Back
गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की यात्रा में मयंक का अनोखा कदम!
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 16, 2025 04:02:41
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- हरिद्वार से अन्न त्याग कर गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आदर्श नंगला का कावड़िया 121 लीटर गंगा जल लेकर आज बागपत के दाहा गांव पहुंचा। जहां क्षेत्रवासियों ने उसका जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया है ।
दरअसल छपरौली क्षेत्र के आदर्श नंगला गांव निवासी मयंक पिस्टल शूटिंग का खिलाडी है ओर वह राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके है। अब वह हरिद्वार से अन्न त्याग कर गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाये जाने की मांग को लेकर 121 लीटर गंगा जल की कांवड़ लेकर यात्रा कर रहा है। गंगा जल से शिवरात्रि पर गांव के श्याम बाबा मंदिर में भगवान भोले बाबा का जलाभिषेक करेगा। ओर गंगा जल को मंदिर में ग्रामीणों के लिए रख देंगे। मयंक को अब तक हरिद्वार से दर्जनों ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जा चूका है। बड़ौत -बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल,दाहा, कान्हड़,पुसार आदि स्थानों पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर रहे है। बताया कि सरकार से गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा जल्द दिया जाए। 23 जुलाई को जलाभिषेक करने के बाद अन्न ग्रहण करेगें।
बाईट :--- मयंक ( शूटिंग खिलाडी शिवभक्त )
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAnkit Mittal
FollowJul 16, 2025 12:00:53Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मासूम की दंडवत कांवड़ यात्रा
DATE =16-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा इन दिनों चरम पर हैं करोड़ो कांवड़िया मुज़फ्फरनगर शिव चौक की परिक्रमा कर अपने अपने गंतव्य की और निकल चुके हैं.शिवभक्त कांवड़िये बम बम के जयकारों के साथ मस्ती मे चल रहे है इन भोलो की भीड़ मे एक 10 वर्षीय मासूम कांवड़िया कृष्णा भी भोले की भक्ति मे चूर होकर दण्डवत कांवड़ यात्रा को पुरी कर रहा हैं. शामली के मुंडेट गांव का रहने वाले मासूम कृष्णा ने 2 वर्ष पहले शंकर भगवान से मन्नत मांगी थी की मेरे बड़े भाई की कैंसर की बीमारी को ठीक कर दे मै तेरी दंडवत कांवड़ लायूँगा. भगवान की ऐसी महर हुई की मासूम का भाई शिवम बिल्कुल ठीक हो गया और अब मासूम भोला कृष्ण कांवड़ यात्रा ला रहा हैं।
कृष्णा हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर अपने पापा व बड़े भाई शिवम के साथ दंडवत यात्रा करते हुए बुधवार को मुज़फ्फरनगर पंहुचा जहाँ लोग इतनी कम उम्र मेँ मासूम की भगवान मेँ श्रदा व भाई के प्रति इतना अटूट प्रेम देख आश्चर्यचकित थे.
मासूम भोले कृष्णा ने बताया की मेरे भाई शिवम के कैंसर की बीमारी थी जिसकी मैंने मन्नत मांगी थी की ज़ब मेरा भाई ठीक हो जायेगा तो मै कांवड़ लायूँगा मेरा भाई ठीक हो गया हैं मै बाबा की दंडवत कांवड़ यात्रा कर रहा हु.
बाइट =कृष्णा (मासूम कांवड़िया )
बाइट =शिवम् (मासूम कांवड़िया का भाई जो कैंसर बीमारी से पीड़ित था )
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 16, 2025 12:00:43Noida, Uttar Pradesh:
*पहले फटकार अब पुचकार रहे कलेक्टर*
- एमपी के भिंड कलेक्टर में पहले परीक्षा दे रहे छात्र को बेरहमी से पीटा अब पुचकार रहे है...
- हैरत की बात तो यह है कि कलेक्टर ने जिस छात्र से मारपीट की बेरहमी से उस छात्र ने अब अपनी कलेक्टर के खिलाफ शिकायत वापिस लेली है...
- पहला वीडियो जिसमे कलेक्टर परीक्षा दे रहे छात्र की पिटाई कर रहे है...
- दूसरी तस्वीर में कलेक्टर पिटाई की जिस छात्र की उससे मुलाकात कर रहे है...
- जिसके बाद छात्र वीडियो जारी कर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत वापिस ले लेता है...
