Back
परीक्षा में जलभराव के बीच एसएचओ ने छात्रों को पहुंचाया जीवनदान!
NSNAVEEN SHARMA
Jul 31, 2025 10:32:08
Bhiwani, Haryana
बाइट : एसएचओ सत्यनारायण शर्मा व महिला परिक्षार्थी।
एचटेट की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए पुलिस अधीक्षक की गाइडलाइन बनी जीवनदान
: एसएचओ सत्यनारायण शर्मा ने सुबह से हो रही बारिश से जलभराव होने के कारण फंसे शाम की शिप्ट के एचटेट परीक्षाओं को समय पर पहुंचाया परीक्षा केंद्र
: विद्यार्थियों के डॉकोनेट्स में आई खामियों में एसएचओ को गाड़ी बनी मददगार
: डॉकनमेंट्स में त्रुटि आने से विद्यार्थियों को मायूस देख एसएचओ और उनकी टीम की विद्यार्थियों की मदद
: जल भराव के कारण काफी छात्राओ को सहर थाना प्रभारी ने पहुंचाया परीक्षा केंद्र पर
: पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने मौसम की नजाकत को देखते हुए एक दिन पहले कर दिया था पुलिस को अलर्ट
: पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसएचओ की टीम ने जहां यातायात को संभाला तो साथ में की परीक्षार्थियों की मदद
: 20 विद्यार्थियों की फ़ोटो स्टेट, फोटो प्रिंट व आधार कार्ड की समस्या को करवाया हल
पुलिस अधीक्षक की गाइडलाइन में शहर पुलिस निभा रही है अपना दायित्व और साथ में सेवा: एसएचओ
: परीक्षा केंद्र पर एसएचओ की मदद से खुश हुई परीक्षार्थी ने अपनी कलाई रक्षासूत्र खोल बांधी एसएचओ को राखी
भिवानी में एच टेट की के दौरान भिवानी पुलिस की अनूठी पहल के साथ सेवा देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह, जिला प्रशासन व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन के मार्गदर्शन में आज दूसरे दिन एच टेट की परीक्षा में भिवानी पुलिस एक्शन मोड पर दिखाई दी। सुबह से हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जल भराव रहा। इस दौरान काफी छात्र व छात्राएं फंसे हुए, उनको भिवानी सहर थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा व उनकी टीम ने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। यही नहीं परीक्षा केंद्रों पर काफी ऐसे परीक्षार्थी थे, किसी के आधार कार्ड की दिक्कत, तो किसी के एडमिट कार्ड पर खराब फोटो,तो किसी की डॉकनमेंट की फोटो स्टेट कापी धुंधली होने सहित अनेक त्रुटि आई हुई थी, जिससे मायूस व रोते हुए विद्यार्थियों को एसएचओ सत्यनारायण शर्मा व उनकी टीम ने परीक्षा केंद्रों से दूरी स्थित फोटो स्टेट व स्टुडियो पर लेजाकर अर्जेंट फोटो व फोटो कॉपी उपलब्ध करवाई और उन्हें समय पर परीक्षा केंद्रों पर भेजा।
यही भिवानी के दिनोद गेट स्थित बने परीक्षा केंद्र में एक महिला परिक्षार्थी जिसके पास समय कम था और उसको डॉक्यूमेंट्स में के कारण परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया, यहां निरीक्षण के दौरान पहुंचे एसएचओ को महिला परिक्षार्थी रोती हुई नजर आई, क्यों वहां भी आसपास कोई फोटो स्टूडियों नहीं था, महिला को बिलखता देख एसएचओ ने अपने ड्राइवर से गाड़ी घुमवाई और महिला परिक्षार्थी मदद दी, इस दौरान महिला पुलिस साथ रही।
इस बारे में भिवानी के सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण ने बताया कि परीक्षा के नकल रहित व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात है तथा प्रत्येक बारीकी पर पुलिस की पैनी निंगाहे है तथा किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई अप्रिय घटना ना घटे, यह पुलिस प्रशासन का प्रयास है। ऐसा तो सतनारायण शर्मा ने कहा कि अधीक्षक के मनवीर सिंह एक दिन पहले ही मौसम की नजाकत को देख उन्हें अलर्ट कर दिया था कि बारिश रहेगी और जल भराव व रोड़ जाम या कोई अन्य कारण से विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाए, सभी एफर्ड जुटा कर परीक्षार्थियों को मदद दी जाए, इसलिए उनकी टीम पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अलर्ट रही है। पुलिस के जवान अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ साथ यह उनका दायित्व भी है। कहा कि काफी विद्यार्थियों को उन्होंने कई प्रकार से मदद पहुंचाई है, उन्हें इससे काफी खुशी भी हुई है। उन्होंने कहा कि एक महिला छात्रा को उन्होंने मदद पहुंचाई तो उन्होंने मुझे राखी बांधी तो इस सेवा से दिल को सकून मिला।।
