Back
एनएच 58 पर मिनी ट्रक-ट्रेलर टक्कर, चालक गंभीर घायल!
Nagaur, Rajasthan
एनएच 58 पर मिनी ट्रक और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत, एक चालक गंभीर घायल
भिड़ंत के बाद फटी डीजल की टंकी
पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
लाडनूं, डीडवाना
एंकर - एनएच 58 पर निम्बी जोधा और लाडनूं के बीच आज सुबह एक मिनी ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मिनी ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया व एक साइड की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल की पहचान लुबाराम, निवासी निलासी, जालौर के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही निम्बी जोधा थाना से हैड कांस्टेबल मुलाराम और लाडनूं थाना से बन्नाराम जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को लाडनूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर की डीजल टंकी फट गई और सड़क पर डीजल फैल गया। आगजनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास से मिट्टी डलवाकर स्थिति को नियंत्रित किया। मिनी ट्रक में मेडिकल उपकरण भरे हुए थे, जो टक्कर के बाद सड़क पर बिखर गए। वहीं ट्रेलर चालक मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारू किया। मामला निम्बी जोधा थाना क्षेत्र का है और पुलिस अब इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
- ब्रह्मनगर चौराहे पर हुआ विशाल गड्ढा
- चूहों ने कुतर डाला पुराना डॉट नाला
- आस पास के क्षेत्र में सड़के भी धंसी
- विभागों के खींचतान में मरम्मत की रफ्तार सुस्त
Anchor
कानपुर के व्यस्ततम चौराहों में से एक ब्रह्मनगर चौराहे पर सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया। सड़क में तकरीबन 20 फीट गड्ढा होने की वजह से हड़कंप मच गया।भारी बारिश के बाद सड़क पर गड्ढा होने से यातायात प्रभावित हो गया है। यह हादसा पुराने ‘डॉट नाले’ की क्षतिग्रस्त संरचना और चूहों द्वारा मिट्टी खोखली कर देने के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि चूने-ईंट से बना यह पुराना नाला जर्जर हो चुका था और बारिश ने इसकी कमजोर दीवारों को और कमजोर कर दिया। गड्ढा बनने के बाद क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर एक तरफ का यातायात बंद कर दिया गया है। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जा रहा है। गड्ढे के कारण आसपास के क्षेत्र में भी सड़क धंसने की घटनाएं सामने आई हैं। जिस पर एहतियातन बैरिकेडिंग की गई है।
बाइट-आलोक पाण्डेय-पार्षद
बाइट-राजेश यादव-क्षेत्रीय निवासी
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
शहडोल- Zee News की खबर पर लगी मोर कलेक्टर ने फोन कर बताया
कलेक्टर शहडोल केदार सिंह ने बताया कि ऑयल पेंट बिल के मामले में दोषी प्राचार्य सक्कन्दी सुग्रीव शुक्ला व निपानिया प्राचार्य राधिका तिवारी के ऊपर कार्यवाही की गई है और साथ ही उन दोनों बिल की वसूली की जा रही है,,
और साथ ही साथ पूरे जिले के स्कूलों में हो रहे निर्माण कार्य एवं बिलों की जांच के आदेश भी दिए गए हैं,,
कलेक्टर ने यह भी बताया कि जो बिल लगाए गए हैं उनके अनुसार कोई काम मौके पर नहीं पाया गया है पूरी जांच SDM व्यौहारी से कराई गई है जिन्होंने इसकी पुष्टि की है,
बाइट01- नरेंद्र सिंह धुर्वे (SDM व्यौहारी व जांच अधिकारी)
0
Share
Report
Budaun, Uttar Pradesh:
17 जुलाई को आएगा अदालत का फैसला
सुनवाई योग्य केस है या नहीं इसपर आएगा फैसला
दोनों पक्षो को सुना गया
इंतज़ामिया कमेटी ने कहा है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की निचली अदालतें ना तो कोई अंतरिम आदेश पारित कर सकती है और ना कोई अंतिम निर्णय दे सकती हैँ तो सुनवाई कैसे की जा सकती है यह अदालत और हमारे समय की बर्बादी होगी निर्णय यही आएगा कि याचिका ख़ारिज होगी।
हिन्दू पक्ष ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश मे निर्णय सुनाने पर रोक है सुनवाई पर नहीं। जब डब्लू एस दाखिल हो चुका है तो रुल्ल सेवन इलेवन मान्य नहीं होगा और सुनवाई होने का आदेश आने वाला है। अधिवक्ता विवेक रैण्डर ने बताया कि यह केस दूसरी अदालत से ट्रांसफर होकर आया है इसलिए सभी पक्षो को नोटिस भेजा गया है
बाइट - विवेक रैण्डर, वकील हिन्दू पक्ष
बाइट - अनवर आलम, वकील इंतज़ामिया कमेटी
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
VIDISHA
*खबर का असर,विदिशा के गंज बासौदा में ताजिये कुंड में विसर्जित होंगे,प्रशासन ने बनवाया कुंड*
- विदिशा के गंज बासौदा में ताजियों के विसर्जन को लेकर विवाद मामला...
