Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sangrur148028
शहीद ऊधम सिंह का शहीदी दिवस: हर दिल में बसी है उनकी याद!
RNRam Narian Kansal
Jul 30, 2025 12:47:57
Chowk, Punjab
शहीद ऊधम सिंह का शहीदी दिवस — जन-जन कर रहा है नमन वी.ओ. “शहीद कभी मरते नहीं... और यही सच आज एक बार फिर से सामने आया है। शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस पर आज पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर है। स्कूलों के नन्हे बच्चों से लेकर आम जन तक, हर कोई इस महान क्रांतिकारी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है। (वॉइस ओवर) “विद्यालयों में बच्चों ने शहीद ऊधम सिंह को नमन करते हुए देशभक्ति गीत गाए, भाषण दिए और उनके बलिदान की कहानी को दोहराया — ताकि आने वाली पीढ़ी भी जान सके कि आज़ादी किस कीमत पर मिली थी।” और स्मारक पर आकर उनको नमन किया बाइट्स स्टूडेंट्स (वॉइस ओवर) “हर गली, हर चौक पर एक ही नाम गूंज रहा है — शहीद ऊधम सिंह। उनकी कुर्बानी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और यह दिन हम सबको प्रेरणा देता है कि देशभक्ति केवल भावना नहीं, ज़िम्मेदारी भी है।” बाइट्स पब्लिक “शहीद ऊधम सिंह की कुर्बानी सिर्फ इतिहास के पन्नों में नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में अमर है। और जब-जब देश को प्रेरणा की ज़रूरत होगी — ऊधम सिंह का नाम गूंजेगा।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Jul 31, 2025 10:32:08
Bhiwani, Haryana:
बाइट : एसएचओ सत्यनारायण शर्मा व महिला परिक्षार्थी। एचटेट की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए पुलिस अधीक्षक की गाइडलाइन बनी जीवनदान : एसएचओ सत्यनारायण शर्मा ने सुबह से हो रही बारिश से जलभराव होने के कारण फंसे शाम की शिप्ट के एचटेट परीक्षाओं को समय पर पहुंचाया परीक्षा केंद्र : विद्यार्थियों के डॉकोनेट्स में आई खामियों में एसएचओ को गाड़ी बनी मददगार : डॉकनमेंट्स में त्रुटि आने से विद्यार्थियों को मायूस देख एसएचओ और उनकी टीम की विद्यार्थियों की मदद : जल भराव के कारण काफी छात्राओ को सहर थाना प्रभारी ने पहुंचाया परीक्षा केंद्र पर : पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने मौसम की नजाकत को देखते हुए एक दिन पहले कर दिया था पुलिस को अलर्ट : पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसएचओ की टीम ने जहां यातायात को संभाला तो साथ में की परीक्षार्थियों की मदद : 20 विद्यार्थियों की फ़ोटो स्टेट, फोटो प्रिंट व आधार कार्ड की समस्या को करवाया हल पुलिस अधीक्षक की गाइडलाइन में शहर पुलिस निभा रही है अपना दायित्व और साथ में सेवा: एसएचओ : परीक्षा केंद्र पर एसएचओ की मदद से खुश हुई परीक्षार्थी ने अपनी कलाई रक्षासूत्र खोल बांधी एसएचओ को राखी भिवानी में एच टेट की के दौरान भिवानी पुलिस की अनूठी पहल के साथ सेवा देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह, जिला प्रशासन व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन के मार्गदर्शन में आज दूसरे दिन एच टेट की परीक्षा में भिवानी पुलिस एक्शन मोड पर दिखाई दी। सुबह से हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जल भराव रहा। इस दौरान काफी छात्र व छात्राएं फंसे हुए, उनको भिवानी सहर थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा व उनकी टीम ने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। यही नहीं परीक्षा केंद्रों पर काफी ऐसे परीक्षार्थी थे, किसी के आधार कार्ड की दिक्कत, तो किसी के एडमिट कार्ड पर खराब फोटो,तो किसी की डॉकनमेंट की फोटो स्टेट कापी धुंधली होने सहित अनेक त्रुटि आई हुई थी, जिससे मायूस व रोते हुए विद्यार्थियों को एसएचओ सत्यनारायण शर्मा व उनकी टीम ने परीक्षा केंद्रों से दूरी स्थित फोटो स्टेट व स्टुडियो पर लेजाकर अर्जेंट फोटो व फोटो कॉपी उपलब्ध करवाई और उन्हें समय पर परीक्षा केंद्रों पर भेजा। यही भिवानी के दिनोद गेट स्थित बने परीक्षा केंद्र में एक महिला परिक्षार्थी जिसके पास समय कम था और उसको डॉक्यूमेंट्स में के कारण परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया, यहां निरीक्षण के दौरान पहुंचे एसएचओ को महिला परिक्षार्थी रोती हुई नजर आई, क्यों वहां भी आसपास कोई फोटो स्टूडियों नहीं था, महिला को बिलखता देख एसएचओ ने अपने ड्राइवर से गाड़ी घुमवाई और महिला परिक्षार्थी मदद दी, इस दौरान महिला