करते हुए यह सांप बाथरूम में घुस गया था और बाहर नहीं निकल पा रहा था...उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप दिखने पर छेड़छाड़ न करें और वन विभाग से संपर्क करें...सांप प्रकृति के संरक्षक हैं और इकोसिस्टम में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है...
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Sept 12, 2025 10:20:35
Agar, Madhya Pradesh:एंकर- आगर मालवा ज़िले में गौशालाओं की संख्या और व्यवस्थाओं के बावजूद सड़कों पर लावारिस गोवंश का जमावड़ा कम नहीं हो रहा है। जगह जगह हाइवे पर बड़ी संख्या में गौवंश के जमावड़े के कारण हादसे हो रहे है, जिनमे वाहन चालको के साथ साथ गोवंश भी हादसे का शिकार हो रहे है। वीओ- तस्वीरों में दिखाई दे रहा गोवंश का झुंड किसी गौशाला का नहीं बल्कि आगर मालवा जिले के इंदौर कोटा नेशनल हाइवे पर ग्राम आमला में जमा गौवंश का है, जिले में सड़कों पर इसी तरह के झुंडों की तस्वीरें दिखाई देना आम बात है। आगर मालवा ज़िला प्रशासन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जिले में इस समय करीब 23 हज़ार 500 से ज़्यादा गोवंश पंजीकृत हैं। इनके लिए एक गौ अभ्यारण, 16 निजी और 123 गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। बावजूद इसके, हाईवे और शहर की मुख्य सड़कों पर गोवंश के झुंड खुलेआम घूमते दिखाई देते हैं। कहीं सड़क पर बैठने से जाम लग जाता है तो कहीं अचानक मवेशियों के बीच आ जाने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है। वीओ- खासकर रात के समय हाईवे पर दौड़ते वाहन और बीच सड़क पर बैठे मवेशी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रहे हैं। वाहन चालक भी इससे खासे परेशान हैं। बाइट- सुंदरलाल यादव, रहवासी बाइट - ओंकारलाल, रहवासी वीओ- कुल मिलाकर सवाल यही उठता है कि जिले में गोशालाओं और गौ अभ्यारण में व्यवस्था मौजूद है, तो फिर सड़कों पर आवारा मवेशियों की भरमार क्यों? प्रशासन और जिम्मेदार विभाग कब उठाएंगे ठोस कदम?
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 12, 2025 10:20:17
Lucknow, Uttar Pradesh:अखिलेश यादव शिक्षक समाज से जुड़े संगठन के लोग जो समाजवादी आंदोलन से जुड़े हुए हैं आज उनके साथ बैठक की सिख समाज के लोगों ने सुझाव दिए किस तरह से किसानों को खुशहाल रखा जाए सिख समाज के लोग को पसीने से खींचा खेती लायक बनाया लेकिन आज किसान परेशान है इस सरकार पर किसान सिर्फ परेशान है बेहाल है आत्महत्या कर रहा है इसके साथ ही उनके धार्मिक आयोजनों को लेकर हमारा जो संविधान केहता उसके तहत आयोजन किया जाएगा समाजवादी सरकार बनने पर लोकसभा में सिख समाज के लोगों ने चुनाव में बहुत मदद की है भारतीय जनता पार्टी के जब से सरकार बनी है हर क्षेत्र में गिरावट आई है गोंडा से जो खबर आई है वो पहली बार नहीं है उत्तर प्रदेश की तमाम जिला से खबर आती है किसी को गलत इंजेक्शन दे दिया अगर कोई शिकायत करता है तो उसके साथ अनन्या करता हैं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर अखिलेश यादव ने साधा निशान कहा उनकी दो खुद की गाड़ी छीन गई है स्वास्थ्य व्यवस्था उत्तर प्रदेश में बदहाल हैं राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की क्या हालत है सिविल अस्पताल के क्या हाल है प्रदेश की हर सीएचसी हो पी एच सी हो या एम्बुलेंस दिनेश सिंह की बयान पर अखिलेश यादव बोले पहले वो कांग्रेस में भी रहे हैं जब हमारे साथ थे तो केवल ठेकेदारी करते थे अभी कुछ दिन पहले हमने अखिल भारतीय पिटाई का वीडियो देखा था न्याय के लिए लोग प्रदेश से राजधानी में जहर खा रहे हैं आग लग रहे हैं आज एक शख्स की मौत हो गई है नेपाल के हालात पर बोले अखिलेश यादव भारत सरकार विदेशी नीतियों में विफल रही है सबसे पहले पड़ोसी देश में शांति बहाल हो भारत देश के निवासी सिर्फ एक ही बात कहना चाहता है भारत प्रोग्रेस करें सिख समाज के तमाम दुख दर्द के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी रहेगी Pda खड़ी रहेगी चाहे वो किसी तरह की मदत हो आर्थिक मदद हो या उनके धार्मिक आयोजन हो हर एक पहलुओं के साथ समाजवादी पार्टी सिख समाज के साथ खड़ी रहेगी उत्तर प्रदेश में अराजकता गुंडागर्दी किडनैपिंग चरम सीमा पर है ये सरकार अपराध पर लगाम लगाने पर नाकाम रही है अमेरिका हो इंग्लैंड हो यूरोप हो आज हर जगह सिख समाज की वजह से भारत को सम्मान की नजरों से देखा जाता है सिख समाज के तमाम दुख दर्द के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी रहेगी Pda खड़ी रहेगी चाहे वो किसी तरह की मदत हो आर्थिक मदद हो या उनके धार्मिक आयोजन हो हर एक पहलुओं के साथ समाजवादी पार्टी सिख समाज के साथ खड़ी रहेगी उत्तर प्रदेश में अराजकता गुंडागर्दी किडनैपिंग चरम सीमा पर है ये सरकार अपराध पर लगाम लगाने पर नाकाम रही है अमेरिका हो इंग्लैंड हो यूरोप हो आज हर जगह सिख समाज की वजह से भारत को सम्मान की नजरों से देखा जाता है भारतीय जनता पार्टी को जो सरकार सत्ता से हटाएगा हम उसके साथ हैं चाहे वो कोई भी धार्मिक यात्रा हो या आयोजन हो डबल इंजन की सरकार