Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, नहीं मिली पर्याप्त खाद, बढ़ा आक्रोश

Nov 09, 2024 13:49:25

खाद के लिए क्षेत्रीय लोग लंबी लाइन में लग रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है। किसान बार-बार खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं, जिससे उनमें सरकार के प्रति गहरा आक्रोश है। किसानों का कहना है कि चुनाव के समय ही उनकी याद आती है और अब जब वे बुवाई और फसल के लिए डीएपी खाद के लिए परेशान हैं, तो कोई नेता या अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। इस समस्या के विरोध में किसानों ने कुछ समय के लिए धरना प्रदर्शन भी किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Dec 11, 2025 11:23:44
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 11, 2025 11:22:53
Sikar, Rajasthan:सीकर यातायात पुलिस का abhiyan सीकर में यातायात पुलिस के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने अनूठी पहल की। पुलिस अधीक्षक खुद ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ सड़क पर उतरे और नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे वाहन चालकों को फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया जो वाहन पूरी तरह नियमों से चला रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस का अभियान चल रहा है ऐसे में सबसे पहले उन लोगों को सम्मानित किया गया है जो नियमों की पालना करते हैं। इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। इस अभियान के तहत आगे नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। इस दौरान शहर डीएसपी संदीप सिंह और यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार धनखड़ भी मौजूद रहे। बाइट प्रवीण नायक नुनावत एसपी
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 11, 2025 11:21:40
Delhi, Delhi:साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर की पुलिस टीम ने चार जालसाज़ों को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता के साथ इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में ₹16 लाख की ठगी हुई। आरोपि NCRP की 163 शिकायतों में शामिल पाए गए। आरोपी अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले हैं। अपराध में प्रयुक्त कुल 06 मोबाइल फोन, 06 डेबिट कार्ड और 08 सिम कार्ड बरामद किए गए। पालम कॉलोनी की एक शिकायत एनसीआरपी के माध्यम से साइबर/एसडब्ल्यूडी में प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप “71 एबॉट” में जोड़ा गया था, जहां एडमिन और सदस्यों ने एक निवेश फर्म के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिरूपण किया था। उन्होंने उन्हें 300% लाभ का वादा करके लालच दिया, विभिन्न चरणों में कई भुगतानों के लिए प्रेरित किया और अंततः उनसे ₹16,00,000 की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीम ने पता लगाया कि ठगी गई रकम के कुछ हिस्से—₹50,000 और ₹2,00,000—UCO बैंक और RBL बैंक अकाउंट के ज़रिए भेजे गए थे और बाद में Cred और Razorpay जैसे पेमेंट गेटवे के ज़रिए मनीष कोष्टी के HDFC अकाउंट में सेटल हो गए। अहमदाबाद में एक रेड के बाद मनीष कोष्टी को अरेस्ट किया गया। पूछताछ के दौरान, उसने 5% कमीशन पर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के ज़रिए ठगी गई रकम को सेटल करने में अपनी भूमिका का खुलासा किया। उसने ज़ैद और उसके दूसरे साथियों के शामिल होने का भी खुलासा किया। इस लीड के बाद, अहमदाबाद में और रेड की गईं और बाकी तीन आरोपी लोग— मोहम्मद ज़ैद, मोहम्मद एजाज, और शेख अबरार को भी अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस आगे की जांच में लगी हुई है
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 11, 2025 11:21:21