- प्रशासन ने हिन्दू पक्ष के नदी में ताजिये विसर्जन के विरोध को लेकर बहती नदी में ताजिये के विसर्जन पर रोक लगाई...
- ताजियों को ठंडे करने के लिए कुंड बनाया गया...
- अब गंज बासौदा में ताजिये बहती नही में विसर्जित नही होंगे...
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के बागोड़ा क्षेत्र चैनपुरा में देर रात एक युवक की छत से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छत पर पानी फैला होने से युवक का पैर अचानक फिसल गया, और वह तीन मंजिल से सीधे नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बागोड़ा पुलिस थाना से ASI कल्याण सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बागोड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, युवक बागोड़ा में पेंट और कलर का काम करता था।
मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*भोपाल में राष्ट्रीय ध्वज जलाने का वीडियो वायरल*
- राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 50 के नगर निगम कर्मचारी ने जलाए राष्ट्रीय ध्वज...
- भरत नगर स्थित वार्ड कार्यालय का मामला ...
- स्थानीय युवक ने जताया विरोध...
- राष्ट्रीय ध्वज जलाते हुए स्थानीय ने नाराजगी जहिर करते बुझाई तिरंगे की आग...
- सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज को जलाने वीडियो तेजी से वायरल...
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया है जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जिले के 73 स्थान पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को तैनात किया है ताकि मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। वही आम जनों में पुलिस प्रशासन का विश्वास जगाए जाने के उद्देश्य से शेखपुरा समहरणालय के खेल मैदान से फ्लैग मार्च निकाला गया.फ्लैग मार्च में डीएम एसपी एसडीपीओ एसडीम सहित जिला स्तरीय अधिकारी के साथ सभी थानों की पुलिस डायल 112 की टीम और बड़ी संख्या में पुलिस जवान फ्लैग मार्च ने हिस्सा लिया मार्च जिले के विभिन्न गांव में जा जाकर लोगों को शांति व्यवस्था के बीच मुहर्रम पर्व मनाया जाने की अपील की. इस मौके पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि मोहर्रम को लेकर 73 स्थान को चिन्हित किया गया है जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को तैनात किया गया है ताकि विधि व्यवस्था की कोई परेशानी नहीं हो साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जहां से किसी भी सूचना दिया जा सके एसपी ने आम लोगों से शांति सद्भाव के बीच पर्व मनाया जाने की अपील की
वाईट - बलिराम कुमार चौधरी - एसपी शेखपुरा
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन पुलिस ने दबोचा ताला तोड़ चोरी करने वाला गैंग, लाखों का माल बरामद
मथुरा- गोवर्धन पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का लाखों का सामान, नकदी और वारदात में इस्तेमाल हथियार व उपकरण बरामद किए गए हैं.
ऐसे पकड़े गए चोर
आज सुबह 2:31 बजे चेकिंग के दौरान गोवर्धन पुलिस टीम ने महमदपुर चौराहे से आगे ग्राम पैठा की ओर पार्किंग के पास से तीन संदिग्धों को दबोच लिया. इनकी तलाशी लेने पर चोरी का सामान, नकदी और अवैध हथियार बरामद हुए. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान योगेन्द्र उर्फ ओपी नायक (29 वर्ष) निवासी बुलन्दशहर, दिनेश (45 वर्ष) निवासी बुलन्दशहर और तेजपाल उर्फ तेजा (40 वर्ष) निवासी सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई है.
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने इनके कब्जे से एक सोने का हार, एक सोने की चेन मय लाकेट, एक जोड़ी सोने के कुंडल, 60,000 रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल एक बड़ा कटर, चार मोबाइल फोन, और अवैध असलहे (एक 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस) बरामद किए हैं. अभियुक्त योगेन्द्र के पास से एक गले का हार, 22,000 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड मोबाइल, 12 बोर का तमंचा व दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल (जिसका इस्तेमाल चोरी में हुआ था) बरामद हुई. दिनेश से एक सोने की चेन, 20,000 रुपये नकद, एक एंड्रॉयड और एक कीपैड मोबाइल, 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल बड़ा कटर मिला. वहीं, तेजपाल उर्फ तेजा के पास से एक जोड़ी सोने के कुंडल, 18,000 रुपये नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया.
पुरानी वारदात का खुलासा
यह गिरफ्तारी दिनांक 28 जून 2025 की रात हुई एक चोरी की वारदात से जुड़ी है. वादी नेत्रपाल सिंह निवासी खोरी, डीग (राजस्थान) हाल पता गोवर्धन, मथुरा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके घर की अलमारी से 1,00,000 रुपये नकद और कुछ सोने के गहने चोरी हो गए थे. इस संबंध में 29 जून 2025 को थाना गोवर्धन में मु0अ0सं0 319/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था. इसी मामले की विवेचना के दौरान गोवर्धन पुलिस टीम ने इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है. इस सफलता के लिए गोवर्धन पुलिस टीम की सराहना की जा रही है.
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनदासपुर गांव में नवाबगंज-मनकापुर रेलवे ट्रैक के किनारे एक पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर नवाबगंज थाने के पुलिस सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल आज शनिवार दोपहर करीब 2 बजे किशनदासपुर रेलवे क्रॉसिंग नवाबगंज की ओर रेलवे ट्रैक पर बने पुल के बगल घनी झाड़ियों में स्थित बबूल के पेड़ से स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात युवक का शव लटकता हुआ देखा। जानकारी के अनुसार शव में कीड़े पड़ चुके थे जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
55 साल के व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
-हत्या कर शव को नहर में फेंका
-परिजनों का आरोप थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने नहीं कि सुनवाई
-शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई,और आरोपियों का किया एनकाउंटर
-अन्य आरोपी की तलाश जारी
गवाह को किडनैप कर हथौड़े से मार डाला
हत्या कर लाश पनकी नहर में फेंकी, बेटा बोला- सफेद कार से उठा ले गए
एंकर-कानपुर में एक गवाह की हत्या कर दी गई। हत्या के 36 घंटे बाद उसका शव पनकी नहर में मिला। उसका चेहरा और सिर हथौड़े से कुचला हुआ था।
परिजनों आरोप है कि चौकी में अपहरण की शिकायत की, तो पुलिस ने ढूंढने की बात कहकर टरका दिया। शव मिलने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है।दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ मुख्य आरोपी और उसके साथियों की तलाश में जुट गई।
V/O- कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बिनगवां में रहने वाले 55 साल विमल गौतम टैक्टर चलाने का काम करते थे।
म्रतक के बेटे शिवम ने बताया- 2 जुलाई की रात करीब 9 बजे पापा मौरंग मंडी से लौट रहे थे। तभी शटरिंग का काम करने वाला इरफान खान अपनी सफेद रंग की एसयूवी कार से 6-7 लड़कों के साथ आया। फिर उसने पापा से कुछ बात की। फिर पापा को जबरन सफेद रंग की कार में बैठा कर ले गया। ये बात उसको पास खेल रहे युवकों ने उसे बताया। म्रतक के बेटे
शिवम ने बताया- जब काफी देर तक पापा घर नहीं लौटे, तो हम लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। इसके पुलिस चौकी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पापा को ढूंढने की बात कहते हुए हम लोगों को टरका दिया।
परिजन का आरोप है कि रात भर सेन थाने में गुहार लगाते रहे। हमने आरोपियों के नाम भी बताए। इसके बावजूद पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की। रात 3 बजे तक पापा को ढूंढने के बाद भी कुछ नहीं पता चला। फिर दूसरे दिन 3 जुलाई की सुबह पापा की लाश पनकी नहर में उतराती मिली। अगर पुलिस हमारी बात सुन लेती, तो आज पापा हमारे साथ होते।
वहीं, विमल का शव मिलने के बाद घरवालों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। रो-रोकर इंसाफ की गुहार लगाई। काफी समझाने-बुझाकर अधिकारियों ने उन्हें शांत किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव को नहर से निकाला गया। मृतक के सिर पर लाठी-डंडों से चोट के निशान मिले। साथ ही गले में अंगौछा फंसा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए। इसमें आरोपी इरफान की गाड़ी घटनास्थल से आते-जाते दिखा।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इरफान और उसके साथी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया
बाइट-म्रतक का बेटा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया- हम विमल को 6-7 लोगों के साथ मिलकर नहर किनारे ले गए। वहां उसके मुंह को अंगौछे से बांधकर चेहरे और सिर पर हथौड़े से हमला किया था। मरने के बाद उसके शव को पनकी नहर में फेंक दिया था। पुलिस हत्यारोपी के बाकी सहयोगियों की तलाश कर रही है।
5 साल पहले हुए झगड़े का गवाह था मृतक
दरसल म्रतक विमल आरोपी इरफान के पिता जाकिर से करीब 6 हजार रुपए को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर म्रतक विमल के दोस्त खागल पासवान ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया था।
तभी आरोपी इरफान के पिता जाकिर ने खागल के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था। इसमें वह करीब एक महीने अस्पताल में भर्ती रहे थे। इसके बाद खागल जाकिर के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस केस की अंतिम सुनवाई 12 जुलाई को होनी थी। इसमें मेरे म्रतक विमल गवाह था । इसी बात को लेकर इरफान ने विमल को अपने साथियों साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी ।
बाइट-दीपेंद्रनाथ चौधरी-DCP साउथ
0
Share
Report