Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
रांची के फुटपाथ पर वार: निगम की कार्रवाई से भड़के पथ विक्रेता
KJKamran Jalili
Sept 12, 2025 07:17:25
Ranchi, Jharkhand
राजधानी रांची में नगर निगम के द्वारा लगता है फुटपाथ दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को हटाया जा रहा है। वही रांची में हो रहे इस कार्रवाई का आज भारतीय पथ विक्रेता महासंघ के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में राजधानी रांची सहित राज्य के पद विक्रेता के साथ-साथ देश के अलग-अलग कोनों से पहुंचे पथ विक्रेता महासंघ के लोग भी मौजूद हैं। विरोध कर रहे लोगों ने यह आरोप लगाया है कि रांची नगर निगम पथ विक्रेताओं के खिलाफ जो कार्रवाई कर रहा है वह कानून संगत नहीं और अगर रांची में कार्रवाई हो रही है तो इसका असर दूसरे प्रदेशों में भी पड़ सकता है इसीलिए वह इस आंदोलन को बल देने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। wox pop
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Sept 12, 2025 10:35:37
1
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 12, 2025 10:35:29
Sirsa, Haryana:सिरसा। -खेलो इंडिया,फिट इंडिया के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन। -राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत। -सिरसा के पंचायत भवन में हुआ कार्यक्रम। -सिरसा के सभी खंडो से जुड़े खेल प्रतिनिधियों ने की शिरकत। - राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मीडिया को दिया बयान । -सांसद खेल महोत्सव के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगी। -ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन का उठा सकते है लाभ। - प्रधानमंत्री ने दिया है आदेश सभी लोकसभा क्षेत्र में करवाई जाए खेल प्रतियोगिताएं।  - ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाना है व युवाओं को नशे से दूर रखना है मुख्य उद्देश्य । - 21 सितंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेंगी खेल प्रतियोगिताएं। - उत्तर भारत में बरसात व बाढ़ से आई त्रासदी पर बोले बराला।  - हरियाणा में बरसात के प्रकोप से नुकसान पर हरियाणा सरकार सामाजिक संगठन व किसान मिलकर बाहर आ रहे है। - नशे के खिलाफ लगातार सरकार प्रयासरत है। - भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए,  - उनकी सरकार में किसानों को दो व ढाई रुपए के चेक मिलते थे लेकिन अब ₹15000 किसान को मिल रहे हैं । -हरियाणा व केंद्र सरकार किसान हित में कर रही है काम।  -भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चिंता करने की नहीं है जरुरत। एंकर रीड -खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सिरसा के पंचायत भवन में किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सिरसा जिले के सभी खंडों से जुड़े खेल प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वॉयस01 -राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठाकर प्रतियोगिताओं में भाग लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार सभी लोकसभा क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना और युवाओं को नशे से दूर रखना है। खेल प्रतियोगिताएं 21 सितंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। नशे के खिलाफ सरकार के लगातार प्रयासों का जिक्र करते हुए बराला ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने और उन्हें खेल व स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वॉयस02 -बराला ने उत्तर भारत में बरसात और बाढ़ से आई त्रासदी पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बरसात के प्रकोप से हुए नुकसान से निपटने के लिए राज्य सरकार, सामाजिक संगठन और किसान मिलकर प्रयासरत हैं। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। बराला ने दावा किया कि हुड्डा सरकार के समय किसानों को दो-दो और ढाई-ढाई रुपये के चेक मिलते थे, जबकि आज किसानों को ₹15,000 तक की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार दोनों किसान हित में लगातार कार्य कर रही हैं, ऐसे में हुड्डा को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। बाइट -सुभाष बराला,राज्यसभा सांसद
2
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 12, 2025 10:35:12
