Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dindori481880
स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री बागरी का ध्वजा रोहण, जानें क्या होगा खास!
SMSandeep Mishra
Aug 14, 2025 16:02:41
Dindori, Madhya Pradesh
डिंडोरी के पुलिस परेड मैदान में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्यातिथि राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग व जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगी। प्रभारी मंत्री दोपहर 12:00 बजे सांदीपनि सी.एम.राईज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनुआसागर में वृक्षारोपण करेंगी और बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगी।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Aug 14, 2025 18:01:54
Jaipur, Rajasthan:
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर कला केंद्र में देशभक्ति का अनोखा रंग बिखरा। सुबह 11:30 बजे से शुरू हुए पोस्टर और रंगोली मेकिंग सेशन में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियों में देशप्रेम की छटा बिखेरी। वहीं शाम 6:30 बजे रंग गायन सभागार में ''''सिंदूर देशभक्ति गीत संध्या'''' का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. अंशु वर्मा और उनके साथियों ने जोश और भावना से भरपूर गीतों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति के सुरों और रंगों से सजी यह शाम दर्शकों के दिलों में आज़ादी के जज़्बे को और गहरा कर गई। बाईट:- अलका मीणा, अतिरिक्त महानिदेशक, जेकेके।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Aug 14, 2025 18:01:38
Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिलासपुर जिला के कुठेड़ा पहुंचे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों ने किया भव्य स्वागत. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंडी जिला के सरकाघाट में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में शामिल होने से पूर्व 14 अगस्त की संध्या को घुमारवीं पहुंचे जहां स्थानीय लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री का कुठेड़ा पहुंचने पर स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने वाले खिलाड़ियों ने हार पहनाकर व तालियाँ बजाकर उनका भव्य स्वागत किया, जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी ली. तत्पश्चात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकाघाट के लिए रवाना हो गए. एलिमेंट्स- मुख्यमंत्री के स्वागत के शॉट्स.
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 14, 2025 18:01:33
Satna, Madhya Pradesh:
सतना शहर के बगहा बाईपास के हाइवे हसल रेस्टोरेंट के पास एक दुकान के समीप चंदन की लकड़ियां उतारकर एक चार पहिया वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत हरकत में आई और वन विभाग की टीम को घटनास्थल पर बुलाया। वन विभाग ने चंदन की लकड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में अवैध तस्करी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और वन विभाग की टीमें फरार चालक की तलाश में जुटी हैं।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 14, 2025 18:01:22
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पुलिस देर शाम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन इंदिरा तिराहे पर 25 गाड़ियों पर तेज आवाज वाले साइलेंसर और अन्य यातायात उल्लंघन पर जुर्माना लगाया गया, जबकि 15 गाड़ियों से मौके पर काली फिल्म हटाई गई। एएसपी आयुष गुप्ता के मुताबिक,काली फिल्म से दृश्यता कम होने, दुपहिया वाहनों में मोडिफाइड तेज़ आवाज़ साइलेंसर और सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित होने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है। जुर्माना 500 से 5000 रुपए तक हो सकता है। अभियान लगातार जारी रहेगा। बाइट - आयुष गुप्ता,एएसपी छिंदवाड़ा
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Aug 14, 2025 18:01:14
Harda, Madhya Pradesh:
हरदा_ जिल में कांग्रेस ने वोट चोरी के विरोध में कैंडल मार्च निकाला,घण्टाघर से अंबेडकर चौराहे तक पहुंचा। मार्च में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हाथों में मिशाल जुलूस नारेबाजी करते हुए शामिल हुए।कार्यकर्ताओं में चुनाव आयोग के खिलाफ नाराजगी, विरोध अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर किया गया है। इस दौरान केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नाराजगी जताई गई वोट चोरी विवाद हाल ही में विपक्ष के सांसदों ने वोटर वेरिफिकेशन और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला था। इस दौरान पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया था। बाद में उन्हें करीब दो घंटे बाद रिहा कर दिया गया। बाइट 01ओम पटेल,जिलाध्यक्ष बाइट 02 आरके दोगने, विधायक हरदा
