Back
लोनी रोड पर एमसीडी का बुलडोजर, दुकानदारों में मचा हड़कंप!
Delhi, Delhi
लोनी रोड पर चला एमसीडी का बुलडोजर
बुलडोजर देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप
कई दुकानों के आगे से हटाया गया सामान
शाहदरा नॉर्थ के कर्दमपुरी और रोहतास नगर वार्ड में गुरुवार को एमसीडी का बुलडोजर चला। दुर्गापुरी चौक से लेकर लोनी रोड तक हुए इस एक्शन में सड़क पर किए गए अवैध कब्जे हटाए गए। इस अभियान की अगुवाई शाहदरा के एसडीएम तपन झा ने की। साथ में दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एमसीडी और रेवेन्यू विभाग की टीमें भी मौके पर मौजूद थीं। एसडीएम तपन झा ने बताया कि इस एक्शन की पहले से तैयारी की गई थी। कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं कि लोनी रोड पर ट्रैफिक की काफी दिक्कत हो रही है दुकानें और ठेले सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि आज एक तरफ की कार्रवाई हुई है और कुछ दिनों बाद रोड की दूसरी साइड पर भी एक्शन लिया जाएगा। साथ ही ये भी देखा जाएगा कि आज जो अतिक्रमण हटाया गया है वो दोबारा तो नहीं लगाया गया। अगर ऐसा पाया गया तो अगली बार सीधा 50,000 का चालान काटा जाएगा। इस दौरान एक बिल्डिंग को भी ब्लॉक किया गया जिसे एसडीएम ने अवैध माना। उन्होंने कहा कि अगर बिल्डिंग के कागज़ ठीक निकले तो काम करने की इजाजत दी जाएगी वरना सील कर दी जाएगी। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर अगर आप बेगूसराय की सड़को पर अपनी गाड़ी सरपट दौड़ा रहे है तो साबधान हो जाए। पता नहीं कब चलते चलते आपकी गाडी गड्ढे समा जाए और आपकी जान पर खतरा बन जाए किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही हाल मामला बेगूसराय के एसपी ऑफिस और रजिस्ट्री ऑफिस के बीच देखने को मिली जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी का बाया चक्का चलते चलते गड्ढे मे समा गई और उसपर सवार लोगो की जान बच गई। तकरीबन 3 फीट सड़क धंस गया और जमीन में स्कॉर्पियो गाड़ी का चक्का समा गया। बाद मे दर्जनों लोगो के सहयोग से गाड़ी को बाहर निकाला गया। बताते चले की हाल ही मे एसपी ऑफिस से हड़ताली चौक तक चमचमाती सड़क का निर्माण कराया गया। इस सड़क पर चलने वाले वाहन के मालिकों को लगा की अब उनकी गाड़ी इन सड़को पर सरपट दौड़ सकेगी। पर आज इस सड़क की गुणवत्ता उस समय सबालो के घेरे मे आ गई जब एक स्कार्पिओ चलते चलते हिचकोले खा कर गड्ढे मे समा गई। इस नजारे को देखने वाले लोग अब तरह तरह की चर्चा कर रहे है। इस संबंध मे गाड़ी के मालिक मोनू कुमार ने बताया की वो अपनी गाड़ी से इस सड़क पर गुजर रहे थे। इसी दौरान वो अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करने लगे वैसे ही सड़क धंस गई और उनका गाड़ी का बाया चक्का गड्ढे मे चला गया। जिससे उसका गाड़ी छतीग्रस्त हो गया और उसकी गाड़ी का सीसा भी टूट गया। इस घटना मे उनकी जान किसी तरह बच