- भिण्ड में कलेक्टर द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर थप्पड़ मारने के मामले में आया नया मोड़,छात्र ने लिखित आवेदन दे कर शिकायत ली वापस।
एंकर-भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के थप्पड़ कांड में छात्र रोहित राठौर ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. छात्र ने पुलिस को बताया कि वह कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. उसका कहना है कि कुछ लोगों ने उस पर दबाव बनाया था, जबरन साइन कराकर शिकायत दर्ज कराई थी,मंगलवार को छात्र ने मेहगांव थाने पहुंचकर अपनी शिकायत वापस ले ली है,शिकायत वापस लेने के बाद छात्र ने कलेक्टर से मुलाकात की और कलेक्टर के साथ मुलाकात का फोटो और सिकायत वापसी का आवेदन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को छात्र रोहित राठौर की ओर से वकील नरेंद्र चौधरी के जरिए मेहगांव थाना में लिखित शिकायत दी गई थी इसके बाद सोमवार को शहर के कुछ वकील एसपी अमित यादव से मिले थे,वकीलों ने कलेक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी,
छात्र ने कहा था कि वह इग्जाम दे रहा था,बीच में टॉयलेट के लिए गया था, लौटकर वापस आया तो पेपर टेबल से गायब था,इसी बीच कलेक्टर मौके पर पहुंचे और बिना पूछे ही थप्पड़ मार दिए,छात्र का कहना था कि उसके कान में चोट थी और नकल प्रकरण भी बनाया गया.,साथ ही उसका पक्ष भी नहीं सुना गया.,
मेहगांव टीआई महेश शर्मा ने बताया कि छात्र ने खुद थाने आकर लिखित में दी गई शिकायत वापस लेने की बात कही,छात्र अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है. वहीं छात्र ने शिकायत वापस लेने के बाद कलेक्टर से मुलाकात की और यही बात कलेक्टर के सामने भी दोहराई।
(फ़ोटो छात्र की कलेक्टर से मुलाकात)
(शिकायत पत्र कलेक्टर के खिलाफ छात्र की तरफ से दिया गया)
बाइट-रोहित राठौर शिकायत कर्ता स्टूडेंट)
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 16, 2025 12:00:36Saiki, Bihar:
स्लग/शराब।
बिलाईगढ़ के ग्राम लिमतरी में छापामार कार्यवाही कर 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
आरोपी से कुल 09 लीटर महुआ शराब को किया गया जप्त।
एंकर/मुखबिर से सूचना मिला कि थाना बिलाईगढ़ के ग्राम लिमतरी के राहुल कुर्रे नाम का व्यक्ति अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हाथ पकड़ा गया।कब्जे से कुल 09 लीटर महुआ शराब कीमती 900 रू को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,
0
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 16, 2025 12:00:27Jaipur, Rajasthan:
TOP
राजस्थान में बदल रहा मानसून पैटर्न
एक दशक में 30% तक बढ़ी बारिश
पहले जहां सूखा पड़ता था, अब वहां भारी बारिश
जैसलमेर में 79.5% तक बढ़ी बारिश
जैसलमेर-बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में अब जलभराव की स्थिति
सूखाग्रस्त तहसीलों में बारिश की तीव्रता में तेज़ इज़ाफा
313 तहसीलों में दर्ज हुई 79% तक बढ़ोतरी
1982-2011 और 2012-2022 के आंकड़ों पर आधारित अध्ययन
देश की 64% तहसीलों में भारी वर्षा वाले दिन बढ़े
Anchor part
राजस्थान, जिसे देश में जल संकट और सूखे के लिए पहचाना जाता रहा है, अब मौसम के बदले मिज़ाज से जूझ रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की 77% से ज्यादा तहसीलों में बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि हुई है, और कई इलाकों में यह बढ़ोतरी 30% से भी ज्यादा दर्ज की गई है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) द्वारा किए गए इस अध्ययन में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई है... अब वे क्षेत्र भी भारी बारिश की चपेट में आ रहे हैं, जिन्हें दशकों तक सूखा प्रभावित माना जाता था।
VO-1
राजस्थान की 313 तहसीलों में साल 1982–2011 की तुलना में 2012–2022 के बीच, 1% से लेकर 79.5% तक बारिश में बढ़ोतरी देखी गई। जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर जैसे सूखा प्रभावित ज़िले अब जलभराव और बाढ़ जैसे हालातों की चपेट में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बारिश वृद्धि जैसलमेर में 79.5%, गुड़ा मालानी (बाड़मेर) में 69.44%, और खाजूवाला, बीकानेर में 75.91% दर्ज हुई।
byte– विश्वास चितले, सीनियर प्रोग्राम लीड, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू)
VO-2
कृषि और जनजीवन पर भी इस मौसम पैटर्न के बदलाव का असर दिखाई पड़ रहा है.... किसानों के लिए यह स्थिति दोहरी मार जैसी है। कभी पानी की कमी से परेशान, अब जरूरत से ज्यादा बारिश फसलों को खराब कर रही है। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज व्यवस्था जलभराव झेलने में असमर्थ साबित हो रही है। बाड़मेर-जैसलमेर जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालातों का खतरा अब हर साल बन रहा है
FINAL VO
बीते एक दशक के दौरान प्रदेश में बारिश में औसतन 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह खुलासा काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की नई रिपोर्ट ‘डिकोडिंग इंडिया’ज़ चेंजिंग मॉनसून पैटर्न्स’ में हुआ है रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1982-2011 की तुलना में 2012-2022 के दशक में राज्य की 77% तहसीलों में जून से सितंबर के बीच होने वाली बारिश में 10% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। कुछ इलाकों में यह बढ़ोतरी 30 प्रतिशत से भी अधिक रही है।
GFX IN