Ajmer, Rajasthan:अजमेर के अजय नगर में जमीन विवाद, दो पक्ष भिड़े; पुलिस ने स्थिति शांत की। घटना के बारे में बताया गया कि विवाद अचानक शुरू हुआ और दोनों तरफ से हथियारबंद लोग जमा हो गए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जमीन को अपना बताने वाले हरचंद भाया ने दावा किया कि उन्होंने अजय नगर का यह प्लॉट विधि अनुसार खरीदा है और इसकी रजिस्ट्री उनके नाम पर दर्ज है। उनका कहना है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति का इस भूमि पर दावा है तो वह कागजात दिखाकर बात करे, लेकिन बातचीत से पहले ही करीब दो दर्जन लोग हथियार लेकर आए और कब्जे की नीयत से तोड़फोड़ शुरू कर दी। हरचंद भाया ने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई पूर्वनियोजित थी और उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की गई। घटना की सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर प्रारंभिक जानकारी जुटाई है। मामले में मारपीट, तोड़फोड़ और अवैध कब्जे की नीयत जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है ताकि किसी अनहोनी की आशंका न रहे।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 11, 2025 11:21:01
Delhi, Delhi:दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल ने तीन कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया. 300 से ज़्यादा CCTV कैमरों का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों की पहचान की गई. आरोपियों के पास से एक छीनी हुई सोने की चेन और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. आरोपी पहले से दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में डकैती, स्नैचिंग, चोरी, MV चोरी और आर्म्स एक्ट आदि के 60 मामलों में शामिल रहे. भरत @ पारस PS सागरपुर, दिल्ली का बैड कैरेक्टर (BC) है. सागरपुर का एक स्नैचिंग मामला पूरी रिकवरी के साथ सुलझाया गया. लोकेशन: दिल्ली. एंकर: दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी स्नैचिंग सेल टीम ने तीन कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया. घटना 02 दिसंबर को सागरपुर इलाके में सोने की चेन छीनने की घटना हुई; मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. साउथ वेस्ट जिले ने आरोपियों को पकड़ने का काम सौंपा. इसके जवाब में, टीम ने साउथ-वेस्ट और वेस्ट जिलों में 300 से ज़्यादा CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की. आरोपियों को FZ यामाहा बाइक का इस्तेमाल करते हुए और पकड़े जाने से बचने के लिए कई तरह की चालाकी भरी तरकीबें अपनाते हुए देखा गया, जैसे: अपराध करने से पहले इलाके में कई चक्कर लगाना, छीनने के बाद पहचान से बचने के लिए कपड़े बदलना और CCTV फुटेज में नंबरप्लेट धुंधली करने के लिए लापरवाही से ज़िग-ज़ैग तरीके से बाइक चलाना. मैनुअल इंटेलिजेंस और गुप्त मुखबिरों की मदद से, तीनों आरोपियों की सफलतापूर्वक पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक छीनी गई सोने की चेन और छीनने में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई.
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 11, 2025 11:20:08
Kaithal, Haryana:कैथल: नगर परिषद और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शहर के रेलवे स्टेशन के पास अवैध शराब के खुर्दे पर पीला पंजा चलाया गया। नगर परिषद टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माण को गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन के नजदीक बने इस ठिकाने पर अवैध शराब बिकने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन अधिक शराब बरामद नहीं पाती थी। तहकीकत में सामने आया कि यह निर्माण नगर परिषद की जमीन पर अवैध रूप से किया गया था। इसके बाद संयुक्त कार्रवाई की गई। शुक्रवार को टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारी कह रहे हैं कि यह क्षेत्र रेलवे स्टेशन का मुख्य रास्ता है जहां बच्चे, महिलाएं और आम लोग गुजरते हैं; अवैध शराब बेचना स्वीकार्य नहीं है। पुलिस के निर्देश हैं कि शहर में अवैध गतिविधि नहीं चलेगी।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 11, 2025 11:19:37