Forbesganj, Bihar:एंकर-नरपतगंज के लोगो को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है जिससे इलाके के लोगो में काफी खुशी देखने को मिल रही है, नरपतगंज रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रैन को अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस नई रेल सेवा से इस इलाके के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी, स्थानीय सांसद ने ट्रेन को रवाना करने के बाद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार हर इलाके पर नजर रखे हुए हैं और यात्रियों की सुख सुविधा का ध्यान रखते हुए ही नरपतगंज से इस ट्रैन का परिचालन शुरू हुआ है, इस ट्रेन के चलने से नरपतगंज स्टेशन का भी महत्व बढ़ेगा जिससे व्यापार रोजगार और तीर्थाटन के लिए भी यह ट्रेन एक मजबूत कड़ी साबित होगी बाईट- प्रदीप सिंह, सांसद
1
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 12, 2025 10:35:00
Pakur, Jharkhand:सलग - बीजेपी / 12 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पहुंचे भाजपा के राज्यसभा के सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता किया...इस दौरान देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, भाजपा नेत्री मिसिफिका हसन,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद शाह और जिला अध्यक्ष अमृत पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे...उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी...प्रेस वार्ता कर में सांसद ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे... इनमें स्वास्थ्य शिविर, नमो दौड़, रक्तदान शिविर, पौधारोपण और स्वच्छता अभियान शामिल हैं...कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों की तैयारियों में जुटे हैं...सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हैं... केंद्र सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंच रहा है...उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं... बाइट-1-आदित्य साहू,राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री,बीजेपी झारखण्ड
3
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 12, 2025 10:34:48
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 12, 2025 10:34:37
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-ज्ञापन-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 12 सितंबर 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले की मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के गोतोड़ गांव के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचे ,जहाँ उन्होंने रास्ता चालू कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ,ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गोतोड़ गांव स्थित मावरी एंव बैरवा ढाणी को कुंडली नाले के पास से जाने वाले आम रास्ते को प्रशासन द्वारा 9 सितंबर को अतिक्रमण हटाने के नाम पर बंद कर दिया गया ,जबकि ये रास्ता सदियों पुराना है और मावरी व बैरवा ढाणी आने जाने वाले लोग हमेशा से ही इस रास्ते का उपयोग कर रहे है ओर यह रास्ता आम रास्ता है । मावरी व बैरवा ढाणी में करीब 120 परिवार रहते है जिनके करीब 500 लोग हमेशा से इसी रास्ते से आते जाते है । लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर आम रास्ते को ही बंद करवा दिया गया ,रास्ता बंद होने से मावरी व बैरवा ढाणी के आमजनों सहीत रोजाना स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चो को भी खासा परेशानी उठानी पड़ रही है । ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर तो सरकार पुराने रास्तों को खुलवाने के लिए अभियान चला रही है ,वही गोतोड़ में पटवारी ओर तहसीलदार की गलत रिपोर्ट पर प्रशासन द्वारा आम रास्ते को ही बंद कर दिया गया । ग्रामीणों की मांग है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन द्वारा बंद किये गए आम रास्ते को फिर से चालू करवाया जाये ,अन्यथा ग्रामीणों को मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ेगा और बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा ,इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने के दौरान किसान सभा जिलाध्यक्ष कांजी मीणा , सुरज्ञान गुर्जर, रामोतार, रामसहाय मावरी ,रामकेश गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे । बाईट-रामसहाय मावरी ,ग्रामीण
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 12, 2025 10:33:58