तहसीलों में बारिश बढ़ी
जैसलमेर 79.5%
गडरा रोड, बाड़मेर 76.50%
खाजूवाला, बीकानेर 75.91%
फतेगढ़, जैसलमेर 74.55%
पोखारण, जैसलमेर 73.23%
गुडामनाली, बाड़मेर 69.44%
पुगल, बीकानेर 66.89%
चितलवाना, जालोर 64.00%
शिव, बाड़मेर 63.85%
सिवाना, बाड़मेर 62.44%
सांचौर, जालोर 61.92%
बाप, जोधपुर 56.55%
घड़साना, श्रीगंगानगर 56.30%
रानी, पाली 54.51%
रामगंजमंडी, कोटा 50.75%
GFX OUT
( नोट- GFX का टेली में भी यूज करें,,,, पैकेज का एंड रिपोर्टर पीटीसी से करें, पूरे प्रदेश के बारिश के विजुअल फाइल शॉट use करें)
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के कचनाव गांव के राजकुमार गौतम अपनी पत्नी प्रेम कुमारी के साथ बैठकर रात में दारू पी। राजकुमार पर नशा चढ़ा तो किसी बात पर गुस्सा होकर अपनी पत्नी को लाठी से तब तक पीटता रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो हुई। उसके राजकुमार बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा। मृतक प्रेम कुमारी के पांच बच्चे हैं जो अनाथ अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने हत्यारे कटी को जेल भेज दिया है। राजकुमार की बहन ने बताया कि उसका भाई अपने परिवार के साथ अलग मकान में रहता था और दारू पीकर रोज लड़ाई झगड़ा करता रहता था।
3
Share
Report
पिपरिया के ढाबे पर हुई फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल उम्र कैद के दोषी ने फरारी के लिए भाजपा नेता से रु
RMRajendra Malviya
FollowJul 16, 2025 11:55:39Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया शहर के नन्नू महाराज ढाबे पर 13 जुलाई की रात हुई हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने 48 घंटे बाद फिर दर्ज की है आरोपी की पहचान रज्जू पुरवइया निवासी सोहागपुर के रूप में हुई है वह रवि विश्वकर्मा हत्याकांड का सातवां आरोपी है और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रहा है रविवार रात करीब 10:00 बजे पर बैठे जनपद सदस्य और भाजपा नेता नरसिंह रावत से रज्
5
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 16, 2025 11:53:37Manjhanpur, Uttar Pradesh:
थाना महेवाघाट पर गैंग लीडर अशोक निषाद पुत्र रामकृपाल नि0 ग्राम ढेरहा थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी एवं उसके गैंग के 04 अन्य साथियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 98/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था । इनके द्वारा पूर्व में अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर दुष्कर्म पीड़िता की निर्मम हत्या कर दी गयी थी तथा इनके गैंग के सदस्यों द्वारा हत्या के जघन्य अपराधियों को संरक्षण दिए जाने, अवैध शस्त्र रखने एवं पुलिस पार्टी पर जानलेवा
4
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 16, 2025 11:51:26Manjhanpur, Uttar Pradesh:
थाना कोखराज पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी नाबालिग नातिन को आरोपी पवन द्वारा चाकलेट का लालच देकर बिदनपुर जंगल की ओर ले जाकर गलत काम किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त पवन कुमार पुत्र जगेश्वर सरोज निवासी ग्राम बिदनपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को ककोढ़ा पुल के पास हाइवे के किनारे से गिरफ्तार किया
3
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 16, 2025 11:50:35Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग
बाइक पर कावड़ ले जा रहे तीन कावड़ियो की सड़क हादसे में मौत
दिल्ली मेरठ हाइवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक
बाइक पर सवार तीन लोगो की हुई दर्दनाक मौत
एक की मौके पर दो की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
जल लेकर मेरठ से होते हुए दिल्ली जा रहे थे मृतक
बाइक पर जल ले जाने वाला कंटेनर भी बंधा हुआ मिला
पुलिस ने मृतकों को कांवड़िया नहीं होने का दिया बयान
सेक्टर 58 थाना क्षेत्र स्थित DME की घटना
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिस्टल लहराकर जमीन कब्जा करने गए दबंगों को दूसरे पक्ष केभारी विरोध के बाद बैरंग भागना पड़ा। वहां सवार एक दर्जन से ज्यादा दबंग एक जमीन पर कब्जा करने गए थे। सूचना मिलते ही दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंचा और भिड़ गया। तभी पहले पक्ष ने कमर में खोसा हुआ पिस्टल निकाल कर धमकाना चाहा लेकिन दूसरे पक्ष से कटिया लेकर पहुंचे लोगों के भरी विरोध के बाद बिना कब्जा किए ही वापस भागना पड़ा। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस जांच कर रही है।
1
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 16, 2025 11:48:10Manjhanpur, Uttar Pradesh:
थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि आरोपी अन्तिम उर्फ छोटेलाल उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त अन्तिम उर्फ छोटेलाल निवासी ग्राम घटमापुर थाना मोहब्बतपुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी को कैमा मोड के पास से गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।
4
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 16, 2025 11:43:05Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी के महेश कुमार गौतम उर्फ महेश बाबू ने भारतीय ओपन पैरा एथलेटिक इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2025 (बेंगलुरु) में लंबी कूद में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया!
