Back
मुंबई में मनोज जारंगगै पाटिल का धरना, ट्रैफिक का संकट बढ़ा!
NJNitish Jha
Aug 29, 2025 10:07:39
Mumbai, Maharashtra
TVU 47
server 12
एक तरफ जहां मुंबई के आजाद मैदान में मनोज जारंगगै पाटिल अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के अलग-अलग जगह पर और अलग-अलग कोनों पर भारी ट्रैफिक समस्या भी देखने को मिल रही है क्योंकि जो उनके समर्थक है उनके आने का सिलसिला अभी भी शुरू है वह अभी भी मुंबई के अलग-अलग रास्तों से मुंबई में पहुंच रहे हैं और यही कारण है कि मुंबई के लिए अब धीरे-धीरे मुंबई आम मुंबई करो के लिए जो है समस्या खड़ी हो रही है,
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chakadah, Madhubani, Bihar:
TERRARIST,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR
बिहार पुलिस मुख्यालय ने भारत - नेपाल बॉर्डर पर हाई एलर्ट जारी किया है। मधुबनी जिला का भी करीब 120 किलो मीटर सीमा नेपाल से सटा हुआ है।खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल बॉर्डर से जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी बिहार में घुस आए हैं।इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। जो क्रमशः पाकिस्तान के रावलपिंडी, उमरकोट और बहावलपुर के रहने वाले हैं।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया हैlमधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आतंकबादी के घुसपैठ को लेकर सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवान हाई एलर्ट पर है और सीमा पर जांच कर ही आने जाने दिया जा रहा है।
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
फार्मा कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार,एक करोड़ 47 लाख का किया था ठगी
गोंडा। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि एक करोड़ 47 लाख 34 हजार रुपए की ठगी करने वाले परमा नंद त्रिपाठी उर्फ राहुल पुत्र शिवानंद त्रिपाठी निवासी रानी पुरवा को गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया है । इस मुकदमे की विवेचना कर रहे गुरुनानक चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त परमानंद त्रिपाठी उर्फ राहुल को गुरुनानक चौराहे के पास से गिरफ्तार किए गया है । बाकी पांच लोगो की तलाश की जा रही है ।
3
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 29, 2025 12:35:07Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक बुलडोजर करवाई
सरकारी जमीन पर बना मकान जमींदोज
खाली कराई गई जमीन की कीमत लगभग 50 लाख.
बंजर की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था मकान
तहसीलदार सदर की मौजूदगी में गिराया गया मकान.
सदर तहसील के मोहल्ला बिजावर का मामला.
3
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 29, 2025 12:35:01Korba, Chhattisgarh:
एंकर - वेतन वृद्धि, नियमित करण एवं संविलियन और सही समय में वेतन भुगतान जैसी 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन लेकर कोरबा जिले के डायल 112 के चालक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मीडिया से बातचीत करते डायल 112 के चालकों ने बताया कि 7-8 साल पहले प्लेसमेंट एजेंसी ए.बी.पी. ट्रैवेल्स फेसलिटी मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा इन्हे भर्ती लिया गया था और बतौर वाहन चालक इन्हे सी. जी. डॉयल 112 में ज्वाईनिंग दी गयी थी। जॉईनिंग दिनांक से 7 वर्ष तक इन्हे महज 7435 रूपये मासिक वेतन के रूप में दिया गया और पिछले 01 साल से 8200/- रुपए मात्र मासिक वेतन दिया जा रहा है। जिसमें परिवार चलना मुश्किल है। चालको ने यह भी बताया कि इस बाबत जब प्लेसमेंट एजेंसी मैनेजमेंट से बात की जाती है तो काम से निकाल देने की धमकी दी जाती है।
Wt
बाइट
2
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 29, 2025 12:34:50Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जर्जर हवेलियां पर चला नगर पालिका का बुलडोजर
खेजरोली कस्बे में नगर पालिका प्रशासन ने ध्वस्त की जर्जर हवेलियां
करीब आधा दर्जन जर्जर हवेलियों पर चलाया बुलडोजर
बारिश के मौसम में हादसे को न्यौता दे रही थी हवेलियां
नगर पालिका प्रशासन ने हवेली मालिकों को पहले दिए थे नोटिस
नोटिस के बाद आज कार्रवाई को दिया अंजाम
नगर पालिका EO से संजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
1
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 29, 2025 12:34:43Nagaur, Rajasthan:
पाबोलाव पशू मेले में गिरी आकाशीय बिजली
एक मादा ऊंटनी की मौत व एक ऊंट घायल
घायल ऊंट का करवाया गया ईलाज
करीब आधे घंटे तक हुई थी.जोरदार बारिश
जसवंतगढ इलाके की घटना
लाडनूं, डीडवाना
एंकर - पाबोलाव हनुमान पशु मेले में शुक्रवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया। करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई और इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से गनेड़ी निवासी लक्ष्मण सिंह की मादा ऊंटनी की मौत हो गई, जबकि विकास जाट का ऊंट गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और उपचार किया। सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम सांखला ने बताया कि बिजली गिरने के समय पशुपालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। एक ऊंटनी की मौत हुई है। घायल ऊंट का ईलाज करवा दिया गया है। इधर अचानक हुई इस घटना से मेले में अफरा-तफरी और पशुपालकों में भय का माहौल बन गया। यह मेला 25 अगस्त से लाडनूं पंचायत समिति के तत्वावधान में शुरू हुआ था और शनिवार को इसका समापन होगा।
2
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 29, 2025 12:34:35Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MANJINDER SINGH SIRSA (DELHI ENVIRONMENT MINISTER) ON BAN ON IMMERSION OF IDOLS IN YAMUNA RIVER
1
Report
RNRandhir Nidhi
FollowAug 29, 2025 12:34:31Gumla, Jharkhand:
*गुमला के उत्तरी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा सम्पन्न, सखी मंडल से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर*
गुमला। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वावधान में शुक्रवार को भरनो प्रखंड के समुदाय संचालित प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र में उत्तरी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव, अंचलाधिकारी अविनाश कुजूर, मुखिया मंजू देवी, जयराम उरांव और बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का पारंपरिक गीत, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
प्रमुख पारस नाथ उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि सखी मंडल से जुड़कर महिलाएं न सिर्फ स्वावलंबी बनी हैं, बल्कि वे आर्थिक रूप से भी मजबूत हो रही हैं। उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और कार्यशैली की सराहना की और बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी बल दिया।
अंचलाधिकारी अविनाश कुजूर ने कहा कि महिला समूहों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में अहम योगदान दिया है। मुखिया मंजू देवी ने खुद को महिला मंडल से जुड़ा बताते हुए कहा कि इसी के बल पर वे दो बार मुखिया पद पर निर्वाचित हुईं।
बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं तेजी से प्रगति कर रही हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर विकास की ओर बढ़ रही हैं।
सभा में वर्ष 2024-25 का आय-व्यय और लाभ का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में नीलकंठ कच्छप, जयराम उरांव, शांतनु साहू, अजय बेहरा, अणिमा बड़ा, सोनू सिंह, आरती सिंह, सरोजनी देवी, धनेश्वरी उरांव, मुन्नी कुमारी, फूलमती देवी, आशा देवी और मोनिका कुमारी सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वाइट -
1 पारस नाथ उरांव
प्रमुख भरनो प्रखंड
2 अविनाश कुजूर
सीओ भरनो
2
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 29, 2025 12:34:25Purnia, Bihar:
एनडीए द्वारा आज पूर्णिया सदर विधानसभा में सम्मेलन किया गया । इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह , महेश्वर हजारी के साथ-साथ गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे । इस मौके पर पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया । वही राज्यसभा सांसद संजय झा ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर राहुल गांधी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि लाल यादव और राहुल गांधी दोनों ने साबित कर दिया है कि उनकी पार्टी और वे खुद गलीबाज़ नेता है । जिसे बिहार की जनता अब सीरे से नकार रही है । वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार में विकास किया है लेकिन कुछ नेता को बिहार का विकास नहीं दिख रहा है । उन्हें तो ऑपरेशन सिंदूर भी गलत दिख रहा है । ऐसे नेता को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी । वही बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा सम्मेलन के मंच से दहाड़ते हुए बिहार में बरसों पुराने जंगल राज के जन्मदाता को चैलेंज करते हुए कहा कि अब बिहार में दोबारा जंगल राज 2 वापस नहीं आएगा । चाहे वे लोग लाख कोशिश कर ले लेकिन विकास के सामने उनके सभी झूठे दावे बेकार साबित होंगे ।
बाईट -- ललन सिंग,केंद्रीय मंत्री
बाईट -- संजय झा, राज्यसभा सांसद
बाईट - सम्राट चौधरी,उपमुख्यमंत्री, बिहार
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 29, 2025 12:34:16Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड के सारण-चौसला मार्ग पर सारण गांव के पास रूपारेल नदी में आज दोपहर करीब 2 बजे एक गंभीर हादसा हुआ। बरनियास पंचायत के हाड़ा का खेड़ा निवासी घासीलाल प्रजापत अपनी पत्नी लीला, बेटी मैना और दो नाबालिग पोते-पोतियों के साथ बाइक से देवनारायण मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। नदी में डेढ़ फीट पानी होने के कारण बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और पांचों लोग नदी में बह गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से घासीलाल, उनकी पत्नी और 5 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घासीलाल की बेटी मैना और 8 साल की पोती अभी भी लापता हैं। उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया, बेगूं डीएसपी अंजलि सिंह, पारसोली नायब तहसीलदार, थानाधिकारी शिवराज राव और उपखण्ड अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और खोज-बचाव अभियान शुरू किया। ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया और नदी से बाइक को बाहर निकालने में मदद की।