गई। इस दौरान वो दो घंटे तक मदद के लिए नगर निगम से संपर्क साधा पर कोई भी मदद के लिए नहीं आया बाद मे स्थानीय लोगो के सहयोग से गाड़ी की गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। ड्राइवर ने बताया की ये सिर्फ यहाँ की समस्या नहीं है बल्कि पुरे नगर निगम क्षेत्र मे ऐसी ही समस्या बनी हुई है। नगर निगम क्षेत्र मे बनी सड़क पर गाड़ी जहाँ तहां गड्ढे मे धंस जाती है। नगर निगम से संपर्क करने पर बताया गया की यह नगर निगम की सड़क नहीं है बल्कि बिहार सरकार के अधीन आने वाली आरसीडी बिभाग की सड़क है। मोनू कुमार ने बताया की ये छोटी गाड़ी थी इस लिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अगर बड़ी गाड़ी के साथ ये दुर्घटना घटती तो कई लोगो की जान भी जा सकती थी। मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूँ की सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जाँच की जाए।
बाइट- मोनू कुमार - स्थानीय निवासी
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर शहर में अवैध तरीके से कई जगहों पर बड़े-बड़े होडिंग लगाए गए, जिसकी जानकारी नगर निगम को नहीं है, एक तरफ जहां शहर की खूबसूरती में बड़े-बड़े कबाड़ होर्डिंग दाग बन रहे है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को मौत का दावत भी दे रहा है, शहर मे कई सालों से पूराने पूराने बड़े-बड़े होर्डिंग से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और सरकार को हर महीने लाखों चूना लग रहा है, हालांकि जमशेदपुर नगर निगम अब इस पर पूरी तरह से एक्शन पर दिख रहा है, 50 से अधिक बड़े होर्डिग को हटाया गया, वहीं कई ऐसे कोडिंग है जो बड़े-बड़े थानों में लगाए गए हैं साथ ही साथ सरकारी कार्यालय में लगा दिए गए हैं, जिसकी जानकारी नगर निगम तक को नहीं है, नगर निगम की ओर से शहर के तमाम होर्डिंग को नोटिस जारी किया गया है, होडिंग की जानकारी नगर निगम को दिया, नहीं तो सभी ऑडियो को हटाया जाएगा और होर्डिंग मलिक पर कार्रवाई होगी l
1--- कृष्ण कुमार, नगर अपर आयुक्त, जमशेदपुर l
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - गुरुवार को कोरबा मे हुई थी तेज बारिश,
बारिश से हसदेव बांध का बढ़ा गया था जलस्तर,
आज जिले में है राहत,
सुबह 1 घंटे बस सामान्य बारिश हुई फिर मौसम खुल गया,
मौसम खुलने से बढ़ी उमस,
दर्री बांध मे जलस्तर घटा,
कल जलस्तर बढ़ने की वजह से डैम से 8 हजार 74 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है वही आज जलस्तर कम होने से डैम के 14 गेट मे से महज 1 गेट को 4 फीट खोलकर हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा 5483 क्युसेक् पानी,
पानी कम छोड़ने से हसदेव नदी सामान्य,
आज फिर मछुवारे पहुँचे मछली पकड़ने,
लेकिन निचले क्षेत्रों मे अभी भी अलर्ट जारी,
कभी भी हो सकती है तेज बारिश,
इसलिए निचले इलाकों मे रहने वालों को सुरक्षित स्थान मे चले जाने की चेतावनी...