यह प्रतियोगिता 10-12 जुलाई तक श्री कांतीरवा स्टेडियम में हुई। महेश कौशांबी के पहले और एकमात्र पैरा एथलीट हैं जिन्होंने पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के तहत यह उपलब्धि हासिल की है।
5
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 16, 2025 11:40:35Morena, Madhya Pradesh:
गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में सर्प मित्र दीपक महावर (42) की सांप के काटने से मौत हो गई। दीपक पिछले कई वर्षों से सांप पकड़ने का काम करते थे और जेपी कॉलेज में इसी जिम्मेदारी पर तैनात थे।
दीपक को सोमवार दोपहर बरबटपुरा गांव सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने सांप को पकड़ लिया, लेकिन तभी स्कूल से फोन आया कि उनके 13 वर्षीय बेटे की छुट्टी हो गई है। जल्दबाजी में दीपक ने सांप को अपने गले में लटकाया और बाइक से स्कूल पहुंच गए। स्कूल से बेटे को साथ लेकर जब वे घर लौट रहे थे, तब रास्ते में गले में लटके सांप ने उनके हाथ में काट लिया।
अस्पताल ले जाया गया, फिर तबीयत बिगड़ी
सांप काटते ही दीपक ने अपने एक साथी को बुलाया और उन्हें राघौगढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से गुना रेफर किया गया, जहां इलाज के बाद राहत मिली और वे शाम को घर लौट आए। हालांकि, रात 12 बजे के करीब उनकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई। परिजन उन्हें फिर गुना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों के इलाज शुरू करने से पहले ही दीपक की मौत हो गई।
दीपक महावर को इलाके में सर्प मित्र के रूप में जाना जाता था। वे अब तक सैकड़ों घरों से सांप पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके थे।
8
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 16, 2025 11:40:23Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बाइक सवार बदमाशों ने फॉर्च्यूनर सवार लोगों से लूट की है।बदमाशों ने करीब साढ़े चार लाख रुपए और चैन की लूट की है।फॉर्च्यूनर सवार लोग फ्लावर मिल के मशीनरी का सामान लेने सीवान जा रहे थे,इसी बीच लाठी डंडे से हमला और फायरिंग कर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी बाजार के समीप की है।बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर सवार लोग दरौंदा होते हुए सीवान फ्लावर मिल के मशीनरी का सामान खरीदने के लिए जा रहे थे।तभी पहले से घात लगाए करीब 6 की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी आगे से घेर लिया।जब चालक गाड़ी को भगाने का प्रयास किया तो गाड़ी पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया।इस दौरान बदमाशों ने करीब साढ़े चार लाख रुपए और चैन की लूट कर ली।बदमाशों ने भागने के दौरान फायरिंग कर दहशत फैला दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
बाइट- पीड़ित।
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 16, 2025 11:39:54Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- शातिर चोरो के गैग का मुग़लसराय पुलिस ने किया खुलासा
- पुलिस ने चार शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
- 11 लाख कीमत कि चोरी के सामान पुलिस ने किया बरामद
- दो तीन माह पुर्व पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय से कम्प्यूटर, लैपटॉप, रेफ़्रिजरेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कि चोरी कि घटना को चोरो ने दिया था अंजाम
- गैंग का लीडर कौशिक बिन्द पर मुगलसराय, अलीनगर, चकिया व मिर्जापुर के अदलहाट थाने मे दर्ज है आपराधिक मामले
- सरकारी संस्थाओं की रेकी कर चोरी घटना को ये गैंग देता था अंजाम
- चारो शातिर चोर अलीनगर थाना क्षेत्र के है निवासी
- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न इलाके से पुलिस को मीली सफलता.
Byte : कृष्ण मुरारी मिश्रा, सीओ, पीडीडीयू नगर, चंदौली.
0
Share
Report