बाईट - अंकित सामरिया ......... उपखण्ड अधिकारी
बाईट - रतन लाल गुर्जर ........ सरपंच प्रतिनिधि
1
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 29, 2025 12:34:08Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में शिक्षा के सार्वजनीकरण के लिए साल 1992 में लोक जुंबिश परियोजना शुरू की गई थी। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में बच्चों को स्कूल से जोड़ने और शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए संविदा पर कर्मचारियों की भर्ती हुई। लेकिन 2004 में प्रशासनिक और राजनीतिक कारणों से 748 लोक जुंबिश कर्मियों को नौकरी से हटा दिया गया, जबकि उनके साथ ही काम करने वाले 948 कर्मियों को सर्व शिक्षा अभियान में समायोजित कर दिया गया।
सालों की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन 5 महीने बाद भी सरकार ने आदेश लागू नहीं किया।
जयपुर के शहीद स्मारक पर आज लोक जुंबिश कर्मियों ने प्रदर्शन किया। 21 साल पहले नौकरी से हटाए गए इन कर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से न्याय तो मिल चुका है, लेकिन सरकार ने अब तक आदेश लागू नहीं किया। इसी को लेकर कर्मियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।कर्मचारियों का कहना है कि जब उनकी तरह ही काम करने वाले 948 कार्मिकों को सर्व शिक्षा अभियान में समायोजित कर दिया गया, तो उन्हें भी न्याय मिलना चाहिए। आज के प्रदर्शन में राजस्थान के 13 जिलों से आए लोक जुंबिश कर्मी शामिल हुए।
note
इसमें wt भी है कुछ बाइट्स के साथ
1
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 29, 2025 12:34:04Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug मुजफ्फरपुर का एक ऐसा पंचायत जहां है सारण,हाजीपुर और पारू विधान सभा के करीब 200 फर्जी वोटर,मुखिया ने जिलाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग से फर्जी वोटर का नाम काटने के लिए दिया आवेदन, डीएम ने कहा मामला संज्ञान में आया है कराई जा रही है जांच
Anchor - मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समाप्त हो चुका है और मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को लेकर लगातार बिहार में विपक्ष सरकार पर हमलावर है.इसी बीच मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत से फर्जी वोटर होने का एक बड़ी मामला सामने आया है,जहां मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद भी सारण हाजीपुर और पारु विधान सभा क्षेत्र के करीब 200 फर्जी वोटर होने की बात सामने आई है. मतदाता पुन निरीक्षण का काम समाप्त होते ही फर्जी मतदाताओं का नाम नहीं काटने को लेकर साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के चक्की सुहागपुर पंचायत के मुखिया चंदन साहनी ने राज निर्वाचन आयोग के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को आवेदन देकर फर्जी वोटरों का नाम उसे पंचायत से हटाने के लिए आवेदन दिया है इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पूरे मामले पर जांच का आदेश दिया है और जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट की मांग वहां के बीएलओ से किया है.
दरअसल साहेबगंज विधान सभा के पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया चंदन सहनी ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग को दिए गए आवेदन में कहा है की वह अभी वर्तमान में पारू प्रखंड के चक्की सोहागपुर पंचायत के मुखिया है और उनके पंचायत का 1 अगस्त 2025 के नया वोटर लिस्ट जारी होने के बाद भी उनके पंचायत के वोटर लिस्ट में तकरीबन 200 फर्जी वोटर का नाम अंकित है,जिसमे वैशाली सारण और मुजफ्फरपुर के अलग अलग प्रखंड के निवासी है और उन सभी फर्जी वोटर का नाम दो दो विधान सभा में भी अंकित है.
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस फर्जी वोटर को हटाने के लिए मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया.वहीं फर्जी मतदाता अगर एक पंचायत में आज भी 200 हैं तो फिर यह सरकार का कैसा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ है.
पूरे मामले को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन से जी मीडिया की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसको लेकर जांच का आदेश दिया गया है और एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश वहां के बीएलओ को दिया गया है.
