Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर में मामूली विवाद ने लिया गंभीर मोड़, पथराव का वीडियो वायरल!

RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 28, 2025 11:17:43
Bijnor, Uttar Pradesh
बिजनौर--मामूली बात को लेकर दो पक्षो मे हुआ झगड़ा। दोनों पक्षो मे जमकर हुआ पथराव। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।मामूली विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जमकर पथराव थाना नगीना के मोहल्ला काजी सराय का मामला।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAhul Sisodia
Aug 28, 2025 18:02:03
Noida, Uttar Pradesh:
Big bike, tiny footprint.वायरल
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 28, 2025 18:01:57
Balrampur, Uttar Pradesh:
स्लग-बलरामपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर शाम अवैध क्लिनिकों पर बड़ी कार्रवाई की है। महमूद नगर बाजार थाना हरैया क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो झोलाछाप डॉक्टरों के अस्पतालों को सील कर दिया। विओ-जानकारी के मुताबिक, डॉ. हरिशंकर और डॉ. फारूक नाम के व्यक्ति लंबे समय से बिना किसी मान्यता और लाइसेंस के क्लिनिक चला रहे थे। जांच में सामने आया कि हरिशंकर महज डी-फार्मा फर्स्ट ईयर के छात्र हैं और उन्हें चिकित्सकीय प्रैक्टिस का कोई अधिकार नहीं है। वहीं फारूक के पास तो किसी भी तरह की मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा तक नहीं है, इसके बावजूद वह बाकायदा अस्पताल संचालित कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान फारूक के क्लिनिक से छह बेड और लाखों की दवाइयां बरामद हुईं। अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल जैसी व्यवस्था खड़ी कर ग्रामीणों से इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा था। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक, दोनों क्लिनिक सील कर दिए गए हैं और मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। विभाग ने साफ किया है कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कार्रवाई का स्वागत किया है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 28, 2025 18:01:48
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-- हाॅकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन पूरे देश में उनतिस अगस्त को खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। 29 अगस्त को जन्मे हाॅकी के जादूगर ध्यानचन्द्र अपने शुरूआती दिनों मेें शौकिया हाॅकी खेला करते थे, 1922 में सेना की नौकरी में आने के बाद 1926 से 1948 तक अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर दद्दा ने 400 से ज्यादा गोल दाग कर अटूट कीर्तिमान बनाया। राष्ट्रीय खेल हाकी के इस खिलाडी ने कई दशक पहले जो रिकार्ड बनाये, वे अब भी मील का पत्थर हैं। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए भारतीय हॉकी भी धीरे धीरे आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। वी/ओ.1 - आज खेल दिवस है और दद्दा ध्यानचंद का जन्म दिवस झांसी समेत पूरे देश के लिए गौरव की बात है। हाॅकी के जादूगर जैसी सख्शियत कि झांसी कर्म स्थली रही है। उनका ये जन्म दिन पूरे देश में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनतिस अगस्त उन्नीस सौ पांच में इलाहाबाद की धरती पर जन्मे ध्यानचंद बाद में झांसी आकर बस गए। उन्नीस सौ बाइस में उन्हें पंजाब रेजीमेंट में सिपाही की नौकरी हासिल की। इसके बाद पूरा ध्यान हाकी पर देने लगे। ध्यानचन्द ने अपने पहले ही ओलम्पिक में भारत को स्वर्ण पदक दिला दिया। 1932 के लास एंजिल्स ओलम्पिक में ध्यानचन्द ने फाइनल मैंच में भारत ने अमेरिका को 24-1 से विशाल अन्तर से पराजित कर दूसरी बार आलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ ऐसा विश्व रिर्कोड स्थापित किया जिसे आज तक तोडा नहीं जा सका। और जर्मनी जैसी टीम को 8-1 के अन्तर से हरा कर लगातार तीसरी बार आलम्पिक का स्वर्ण पदक भारत को दिलाया। उन्नीस सौ छत्ताीस के बर्लिन ओलंपिक में फाइनल मैच का आनन्द ले रहे जर्मनी के चांसलर एडोल्फ हिटलर ध्यानचन्द का खेल देखकर इतना प्रभावित हुए की उन्होंने अनेक प्रलोभन दे कर ध्यानचन्द को अपनी सेना में भर्ती करना चाहा, किन्तु इस सच्चे देश भक्त सिपाही को हिटलर का लालच भी डिगा न सका। उसी समय से हाकी के खिलाड़ी ध्यानचंद हाकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध हो गए। हाकी में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें उन्नीस सौ छप्पन में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। आज जब हम उन्हें याद करते हैं तो उनके पुत्र अशोक ध्यानचंद हॉकी में भारतीय टीम की उपलब्धियों को धरोहर बताते हुए इसके आगे बढ़ते रहने की उम्मीद जताते हैं  बाइट - अशोक ध्यानचंद ......