भिवानी निवासी परीक्षार्थी महिला ने कहा कि मेरे डॉक्यूमेंट्स में त्रुटि थी, इसलिए परीक्षा में नहीं बैठाया गया, एसएचओ सत्यनारायण जी ने मेरी समस्या को देख मुझे मदद दी और उसके बाद वह परीक्षा केंद्र में तीन मिनट पहले प्रवेश कर गई, नहीं तो परीक्षा से वंचित रह जाती। इस सेवा से खुश होकर उन्होंने एसएचओ को रक्षा सूत्र बांधा, कि भगवान उनकी लंबी आयु बनाए रखे। ताकि वह इस प्रकार से जरूरतमंद की सेवा करते हैं।।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
FWFAROOQ WANI
FollowAug 01, 2025 07:05:58Srinagar, :
श्रीनगर स्थित बटालियन मुख्यालय से बीएसएफ जवान लापता, तलाश जारी*
फारूक श्रीनगर
श्रीनगर, 1 अगस्त: सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात बीएसएफ का एक जवान गुरुवार, 31 जुलाई की देर रात बटालियन मुख्यालय से लापता हो गया।
पंथाचौक स्थित 60वीं बटालियन के सदस्य सुगम चौधरी की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। हालाँकि, आस-पास के इलाकों में व्यापक प्रयासों के बावजूद, उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जाँच जारी है।
यह घटना जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में, खासकर पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद, सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद-रोधी अभियान में तेज़ी के बीच हुई है।
1
Report
GSGajendra Sinha
FollowAug 01, 2025 07:05:54Koderma, Jharkhand:
कोडरमा घाटी के नौंवा माइल के पास बिहार की ओर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई। जिसके कारण रांची पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी में जाम लग गया है और गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक पर टाइल्स लोड था। नौंवा माइल के घुमावदार घाटियों के बीच चालक का ट्रक से नियंत्रण हट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई। इस घटना में ट्रक के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिसे फिलहाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर फिलहाल पुलिस पहुंच गई है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क के बीचो-बीच से हटाने का प्रयास भी शुरू हो गया है, ताकि रांची पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन सामान्य बनाया जा सके।
0
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowAug 01, 2025 07:05:39Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—भदोही जिले के औराई क्षेत्र के सिकंदरा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को समाजवादी पार्टी की महिला नेता अंजनी सरोज ने विवादास्पद 'पीडीए पाठशाला' चलाई, जिसमें कथित तौर पर बच्चों से पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कराई गई। यह स्कूल छात्रों की कम संख्या की वजह से पहले ही पास के पिलखनी विद्यालय में मर्ज किया जा चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सपा नेत्री अंजनी सरोज अपने समर्थकों के साथ स्कूल आईं और वहां उपस्थित बच्चों को 'समाजवादी पार्टी आएगी, विद्यालय खुलवाएगी बंद करो मधुशाला, चालू करो पाठशाला' जैसे नारे लगवाए। इन पोस्टरों और नारों के साथ बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया।