पुलिस साथ रही। इस बारे में भिवानी के सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि परीक्षा के नकल रहित व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात है तथा प्रत्येक बारीकी पर पुलिस की पैनी निंगाहे है तथा किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अप्रिय घटना ना घटे, यह पुलिस प्रशासन का प्रयास है। ऐसा तो सतनारायण शर्मा ने कहा कि अधीक्षक के मनवीर सिंह एक दिन पहले ही मौसम की नजाकत को देख उन्हें अलर्ट कर दिया था कि बारिश रहेगी और जल भराव व रोड़ जाम या कोई अन्य कारण से विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाए, सभी एफर्ड जुटा कर परीक्षार्थियों को मदद दी जाए, इसलिए उनकी टीम पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अलर्ट रही है। पुलिस के जवान अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ साथ यह उनका दायित्व भी है। कहा कि काफी विद्यार्थियों को उन्होंने कई प्रकार से मदद पहुंचाई है, उन्हें इससे काफी खुशी भी हुई है। उन्होंने कहा कि एक महिला छात्रा को उन्होंने मदद पहुंचाई तो उन्होंने मुझे राखी बांधी तो इस सेवा से दिल को सकून मिला।। भिवानी निवासी परीक्षार्थी महिला ने कहा कि मेरे डॉक्यूमेंट्स में त्रुटि थी, इसलिए परीक्षा में नहीं बैठाया गया, एसएचओ सत्यनारायण जी ने मेरी समस्या को देख मुझे मदद दी और उसके बाद वह परीक्षा केंद्र में तीन मिनट पहले प्रवेश कर गई, नहीं तो परीक्षा से वंचित रह जाती। इस सेवा से खुश होकर उन्होंने एसएचओ को रक्षा सूत्र बांधा, कि भगवान उनकी लंबी आयु बनाए रखे। ताकि वह इस प्रकार से जरूरतमंद की सेवा करते हैं।। नवीन शर्मा रिपोर्टर भिवानी Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 31, 2025 10:31:59
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े पहुंचे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वद्यालय के बप्पा रावल सभागार, मोहनलाल सुखाड़िया स्मृति व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि कर रहे शिरकत, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल कोठारी हैं मुख्य वक्ता, विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो सुनीता मिश्रा ने किया राज्यपाल का किया स्वागत, विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन किया प्रस्तुत, एमपीयूएटी के कुलगुरु डॉ अजीत कर्नाटक,विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ एस एस सारंगदेवोत,पूर्व कुलपति कैलाश सोडाणी, विश्वविद्यालय के कुल सचिव वीसी गर्ग सहित शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्यजन हैं उपस्थित,
0
Report
PSPramod Sinha
Jul 31, 2025 10:31:49
Khandwa, Madhya Pradesh:
*MP में लगातार बारिश से नर्मदा का बढ़ा जलस्तर...* *इंदिरा सागर बांध के 12  और ओम्कारेश्वर डेम से 19 गेट खोल कर 14 हजार क्युमेक्स के पानी छोड़ा जा रहा है।   एंकर.... खंडवा जिले में लगातार नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है । नर्मदा नदी के ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जल स्तर बढ़ने से  खंडवा के इंदिरा सागर डैम के 12 गेटों से 12  हजार क्युमेक्स पानी और ओम्कारेश्वर डेम के 19 गेट खोल कर 14 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा नदी उफान पर है। जिला प्रशासन निचले क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़ जाने की विहंगम तस्वीर भी सामने आई है। वी ओ,खंडवा अपर कलेक्टर के आर बडोले ने  बताया कि इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित मोरटक्का पुल पर भी नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान के करीब है। अधिक पानी छोड़ जाने की स्थिति में जब पानी खतरे के निशान तक पहुंचेगा तो मोटरका पुल से आवागमन बंद करने की भी स्थिति बन सकती है। Byte_ के आर बड़ोले, अपर कलेक्टर खंडवा
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 31, 2025 10:31:15