WT - फर्जी वोटरों को लेकर पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - चंदन साहनी मुखिया, चक्की सुहागपुर पंचायत
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 29, 2025 12:33:55Karauli, Rajasthan:
लोकेशन-सपोटरा
इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़
मोबाइल-9694649680
ट्विटर-@ jangidvinod121
पानी में बहे युवक का 25 घंटे बाद मिला शव,
ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की टीम को मिली सफलता,
कालीसिल बांध के ओवरफ्लो पानी के तेज बहाव में कल दोपहर बह गया था रानीपुरा गांव का चेतराम प्रजापत,
मछली पकड़ते समय फिसल गया था युवक का पैर,
सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम इंचार्ज सियाराम के नेतृत्व में कल दोपहर से जारी था सर्च ऑपरेशन,
आज सुबह सिविल डिफेंस टीम भी पहुंची थी युवक को तलाश करने,
तहसीलदार दिलीप अग्रवाल ने दी जानकारी,
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 29, 2025 12:33:49Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नुआखाई त्यौहार की छुट्टी नहीं दिए जाने पर राज्य सरकार को निशाने पर लिया है, दीपक बैज ने ने कहा पिछले समय जब कांग्रेस की सरकार थी तब हर तीज त्योहारों में छुट्टियां दी जाती थी लेकिन वर्तमान सरकार में संस्कृति और परंपरा की चिंता नहीं है, यही वजह है कि सरकार ने स्थानीय त्योहारों पर छुट्टी नहीं दी है, दीपक बैज ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
बाइट दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 29, 2025 12:33:23Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG-पति ने पत्नी कहा अगर तुम नहीं आओगी तो मर जाऊंगा बोलकर की आत्महत्या
-फोन पर पत्नी से बात करते हुए पति ने की आत्महत्या
-पत्नी बोली- तेहरवीं की डेट बता देना
एंकर-कानपुर में पति ने पत्नी से फोन पर बात करते-करते आत्महत्या कर ली। म्रतक युवक विजय की डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी। चौथी में मायके वाले विदा कराके ले गए थे। इसके बाद वह वापस नहीं आई। इसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।म्रतक के माता पिता नहीं थे।वह पानी भैया भाभी साथ रहता था जिस वक्त विजय ने आत्महत्या की उस समय घर के सभी लोग घर पर नही थे।
अगले दिन घर जब भाभी घर पहुंची तो दरवाजा बंद था। भाभी ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। काफी देर तक दरवाजा न खुलने के बाद कंचन ने अपने पति सूरज को सूचना दी। तब तक आसपास के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो विजय पंखे से लटक रहा था। उसके कान एयर बर्ड्स लगे हुए थे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। तब तक सूरज भी वहां पहुंच चुका था। फोन देखा तो उसमें आखरी कॉल विजय की पत्नी की मिली।
पति की मौत के बाद पत्नी ससुराल नहीं आई। उसने कहा-जिस दिन तेरहवीं हो, तो बता देना.... हम आ जाएंगे। परिजनों का कहना है कि लड़की का किसी ओर के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसीलिए जब से गई है, तब से वापस नहीं आई।
V/O- दरसल कानपुर 28 साल का विजय कैंट के संजय नगर खलवा का रहने वाला था। वह मेस्टन रोड स्थित कपड़े की एक दुकान में काम करता था। माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने भाइयों के साथ रहता था। गुरुवार शाम को पत्नी से बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली।
गुरुवार शाम को पत्नी से बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली।
विजय के चचेरे भाई सत्यवीर ने बताया कि डेढ़ माह पहले विजय की शादी आजमगढ़ के मालिकपुर गांव की रहने वाली शालू से हुई थी। 21 जुलाई को शालू के परिजन उसे चौथी में विदा करा ले गए थे। जिसके बाद से वह वापस नहीं आई। सत्यवीर ने बताया कि कई बार विजय ने उसे फोन कर आने को कहा, लेकिन शालू ने आने से मना कर दिया सत्यवीर ने बताया कि 27 अगस्त की शाम विजय के भाई सूरज और भाभी कंचन अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गए थे। इस दौरान विजय घर पर अकेला था। विजय ने पत्नी कर फोन कर घर आने को कहा तो दोनों के बीच में विवाद होने लगा।
इस दौरान विजय ने पत्नी से कहा- अगर वापस नहीं आई तो जिंदा नहीं पाओगी। जिस पर पत्नी ने 4 से 10 सितंबर के बीच आने की बात कही। उसकी बात सुनकर विजय परेशान हो गया। फोन पर ही बात करते-करते विजय ने आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो विजय का शव फंदे पर लटक रहा था और कान में ईयरबड्स लगे हुए थे। परिजनों ने विवाहिता पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया, परिजनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण ही विवाहिता के परिजनों ने 15 दिन के भीतर ही शादी करा दी थी।
परिजनों ने घटना की जानकारी विजय की पत्नी को दी तो उसने आने से मना कर दिया। परिजनों ने बताया कि पत्नी ने कहा कि तेरहवीं की डेट की जानकारी दे देना, तब घर आ जाएंगे। कैंट पुलिस ने मृतक के फोन को जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया है।
बाइट-ब्रजेश-म्रतक का भाई
बाइट-सत्यवीर -म्रतक का भाई
0
Report