वीओ1— जिलाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर जांच टीम स्कूल भेजी गई। जांच में सामने आया कि बच्चों को टॉफी और पेंसिल का लालच देकर बुलाया गया तथा उनका राजनीतिक इस्तेमाल किया गया, जिससे शिक्षा व्यवस्था के दुरुपयोग की पुष्टि हुई। बीएसए की तहरीर पर थाना चौरी में अंजनी सरोज सहित पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें स्कूल प्रधानाध्यापक भी शामिल रहे, जिन्होंने अधिकृत रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस घटनाक्रम के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। सपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या और सरकारी स्कूलों की बदहाली का प्रदर्शन बताया, वहीं भाजपा पक्ष ने बच्चों के राजनीतिक इस्तेमाल की आलोचना की है। जांच जारी है, वहीं विपक्षी दल सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं
बाइट—शैलेश कुमार, डीएम भदोही
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 01, 2025 07:05:29Noida, Uttar Pradesh:
टिकटैक असीम अरुण समाज कल्याण मंत्री यूपी
आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी से निजी सचिव ने की छेड़खानी, मंत्री असीम अरुण खुद पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार
लखनऊ के गोमतीनगर में समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में एक आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी ने मंत्री के निजी सचिव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मंत्री असीम अरुण से लिखित शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी निजी सचिव को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि निजी सचिव कई दिनों से उससे छेड़खानी कर रहा था।पीड़िता कई वर्षों से समाज कल्याण विभाग में आउट सोर्सिंग कर्मचारी के रूप में काम कर रही हैं। उसी विभाग में निजी सचिव जय किशन सिंह भी तैनात है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 01, 2025 07:05:25Noida, Uttar Pradesh:
**एमपी में अंतिम संस्कार बारात जैसी निकली,दोस्ती की अर्थी के सामने खूब नाचा दोस्त,दोस्ती गजब है,मरने से पहले पत्र लिखकर छोड़ा था अपने दोस्त को की नाचते कूदते विदा करना*
- कभी आपने अर्थी को बारात की तरह निकलते देखा है नही तो देख लीजिये अपने दोस्त की आखिरी ख्वाहिश को कैसे मातम से जश्न में तब्दील कर दिया...
- डीजे बज रहा है लोग नाच रहे है रोने की जगह सब बारात जैसा लग रहा है दरअशल मृतक ने 4 साल पहले पत्र लिखकर जताई थी अंतिम ईच्छा की मौत पर रोना नही नाचना दोस्तों ने पुरी कर दी...
- आपने दोस्ती के किस्से तो बहुत सुने होगे, लेकिन दोस्ती की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर मध्यप्रदेश के मंदसोर से सामने आई है, यहां एक दोस्त अपने दोस्त की अंतिम यात्रा मे झूमकर नाचा...
- अब आप सौच रहे होंगे की भला अंतिम यात्रा मे कोई नाचता है क्या ? लेकिन हां यह सच है, और यह सब कुछ हुआ मंदसोर के जवासीया गांव मे...दरअशल गांव के समाजसेवी सोहनलाल जैन का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया, मृतक सोहनलाल ने मौत से करीब 4 साल पहले 2021 में अपनी अंतिम इच्छा पत्र लिखकर जाहीर की थी, उसमें उन्होंने अपने जिगरी दोस्त अम्बालाल प्रजापती और शंकरलाल पाटीदार के नाम लिखा था पत्र की उनकी मौत होने पर रोना नहीं, बल्कि अंतिम यात्रा मे नाचते हुए जाए, आज जब गांव में सोहनलाल की अंतिम विदाई हुई तो उनके जिगरी दोस्तों ने शव यात्रा मे गाजे बाजे के साथ डांस करके अपने मित्र को विदाई दी और मित्रता निभाते हुए मित्र की अंतिम इच्छा तक पुरी की।
- दोस्ती की इस अनूठी मिशाल का यह वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
(VIRAL VIDEO)
(मृतक ने वर्ष 2021 में लिखा दोस्तों के नाम पत्र)
बाइट- दौलत राम, स्थानीय निवासी
फोटो, मृतक सोहनलाल
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 01, 2025 07:04:57Nagaur, Rajasthan:
मूण्डवा,नागौर
नागौर जिले के मूण्डवा के वीर तेजा गौशाला मे चल रही श्रीमदभागवत कथा. इस दौरान त्यागी संत हेतमराम जी महाराज व नेमीचंद जी महाराज ने कथा मे आये श्रद्धालुओ को दिए प्रवचन.