Karauli, Rajasthan:जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम रहे करौली दौरे पर, कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, अधिकारियों के साथ में बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। प्रदेश सहित करौली जिले में भी विभिन्न विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। शासन की अनेक योजनाओं के माध्यम से क्षेत्रवासियों, महिलाओं, दिव्यांगों सहित विभिन्न वर्गों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिले से जुड़े कुछ प्रस्ताव लंबित हैं, जिन्हें जल्द स्वीकृति दिलाकर कार्य पूर्ण कराया जाएगा। प्रदेश में अपराध दर में कमी आई है और जिले में भी अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। बैठक में प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र समाधान और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। करौली के बस स्टैंड, रोडवेज डिपो और अन्य यातायात व्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा कर सुधार के निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी, क्षेत्र की समस्याओं के शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 11, 2025 11:19:20
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत कोर्ट में लाक्षागृह ओर मजार विवाद पिछले वर्ष हिंदू पक्ष में फैसला सुनाये जाने के बाद एक फिर मामला सुर्खियों में आ गया है क्योंकि उम्मीद पोर्टल पर महाभारत कालीन लाक्षागृह का नाम बदल दिया गया है और उसकी जगह दरगाह दर्ज कर दिया है और इस प्रॉपर्टी पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने वक्फ की संपत्ति होने का दावा किया है जबकि हिंदू पक्ष का कहना है कि ये एक साजिश है यह लाक्षागृह है और पर्यटन घोषित होने के बाद सरकार से धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। दरअसल आपको बता दें कि बिनोली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव में लाक्षागृह नाम से बड़ा टीला है जिसे लेकर सं 1970 से हिंदू पक्ष लाक्षागृह और मुस्लिम पक्ष कब्रिस्तान और मजार होने का दावा करते आ रहे हैं। 5 फरवरी सन 2024 को बागपत न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए हिंदू पक्ष में फैसला सुनाते हुए हिंदू पक्ष को मालिकाना हक दिया था। लेकिन एक बार फिर से सुनिं पक्ष बोर्ड ने इस पर अपना हक जताया है और उम्मीद पोर्टल यहाँ दरगाह बताया गया है। वहीं इससे लाक्षागृह स्थित गुरुकुल पदाधिकारियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। कोर्ट के कागज भी दिखाए है। बरनावा का लाक्षागृह टीला खसरा संख्या 3377 की 36 बीघा 6 बिस्से 8 बिस्व्नसी जमीन है। इसको लेकर मुस्लिम पक्ष के कुछ लोग वर्ष 1970 से इसे दरगाह दरगाह दर्ज कराने पर तुले हैं। मामले को लेकर 1970 में मेरठ की अदालत में वाद दायर हुआ था जिसमें लाक्षागृह गुरुकुल के संस्थापक ब्रह्मचारी कृष्णदत्त जी महाराज को प्रतिवादी बनाया गया था। बागपत जिला बनने के बाद 1997 में यह मुकदमा मेरठ से बागपत न्यायालय में ट्रांसफर किया गया। 5 फरवरी 2024 को सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम ने इस प्राचीन टीले को लाक्षागृह माना और मुस्लिम दावों को खारिज कर दिया। वहीं अब एक तरफ हिंदू पक्ष के लोग लाक्षग्रह होने का दावा करते हुए वक्फ संपत्ति नहीं होने की बात कह रहे हैं तो वही मुस्लिम पक्ष भी इसे कब्रिस्तान और दरगाह होने का दावा कर रहा है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 11, 2025 11:18:59
Kota, Rajasthan:नांता रोड स्थित नारी शाला में रह रही मूक-बधिर निराश्रित युवती रीना की गुरुवार को शादी हुई। झालावाड़ निवासी धर्मराज के साथ नारी निकेतन कोटा में हुआ विवाह सम्पन्न। बारात की अगवानी में प्रशासनिक अधिकारी, शहर के समाजसेवी सहित कई सामाजिक संथाओं ने लिया भाग। कई प्रबुद्धजन और भामाशाह भी घराती हैं। विधायक संदीप शर्मा एवं उपस्थित प्रबुद्धजनों ने नवदम्पती को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत 5 लाख राशि का चैक प्रदान किया गया। दुल्हन रीना बचपन से ही मुखबधिर है इसलिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई। जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रोटोकॉल अधिकारी ललित अरोड़ा ने कन्यादान की रस्म निभाई। नारी निकेतन की अधीक्षक अंशुल मेहंदीरता ने बताया कि कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही हैं। यहां के स्टाफ व अन्य बालिकाओं में काफी उत्साह है। बुधवार को दिन में विनायक स्थापना, बासन, हल्दी-मेहंदी की रस्में व शाम को महिला संगीत हुआ। गुरुवार सुबह वर निकासी और बिंदौरी, तोरण व बारात स्वागत, का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पाणिग्रहण संस्कार एवं स्नेहभोज व आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ。 