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा जिले के प्राथमिक शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को पोषक आहार के तौर पर चना वितरण किया जा रहा है। अंबिकापुर विकासखंड में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां संकुल से वितरण ना करके विकासखंड कार्यालय से चना का वितरण किया जा रहा हैं। जिसकी वजह से प्रधान पाठकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीओ_01_अंबिकापुर विकासखंड शिक्षा कार्यालय की पड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां शिक्षकों को स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़कर चना लेने के लिए सुबह 10 बजे विकासखंड शिक्षा कार्यालय ही प्रधान पाठकों को बुला लिया गया। जिसकी वजह से कक्षा में चलने वाली क्लास प्रभावित हुई और ऐसे का शिक्षक रहे जो रिटायरमेंट के कागर पर आ गए हैं। उन्हें भी चना लेने झोला और बोरा लेकर लाइन में खड़े होना पड़ा। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाईट_01_कंचन सिंह_प्रधान पाठिका_प्राथमिक शाला बाईट_02_शिक्षिका के सहयोगी वीओ_02_इधर प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की परेशानियों से पल्ला झाड़ने हुए बताया गया कि कलेक्टर के मंसा अनुसार प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को चना का वितरण किया जाना है। जिसको लेकर विकासखंड शिक्षा कार्यालय से ही चना का वितरण किया जा रहा है इसमें शिक्षकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं है। बाईट_03_सतीश कुमार तिवारी_प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी_अंबिकापुर वीओ_03_बहरहाल सरगुजा जिले के प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को पोषण आहार के तौर पर 274 स्कूलों में चना का वितरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत 1 अगस्त से की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिले के अधिकारी और बच्चों के पढाई को प्रभावित कर विकासखंड शिक्षा कार्यालय बुलाकर चना ले जाने पर मजबूर कर दिया गया। जिसकी वजह से शिक्षकों के साथ बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं
0
Report
NJNitish Jha
Jul 31, 2025 10:31:04
Mumbai, Maharashtra:
3107ZN_MALEGAONACCUSED TVU -17 SERVER 72 TT WITH ACCUSED MAJOR RAMESH UPADHYAY TT WITH ACCUSED SUDHAKAR CHATURVEDI TT WITH ADVOCATE GOVIND OF SUDHAKAR CHATURVEDI
0
Report
PJPrashant Jha2
Jul 31, 2025 10:31:00
Patna, Bihar:
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का कहना है की बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए एक एक जनता को पुलिस नहीं दी जा सकती . 14 करोड़ लोगो के लिए 14 करोड़ पुलिस संभव नहीं है . लेकिन बिहार में पुलिस का खौफ है . गोपाल खेमका की हत्या हो या पारस अस्पताल में गैंगेस्टर की हत्या पुलिस ने अपराधियों की धड पकड की है. दिलीप जायसवाल कहते हैं हैं की पांच दिनों से अपराध नहीं हो रहा है तो विपक्ष परेशान है . यहाँ अपराध की साजिश होती है . उनकी जांच होनी चाहिए ... क़ानून जांच करे पहले यहाँ नरसंहार , तेज़ाब काण्ड होता था , अपहरण की फिरौती मुख्यमंत्री निवास में दिया जाता था अब वह नहीं हो रहा है . 80 प्रतिशत अपराध जो करवा रहे हैं उनकी जांच होनी चाहिए
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 31, 2025 10:30:51
Ganderbal, :
The annual Amarnath Yatra has witnessed a significant milestone as the number of pilgrims crossed the 4 lakh mark, prompting Lieutenant Governor Manoj Sinha to express his gratitude and reverence in a heartfelt message posted on social media platform X. “Baba Amarnath makes the impossible, possible. With His blessings, the Holy Yatra today crossed the figure of 4 lakh,” LG Sinha stated. He bowed before Lord Shiva and thanked all stakeholders involved in facilitating a smooth and spiritually enriching pilgrimage for the devotees. Highlighting the spirit of national unity, Sinha added, “The record number of darshans and the arrival of devotees from across the country and the globe is a testament to India''''s unity and its resolve to overcome challenges.” Describing the Yatra as more than just a physical journey, LG Sinha called it a profound spiritual experience. “This godly expedition is incomparable—not because it''''s arduous and challenging—but because it''''s an inimitable journey into pure bliss. It allows devotees to know themselves and fills their hearts with deep trust and infinite gratitude,” he wrote. Byte1:-Amarnath Yatri. Byte2:-Amarnath Yatri. Byte3:Amarnath Yatri. Byte4:-Amarnath Yatri.