मेजर ध्यानचंद के पुत्र वी/ओ.2-उत्तर प्रदेश के मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की अशोक ध्यानचंद ने सराहना की। उन्होंने कहा कि मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुली है। इस यूनिवर्सिटी का सेशन मेजर ध्यानचंद की जयंती के दिन से शुरू होने जा रहा है। बच्चे यहां स्नातक और पीजी के साथ ही खेल का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे। अब पढ़ाई के साथ खेलों का वर्चस्व भी होगा। बाइट - अशोक ध्यानचंद ......मेजर ध्यानचंद के पुत्र
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 28, 2025 18:01:25
Noida, Uttar Pradesh:
A robot that can play badminton
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 28, 2025 18:00:55
Barh, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अपने संस्कार और संस्कृति का परिचय दिया है। ऐसे लोग समाज के आइकॉन नहीं हो सकते हैं। ये सनातन के संस्कार से काफी दूर जा चुके हैं। सभ्य समाज में इस तरह की भाषा स्वीकार नहीं की जाएगी और बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी। उनकी भाषा माफी लायक नहीं है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह उनकी हताशा और निराशा का प्रदर्शन है। यह सामाजिक ताना-बाना को तोड़कर उन्माद पैदा करना चाहते हैं। यह राजद और कांग्रेस की अराजकता की पुनर्वापसी का संकेत है। बाइट विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 28, 2025 17:46:20
Dholpur, Rajasthan:
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कहा हर मनुष्य के जीवन में वनवास आता है उन्होंने कहा वनवास आता है तो जाता भी है राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर प्रवास पर हैं। धौलपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजनिवास पैलेस से परशुराम धर्मशाला पहुंचीं। जहां उन्होंने धर्मशाला में चल रही राम कथा में पहुंचकर संत मुरलीधर महाराज का आशीर्वाद लिया। 21 अगस्त से परशुराम धर्मशाला में श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। संत मुरलीधर महाराज द्वारा राम कथा का वाचन किया जा रहा है। वसुंधरा राजे ने भी राम कथा का श्रवण किया। परशुराम धर्मशाला में आयोजित इस कथा में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी जा रही है। राजे ने भी श्रद्धालुओं के साथ कथा श्रवण में भाग लिया। राजे ने कहा धौलपुर उनका परिवार: राम कथा सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कथा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धौलपुर के लोग उनका परिवार हैं। राजस्थान में उन्होंने हर जगह लोगों को संबोधित किया है लेकिन धौलपुर के लोगों में उनका स्थान एक बहू के तौर पर हैं। राजे ने कहा कि आज उन्होंने अपने परिवार के साथ श्री राम कथा का श्रवण किया हैं। राजे ने कहा कि आजकल की दुनिया बड़ी अजीब हैं। जिसको अपना समझा हैं। वह पराया हो जाता हैं। उन्होंने कहा कि परिवार में सभी की अलग-अलग ड्यूटी होती हैं। बेटी को अलग काम करना पड़ता हैं। मां को अलग काम करना पड़ता है और बहू को अलग काम करना पड़ता हैं राजे कहा हर व्यक्ति के जीवन में आता वनवास: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम कथा की तरह हर व्यक्ति के जीवन में वनवास आता हैं। जिसे काटने के बाद उसकी वनवास से वापसी होती हैं। स्पीच : वसुंधरा राजे पूर्व मुख्यमंत्री
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 28, 2025 17:45:38
Delhi, Delhi:
*विजयनगरम आईएसआईएस साजिश केस में NIA की बड़ी कार्रवाई.. एक और आरोपी गिरफ्तार* *गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरिफ हुसैन उर्फ अबु तालिब है, जो बिहार का रहने वाला है।* *सूत्रों के मुताबिक, अरिफ को एनआईए की टीम ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से उस वक्त पकड़ा जब वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था।* *आरोपी को अब एनआईए की विशेष अदालत, विशाखापट्टनम में पेश किया जाएगा।* *एनआईए की जांच में पता चला है कि अरिफ का संपर्क पहले से गिरफ्तार आरोपियों सिराज-उर-रहमान और सैयद समीर से था* दोनों से पहले ही ऐसे रसायन बरामद हुए थे, जिनका इस्तेमाल आईईडी (Improvised Explosive Device) बनाने में होता है। जांच में यह भी सामने आया था कि यह गिरोह देश में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था। एनआईए ने बताया कि अरिफ देश के अलग-अलग हिस्सों में जिहादी गतिविधियों के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल था।