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 14, 2025 18:01:02
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसियों ने निकाला मसाल जुलूस लगाए वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा इलेक्शन कमीशन पर लगाए गए वोट चोरी के आरोप के समर्थन में आज अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।हाथों में मसाल लेकर सड़कों पर निकले सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ केनारे लगाए। अमेठी : अ.भा. कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर असंवैधानिक तरीके से केंद्र पर काबिज मोदी सरकार के विरोध में *वोट चोर गद्दी छोड़*" की गूंज आज अमेठी की गलियों और चौराहों में सुनाई दी, जब जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार मशाल जुलूस निकाला गया। इस ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ने किया। मशाल जुलूस का प्रारंभ शाम 6:00 बजे केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय, गौरीगंज से हुआ। हाथों में जलती मशालें और होंठों पर गूंजते नारे *"लोकतंत्र बचाओ, वोट चोर भगाओ*", "*संविधान की रक्षा करो*", "*जनादेश पर डाका नहीं चलेगा नहीं चलेगा*" ने वातावरण को ऊर्जा और प्रतिरोध के संदेश से भर दिया। यह जुलूस कांग्रेस कार्यालय से निकलकर हनुमान मंदिर तिराहा, स्टेशन चौराहा,सैठा चौराहा, सब्जी मंडी,कमला नेहरू स्कूल, बस स्टॉप होते हुए पुनः केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पर आकर संपन्न हुआ। *जुलूस के दौरान प्रदीप सिंघल ने कहा "केंद्र की सत्ता पर काबिज सरकार ने लोकतंत्र की आत्मा को घायल किया है*। जनता के वोट से बनी सरकार को गिराकर सत्ता हथियाना न केवल जनादेश की चोरी है, बल्कि संविधान और देश की गरिमा का खुला अपमान है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेसजन देश के हर गली-मुहल्ले में मशाल लेकर निकलेंगे और इस अन्याय के खिलाफ जनता की आवाज़ को बुलंद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज की यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि उन करोड़ों नागरिकों की है जो लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा रखते हैं। यह मशाल जुलूस जनता की आंखों में जलते गुस्से और दिलों में धधकते संकल्प का प्रतीक है। जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए भय और दमन के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस का इतिहास बताता है कि चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियाँ हों, पार्टी लोकतंत्र की मशाल को बुझने नहीं देगी। कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में गाँव-गाँव, शहर-शहर, घर-घर जाकर जनादेश की रक्षा के लिए जनजागरण किया जाएगा। "हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं" के स्वर गगनभेदी नारों की तरह अमेठी की सड़कों पर गूंजते रहे। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल और हजारों आम नागरिक शामिल हुए। हर हाथ में जलती मशाल और हर चेहरे पर बदलाव का संकल्प साफ दिखाई दे रहा था। यह विरोध प्रदर्शन केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं था, बल्कि एक लोकतांत्रिक पुकार थी एक संदेश कि देश का जनादेश बिकाऊ नहीं है, लोकतंत्र लाठी-डंडे से नहीं चलता और सत्ता का ताज जनता के विश्वास से ही शोभा पाता है। जुलूस में पूर्व विधायक राधेश्याम धोवी,जायस नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा चौहान,वीरेंद्र मिश्र,अनुराग सिंह रमाकांती,मो.मतीन,धर्मराज बहेलिया,आशिफ छोटू,राम बरन कश्यप,अर्जुन पासी,फतेह बहादुर,शुभम सिंह तुलसी राम पासी,चंद्र मोहन तिवारी,केवल शुक्ला एड.,आनंद सिंह सौरभ मिश्र,किरनदेवी,मोअकमल,सर्वेशसिंह,हनुमान लोहार,पवन दुवे,राम प्रसाद गुप्ता,जगन्नाथ यादव,शिवेंद्र विक्रम,करन दुवे,तारकेश्वर चौहान,आशा पाण्डेय,सुरेश श्रीवास्तव,ममता पाण्डेय मौजूद रहीं बाइट प्रदीप सिंघल जिला अध्यक्ष कांग्रेस
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 14, 2025 18:00:52
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में भारी बारिश के चलते गिरी कच्चे मकान की दीवार, दीवार के मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौके पर हुई मौत, बुजुर्ग की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में पसरा मातम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा का मामला। बाइट:- म्रतक के परिजन
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Aug 14, 2025 18:00:43