0
Report
GBGovindram Bareth
Jul 31, 2025 10:30:33
Saiki, Bihar:
स्लग/फरार डेढ़ साल से धोखाधड़ी के फरार आरोपी को सरिया पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार। आरोपी का नाम जगन्नाथ नायक ख़ैरमाल थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थाना /चौकी प्रभारी को थाना में दर्ज अपराध के फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने आदेशित किया गया है । इसी कड़ी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में धोखाधड़ी के प्रकरण में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। प्रार्थी लक्ष्मी नारायण सिदार( शाखा प्रबंधक स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड )ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्पंदना फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी जगन्नाथ नायक और रेशम सेठ के द्वारा ग्राहकों से लोन के किस्त राशि को लिया जाता था। जो उपरोक्त दोनों व्यक्ति द्वारा पंद्रह ग्राहकों से लिए गए लोन के किश्त की राशि 322052 रु को फाइनेंस कंपनी में जमा न कर कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए स्वयं राशि को गबन कर भाग गए हैं। प्रार्थी के उपरोक्त सूचना पर आरोपी जगन्नाथ नायक और रेशम सेठ के खिलाफ थाना सरिया में धारा 420, 409, 34 दर्ज कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के कायमी बाद से आरोपी जगन्नाथ नायक फरार चल रहा था। विवेचना दौरान आरोपी जगन्नाथ नायक के मुंबई में होने के सूचना पर टीम रवाना किया गया जो आरोपी जगन्नाथ नायक को मुंबई से लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर भेजा गया।
0
Report
RVRajat Vohra
Jul 31, 2025 10:30:26
Jammu, :
*Indus Water Treaty स्थगित होने के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, चेनाब नदी पर सावलकोट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली हरि झंडी* REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29 INPUT: 1) WALKTHROUGH FROM NEAR RIVER 2) BYTE: SURINDER THAPPA, RETIRED CHIEF ENGINEER, BAGLIHAR DAM Pakistan के साथ Indus Water Treaty स्थगित किए जाने के बाद भारत ने पहला बड़ा कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के सिधु इलाके में बनने वाले सावलकोट हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। NHPC ने इस प्रोजेक्ट को लेकर International Competitive Bidding (ICB) के तहत e-Tendering के लिए नोटिस जारी कर दिया है, और 10 सितंबर तक ई-टेंडर फाइल करने की आखिरी तारीख तय की गई है। रामबन के सावलकोट में बनने वाले इस प्रोजेक्ट की DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की शुरुआत 1984 के आसपास हुई थी, लेकिन उस समय इसकी लागत अधिक होने और Indus Water Treaty के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। दअरसल पाकिस्तान के चरित्र और व्यवहार को देखते हुए ये फैसला लिया गया था। *जम्मू के रामबाण में ही बगलिहार हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम कर चुके रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सुरिंदर थापा के मुताबिक पाकिस्तान इंडस वाटर ट्रीटी की आड़ में यहां बन रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट में अड़ंगे अड़ता रहता है, जिसके वजह से प्रोजेक्ट लेट होते थे और उनकी कास्टिंग (लागत) कईं गुना बढ़ जाती थी, यही कारण है कि 2002 में सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट की DPR बनने के बावजूद इसको हरि झंडी नहीं दी गई थी। लेकिन अब जब इंडस वाटर ट्रीटी को भारत ने स्थगित किया है, ये बिल्कुल सही मौका है कि इस प्रोजेक्ट की हम उचित लगत में और समय पर पूरा कर पाएंगे।