wt
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG
VISUAL BYTE
0407ZBJ_BAGA_POND_NH_R
ANCHOR- मानसून की पहली बरसात में हीं गोरखपुर-बेतिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क NH 727 तालाब में तब्दील हो गईं है। नतीजतन दैनिक यात्रियों समेत इस रूट से पटना औऱ गोरखपुर जाने वाले वाहन सवार चालकों औऱ यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफ़र करने की मजबूरी हैं ।
दरअसल NH 727 पर मदनपुर-पनियहवा के बीच तकरीबन 7 किलोमीटर तक सड़क निर्माण वर्षों से अधूरा है एक तो VTR प्रशासन की अड़ंगा तो वहीं NH की अनदेखी के कारण यह सड़क निर्माण की बाट जोह रहा है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान इसपर वैकल्पिक सड़क बनाने का निर्देश भी दिया है बावजूद इसके प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मदनपुर देवी स्थान में पूजा अर्चना करने औऱ वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व भ्रमण करने यूपी औऱ नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों से आने जाने वाले श्रद्धालुओं औऱ सैलानियों को ख़ासा परेशानी होती है। तो वहीं ओवर लोड वाहनों को भी गड्ढे औऱ पानी के बीच फ़स जाने पर ट्रैफ़िक जाम की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
बताया जा रहा है की उतर प्रदेश औऱ नेपाल समेत बिहार को जोड़ने वाली इस सड़क में गड्ढों का कलंक आपको छह से सात किमी की राह में 60 जगह गड्ढे हैं। जो गिने औऱ नापे हुए हैं। ये गड्ढे छह किमी की राह के काली सड़क के बदले कलंक हैं। यह सड़क उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ साथ वाल्मीकिनगर व नेपाल को जोड़ने के लिए प्रमुख मार्ग है। लेकिन बगहा के मदनपुर-पनियहवा के बीच मुख्य सड़क की बदहाली सिस्टम पर कालिख जैसा है।
दरअसल आज़ादी के बाद बगहा-छितौनी रेललाइन और सड़क निर्माण के समय इसे NH 727 से जोड़ा गया था। उसके बाद से अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।
लिहाजा अब तो स्थिति यह हो गई है कि इस सड़क पर लोग पैदल भी चलना नहीं चाहते हैं। इसमें एक-एक मीटर पर तालाब नुमा गड्ढा जो बन गया है ।
बता दें की बरसात में सभी गड्ढों में पानी भर गया है। हालांकि गोरखपुर से बगहा आने व जाने के लिए सबसे नजदीक यही सड़क है, लेकिन एनएच के 104 से लेकर 110 यानी कुल छह किलोमीटर उत्तर प्रदेश की सीमा तक सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। जो सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है क्योंकि किसी भी बड़े सदन के जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क के कायाकल्प को लेकर कोई पहल नहीं किया है हां वादे औऱ भरोसे जरूर दिलाये गए हैं।
ऐसे में कहने में कोई ग़लत नहीं की सड़क पर गड्ढा है या सड़क गड्ढे औऱ तालाब में तब्दील हो गईं है जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।
अब सूचना मिलने पर वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने पटना जाकर पथ निर्माण मंत्री व सरकार से मिलकर इस सड़क निर्माण समेत चौड़ीकरण का भरोसा दिलाया है।
बाइट - उपेंद्र यादव, BDC, बेलहवा मदनपुर
बाइट - सीताराम प्रसाद, दैनिक यात्री
बाइट - अरविन्द कुमार, मुखिया, बेलहवा मदनपुर पंचायत NH 727 से सटे
बाइट - सुनील कुमार, जेडीयू सांसद, 01 वाल्मीकिनगर, नारंगी रंग की कुर्ता पहने
0
Share
Report
Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग....तेंदुआ अपने शावकों के साथ अठखेलिया करते व चहल कदमी करते दिखे....उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीर...हिरण का शिकार किए है तेंदुआ, शावक भी है मैजुद ...वन्यप्राणी तेंदुओं की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा...शावकों के साथ तेंदुआ का बेहद अदभुत तस्वीर ।
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर के डीपीबीएस कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉमर्स विभाग, भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश की रोवर रेंजर इकाई और उर्वी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह ने कहा कि वृक्ष वर्षा को आकर्षित करने में मदद करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हर व्यक्ति पेड़ लगाने की पहल करे तो देश में सकारात्मक प्राकृतिक बदलाव देखने को मिलेगा।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Kota
अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग रामप्रसाद हुआ गंभीर घायल , अन्नतपुरा से DCM रोड पर नया नोहरा निवास पर जाते समय हुई घटना,
भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से एक्सीडेंट होना बनी आम बात,