4
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 28, 2025 17:45:34
Noida, Uttar Pradesh:
"चंदन केयर प्रिविलेज कार्ड - चंदन ग्रुप की नई हेल्थकेयर पेशकश एक कार्ड, पूरे परिवार की संपूर्ण देखभाल लखनऊः स्वास्थ्य उत्कृष्टता की अग्रणी संस्था, चंदन ग्रुप ने आज अपनी विशेष लॉयल्टी योजना चंदन केयर प्रिविलेज कार्ड - का औपचारिक शुभारंभ किया। यह अभिनव पहल सभी स्वास्थ्य सेवाओं को एक ही सुविधाजनक सदस्यता कार्ड के तहत एकजुट करने का लक्ष्य रखती है, जिससे पूरे परिवार को एक समग्र स्वास्थ्य समाधान मिल सके। लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंश्री सुजीत पांडे (IPS, एडीजी लखनऊ) उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सूर्य पाल गंगवार (माननीय मुख्यमंत्री के सचिव) , चंदन डायग्नॉस्टिक्स, चंदन मेडिकल सेंटर्स और चंदन फार्मेसी की सेवाएं एकीकृत की गई हैं, जिनकेतहत कार्डधारकोंऔर उनके परिवारों को विशेष लाभ, छूट और प्राथमिकता सेवाएं प्रदान की जाएंगी। प्रमुख लाभ- • पूरे परिवारके लिए निःशुल्क कार्ड • सदस्यता लेते ही हर सदस्य के लिए एक मुफ्त हेल्थ चेकअप • डॉक्टर परामर्श (OPD) पर 10% की छूट • आपातकालीन और क्रिटिकल केयर सेवाओं पर 5% की छूट •डायलिसिस, रेडियोथेरेपी और अन्य डे-केयर प्रक्रियाओं पर 5% की छूट • फिजियोथेरेपी पर 10% की छूट • हॉस्पिटल में भर्ती (IPD) के बिल पर 5% की छूट • रोकथाम स्वास्थ्य जांच (Preventive Health Checkups)पर 70% तक की छूट • डायग्नॉस्टिक सेवाओं पर 10% की छूट • चंदन 24x7 ऐप और व्हाट्सऐप के माध्यम से रिपोर्टकी आसान उपलब्धता • दवाओं पर 11% तककी छूट • 2 घंटे के भीतर मुफ्त दवा होम डिलीवरी विशिष्टअतिथियोंकी विशेष टिप्पणियाँ - श्री सुजीत पांडे, IPS, एडीजी लखनऊ (मुख्य अतिथि): " यह चंदन ग्रुप की एक प्रशंसनीय पहल है, जो हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्णस्वास्थ्य सेवा पहुंचानेका प्रयास है। श्री सूर्यपाल गंगवार, सचिव माननीय मुख्यमंत्री (विशिष्ट अतिथि): "एक ऐसा कार्ड जो पूरे परिवार को समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है- यह वास्तव में एक प्रगतिशील कदम है। डॉ. अमर सिंह, चेयरमैन, चंदन ग्रुपः "हमारा उद्देश्यहै-नॉनस्टॉप केयर- ताकि हर व्यक्ति को हर चरण पर सुलभ,किफायती और गुणवत्तापूर्णस्वास्थ्य सेवाप्राप्त होसके।"
6
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 28, 2025 17:45:28
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस के अघोषित स्थायी अध्यक्ष और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन के नेताओं ने राजनीति के स्तर को इतना नीचे गिराने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है कि इसके लिए बिहार की जनता के साथ साथ देश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। मैं इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करता हूं। ये प्रधानमंत्री मोदी का अपमान नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान है। इन लोगों के पास को योजना नहीं है, ये सिर्फ प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना, चुनाव आयोग पर आरोप लगाने का काम करते रहते हैं। इन्हें देश की जनता से नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए... इनकी यात्रा फ्लॉप साबित हुई है इसलिए ये गाली गलौज पर उतर आए हैं।"
6
comment0
Report
ADAjay Dubey
Aug 28, 2025 17:45:21
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग सिंगरौली जिले के जेपी निगरी प्लांट मे बड़ा हादसा.. कन्वेयर वेल्ट मे फसने से मजदूर गंभीर रूप से घायल.. निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मजदूर की मौत... मौत के बाद परिजनों ने निगरी प्लांट पहुंचकर किया चक्काजाम.. आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद.. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात... सुग्रीव साकेत बताया जा रहा मृतक का नाम... सुग्रीव साकेत निगरी जेपी प्लांट में करता था काम... मरने से पहले मृतक ने बताया कैसे हादसे का हुआ शिकार... सुग्रीव साकेत काम के दौरान अचानक कन्वेयर बेल्ट में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई..