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में अज्ञात कारणों के चलते आज शाम कुंडेश्वर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रा आस्था अहिरवार ने सीढ़ियों पर लगी रेलिंग से फांसी लगाकर दी जान, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कार्यवाही के जांच में जुटी, मृतका का भाई भी इसी स्कूल में 12 लवी कक्षा का छात्र है, वही पुलिस का कहना है की छात्रा के परिजनों के आने के बाद छात्रा के कमरे की तलाशी ली जाएगी, इस घटना के बाद से विद्यालय में दहसत का माहौल है, दरसअल छात्रा आस्था टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के टोरिया गांव की रहने वाली थी, वह विद्यालय में साइंस विषय की पढ़ाई कर रही थी। बाइट- राजसेबक झा (खिरिया चौकी प्रभारी)
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 14, 2025 18:00:33
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- बिजली करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत,आक्रोशित परिवार जनों ने nh39 मुख्य सड़क मार्ग में शव रख कर किया हंगामा, 2 घंटे से अधिक वक्त तक बाधित रहा सीधी रीवा का आवागमन, बिजली ट्रांसफार्मर में तार बदलने के दरमियां करंट की चपेट में आने से युवक की हुई है दर्दनाक मौत, गांव में पिछले दो माह से खराब है बिजली व्यवस्था, ग्रामीण जनों की तमाम शिकायतों के बावजूद भी उदासीन बना है बिजली विभाग,आक्रोशित ग्रामीण जनों ने बिजली विभाग कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की माँग पर आड़े, गांव में खराब बिजली व्यवस्था की लगातार शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मी नहीं कर रहे हैं मामले की सुनवाई,चुरहट थाना क्षेत्र के कठउतहा गाँव की घटना।।।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Aug 14, 2025 18:00:22
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- इटारसी के सरकारी अस्पताल डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल की गुरुवार को अस्पताल के प्रसूति एवं महिला वार्ड की छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इस दौरान नीचे पलंग पर बैठकर एक महिला अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। महिला की पीठ पर छत का प्लास्टर जाकर गिरा। जिससे महिला के पीठ में चोट आई। गनीमत रही बच्चे के ऊपर नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो जाता। वीओ- इटारसी सरकारी डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल के महिला वार्ड में यह घटना शाम करीब 5.30 बजे हुई। सुधा बाई ने बताया कि वह अपने बच्चे को पलंग पर बैठकर दूध पिला रही थी। इसी दौरान अचानक से बाजू वाले पलंग पर भरभराकर छत का प्लास्टर आकर गिरा। एक बड़ा टुकड़ा महिला की पीठ पर भी गिरा। जिससे वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। वार्ड में भर्ती अन्य सभी मरीज बाहर निकल गए। इधर प्रबंधन को मिली सूचना के बाद वार्ड को ताला लगाकर बंद कर दिया गया है। वार्ड में 12 से ज्यादा महिला मरीज भर्ती थीं। मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वाइट- वार्ड में भर्ती मरीज ( इटारसी अस्पताल )
0
comment0
Report
Aug 14, 2025 17:58:59
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा नदी ने गुरुवार को ऐसा कहर बरपाया कि ग्रामीणों की आंखों के सामने श्रद्धा का प्रतीक भोलेनाथ मंदिर मात्र 23 सेकंड में नदी की धारा में समा गया।मंदिर से पहले ही गांव के 6 घर नदी में समा चुके थे।इस भयावह दृश्य को देखकर ग्रामीणों की आंखों से आंसू छलक पड़े और गांव में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों की माने तो हर साल करोड़ों रुपए की बाढ़ बचाव योजनाएं बनाई जाती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि कटान रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते।
4
comment0
Report
Aug 14, 2025 17:50:18
Indore, Madhya Pradesh:
संस्था सर्व सेवा द्वारा कुश्वाह नगर चौराहे पर आज 14 अगस्त को "एक शाम राष्ट्र के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय वतोर अतिथि उपस्थित हुए संस्था के अजय कुशवाह ने टीम के साथ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय का स्वागत किया,मंच पर उपस्थित आकाश विजयवर्गीय ने "मेरा रंग दे बसंती चोला " देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। संस्था सर्व सेवा द्वारा 15 अगस्त को 151 स्थानों पर झडा वंदन किया जावेगा।
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Aug 14, 2025 17:46:58