घायल बुजुर्ग को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,
इमरजेंसी वार्ड में जारी है इलाज,
अन्नतपुरा थाना पुलिस कर रही मामले की जांच,
पूर्व में भी एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने गवाई थी जान व एक महिला हुई थी गम्भीर घायल,
भारी वाहनों को क्यों मिल रहा प्रवेश
एंकर- कोटा शहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग रामप्रसाद हुआ गंभीर घायल, अन्नतपुरा से डीसीएम रोड पर हुई घटना , नया नोहरा स्थित आवास से किसी पारिवारिक प्रोग्राम में जा रहा था बुजुर्ग ।इसी दौरान हुई घटना, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल बुजुर्ग रामप्रसाद का मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, जहां पर इमरजेंसी वार्ड में जारी है इलाज। अन्नतपुरा थाना पुलिस कर रही मामले की जांच। पूर्व में भी इसी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जान गवाई साथ ही एक गंभीर घायल महिला जिसका अभी मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है एक पैर काटना पड़ा था। मुख्य सवाल यह उठता है कि भारी वाहनों को शहर के अंदर दिन में प्रवेश क्यों दिया जाता है
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
गुरुवार को संजय प्लेस पार्किंग में मारपीट का मामला
मामले में व्यापारियों संग नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक पुरूषोतम खंडेलवाल
व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए नगर आयुक्त ने पार्किंग को फिलहाल किया स्थगित
संजय प्लेस की 36 पार्किंगो पर फिलहाल नहीं होगी कोई वसूली/विधायक
पार्किंग स्थगित होने से ठेकेदार भी दिखा नाराज
भाजपा विधायक से ठेकेदार की हुई हॉट टोक
बाइट पुरूषोतम खंडेलवाल/भाजपा विधायक
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
- नशीली दवाओं की बरामदगी के बाद जिला प्रशासन सख्त
- दवाओं के गोदाम में औषधि विभाग की टीमें मारेगी छापा
- युवा नशे के रूप में कर रहे हैं इन दवाओं का इस्तेमाल
ANCHOR
कानपुर में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसका खुलासा जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद हुआ। डीएम ने शिकायत पर टीम को जांच करने के लिए मौके पर भेजा तो वहां पर बड़े पैमाने पर नशे की दवाएं बरामद हुई। बरामद हुई नशीली दवाओं की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। गैर कानूनी तरीके से इन दवाओं को गोदाम में रखा गया था। जिनकी बिक्री चोरी छिपे की जा रही थी। जिससे संबंधित कागज मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा सका। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं जिले में अन्य स्थानों पर इस तरीके से दवाओं का संग्रहण न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने औषधि विभाग को अलर्ट किया है। औषधि विभाग की टीमें अब तमाम दवाओ के गोदाम में पहुंचकर छापेमारी कर जांच करेंगी। औचक निरीक्षण के बाद ही देखा जाएगा की निर्धारित मात्रा से अधिक नशीली दवाएं शेड्यूल ड्रग्स तो नहीं रखे जा रहे हैं। इनकी बिक्री बिना डॉक्टर के पर्चे के तो नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी का कहना है कि ऐसी दवाओं का इस्तेमाल युवा नशा करने के लिए करते हैं। बिना डॉक्टर के पर्चे के गैर कानूनी तरीके से ऐसी दवाओं को बेचने वाले युवा पीढ़ी को खोखला बना रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
Byte जितेन्द्र प्रताप सिंह,
डीएम
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
मरम्मत के लिए खोले गए सावन भादौ बांध के नही लगे अभी तक, पानी का भी नही हो पा रहा है बांध में भराव, बांध से नहरों में होकर पानी खेतों में भरने लगा,
बाइट देहात जिलाध्यक्ष कोंग्रेस भानु प्रताप सिंह
एंकर- गर्मी के समय मरम्मत करने के लिए खोले गए सावन भादौ बांध के गेट समय रहते नही लगने से बारिश का पानी बांध में नही रुक पा रहा है। नहरों में होकर पानी सीधा खेतों में भरने लगा है। किसानों की समस्या को लेकर आज कनवास में देहात कांग्रेस कमेटी की और से प्रदर्शन किया गया। देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए कई कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पर पहुंचे। यहा SDM को ज्ञापन सौपकर बांध के गेट लगवाने की मांग की। देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि समय पर गेट नही लगाए गए तो बांध में पानी का भराव नही हो पाएगा। और रबी की फसल के समय पानी के लाले पड़ जाएंगे।प्रदर्शन में आसपास के गांवों के कई कार्यकर्ता शामिल होने कनवास पहुंचे।
0
Share
Report