Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में MCD का बड़ा एंटी-एंकरोचमेंट अभियान: गाज़ीपुर डेयरी फार्म पर कार्रवाई!
HBHemang Barua
Sept 08, 2025 05:00:19
Noida, Uttar Pradesh
PLAYOUT ALERT: DELHI: ANTI-ENCROACHMENT DRIVE BY MCD AT GHAZIPUR DAIRY FARM OF EAST DELHI/ VISUALS/ REAX
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Sept 09, 2025 06:30:47
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में पिता की मौत के बाद शव को कंधा देने पहुंची विवाहिता पुत्री, विवाहिता पुत्री शिल्पी ने पिता के शव को दी मुखाअग्नि, बेटी ने खुद अपने पिता को कंधा देकर की अंतिम संस्कार, पारिवारिक विवाद के चलते 2 दिन रखा रहा मृतक का शव, पुलिस अभिरक्षा में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद किया गया दाह संस्कार, पुत्री शिल्पी अपने पिता को कंधा देकर शमशान घाट ले जाकर दी अंतिम विदाई, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरखी का मामला।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 09, 2025 06:30:35
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *भोपाल और बुरहानपुर में हुई पत्थर बाजी पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान* हमारा मध्य प्रदेश के सभी सहकरबंध प्रार्थना है कि शांति से रहो किसी के भी धार्मिक जुलूस में उत्पाद मचाने की कोशिश मत करो चाहे गणेश उत्सव हो चाहे दुर्गा उत्सव चाहे महावीर जयंती हो चाहे बुद्ध पूर्णिमा हो चाहे रामनवमी हो चाहे कृष्ण जन्माष्टमी हो चाहे गुरु नानक जयंती हो कोई भी कार्यक्रम हो किसी भी कार्यक्रम में आपने अगर बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की आप पत्थर चलाओगे तो दूसरों से फूल की उम्मीद मत करना पत्थर चलाने वाले हाथों को तोड़ा जाएगा कानून के शिकंजे में लाकर कसा जाएगा जेल भेजा जाएगा न्यायालय में प्रस्तुत करके न्यायालय से प्रार्थना और गुहार की जाएगी के ऐसे अपराधियों को सख्त सजा सुनाई जाए ऐसे अपराधियों को हो सके तो फांसी की सजा दो फांसी की सजा नहीं दो तो जीवन करवा दो सरकार इन अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सकरी रहेगी भोपाल हो या बुरहानपुर और कहीं भी हो शांति से रहो तो सबको रहने की आजादी है पांच टाइम नमाज पढ़ने में किसी को आपत्ति नहीं है पर सड़क पर पत्थर फेंकोगे तो हाथ सुरक्षित नहीं रहेंगे ध्यान रखना बाइट.. रामेश्वर शर्मा... भाजपा विधायक..
0
comment0
Report
Sept 09, 2025 06:30:30
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गर्रा नदी उफान पर है इस कारण कई गांवों में पानी घुस गया है। कई संपर्क मार्गों पर भी पानी चलने से लोगों को आवागमन में परेशानियां हो रही है ग्रामीणों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने मिरकापुर, मानीमऊ, जनियामऊ, भानापुर, सबदलपुर, बम्हटापुर के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मिरकापुर गांव में गर्रा नदी के पानी लोगों की परेशानी बढ़ी है जानवरों को चारा आदि के अलावा रोजमर्रा की वस्तुएं यहां तक खाना बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव के मुख्य मार्ग पर नदी का पानी चलने से आवागवन में दिक्कतें हैं ग्रामीण अजय पाल, महावीर, मंजू ,रीमा ने बताया प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई उनका हाल लेने नही आया
1
comment0
Report
KKKamal Kumar
Sept 09, 2025 06:30:23
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place -- पखांजूर एंकर, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैँ।लेकिन कुछ इलाके ऐसे हैँ जहाँ सरकार की इन महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा हैँ। गौरतलब हैँ की बांदे तहसील अंतर्गत माड़पखांजूर के 187 किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल पा रहा हैँ। पीड़ित किसान कुरेनार लैम्प्स से लेकर जिला कलेक्टर तक आवेदन कर चुके हैँ परन्तु निराशा ही हाथ लगी हैँ। नाराज किसानों ने विधायक विक्रम उसेंडी से मुलाक़ात कर समस्या का समाधान करने की मांग की।विधायक विक्रम सिंह उसेंडी ने ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिलाया है कि 10 दिनों के भीतर इस समस्या से निजाद दिलाया जायेगा | अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब हो पाता हैँ? बाईट 01 स्थानीय किसान बाईट 02 स्थानीय किसान बाइट 03 - विक्रम सिंह उसेंडी,(विधायक अंतागढ़ विधानसभा)
0
comment0
Report