* सुरिंदर थापा ने बताया कि इससे ना सिर्फ जम्मू कश्मीर के लोगों को बिजली पानी का फायदा होगा बल्कि geo strategicially भी ये प्रोजेक्ट भारत की लिए काफी महत्वपूर्ण है।* बीच में सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की ज़िम्मेदारी NHPC को दे दी थी। यह प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर बनने वाले सबसे बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 1856 मेगावाट होगी। लेकिन इसे बनाने में 30 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत आएगी। Indus Water Treaty के चलते सरकार इसे शुरू करने से झिझक रही थी, क्योंकि इतने बड़े निवेश के बाद अगर पाकिस्तान की ओर से आपत्ति आती तो प्रोजेक्ट को घाटे का सामना करना पड़ सकता था। अब जब Indus Water Treaty को स्थगित कर दिया गया है, तो NHPC ने इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। इस परियोजना से न केवल बड़े पैमाने पर बिजली पैदा होगी, बल्कि इसके पानी का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में सिंचाई के लिए भी किया जा सकेगा। ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही बैकफुट पर आ चुका पाकिस्तान को इस प्रोजेक्ट के बनने से जरूर मिर्ची लगेगी। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि भारत के इस बड़े कदम के बाद पाकिस्तान में कैसी खलबली मचती है।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 31, 2025 10:30:21
Korba, Chhattisgarh:
एंकर :- कोरबा पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले 3 आरोपियों को दीगर जिला कोरिया से पकड़ा हैं जिन्हे पकड़कर कोरबा लाया गया हैं। तीनों आरोपी अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर बांगो थाना क्षेत्र के पोड़ी उपरोड़ा में ट्रेक्टर चालकों को डरा धमकाकर अवैध वसूली किये थे जिसका चुपके से ट्रेक्टर चालकों ने वीडियो बनाकर बांगों थाना में शिकायत की। शिकायत और वीडियो फूटेज में दिख रहे गाड़ी नंबर के आधार पर पतासाजी के बाद तीनों आरोपियों को कोरिया जिला से पकड़ा गया हैं। तीनो आरोपी कोरिया जिले के ही बताए जा रहे हैँ. दरअसल पोड़ी उपरोड़ा मे तीन युवक शराब के नशे मे एक क्रेटा कार से उतरकर खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे। उन्होंने ट्रैक्टर चालकों से गाड़ी के कागज और लाइसेंस दिखाने की मांग की फिर 25 हज़ार रुपये के चालान और ट्रैक्टर ज़ब्त करने की धमकी दी गई। काफी देर बहस और डराने-धमकाने के बाद मामला 1,000 रुपये में sattle हुआ। एक हजार को आरोपियों ने 600 रुपये ऑनलाइन और 400 रुपये नगद लिए। इसके बाद आरोपी कोरिया की ओर फरार हो गए। खास बात यह रही की पीड़ित ट्रेक्टर चालक ने बड़ी चतुराई से सारे घटना क्रम को अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। बाइट - नितीश ठाकुर, एएसपी कटघोरा बाइट - जीतेंद्र साहू ( ट्रैक्टर ड्राइवर ) बाइट - लोकेश साहू ( ट्रैक्टर मालिक )
0
Report
BBBindu Bhushan
Jul 31, 2025 10:30:09
Madhubani, Bihar:
3107 ZBJ MDB WATER R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR एंकर मधुबनी में भीषण जलसंकट को लेकर विभिन्न इलाकों में लोग हैं परेशान।पानी और बिजली की समस्या से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन। मामला हरलाखी प्रखण्ड के राजा टोला की है। अधिकारी व पंचायत के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है।जिले के अधिकांश इलाकों में घरों में लगा चापाकल सूख गया है।पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।नल जल योजना से भी पानी नहीं आ रहा है।पानी की भारी समस्या हो गई है।पानी की वजह से खाना बनाने से लेकर नहाने तक की भारी समस्या हो गई है। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। राजा टोला निवासी अजीम शेख, शाहिद,नूरुल तौफीक,खलील कबीर,फातिमा खातून,नसीमा खातून समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पानी की भारी समस्या हो गई है। सभी लोगों के घरों में चापाकल सूख गया है। पानी के लिए दूर दूर तक जाते हैं फिर भी पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है। वार्डों में बनाए गए नल जल योजना के जलमीनार से भी पानी नहीं आपूर्ति की जा रही है। जिससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।संबंधित विभाग और अधिकारियों से नल जल योजना चालू कराकर पेयजल आपूर्ति की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। वहीं बिजली की समस्या को लेकर भी ग्रामीणों में बिजली अधीकारियों के खिलाफ नाराजगी है।वहीं जिला प्रशासन द्वारा जल संकट दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।कई इलाकों में पानी से भरा टैंक भेजा गया है साथ ही नलजल दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। बाइट ग्रामीण बाइट स्थानीय बाइट ग्रामीण
0
Report
NSNeeraj Sharma
Jul 31, 2025 10:21:07
Delhi, Delhi:
दिल्ली में हो रही लगातार बारिश ने एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी की साफ सफाई की पोल खोल दी है apmc के कर्मचारी नदारत रहते हैं सरकारी बाबू अपने ऑफिस में बैठकर ac की हवा खाते हैं और परेशान होता है मंडी का आढ़ती और किसान क्योंकि मंडी के फड़ के ऊपर इतना पानी भर जाता है की आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है ना कोई किसान a पता है ना ही कोई ग्राहक यहां पर ए पता है जिसका हर्जाना यहां पर बैठे किसानों को और आढ़तियों को भुगतना पड़ता है एशिया की सबसे बड़ी मंडी की यह व्यवस्था यह दुर्दशा कहीं ना कहीं अपने आप में रेखा सरकार की पोल खोलती नजर आ रही है कुछ लोगों ने तो रेखा सरकार के ऊपर तंज भी कसा उन्होंने बताया केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में इस मंडी की हालत काफी अच्छे थे और अब यह दुर्दशा एशिया की सबसे बड़ी मंडी की हो चुकी है फिलहाल देखा जाए तो मंडी के अंदर काफी गंदगी है और इस पर संज्ञान लेने वाले अधिकारी अपने ac रूम में बैठकर आराम फरमाते हैं
2
Report
GBGovindram Bareth
Jul 31, 2025 10:20:48
Saiki, Bihar:
स्लग/गबन। संयुक्त टीम ने छिंद, सरिया और बेलटिकरी के राइस मिल से धान चावल किया जप्त। कुल5668 क्विंटल का घोटाला।चावल जमा नहीं होने से की गई कार्यवाही। एंकर/सारंगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार राजस्व, खाद्य एवं मार्कफेड की संयुक्त टीम द्वारा सारंगढ़ ब्लॉक में सिद्धि विनायक राइस मिल ग्राम छिंद का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 4170 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 580 क्विंटल एवं धान 2876क्विंटल को मिल के मैनेजर से जप्त किया गया। इसी प्रकार संयुक्त टीम द्वारा बरमकेला ब्लॉक में गायत्री पर्बोइलिंग यूनिट सरिया का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 395.24 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 199 क्विंटल एवं धान 160 क्विंटल को मिल के प्रोपराइटर से जप्त किया गया। बिलाईगढ़ ब्लॉक में राजस्व, खाद्य एवं मार्कफेड की संयुक्त टीम द्वारा सरस्वती जायसवाल राइस मिल बेलटिकरी का जांच किया गया। जांच में धान निर्धारित मात्रा से 2623 क्विंटल कम पाया गया। राइस मिल में उपलब्ध चावल 8 क्विंटल एवं धान 1800 क्विंटल को मिल के प्रोपराइटर से जप्त किया गया। जिसमें विभाग के द्वारा नोटिस देकर जल्द से जल्द चावल जमा करे अन्यथा नियमावली अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बाइट/गणेश कुर्रे जिला खाद अधिकारी