Jhajjar, Haryana:झज्जर ब्रेकिंग -------- उप-राष्ट्रपति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर बोले दीपेन्द्र हुड्डा इंडिया गठबंधन की लीडिरशिप तय करेगी कि किसने कहां की गड़बड़ी झज्जर-चरखीदादरी सीमा पर सांसद कर रहे थे मीडिया से बातचीत झज्जर और चरखीदादरी विस क्षेत्रों के जलभराव का दौरा करने पहुंचे थे सांसद अभय चौटाला के पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को सबसे बड़ा वोट चोर बताने पर बोले दीपेन्द्र हुड्डा कहा: दिनरात उठते बैठते अभय को या तो मैं या फिर दिखाई देते है भूपेन्द्र हुड्डा सांसद बोले,भाजपा से अभय की मिलीभगत का कांडा कर चुके है खुलासा चुनाव जीतने के बाद कैसे अभय ने अपने बेटे को दिल्ली में कैसे दिलवाया था खट्टर साहब का आर्शीवाद सीएम कुरूक्षेत्र का और सुपर सीएम करनाल का उसके बाद भी अभय कर रहे है रोहतक में रैली जलभराव के मामले पर हरियाणा की नायब सैनी सरकार की घेराबंदी की कहा: वोट चोरी से बनी सरकार हरियाणा में साबित हुई अंसवेदनशील सरकार :नायब सैनी सरकार में पंजाब से कम और कांग्रेस सरकार में किसानों को मिलता था पंजाब सरकार से दोगुणा मुआवजा बाइट दीपेंद्र हुड्डा रोहतक लोक सभा क्षेत्र सांसद झज्जर।सुमित कुमार
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 12, 2025 10:33:32
Mathura, Uttar Pradesh:स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट जी मिडीया मथुरा-: वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर का तोषखाना (खजाना), जो पिछले 54 सालों से बंद है, अब आखिरकार खुलने जा रहा है। मंदिर की उच्चाधिकार प्राप्त प्रबंधन समिति (High Powered Management Committee) के आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है, जिससे भक्तों और सेवायतों में काफी उत्साह है। यह कदम कई दशकों के इंतजार और कानूनी दांव-पेंच के बाद उठाया गया है। खजाने का ऐतिहासिक महत्व मंदिर के इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी के अनुसार, इस तोषखाने का निर्माण 1864 में वर्तमान मंदिर के गर्भगृह में, भगवान बांके बिहारी के सिंहासन के ठीक नीचे किया गया था। इस खजाने में कई बेशकीमती और ऐतिहासिक वस्तुएं होने की उम्मीद है, जिनमें शामिल हैं: * पन्ना का बना मोरनी हार: यह हार अपनी सुंदरता और दुर्लभता के लिए जाना जाता है। * सहस्त्रफनी रजत शेषनाग: चांदी से बना शेषनाग, जिस पर हजार फन बने हुए हैं। * एक स्वर्ण कलश: नवरत्नों से भरा यह कलश बहुत मूल्यवान माना जाता है। * ऐतिहासिक सिक्के और दस्तावेज: भरतपुर, करौली और ग्वालियर जैसी रियासतों द्वारा दान किए गए सोने-चांदी के सिक्के, दान-सेवा पत्र, मोहर लगी सनद (शाही फरमान), भेंट पत्र और पट्टे जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इसमें हो सकते हैं। ये दस्तावेज मंदिर के मालिकाना हक और सेवायतों के अधिकारों के लिए बेहद अहम हैं।इसमें अकबर द्वारा ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर को दान दिए गए सोने चांदी के आभूषण, रत्न और जमीन के दान नामे के कागज़त भी शामिल हैँ. 1971 में अंतिम बार खुला था तोषखाना इतिहासकार प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी ने बताया कि यह तोषखाना आखिरी बार 1971 में खोला गया था। उस समय, कुछ बहुमूल्य आभूषण निकालकर एक सीलबंद बक्से में मथुरा के भूतेश्वर स्थित स्टेट बैंक में जमा करा दिए गए थे। हालांकि, उस बक्से को वापस लाने का कोई प्रयास आज तक नहीं किया गया। सुरक्षा और चोरी की घटनाएं ब्रिटिश शासनकाल के दौरान, 1926 और 1936 में तोषखाने में दो बार चोरी की घटनाएं भी हुईं। इन घटनाओं के बाद, गोस्वामी समाज ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुख्य द्वार को बंद कर दिया और केवल एक छोटा सा मोखा (मुहाना) ही खुला छोड़ा। 1971 में, एक अदालत के आदेश पर खजाने के दरवाज़े पर सील लगा दी गई थी, जो अब तक लगी हुई है। अब क्यों खोला जा रहा है? पिछले कुछ सालों में, खासकर 2002 और 2004 में, तोषखाना खोलने के प्रयास किए गए थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी के अनुसार, अब जब सरकारें मंदिर के मालिकाना हक के बारे में प्रमाण मांग रही हैं, तो यह जरूरी हो गया है कि खजाने में मौजूद ऐतिहासिक सबूतों को सबके सामने लाया जाए। उम्मीद है कि तोषखाना जल्द ही खोला जाएगा और इसमें मौजूद संपत्ति का उपयोग भगवान बांके बिहारी के हित में किया जाएगा। यह कदम न केवल मंदिर की संपत्ति को उजागर करेगा, बल्कि दशकों से चल रहे विवादों को भी सुलझाने में मदद कर सकता है। टिकेटक--प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी--इतिहासकार और सेवायत बाँके बिहारी मंदिर वॉक थ्रू-ग्राउंड जीरो--बंद कमरे के बाहर से वॉक थ्रू--ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर के अंदर से बाइट--नूतन विहारी पारिख-स्थानीय
