Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

एनएच 58 पर मिनी ट्रक-ट्रेलर टक्कर, चालक गंभीर घायल!

Damodar Inaniya
Jul 05, 2025 05:00:14
Nagaur, Rajasthan
एनएच 58 पर मिनी ट्रक और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, एक चालक गंभीर घायल भिड़ंत के बाद फटी डीजल की टंकी पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा लाडनूं, डीडवाना एंकर - एनएच 58 पर निम्बी जोधा और लाडनूं के बीच आज सुबह एक मिनी ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मिनी ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक साइड की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल की पहचान लुबाराम, निवासी निलासी, जालौर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही निम्बी जोधा थाना से हैड कांस्टेबल मुलाराम और लाडनूं थाना से बन्नाराम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर की डीजल टंकी फट गई और सड़क पर डीजल फैल गया। आगजनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास से मिट्टी डलवाकर स्थिति को नियंत्रित किया। मिनी ट्रक में मेडिकल उपकरण भरे हुए थे, जो टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गए। वहीं ट्रेलर चालक मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू किया। मामला निम्बी जोधा थाना क्षेत्र का है और पुलिस अब इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement