Back
राहुल गांधी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बड़ा दावा: मां को गाली!
RRRakesh Ranjan
Sept 10, 2025 08:19:22
Noida, Uttar Pradesh
रायबरेली | यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "राहुल गांधी ने बिहार में पीएम मोदी की मां को गाली दी...राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले कार्यकर्ताओं की निंदा करनी चाहिए और उन्हें निष्कासित करना चाहिए..."
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 10, 2025 13:15:26Mathura, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मथुरा में यमुना उफान पर है...कई इलाके बाढ़ में डूबे हुए हैं...इस बीच मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया
CLOSE PTC- इस दौरान मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाया की सरकार हर संकट में उनके साथ खड़ी है
NEED INPUT- बाढ़ प्रभावित इलाके से PTC
0
Report
KCKumar Chandan
FollowSept 10, 2025 13:15:18Ranchi, Jharkhand:
*मुख्यमंत्री सचिवालय*
*प्रेस विज्ञप्ति --515/2025*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से महानगर दुर्गा पूजा समिति, जिला दुर्गा पूजा समिति एवं श्री महावीर मंडल रांची के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री को सपरिवार दुर्गा पूजा हेतु सादर आमंत्रण।
दुर्गा पूजा समितियों को राज्य सरकार का मिलेगा पूरा सहयोग
रांची को मॉडल शहर रूप में विकसित करना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में महानगर दुर्गा पूजा समिति, जिला दुर्गा पूजा समिति एवं श्री महावीर मंडल रांची के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आगामी दुर्गोत्सव-2025 की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से एक स्वर में मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि आपके नेतृत्व में सभी दुर्गा पूजा समितियों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि दुर्गा पूजा के समय विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति सहित शहर की साफ-सफाई नियमित रूप से होता रहा है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 157 पूजा पंडालों में दुर्गोत्सव का आयोजन किया जा रहा है और सभी पूजा पंडालों की तैयारी जोरों पर है। मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री को सपरिवार दुर्गा पूजा हेतु सादर आमंत्रण
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आग्रह किया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी आपके नेतृत्व में राज्य सरकार से पूजा समितियों को सहयोग की काफी अपेक्षाएं हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दुर्गा पूजा समितियों को आयोजन से पहले ही आपसे मुलाकात करने का समय मिल रहा है, यह बहुत ही अच्छी और सकारात्मक पहल है। आपके मार्गदर्शन में राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं पूजा समितियों के बीच बेहतर तालमेल बन रहा है जिससे कई समस्याओं का निदान समय रहते हो रहा है। मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मां दुर्गा की प्रतिमा, चुनरी एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें सपरिवार पूजा पंडालों में भ्रमण कर माता रानी के दर्शन करने हेतु सादर आमंत्रित किया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अपनी ओर से दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
दुर्गा पूजा समितियों को राज्य सरकार का मिलेगा पूरा सहयोग
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सभी दुर्गा पूजा समितियों को पूर्व की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गोत्सव के विभिन्न बिंदुओं को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं पूजा आयोजन समिति के सदस्य बैठक कर एक बेहतर समन्वय तथा तालमेल बनाते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
रांची को मॉडल शहर रूप में विकसित करना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार आम जनमानस की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रांची को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरी क्षमता के साथ रांची को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के सभी पहलुओं पर विशेष कार्य योजना के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। शहर के सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता भी महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की सोच है कि शहरों के विकास में नई-नई कड़ियां लगातार जुड़ती रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार की ओर से जन सुविधाओं के साथ-साथ हर वह प्रयास किया जाएगा जो रांची शहर को एक अलग पहचान दे सके।
0
Report
Maudaha, Uttar Pradesh:
हमीरपुर-विदेश भेजने के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कबूतर बाज ने युवाओं से लाखों रुपए ठगे,युवाओं को फर्जी वीजा थमाया जांच में उजागर हुआ कबूतरबाजी का बड़ा खेल, चार लाख के आसपास की रकम कबूतर बाजो ने हडपी,एसडीएम से युवाओं ने शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।
काफी समय से नगर में चल रहा है कबूतरबाजी का गोरखधंधा।हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे का मामला।
2
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 10, 2025 13:04:08Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बिकोर में लाइसेंस शराब दुकान में ग्राम विकोर की बड़ी संख्या में महिलाएं शराब दुकान पहुँची और शराब दुकान में आग लगा दी जिससे शराब दुकान में रखी शराब पूरी जलकर खाक हो गई करीव 30 लाख रुपये की शराब धू धू कर जलती रही ,,,बही महिलाओं का कहना है हमारे गांव में शराब दुकान बंद कराई जाए बही पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है
बाइट- सौरभ पटेल ( थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा)
1
Report
RSRAhul Sisodia
FollowSept 10, 2025 13:03:56Noida, Uttar Pradesh:
Heli Rescue of the Nepal Police HQ Personnel @ Maharagjung
Released by Nepal Army
2
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowSept 10, 2025 13:03:44Sonipat, Haryana:
सोनीपत न्यूज
सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में बदमाशों के साथ मुठभेड़
शराब ठेके पर लूट के इरादे से फायरिंग कर भागे 3 बदमाशों के साथ मुठभेड़
एक बदमाश को लगी गोली, तीनों बदमाशों को पुलिस नाकेबंदी कर पकड़ा
एस ए जी यूनिट इंचार्ज अजय धनखड़ की टीम ने की करवाई
तीनों बदमाश यूपी के रहने वाले, हकरेश नाम के बदमाश पर 25 हजार का इनाम
byte - dcp- narendr singh
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 10, 2025 13:03:23Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रूपये की ठगी करने वाले एक शख्स को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी ने पीड़ित
हरिनंदन सिंह को बयागुडा टोल टेक्स नाका के पास 1 एकड़ जमीन दिलाने का वादा किया था जिसके ऐवज में आरोपी बैद्यनाथ ठाकुर ने मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा के साथ मिलीभगत कर पीड़ित से 10 लाख रुपए ले लिए, मामले में पीड़ित द्वारा बस्तर थाने में धारा 420, 34 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी वैधनाथ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा को गिरफ्तार कर चुकी है।
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 10, 2025 13:02:58Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुरब्रेकिंग न्यूज़
रिश्वतखोर पटवारी हुआ गिरफ्तार
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने की कारवाई
आरोपी पटवारी प्रवीण कुमार पटेल को 6000 की रिश्वत लेते कियगिरफ्तार
आवेदक से कंप्यूटर में वही चढ़ावाने के नाम पर मांग रहा रिश्वत
आवेदक वैशाली पटेल ने की थी लोकायुक्त में शिकायत
बंटवारे के बाद मांग रहा था कंप्यूटर में बही चढ़ाने के एवज में ₹6000
वैशाली पटेल ने लोकायुक्त में की थी शिकायत
मझौली तहसील में पदस्थ है पटवारी
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हुई कार्रवाई
0
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में चल रहे विवाद को लेकर मंगलवार को मंदिर प्रबंधन समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने मांग की है कि मंदिर परिसर में बढ़ रहे विवादों पर रोक लगाई जाए और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।महामंत्री कुलदीप रस्तोगी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं और गाली-गलौच कर माहौल खराब कर रहे हैं। इससे नवरात्रि, विजयदशमी, बसंत पंचमी, जन्माष्टमीऔर बड़ा मंगल जैसे धार्मिक पर्वों की तैयारी प्रभावित
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowSept 10, 2025 13:02:46Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में रास्ते की मांग को लेकर के दो दर्जन से अधिक पुरुष व महिला ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पर मांग की है कि उनके घर तक जाने के लिए डेढ़ सौ मीटर का एक रास्ता है और वह पूरी तरह से कच्चा है अगल-बगल की भूमि धारकों ने रास्ते पर कब्जा कर लिया है हम लोग निकल नहीं पा रहे हैं। ग्वार लगाने पर संबंधित अधिकारी सुन नहीं रहे हैं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि हमारे रास्ते को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और रास्ते का निर्माण कराया जाए। आपको बता दें कि आज मुख्यालय से सटे गुरेह गांव के ग्रामीण रास्ते की मांग को लेकर के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।
बाइट -ग्रामीण