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 12, 2025 10:33:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फार्रुखाबाद अरुण सिंह हिंदू युवती से सामुहिक दुष्कर्म करने वाले जेहादियों पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने की कार्यवाही हिंदू युवती का अश्लील वीडियो बना जिहादी कर रहे थे डेढ़ साल से दुष्कर्म शिकायत मिलने पुलिस हुई सक्रिय पुलिस ने तीनों जिहादियों पर मुकदमा दर्ज आरोपियों को किया गिरफ्तार युवती का कराया मेडिकल परीक्षण थाना कंपिल के गांव जोगराजपुर की रहने वाली दीक्षा राजीव गांधी कम्प्यूटर सेंटर में जाती थी कम्प्यूटर सीखने कम्प्यूटर संचालक शिबू, सलमान अनस ने युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया सामुहिक दुष्कर्म मुस्लिम समुदाय के युवक ने युवती का बनाया वीडियो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते रहे दुष्कर्म आरोपियों से परेशान होकर युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजन युवती को लेकर पहुचे थाने पुलिस दिखाई सक्रियता तीनो अरोपिके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया दूसरे वर्ग के कम्प्यूटर सेन्टर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया सील विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही की सराहना की विश्व हिंदू परिषद के अखिलेश मिश्रा जिला मंत्री बोले पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही पर पूरा भरोसा फार्रुखाबाद से बड़ी खबर। थाना कंपिल क्षेत्र के जोगराजपुर गांव में हिंदू युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता राजीव गांधी कम्प्यूटर सेंटर में कंप्यूटर सीखने जाती थी। सेंटर संचालक शिबू, सलमान और अनस ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल तक लगातार शोषण किया। पीड़िता ने साहस जुटाकर परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है। पुलिस ने कम्प्यूटर सेंटर को भी सील कर दिया है। इस कार्रवाई की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सराहना की है। वीएचपी जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से पीड़िता के परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बाइट-संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक बाइट--अखिलेश मिश्रा जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद बाइट-पीड़ित का भाई
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 12, 2025 10:32:26
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में नए बस अड्‌डे के पास बाइक पर आए 2 नकाबपोश आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करके फरार हो गए। फायरिंग में सेंटर का शीशा टूट गया। बदमाशों ने 4 राउंड फायर किए। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक बाइक पर दो नकाबपोश सेंटर के बाहर आए और उन्होंने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। हालांकि अभी पता नहीं चल पाया कि फायरिंग के पीछे बदमाशों के क्या इरादे थे। फिलहाल पुलिस मौके पर डटी हुई है। डीएसपी सुनील ने कहा कि आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अभी कोई भी धमकी या फिरौती नहीं मांगी गई है। और पुलिस गहनता से जांच कर रही है। बाईट:- DSP सुनील
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 12, 2025 10:31:40
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर बिस्टुपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिस्टुपुर मे पिछले दिनों हुए लूट और फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस लूट कांड के चार आटोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इन लोगों के पास से पुलिस ने 10.69 लाख रूपये बरामद किया है, एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों बिस्टुपुर गुरुद्वारा के सामने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमे व्यपारी रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक मे जमा करवाने जा रहें थे, उस समय गुरुद्वारा के पास सफेद रंग की इनोवा मे घात लगाए बैठे अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग खड़े हुए थे, जिसके बाद एसपी सिटी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व मे एसआईटी टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम ने पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया, उसके बाद लूट कांड मे शामिल अन्य तीन अपराधियों की गिरफ़्तारी की गईं, इनके पास से पुलिस ने 10.69 लाख रूपये बरामद किया है, मास्टर माइंड सहित चार लोगों की गिरफ़्तारी कर ली गईं है, इस मामले मे तीन आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ़्तारी जल्द कर ली जाएगी। बाईट.... पीयूष पांडे, एसएसपी, जमशेदपुर।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top