Back
गाजियाबाद की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग
गाजियाबाद साहिबाबाद औधोगिक इलाके की फ़ैक्टरी में भीषण आग ।
पेपर रोल बनाने की फ़ैक्टरी में भीषण आग, साहिबाबाद के साइट पर स्थित एक पेपर रोल बनाने की कंपनी में आग लगने का मामला सामने आया देखते-देखते आपकी लेफ्ट है पूरी फैक्ट्री में फैल गई जिसके बाद दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आप पर काबू पाने में जुटी
आसपास की फ़ेकट्रियो मैं भी आग लगने के खतरे को समझते हुए दमकल विभाग की टीम हाउस पाइप फैलाकर कर रही है आग पर काबू पाने का प्रयास
विकास ओवरसीज और शान पेपर्स नाम की दो कंपनियों में लगी आग
सीएफओ राहुल पाल मौके पर मौजूद ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट प्रमुख कामतानाथ मंदिर के महंत मदन गोपाल दास ने आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भगवाये हिंद वाले बयान का समर्थन किया है।
टॉपलीड-चित्रकूट प्रमुख कामतानाथ मंदिर के महंत मदन गोपाल दास ने आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भगवान हिंद वाले बयान का समर्थन किया है। कामतानाथ प्रमुख मंदिर के महंत मदनगोपाल दास ने आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। उन्होंने कहा भारत को हिन्दू राष्ट्र होना चाहिए। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण हिंदुत्व की बात कर रहे है तो ठीक ही कह रहे है। हम हिन्दू धर्माचार्य है तो हिंदुत्व की बात करेंगे और जो लोग दोहरी बाते करते है जाति की बात करते है लोगो को जातियों में बाटते है वो क्या सही है। हमारा राष्ट्र हिन्दू राष्ट्र होना चाहिए और होगा भी ।
बाइट- महन्त मदनगोपाल दास (कामतानाथ प्रामुख मन्दिर चित्रकूट)
0
Share
Report
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी से उदयपुरवाटी जाने वाले स्टेट हाईवे 37 पर इंद्रपुरा बस स्टैंड के पास आज सुबह तेज अंधड़ और बारिश के चलते बबूल का बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे दोनों ओर से बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। सूचना मिलने पर टोल कंपनी की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाया गया। इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र की निवासी अंसारी बानो से UPI के माध्यम से 27,171 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। शिकायत पर साइबर टीम की म0आ0 प्रिया सिंह व शालिनी मौर्य द्वारा कार्रवाई कर पूरी धनराशि आवेदिका के खाते में वापस कराई गई।
0
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के खजुराहो के पास बमीठा, धनुपुरा, नयागांव में ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है धनुपुरा न्यागांव से जोड़ने वाली सड़क की खस्ताहाल स्थिति से परेशान होकर, ग्रामीणों ने सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के पानी में बैठकर अपना विरोध जताया और जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से यह सड़क कच्ची है और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण यहां से गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। इस बदहाल सड़क का खामियाजा ग्रामीणों को कई तरह से भुगतना पड़ रहा है
गांव के युवाओं की शादी तय होने में सड़क की वजह से काफी परेशा
4
Share
Report
Megh Nagar, Madhya Pradesh:
मोठ कस्बे में सोमवार सुबह एक युवक की लाश नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। उसके हाथ पर गायत्री नाम लिखा था। इसके जरिए युवक की पहचान हो गई। वो परिवार के साथ करीब 200 मीटर दूर रहता था। दो दिन पहले भी वह नाले में गिर गया था। पुलिस फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पूरा मामला मोंठ कस्बे के टीकाराम वाली गली का है।
4
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के खजुराहो एयरपोर्ट में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खजुराहो के पर्यटन एवं खजुराहो एयरपोर्ट को लेकर कहीं बड़ी बात, उन्होंने कहा कि खजुराहो बुंदेलखंड क्षेत्र का ही नहीं बल्कि देश का एक गौरवशाली इतिहास बताने वाला बहुत बड़ा केंद्र है जहां से हम खजुराहो के मंदिरों में कला, योग और अध्यात्म के दर्शन कर पाते हैं खजुराहो लोगों को जरूर आना चाहिए और यहां के मंदिरों का अवलोकन कर अपने धरोहर पर गर्व करने की आवश्यकता है तथा खजुराहो के पर्यटन को बढ़ावा मिले वह ऐसा चाहते हैं तथा यहां की एयर कनेक्टिविटी भी रेगुलर हो ऐसी उम्मीद है
5
Share
Report
Mahendragarh, Haryana:
हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में रिटायर लेडी प्रोफेसर ने सबसे उम्रदराज महिला स्काई डाइवर बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। डॉ. श्रद्धा चौहान नाम की लेडी प्रोफेसर ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से क्राफ्ट प्लेन से डाइव लगाई।
इस दौरान उनकी डाइविंग की रफ्तार 230 किलोमीटर प्रति घंटे थी। यह डाइव उन्होंने आर्मी से रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे की मदद से अपने 80वें बर्थडे पर लगाई।