बाइट -ग्रामीण(महिला)
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowSept 10, 2025 13:02:35Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान गोसाईंगंज व काकोरी क्षेत्र में 09 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें डेवलपर्स द्वारा 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में किये गये अवैध विकास कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राकेश यादव, इन्द्रसेन यादव, अनंत कुमार पाण्डेय, अनुज तिवारी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-दहियार में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी तरह नरेन्द्र यादव व अन्य द्वारा ग्राम-टिकरनखेड़ा, दहियार में लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। इन पांचों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि सुनील, भईयालाल, विशाल व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-तेजकृष्ण खेड़ा में चार अलग-अलग स्थानों पर लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन चारों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowSept 10, 2025 13:02:19Lucknow, Uttar Pradesh:
यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष को लिखा पत्र
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पत्र लिखकर रायबरेली पुलिस की शिकायत की
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दौरे के दौरान रोड डायवर्ट करने की शिकायत
राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रोटेस्ट पर पुलिस पिटाई का आरोप
भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस पर अपमानित करने का लगाया आरोप
रायबरेली पुलिस राहुल गांधी की आवभगत में लगी-दिनेश प्रताप
70-70 किलोमीटर तक रोड को डायवर्ट कर दिया गया-दिनेश प्रताप
पटरी दुकानदार और ठेले वालों को सड़कों से हटा दिया गया-दिनेश प्रताप
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 10, 2025 13:02:10Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG-1009ZTJALG UNMESH PATIL BYTE
Assigned by -
Date- 10-09-25
File _VDO 4 Photo
Byte -1
जळगाव ब्रेक
शिवसेना ठाकरे गट माजी खासदार उन्मेश पाटील ऑन मंगेश चव्हाण
स्टंटबाज नौटंकीबाज म्हणत शिवसेना ठाकरे गटाचे माजी खासदार उन्मेश पाटील यांनी भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांच्यावर खोचक टीका केली आहे
स्टंटबाज, नौटंकीबाज लोकप्रतिनिधी कसा असतो याचे उत्तम उदाहरण म्हणजे चाळीसगावचे सन्माननीय आमदार असल्याचे उन्मेष पाटील यांनी म्हटले आहे
पीडित महिलेवरील अत्याचार प्रकरणात आमदार मंगेश चव्हाण यांच्या पाठपुराव्यानंतरही गुन्हा न दाखल झाल्याने यावरून उन्मेष पाटील यांनी आमदार मंगेश चव्हाण यांच्यावर टीका केली आहे..
वेगवेगळ्या विषय सोडवण्याच्या माध्यमातून सवंग लोकप्रियतेचा आजार भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांना झाल्याचे देखील उन्मेश पाटील यांनी म्हटले आहे
गृहमंत्री भाजपचे असताना भाजपच्या आमदाराच्या तक्रारीनंतर पाठपुराव्यानंतर सुद्धा गुन्हा दाखल होत नाही याला काय म्हणायचे त्याला काय म्हणायचे असा प्रश्न देखील उमेश पाटील यांनी उपस्थित केला..
बालिश बुद्धी म्हणून आमदार मंगेश चव्हाण यांच्याकडे गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस हे दुर्लक्ष करताहेत का? असा सवाल उपस्थित करत उन्मेष पाटील यांनी टीका केली आहे
Byte : उन्मेष पाटील,( माजी खासदार, शिवसेना ठाकरे गट)
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 10, 2025 13:01:48Gorakhpur, Uttar Pradesh:
श्री गोरखनाथ मंदिर में आयोजित 'श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ' का सप्तम दिवस
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowSept 10, 2025 13:01:41Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
कोतवाली पुलिस और AGTF ने पकड़ी लाखों की अवैध अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार
एंकर
झुंझुनूं कोतवाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई में लाखों रुपये की अवैध अफीम जब्त की है। इस ऑपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, आरोपी अवैध अफीम अपने ग्राहक को सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने नाटास निवासी संदीप कुमार और ब्यावर निवासी भैरू गुर्जर से 2.146 किलोग्राम अफीम बरामद की।
मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस और AGTF ने अग्रसेन सर्किल के पास नाकाबंदी की थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध अफीम जब्त की गई। पुलिस के अनुसार, जब्त अफीम की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, और इस मामले में अवैध अफीम तस्करी के रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report