Sept 09, 2025 06:26:45
Wajidpur Barauli, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग एटा -जनपद में नहीं थम हर्ष फायरिंग का जुनून, हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फायर करता युवक अपने पिता क़ी सरकारी रिवाल्वर से अपने के बेटे के बर्थडे पर कर रहा है हर्ष फायरिंग, वायरल वीडियो करीब 6 वर्ष पुराना है पुलिस गहनता से जांच में जुटी- SHO अमित कुमार एटा- जलेसर थाना क्षेत्र के कस्बा जलेसर का है मामला, रिपोर्ट - दीपक कुमार सोनू मोबाइल -6398320375
4
comment0
Report
Sept 09, 2025 06:26:16
Choncha Bangaon, Uttar Pradesh:
एटा बिग ब्रेकिंग एटा -भरभरा के परिवार के ऊपर गिरी पक्की दीवार,दादी बाबा की मौके पर ही मौत दो मासूमों की हालत नाजुक दीवार में चार लोगों के दवे होने की सूचना, सूचना पर पहुंचे कोतवाली देहात प्रभारी जितेन्द्र गौतम पुलिस बल के साथ जुटे बचाव कार्य में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से शवो को निकाला गया बाहर, व घायलों को भेजा अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस एटा -कोतवाली देहात के गाँव न्योराई का है पूरा मामला रिपोर्ट -दीपक कुमार सोनू मोबाइल -6398320375
3
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Sept 09, 2025 06:20:50
Ganderbal, :
In a Post on X Former India captain Mohammad Azharuddin Said "Had the pleasure of meeting Hon’ble CM of J&K, Janab Omar Abdullah sahab, and Respected Janab Farooq Abdullah sahab in Srinagar. We spoke about cricket upliftment in the Valley and their vision for empowering youth. Grateful for their warm hospitality. Over the past two days, I also interacted with budding cricketers of J&K — their passion and talent are truly inspiring. Thankful to the people of the Valley for their immense love and warmth.
1
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Sept 09, 2025 06:20:41
Kulgam, :
Kulgam... Anchor...Gudder Kulgam Encounter update Gudder Kulgam main pechlay 26 Gantu say jadap jaree hai jiss main abi tak militants ke halakat jub 2 fogi be shaheed hoyea aur pura junglati elaka fooj jay mohsaray main Khursheed Aalam
2
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 09, 2025 06:20:33
Jammu, :
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बाड़ प्रभावित क्षेत्र राजीव कॉलोनी का दौरा किया और पीड़ित लोगों से मुलाकात की, इस दौरान उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां पर लगाए गए मेडिकल कैंप का भी दोरा कर जायजा लिया, कि यहां पर किस तरह का इलाज लोगों को दिया जा रहा है ! वही इस दौरान स्थानीय लोगों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का यहां दौरा कर उनकी समस्या सुनने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि जो काम अभी रह गया है वह भी जल्द से जल्द होना चाहिए ! उन्होंने कहा कि खाने-पीने का सामान उन्हें मिल रहा है लेकिन उनके घरों में जो कीचड़ घुसने से नुकसान हुआ है ,वह अभी तक साफ नहीं किया गया उसे जल्द से जल्द साफ किया जाए,
2
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Sept 09, 2025 06:20:26
:
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 0909ZS_BPR_OVERFLOW_R Army’s 13 RR Provides Essential Relief to Stranded Families, Flood-Hit Kanyari Village Anchor:-The overflow from Wular Lake has flooded the village of Kanyari in the Shahgund area of Bandipora district, leaving residents stranded and reliant on boats for any movement. To support the affected families, the Shahgund Army Camp of the 13 Rashtriya Rifles (RR) launched immediate relief operations. Braving waist-deep water and challenging conditions, Army personnel distributed essential rations by boat to poor and stranded families. An Army spokesperson said the initiative was aimed at extending timely support to the helpless locals. “The Army is committed to assisting the people of Kanyari in every possible way. Any emergency requirements will be addressed at the earliest,” the spokesperson assured, highlighting the Army–Awaam bond during this crisis. The relief measures were warmly welcomed by