2
Report
RJRakesh Jaiswal
Jul 31, 2025 10:20:37
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - ऊपरी बांधों इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध से लगातार पानी छोड़े जाने से खरगोन जिले के नर्मदा पट्टी के बड़वाह , महेश्वर , मंडलेश्वर और कसरावद में मां नर्मदा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा हैं। इन क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बन गए है। नर्मदा नदी में बाढ़ का उफान काफी हो गया है। बड़वाह में श्री साईं मंदिर पूरा डूब गया है । नर्मदा घाट की दुकानों एवं बस्ती के लोगों को हटाया गया है। वहीं मंडलेश्वर और महेश्वर में भी नर्मदा नदी में बाढ़ से नर्मदा घाट पर जाने से स्थानीय लोगों और सैलानियों को रोक दिया गया है। ZEE मीडिया ने एक्सक्लूसिव तस्वीरें नर्मदा नदी के उफान का देखते ही बन रहा है। घाट पर अहिल्या किला का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है। मुख्य द्वार बंद होने से अहिल्या किला पर कोई नहीं पहुंच पा रहा हैं। शांत और स्थिर अहिल्या किला मां नर्मदा के उफान के वेग को देखता नजर आ रहा है। यह नजारा कैमरे से मां नर्मदा और मां अहिल्या के संगम को बता रहा है। घाट क्षेत्र के सभी मंदिर डूब चुके हैं। प्रशासन अहिल्या किले के ऊपरी छोर से नजर रखे हुए हैं । VISUAL -1&2 - महेश्वर में मां नर्मदा का उफान और अहिल्या मा साहब का किला का मुख्य द्वार बंद , दोनो का संगम होता नजर आ रहा VISUAL - बड़वाह में नर्मदा नदी उफान से श्री साईं मंदिर पूरा डूबा सिर्फ लाल गुंमज दिखाई दे रहा RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
4
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jul 31, 2025 10:20:30
Narayanpur, Chhattisgarh:
ननों की गिरफ्तारी के मामले में एक बड़ी खबर आ रही है। दुर्ग रेलवे स्टेशन में नारायणपुर की तीन आदिवासी लड़कियां नन के साथ नौकरी के लिए जा रही थीं, ये बयान कमलेश्वरी प्रधान दिया है, जो नन के साथ थीं, उसका कहना है कि दुर्ग में उनके साथ मारपीट हुई और ननों के खिलाफ जबरदस्ती उनसे बयान लिया गया है, तीनों पर कोई दबाव नहीं था। बाकी की दो लड़कियां आज ही दुर्ग गई हैं, कमलेश्वरी का कहना है कि उन तीनों को डरा-धमकाकर बयान लिया गया है। धर्मांतरण के बारे में वो कहती है कि 10 साल से वे ईसाई धर्म मानते हैं। ननों के साथ गिरफ्तार लड़के के बारे में कमलेश्वरी ने कहा कि उसने नौकरी के लिए बाहर जाने के बारे में उनसे पूछा था और इजाजत लेकर ही उन्हें लेकर गया था, उसे भी फंसाया गया है। बता दें कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में 25 जुलाई को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन लड़कियों की मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाकर हंगामा किया था, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने FIR दर्ज कर दो नन समेत एक आदिवासी लड़के को जेल भेजा है। नारायणपुर से बड़ी खबर नन गिरफ्तारी केस में बड़ा खुलासा आदिवासी युवती का चौंकाने वाला बयान हम अपनी मर्जी से जा रहे थे: कमलेश्वरी प्रधान हमें डरा-धमकाकर बयान लिया गया: कमलेश्वरी नन और युवक को फंसाया जा रहा: कमलेश्वरी हमें ले जाने से पहले पूछा गया था: कमलेश्वरी हम 10 साल से ईसाई धर्म मानते हैं: कमलेश्वरी bite 01 kamleshavri pradhan
2
Report
Advertisement
Back to top