की अंदरूनी लड़ाई में जनता क्यों पिस रही है भ्रष्टाचार चरम पर है अधिकारी और मंत्रियों में लड़ाई चल रही है यहां तक एक बैंक डकैती में फर्जी एनकाउंटर किया गया था जौनपुर में अपनी जाति के शख्स का फर्जी एनकाउंटर किया गया था इलेक्शन कमिशन की जिम्मेदारी है वोट चोरी ना हो पूरे देश ने देखा है जब यह वोट चोरी करके नहीं जीत का रहे थे तो रिवाल्वर के दम पर बोर्ड करते चुनाव जीता था कुंदरकी के चुनाव में डीएम एसपी को क्या निर्देश नहीं दिए गए थे कि चुनाव जीतना है किसी भी तरह से रामपुर की चुनाव में भी यही हुआ मीरापुर में भी यही हुआ अयोध्या में भी यही हो रहा था वहां तो एक मंत्री के साथ का शख्स पकड़ा गया था इसी तराह से वोटो की चोरी और डकैती होती रही तो जिस तरह से आप देख रहे हैं विदेशों में जनता सड़कों पर उतरी है इस तरह से भारत की जनता भी सड़कों पर उतरेगी एक वकील के मकान और मंदिर पर एक बाबा ने कब्जा कर लिया है इस सवाल पर अखिलेश यादव बोले उत्तर प्रदेश में भी एक बाबा ने कब्जा कर रखा है के सवाल पर अखिलेश यादव बोले सुप्रीम कोर्ट ने समय-समय पर निर्देश दिए हैं और दे रहे हैं की निष्पक्ष चुनाव कराया जाए और वोटो की चोरी ना हो सही तरह के वोट जोड़े जाएं और गलत वोट ही काटे जाये। बेबी रानी मौर्य पर अखिलेश यादव बोले वो एक प्रदेश की गवर्नर थी उनको बुला करके चुनाव लड़ाया गया अब उनको अपमानित किया जा रहा है किसके कहने पर और क्यों अपमानित किया जा रहा है मुख्यमंत्री जी
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 12, 2025 10:20:07
Kawardha, Chhattisgarh:ब्रेकिंग कवर्धा कोदवागोडान धान उपार्जन केंद्र में बड़ा घोटाला – 6 हजार क्विंटल धान ग़ायब, 1.39 करोड़ की हेराफेरी, तत्कालीन प्रभारी पर FIR दर्ज कबीरधाम: जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवागोडान धान उपार्जन केंद्र में बड़ा घोटाला सामने आया है। तत्कालीन केंद्र प्रभारी रमाशंकर चंद्राकर पर अमानत में खयानत का गंभीर आरोप लगा है। कुकदूर थाना में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान उपार्जन केंद्र में प्रभारी रहते हुए रमाशंकर चंद्राकर पर लगभग 6,000 क्विंटल धान, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत ₹1.39 करोड़ रुपये बताई जा रही है, के ग़ायब होने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि यह धान ना तो गोदाम में मौजूद है और ना ही उसका कोई वैध हिसाब-किताब उपलब्ध है। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला अमानत में खयानत के तहत दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटा हुआ है। जिले में धान उपार्जन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई क्या होती है, और दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं। बॉइट-धर्मेंद्र सिंह sp
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 12, 2025 10:19:56
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां घर के बाथरूम में नहाने गए एक युवक ने गले मे ब्लेड मारकर आत्महत्या कर ली युवक का नाम भूपेंद्र सेन है जो की नंदिनी का ही रहने वाला था और घर पर ही किराना दुकान चलाता था रोज की तरह वह आज भी सुबह नहाने के बाथरुम में गया जिसके बाद जब वह बहुत देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों को शंका हुई परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तब परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर नंदिनी थाने की पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ने पर भूपेंद्र कुमार सेन की खून से लथपथ लाश पड़ी है और उसके हाथ में ब्लेड है जिसके बाद नंदनी पुलिस नेमल मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भिजवा दिया है तो वहीं परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है पुलिस ने भूपेंद्र सेन के मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है और उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.बाइट- सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग
3
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 12, 2025 10:19:45
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।जबलपुर की संजीवनी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से पांच देसी कट्टे और दो कारतूस मिले हैं संजीवनी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंधमुक बाईपास के पास एक युवक खड़ा है जिसके पास पिस्टल हो सकती है और वह उसे बेचने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो आशीष मिश्रा जो की लालमाटी घमापुर का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया आरोपी के पास से पांच देसी कट्टे और दो कारतूस जप्त किए गए हैं बताया जाता है कि आरोपी पहले भी पिस्टल बेचने के सिलसिले में बेलबाग थाने में गिरफ्तार हो चुका है फिलहाल उसे रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी बाइट पल्लवी शुक्ला सीएसपी जबलपुर
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top