villagers and local representatives. Expressing gratitude, former Sarpanch of Kanyari, Mohd Shafi Parra, said, “We are very thankful to the Indian Army’s 13 RR Shahgund camp. At a time when our village was cut off and people were surrounded by floodwaters, their timely help gave us strength and relief. The rations distributed by the Army reached the poorest families, who were struggling without food and essentials. Such efforts not only save lives but also win the trust and respect of the people. The Army has once again proven to be a true friend of the common man in times of difficulty.” The Army has assured that relief operations will continue until normalcy is restored in the flood-hit areas of Bandipora. Byte By Ex-Sarpanch Kanyari, Mohd Shafi Parra
4
comment0
Report
SBShowket Beigh
Sept 09, 2025 06:20:18
Srinagar, :
IRP-21st Bn Celebrated its Annual Raising Day at its Headquarters parihaspora Pattan. Shri Sheikh Junaid Mehmood (IPS) DIG IRP and Shri Shahid Mehraj Rather (IPS) DIG Armed Kashmir were Chief Guests on the Occasion. Deputy Commandant (SP) Shri Bashir Ahmad delivered the introductory Speech. Commandant (SSP) Shri Paramjeet Singh also highlighted the Battalions achievements. And welcomed the all guests including former Commandants of IRP-21ST Battalion
2
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 09, 2025 06:20:07
Danti, Uttar Pradesh:
मीरजापुर-नागिन डांस में मदमस्त प्रधान, पूर्व प्रधान,शिक्षा मित्र,पंचायत मित्र* *पंचायत के जिम्मेदारों ने पंचायत भवन को बनाया अय्याशी अड्डा* *हिनौता पटेहरा वर्तमान प्रधान छकौड़ी कोल,पूर्व प्रधान बल्ली यादव,प्राथमिक विद्यालय गंगापुर शिक्षामित्र रामरूप भारती और पंचायत मित्र अतुल बेलबंशी शराब पीने के बाद कर रहे नगीन डांस* *डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल* *विकास खंड पटेहरा कलां के हिनौता गांव स्थित पंचायत भवन का मामला*
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 09, 2025 06:19:56
Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के घुमारवीं दौरे के दौरान प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पीडब्ल्यूडी तथा जलशक्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए बंद पड़ी सड़कों व पेयजल योजनाओं को युद्ध स्तर बहाल करने के दिए निर्देश. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं दौरे के दौरान प्राकृतिक आपदा के चलते लोक निर्माण विभाग तथा जलशक्ति विभाग की प्रभावित योजनाओं की समीक्षा की है। वहीं इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को भारी बारिश के चलते बंद पड़ी सड़कों एवं पेयजल योजनाओं की आपूर्ति को युद्ध स्तर पर बहाल करने के निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग तथा जलशक्ति विभाग को करीब 55 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है, जिनमें लोक निर्माण विभाग को लगभग 47 करोड़ तथा जलशक्ति विभाग को 8 करोड़ रूपये का नुकसान शामिल है। इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है तथा 4 से 5 ऐसी सड़कें शेष बची हैं जो बड़े वाहनों के लिए अभी बंद हैं। वहीं उन्होंने विभागीय अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इन बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके. वहीं जलशक्ति विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं जलशक्ति मंडल के अंतर्गत 61 योजनाएं कार्यान्वित है जिनमें से 56 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को आंशिक या पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भूस्खलन के कारण टूटी पेयजल पाईपों को भी दुरूस्त किया जा रहा है ताकि पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। वहीं उन्होंने कहा की जलशक्ति विभाग की एकमात्र सीवरेज योजना भी भारी बरसात के कारण प्रभावित हुई है, इसे भी आगामी तीन से चार दिनों में ठीक कर सुचारू तौर पर बहाल कर दिया जाएगा. वहीं इससे पूर्व मंत्री राजेश धर्माणी ने घुमारवीं-सुन्हाणी-बरठीं सड़क का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इसे बहाल करने के निर्देश भी दिये हैं. बाइट- राजेश धर्माणी, नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश.