6
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 28, 2025 17:45:11
Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई इंटेलिजेंस इनपुट पर दो तस्कर गिरफ्तार बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे यात्रियों के पास से 24 करोड़ की ड्रग्स बरामद 23.935 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त डीआरआई ने फ्लाइट नंबर IX 105 से पहुंचे दोनों यात्रियों को पकड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा
4
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 28, 2025 17:45:05
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 नोट - चैनल के प्रस्तावित है नमन उनको कार्यक्रम के लिए अजमेर से crpf के असिस्टेंट कमानडेंट शहीद राजेश कपुरिया की av एंकर - और अब बात मरुधरा के एक और वीर सपूत की... crpf के असिस्टेंट कमानडेंट रहते हुए एक दिसंबर 2014 छत्तीसगढ़ के सुकमा मे नक्सली हमले मे वीरगति को प्राप्त हुए राजेश कपूरिया की... Ex- आर्मीमेन राजेश कपुरिया का जन्म 01सितंबर 1977 को फतेहसरी तहसील नवलगढ़ जिला: झुंझुनूं मे हुआ था...प्रारंभिक शिक्षा फतेहसरी में उसके बाद मिलिट्री स्कूल अजमेर में पूर्ण की और CRPF मे 01 March 2003 को भर्ती हुए..कपुरिया ने एसपीजी मे सेवाएं देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सुरक्षा मे भी तैनात रहे... कपुरिया 01 दिसंबर 2014 को कसालपाड़ा जिला; सुकमा छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले मे शहीद हुए... वे अपने पीछे पत्नी सुमन देवी और दो पुत्रीयो पलक और वर्षा के साथ एक पुत्र हर्षित को छोड़ गए है जो उनके अधूरे सपने को पूरा करने मे जुटे है
6
comment0
Report
Aug 28, 2025 17:40:49
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर कोतवाली के कोतवाल सतेंद्र कुमार इन दिनों क्षेत्र में साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक सराहनीय मुहिम चला रहे हैं। वे रात के समय गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उन्हें साइबर ठगी से बचने के उपाय बता रहे हैं। कोतवाल ग्रामीणों को अनजान कॉल, लिंक या ओटीपी साझा करने से सावधान करते हुए बैंकिंग व निजी जानकारी की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह देते हैं। वे बताते हैं कि साइबर अपराधी लगातार नई तरकीबों से लोगों को निशाना बनाते हैं, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।
4
comment0
Report
Aug 28, 2025 17:39:52
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर नगर क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज के बाद पैसा न देने पर मरीज को अस्पताल से निकाला गया बाहर, हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दर्जिनपुरवा निवासी शमी पुत्र अब्दुल गनी 55 वर्ष को पेट मे दर्द होने पर उसके परिजनों के द्वारा पहले गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ईलाज करवाया, फिर उसके बाद ब्लाक के सामने सिमना हॉस्पिटल में मरीज को दोपहर लगभग 3 बजे भर्ती कराया गया जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के द्वारा मरीज की जांच कराई गई। अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने।
8
comment0
Report
Aug 28, 2025 17:34:37
Puranpur, Uttar Pradesh:
पूरनपुर तहसील में अनावासीय एवं आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण को लेकर नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। अधिकारियों ने बताया कि पुराने बने आवास से लेकर कोतवाली रोड तक स्थित सभी भवनों का ध्वस्तीकरण नियमानुसार किया जाएगा। नीलामी में कुल 104 प्रतिभागियों ने 20-20 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा कर हिस्सा लिया। प्रशासन द्वारा निर्धारित सरकारी दर 12 लाख 60 हजार रुपये रखी गई थी, जिस पर 18 प्रतिशत जीएसटी अलग है।बोली की शुरुआत 13 लाख रुपये से शुरू की गई और सर्वाधिक बोली 21 लगी
7
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top