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील राजेश शर्मा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी से जुड़े मामले में आठ साल में जांच पूरी नहीं करने और दोषी महिला हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार नहीं करने पर नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा कि मामले में पुलिस ने हास्यास्पद तरीके से जांच की है। प्रताप नगर थाने के एसएचओ और एसीपी प्रताप नगर जांच को गंभीरता से नहीं लेने और उसे लंबा खींचने के लिए स्पष्ट रूप से जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही अदालत ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि प्रकरण में लापरवाह पुलिसकर्मियों को तत्काल आरोप पत्र जारी करे और उनके खिलाफ विभागीय जांच आरंभ करें। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश अशोक मेहता की आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- अदालत ने कहा कि धोखाधडी को लेकर साल 2013 में जेडीए थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसे बाद में प्रताप नगर थाने में स्थानांतरित किया गया। प्रकरण में जांच अधिकारी ने आरोपी रामप्रकाश गुप्ता और उसकी पत्नी अलका गुप्ता को दोषी माना। वहीं रामप्रकाश को गिरफ्तार कर 15 जून, 2017 को चालान पेश किया गया। वहीं अलका के गिरफ्तार नहीं होने के चलते मामले में जांच लंबित रखी गई। वहीं प्रकरण में न तो अलका को अभी तक गिरफ्तार किया गया और ना ही जांच पूरी हुई। वहीं याचिकाकर्ता ने मामले में जांच पूरी करने के निर्देश देने के लिए याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत में प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें सामने आया कि अलका हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 15 मामले में दर्ज हैं। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त विनोद शर्मा ने अदालत में पेश होकर कहा कि आरोपी अलका के खिलाफ गिरफ्तारी का स्थाई वारंट लिया गया है और वह शिप्रापथ थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी वांछित है। अदालत ने कहा कि जांच अधिकारी बीते आठ साल में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कदम उठाने में असफल रहे हैं। जिसके चलते जांच भी पूरी नहीं हुई। अदालत ने भी जांच अधिकारी को तीन बार जांच पूरी करने के लिए समय दिया, लेकिन जांच अभी तक लंबित है। अदालत ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट लेना पर्याप्त कदम उठाना नहीं कहा जा सकता। BYTE- राजेश शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
2
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 14, 2025 17:46:43
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 1408ZDN_KTH_MAHIPAL_R _कैथल पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा -कांग्रेस पर कटाक्ष करते नज़र आए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा -जिलाध्यक्ष की लिस्ट के बाद कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमारा संगठन सबसे बड़ा होगा महिपाल ढांडा ने किया कटाक्ष.... .हसीन सपने देखने में कौन सा GST लगता है. -कांग्रेस की वोट पर राजनीति पर शिक्षा मंत्री ने कहा-नाच ना आवे आंगन टेढ़ा... -रणदीप सुरजेवाला और उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला के विषय में कहा-सदन में इतनी सफ़ाई से झूठ बोलते हैं की बाप -बेटे में होड़ लगी है -हिंदी पर एक बार फिर बोले शिक्षा मंत्री-मैं अपनी बात पर अडिग हूँ अगर देश को प्रगति करनी है तो अपनी राष्ट्रीय भाषाओं के साथ ही आगे बढ़ सकते -अंग्रेज़ी का उपयोग करके हम पिछड़ गए हैं-EM -मातृभाषा में काम करना गर्व और गौरव की बात है- एंकर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा कैथल पहुँचे और पूर्व संध्या पर एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शामिल हुए. कैथल के कमेटी चौक से पेहवा चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें भाजपा के कैथल इकाई के तमाम नेता शामिल हुए. पत्रकारों से बात करते हैं उन्होंने तिरंगे के तीनों रंगों की महिमा बताइए और कहा कि हमें गर्व है अपने तिरंगे पर तिरंगा हमारी स्वतंत्रता की पहचान है 15 अगस्त को देश आजाद हुआ और आजादी की यहां पर सांस लेने का मौका मिला। देश की सीमाओं पर तिरंगा लहरा रहा होता है और अगर दूर से कोई दुश्मन घात लगाकर हमला करने की सोचता है तो हमारे देश का नौजवान इस तिरंगे को सैल्यूट करके और तिरंगा अपने हाथ में लेकर देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देता है । पत्रकार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा संगठन की लिस्ट जारी कर कहां की कांग्रेस का संगठन सबसे बड़ा होगा इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा ने कहा कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं क्योंकि हसीन सपनों देखने पर कौन सा जीएसटी लगता है। कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह तो वही बात हुई नाच न जाने आंगन टेढ़ा। महिपाल ढांडा ने महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा कि गांधी ने कहा था कि अब हमें आजादी मिल गई है तो हमें कांग्रेस को खत्म देख कर देना चाहिए अब इसका कोई काम नहीं है। अगर कांग्रेस को खत्म नहीं किया तो यह आने वाले समय में नासूर बन सकती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने यह शब्द आजादी मिलने के तुरंत बाद ही कहे थे। परंतु सत्ता के लालची लोगों ने महात्मा गांधी की इस बात को नहीं माना। भारत देश की आजादी के साथ कुछ और देश में भी आजादी पाई थी परंतु आज वह देश विकसित हो गए और हम बिछड़ गए, हमारे पिछले पान का कारण सत्ता के लोभी लोग हैं। पत्रकारों ने कहा कि आदित्य सुरजेवाला मुख्यमंत्री को कॉमेडियन बता रहे हैं इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा सुरजेवाला पता नहीं कौन सी रामलीला में कौन सा नाटक करते हैं। वह सदन में खड़े होकर भी झूठ बड़े तरीके से बोलते हैं। वह कहावत है शेर का भाई बघेरा , वा कूदे नो, और वा कूदे तेहरा। दोनों बापू बेटा में अड़ी लगी हुई है। हिंदी हिंदू और हिंदुस्तान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी मेरी राष्ट्रभाषा है 21 और भाषाएं ऐसी है जो राष्ट्रभाषा है। अंग्रेजी का प्रचलन कामकाज के लिए थोड़ा बहुत प्रयोग किया जाए तो ठीक है क्योंकि संविधान में ऐसा लिखा है। परंतु इसका 100% प्रयोग करना ठीक नहीं है इस बात पर मैं आज भी कायम हूं । आगरा में देश की प्रगती उन्नति और उत्थान करना है तो वह हम राष्ट्रभाषा के साथ ही कर सकते हैं। हम अपनी राष्ट्रभाषा के साथ ही आगे बढ़ सकते हैं दूसरी विदेशी भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है हमें अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर हमारे काम आ सके,ज्ञान अर्जित करना कोई बुरी बात नहीं है, परंतु अगर हम अपने देश में हर जगह विदेशी भाषाओं का प्रयोग करेंगे तो हम पिछड़ जाएंगे। अपनी मातृभाषा से प्रेम करना और अपनी मातृभाषा में काम करना यह हमारे लिए गौरव की बात है बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा
1
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Aug 14, 2025 17:46:06
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:
रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 160 किलोमीटर दूर 15/20 इलाके के गानवी के लोग 14 अगस्त 2007 व 31 जुलाई 2024 के जख्मों को भूलने लगे थे कि अचानक बीते साय गानवी खड्ड में फिर से बाढ़ आने से दो दर्जन से अधिक लोगो के घरों को नुकसान पहुंचा हैं। करीब तेराह घरों में मालवा भर गया है और चार शेड बह गए। बाढ़ की चपेट में आने से पुलिस चौकी गानवी, वेटरिनरी डिस्पेंसरी, विद्युत बोर्ड के स्टोर को भी नुकसान पहुंचा है। एक वाहन योग्य पुल समेत मुख्य पैदल पुल भी बाढ़ की चपेट में आया। मौके का महीना करने के लिए सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर के विधायक नंदलाल में दौरा कर प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तीन पंचायतो को जोड़ने वाले वाहन मार्ग जब तक ठीक ना हो स्थाई रूप से स्पेन लगाकर सेब को वाहन मार्ग तक जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए। किस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी समेत एसडीएम रामपुर हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष कौन नेगी ने भी मौके का मुआयना किया। स्थानीय विधायक न लाल ने बताया जिन लोगों के घरों में मालवा व पानी घुसा है उन्हें बिजली बोर्ड के विश्राम गृह एवं अन्य वैकल्पिक स्थान पर ठहराया जा रहा है। बाइट रामपुर के विधायक एवं अध्यक्ष सातवे वित्त आयोग नंदलाल ने बताया कि गानवी प्रभावित क्षेत्र में कपुलिस प्रशासन सभी मौके पर पहुंचा है और लोगों की समस्याओं को जल्द दूर करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगो की हर समस्या का समाधान जल्द हो। बाइट प्रभावित शकुंतला सुनेल ने बताया कि उनका गानवी बस स्टॉपेज के साथ दुकान थी ,जो तहस नहस हो गया है। उसमें मलवा भर गया है। बीते वर्ष भी उनकी दुकान को इसी खड्ड की बाढ़ से नुकसान पहुंचा था।सरकार उनकी मदद करें। रोजगार का अन्य कोई साधन नहीं है। बाइट कालूराम ने बताया कि उनके तीन मकान गानवी में थे । जिसमें दो मकान खड्ड की चपेट में आए है। चारों ओर से पानी बह रहा है। मालवा भर गया है और दूसरे घर में भी जो है रहना मुश्किल हो गया है। बड़े मुश्किल से उन्होंने घर बनाया था । बाइट बस स्टाप पर दुकान चलाने वाली सार कली ने बताया कि जैसे ही बाढ़ आई वह दुकान छोड़कर भाग गई। उसके बाद पता नहीं उसका सामान बचा है या नहीं है
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top