4
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 09, 2025 06:19:49
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh जिले में सम्पत्तियों के मूल्यांकन व स्टाम्प शुल्क की नई सर्किल दरें लागू को लेकर आमजन से मांगी गई 22 सितंबर तक आपत्ति व सुझाव। Anchor :- उत्तर प्रदेश सम्पत्ति के मूल्यांकन नियमावली 2013 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार उप निबन्धक कार्यालयों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कृषक, अकृषक, भूखण्ड, भवनों एवमं व्यवसायिक सम्पत्तियों के मूल्यांकन और स्टाम्प शुल्क की अदायगी हेतु नई सर्किल दरें लागू होनी है। आजमगढ़ जिले में जिसे लेकर यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह आज 9 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक जिले की तहसीलों के साथ मुख्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है। V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के सहायक आयुक्त स्टांप राजेश कुमार ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा डेवलपमेंट एरिया में सर्वे करके मूल्यांकन सूची प्रस्तावित किया गया। नई सर्किल दरें लागू होने को लेकर संपत्ति मूल्यांकन के लिए यदि किसी को कोई आपत्ति है, तो वह 9 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक जिले की तहसीलों के साथ जिला मुख्यालय में आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। बताया कि आपत्ति दर्ज होने के बाद 3 दिन स्क्रूटनी की जायेगी, उसके उपरांत जो आधार बनेगा उसमें संशोधन के उपरांत समिति के सभी सदस्यों के दस्तखत किये जाएंगे। इसके बाद जनपद के जिलाधिकारी को भेजा जाएगा, यदि वह सहमत होते हैं या अधिक सुधार की आवश्यकता है। डीएम द्वारा बताये गये सुझाव को सही करके पुनः उनके पास भेजा जाएगा, इसके बाद सर्किल दरें लागू की जाएंगी। Bite :- राजेश कुमार, सहायक आयुक्त स्टांप, आज़मगढ़ V.O. 2 :- जिले के सहायक आयुक्त स्टांप ने बताया कि 22 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक स्कूटनी की प्रक्रिया होगी। जहां सर्किल रेट डेवलपमेंट के आधार पर जो वृद्धि प्रस्तावित है, वह सामान्य गांव के लिए जहां 5% से 8% वृद्धि, जबकि नगरी तथा अर्थ नगरी में 10% से 12% वृद्धि प्रस्तावित किया गया है। ऐसे में सहायक आयुक्त स्टांप ने जिले के सभी लोगों से सहभागिता करते हुवे अपील किया कि किसी को भी प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में कोई भी आपत्ति या सुझाव हो तो वह 22 सितम्बर 2025 तक व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से सम्बन्धित उप निबन्धक, सहायक आयुक्त स्टाम्प, संम्बन्धित उप जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी वित्त तथा राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। Bite :- राजेश कुमार, सहायक आयुक्त स्टांप, आज़मगढ़
1
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 09, 2025 06:19:20
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में देखने को मिला दबंग का कहर, दबंग ने शराब के ठेके पर किया तांडव, कुल्हाड़ी से CCTV तोड़कर लगा दी आग, धू-धूकर जला शराब के ठेके पर लगा छप्पर, पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, जालौन कोतवाली क्षेत्र के सुढार का मामला।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top