डॉ. श्रद्धा मूल रूप से राजस्थान के बहरोड़ जिले की हैं। उनके रिटायर्ड ब्रिगेडियर बेटे ने कहा कि मां ने एक बार खुले आसमान में उड़ने की इच्छा जताई थी। इसलिए उन्होंने नारनौल में बने देश के एकमात्र स्काई डाइविंग स्कूल में लाकर उनका सपना पूरा कराया।
उम्र बीमारी और ऊंचाई डॉक्टर श्रद्धा चौहान के लिए कोई मायने नहीं रखती जिन्होंने अपने 80वे जन्मदिन को सचमुच आस्था की छलांग के साथ मनाया सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और प्रो लेपर्ड्स स्पाइन डिस्क को चुनौती देते हुए वह 10000 फीट से छलांग लगाकर टंडेम स्काईडाइव पूरा करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला बन गई ।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि को और भी खास बनाने के लिए उनके बेटे ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत भी मौजूद थे, जो स्काईहाई इंडिया में एक कुशल सैनिक पर्वतरोही, घुड़सवार और स्काई डाइविंग प्रशिक्षक है। दोनों ने एक साथ आसमान में उड़ान भरकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया जिसने तब से हजारों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है
स्काई हाई इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस जंप के वीडियो को अब तक 126000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है क्लिप की शुरुआत एकदम दार परिचय के साथ होती है। भारत में skydive करने वाली उम्र दराज महिला को देखिए यह 80 साल की है
कैप्शन में लिखा है एक माँ एक मील का पत्थर एक ऐसा जो बहुत ऊंचा था । हिम्मत की कोई उम्र नही होती । प्यार की कोई ऊँचाई नही होती
वीडियो के अंदर महिला श्रद्धा चौहान के साथ जो युवक दिख रहे हैं वह उनके बेटे हैं उनके बेटे इंडियन आर्मी में पूर्व में ब्रिगेडियर रहे हैं। ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत कोटपूतली जिले के गांव दौलत सिंह की ढाणी के रहने वाले हैं उनकी माताजी श्रीमती श्रद्धा चौहान पूर्व में एक शिक्षिका रही है और सेवानिवृत्ति के बाद गांव की महिला सरपंच भी रही है
बाईट ब्रिगेडियर सौरव सिंह शेखावत
4
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी जिले में बारिश ने लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है,जिससे सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों को हो रही है।
Anchor- टिहरी जिले में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगो की परेशानियां बढ़ा दी है वही नगर पालिका के भी साफ सफाई के दावों की भी पोल खुल गई है,नई टिहरी जिला मुख्यालय में तो सड़कों पर बारिश का पानी बह रहा है और लोगो के घरों में घुस गया है तो कई कालोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है वही बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूलों बच्चों को झेलनी पड़ रही है सड़को और सीढ़ियों में पानी आने से कच्चे रास्तों से लोग अपने बच्चों को स्कूल ले जाने को मजबूर है तो कालोनियों में बारिश में लोगों द्वारा खुद नालियों की सफाई की जा रही है।
Byte-1- परवेश चमोली,स्थानीय निवासी
Byte-2- अब्बल रमोला,स्थानीय निवासी।
Ptc- सौरभ सिंह z मीडिया टिहरी।
4
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर फोल्डिंग में आग लगने से मचा हड़कंप,
असामाजिक तत्वों ने फोल्डिंग में लगाई आग,
पीठ में लगने वाले फोल्डिंगो में लगी आग,
2 पीट के ठेकेदारों की वर्चस्व की लड़ाई में लगी आग,
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खागालने में जुटी,
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड का मामला।।
4
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले दंपति, महिला की हालत गंभीर, ज़हरखुरानी की आशंका
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के चिरैया मोड़ रेलवे फाटक के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला बेहोशी की हालत में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस जब घटनास्थल की पड़ताल कर रही थी, तभी कुछ दूरी पर महिला का पति भी बेसुध हालत में सड़क किनारे मिला। पुलिस ने उसे भी अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने ज़हरखुरानी की आशंका जताई है। वहीं दंपति का सारा सामान और बैग गायब है, जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित दंपति गाजीपुर जिले के निवासी हैं, जो बाबा बागेश्वर धाम जाने के लिए स्कार्पियो से अयोध्या की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में शाहगंज क्षेत्र में उनके साथ यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार अन्य लोग मौके से फरार हैं।
डॉ. जमालुद्दीन के अनुसार, महिला को ज़हरखुरानी का शिकार होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दंपति के होश में आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, क्षेत्र में इस तरह की ज़हरखुरानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो चिंताजनक और चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
बाईट डॉ. जमालुद्दीन
4
Share
Report