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 01, 2025 07:04:52Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर)
रिमझिम बारिश ने नगरपालिका की खोली पोल,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी के प्रसिद्ध तीर्थस्थल खाटू कस्बे में चलते रास्तों पर कीचड़ और जलभराव हो गया है। जिससे भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।भक्तों को गंदे पानी और कीचड़ से होकर मंदिर परिसर तक पहुंचना पड़ रहा है। नालियों की सफाई में नगरपालिका की लापरवाही अब साफ नजर आ रही है। जगह-जगह भरे गंदे पानी ने स्वच्छता के सभी दावों की पोल खोल दी है।वहीं श्रद्धालु आस्था में डूबे होकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर दर्शन कर मन्नतें मांग रहे हैं।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 01, 2025 07:04:39Pali, Rajasthan:
सुमेरपुर-(पाली)
इन्फॉर्मर - नरेश मालवीय, 9269555515
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़, 9509822229
@ Palisandeep_
@ malviyanaresh
सुमेरपुर नगर की कई आंगनबाड़ियों की हालत जर्जर हो चुकी है। कहीं दीवारें दरकी हुई हैं तो कहीं छतें टपक रही हैं। कई केंद्रों में बिजली की असुरक्षित वायरिंग जानलेवा खतरा बन चुकी है। जाखा नगर स्थित सामुदायिक भवन में संचालित वार्ड 1 और 2 की आंगनबाड़ियां भी बदहाल हैं। करीब 22 साल पुराने इस भवन की दीवारें कमजोर हैं और चारों ओर घास-फूस उगा है, जिससे जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है। ऐसे में अभिभावक बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने से डरते हैं। इन खतरनाक हालातों में बच्चों को रखना किसी जोखिम से कम नहीं।
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowAug 01, 2025 07:04:30Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*विधानसभा सत्र का आज पांचवा दिन, विपक्ष का जोरदार हंगामा*
किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में किया जोरदार हंगामा
कांग्रेस विधायकों ने खाद की खाली बोरियों को लेकर किया विधानसभा में प्रदर्शन
कांग्रेस का कहना प्रदेश में खाद की किल्लत
ब्लैक में बेची जा रही खाद
WT
भोपाल
*कांग्रेस के प्रदर्शन पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का बयान*
प्रदेश में खाद्य की कोई कमी नहीं
किसानों तक खाद्य पहुंचाया जा रहा है
कांग्रेस केवल झूठ बोलती है
किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य दिया जा रहा है
बाइट कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना
*कांग्रेस के प्रदर्शन पर खाद नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान*
खाद की कोई कमी नहीं
अधिक बारिश से किसानों को जो नुकसान हुआ है वहां सर्वे करवाया जाएगा
बाइट खाद नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 01, 2025 07:04:11Ranchi, Jharkhand:
षष्ठ्म विधान सभा के तृतीय (मॉनसून) सत्र के पहले दिन विधान सभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो का हार्दिक स्वागत एवं अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 01, 2025 07:03:45Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर- राकेश भारद्वाज
विधानसभा- बिलाड़ा
इनफार्मर- माधुसिंह
मो-9414024661
@ MRajSaini3
पीपाड़सिटी (जोधपुर)
नगर पालिका परिसर में सरकारी नियमों की उड़ रही है धज्जियाँ,,,..
नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष के कक्ष में पार्टी विशेष के नेता के जन्मदिन पर नगर पालिका के सरकारी कार्मिकों द्वारा काटा गया केक
केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल,,
सरकारी कार्यालय में पार्टी विशेष के नेता का कर्मचारियों द्वारा केक काटना शहर में बना चर्चा का विषय
पीपाड़ सिटी नगर पालिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो में कांग्रेस नेता खेमाराम सांखला के जन्मदिन पर नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी आरआई वीरेंद्र जीनगर, नरेगा के कनिष्ठ अभियंता सुनील चौधरी सहित पालिका के अन्य कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका में अध्यक्ष कक्ष के अंदर कांग्रेसी नेता का केक काटा गया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही उक्त वीडियो अपलोड हुआ तब से लेकर अब तक उक्त वीडियो के बारे में राजनीतिक गलियोंरो में चर्चा तेज हो गई है। और लगातार चर्चाओं का दौरा तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान में बीजेपी का राज होते हुए नगर पालिका के सरकारी कर्मचारियों द्वारा कांग्रेस नेता का जन्मदिन सरकारी भवन में मनाने को लेकर चर्चा जोरों पर है। वायरल वीडियो को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात करनी चाहिए मगर उनका मोबाइल बंद मिला और सूत्रों से जानकारी मिली कि वह जोधपुर कलेक्टर कार्यालय में बैठक में व्यस्त है वही वायरल वीडियो में लिफ्त कर्मचारियों का पक्ष जानने की कोशिश की मगर वह कैमरे के सामने आने बच रहे हैं। हालांकि ज़ी न्यूज़ उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है..।।।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 01, 2025 07:03:31Nagaur, Rajasthan:
मूण्डवा, नागौर
नागौर जिले के मूण्डवा को जलदाय विभाग कार्यालय परिसर मे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन. इस दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियो ने लगाये 51 अलग अलग किस्म के पौधे.
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 01, 2025 07:03:26Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रतकुड़िया गांव से सालवा कला से होते हुए जाजीवाल सड़क मार्ग पिछले लंबे समय से जर्जर हालत में होने के कारण वाहन चालक भारी परेशानी झेल रहे। ऐसे में ग्रामीणों की ओर से चौथे दिन भी सड़क निर्माण की मांग को अनिश्चितकालीन धरना सालवा कला गांव के शहीद स्मारक के पास चल रहा।
इसमें महिलाओ द्वारा भी भागीदारी निभाई जा रही है। युवा नेता प्रकाश गोदारा खेड़ी व गौरव चौधरी ने बताया कि आज ग्रामीणों द्वारा स्टेट हाईवे जाम जोधपुर से भोपालगढ़ को जाम करने की भी चेतावनी प्रशासन को दी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रतिनिधि मंडल की कोई विशेष वार्ता सफल नहीं हो रही
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 01, 2025 07:02:22Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
एंकर सीकर के फतेहपुर के पूर्व विधायक स्व: बनवारी लाल भिण्डा की सातवी पुण्य तिथि पर गोयनका मंदिर के सभागार मे श्रदाजंलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा ने बताया की पूर्व विधायक बनवारीलाल भिण्डा की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रदाजंलि सभा मे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, सांगलिया धूणी के ओम दास महाराज, पूर्व विधायक नन्दकिशोर महरिया,धोद विधायक गोवर्धन वर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी, व संत रोशन नाथ महाराज, संत गोपेशाचार्य महाराज, संत विजय नाथ महाराज सहित अनेक जन प्रतिनिधियो ने स्व. भिण्डा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर,नमन किया।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 01, 2025 07:02:13Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
बिरानी कलावास गांव में स्थित छापरी कर्णेश्वर महादेव मंदिर में नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा के अवसर पर सैकड़ों महिला - पुरुष भक्ति में लीन नजर आ रहे है। कथा कैलाश गिरी उस्तरा द्वारा की जा रही है। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा भाग लेकर शिव महापुराण की कथा सुन रहे हैं। इस दौरान भगवान शिव की महिमा के बारे में बताया जा रहा है।
0
Report