सार्थक सोशल समूह द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत नारी निकेतन में रहने वाली मूक-बधिर बालिका रीना, जिसकी शादी गुरुवार को हुई है। जिसे आवश्यक घरेलू सामग्री प्रदान की गई। बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य विमल जैन, संयोजक सुरेश काबरा ने बताया कि समूह ने रीना को घरेलू सामान भेंट किए। समूह की महिला सदस्य रेणुका पारीक और इंदुबाला सोनी ने शुभकामनाएं दीं। झालावाड़ से आई बारात -रीना 13 वर्ष पहले पुलिस को निराश्रित मिली थी। तब उम्र लगभग 20 वर्ष थी। रीना कई तरह के कामों में निपुण है। रीना ने यहां रहकर सिलाई, बुनाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण लिया। अब वह कोई भी डिजाइन हू-ब-हू बना लेती है। उसे योगा में रुचि है। अन्य बालिकाओं को योगाभ्यास भी कराती है। जिलास्तर पर योग में पुरस्कृत हो चुकी है। पुनर्वास प्रक्रिया के तहत रीना ने विवाह के लिए सहमति दी। दूल्हे के लिए तीन से चार व्यक्ति का इंटरव्यू हुआ था जिसमें दूल्हा धर्मराज पर अंतिम मोहर लगी। मूल रूप से झालावाड़ का रहने वाला है, जो कोटा के प्रेमनगर में रह रहा है। भामाशाह मंडी में करता है दूल्हा कार्य।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Dec 11, 2025 11:18:23
Noida, Uttar Pradesh:छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नगर निगम, रायपुर नगर निगम अपनी वित्तीय हालत को लेकर इस वक्त सुर्खियों में है। बीते दिनों सफाई कर्मचारियों ने निगम आयुक्त, अध्यक्ष और महापौर को ज्ञापन देकर बताया कि उन्हें 5 महीने से भुगतान नहीं हुआ है, 15 दिसंबर तक भुगतान नहीं होने वे सफाई काम बंद कर देंगे। इसके बाद सियासत भी तेज हुई और नगर निगम की वित्तीय हालत हंगामा मचा। सफाईकर्मचारी, ठेकेदार, प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी व्यथा बता रहे हैं, लेकिन कोई कैमरे के सामने फिलहाल आने को तैयार नहीं है। खबर ये भी है कि निगम के नियमित कर्मचारियों की तनख्वाह भी महीने का पखवाड़ा बीतने के बाद जारी हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के पास संधारण का पैसा 6 महीने से नहीं आया है जो हर 3 महीने में राज्य सरकार की ओर से आता है, जिससे निगम वेतन और जोन स्तर पर छोटे-छोटे विकास कार्यों का भुगतान करता है। वहीं अधोसंरचना मद के 100 करोड़ रुपए दो साल से राज्य सरकार ने जारी नहीं किया है जिसकी वजह से कुछ प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। खबर ये भी है कि नगर निगम के 70 वार्डों के राजस्व निरीक्षक पिछले एक महीने से SIR के काम में लगे हुए हैं जिसकी वजह से भी टैक्स कलेक्शन का काम अधूरा पड़ा है, और निगम के खजाने में टैक्स का पैसा नहीं आ पा रहा है। हालांकि नगर निगम आयुक्त विश्वदीप का कहना है कि नगर निगम प्रक्रिया के तहत शासन को प्रस्ताव भेज रहा है, सारे काम नियमित तौर पर हो रहे हैं। सफाईकर्मियों की शिकायत पर उन्होंने कहा कि किसी को व्यक्तिगत कोई समस्या है तो वे आकर फिर बात कर सकते हैं, लेकिन हम भुगतान कर रहे हैं। महापौर मीनल चौबे इस वक्त सूरत में मेयर कॉन्फ्रेंस में गई हुई हैं, इस बीच निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने निगम की वित्तीय हालत पर सवाल खड़े कर दिए हैं, तिवारी का कहना है कि राजधानी के निगम में ऐसी तंगहाली की नौबत पहली बार आई है, बीजेपी के पार्षद भी छोटे-छोटे विकास काम नहीं करवा पा रहे हैं, सफाईकर्मचारी और प्लेसमेंट कर्मचारी आंदोलन पर आमदा हैं। ऑफ द रिकॉर्ड निगम से जुड़े ठेकेदार, कर्मचारी भी यह कहते हैं कि इतने सालों में ऐसा पहली बार है कि नगर निगम के पास फंड नहीं होने की वजह से भुगतान अटका पड़ा है, राजधानी के निगम की ऐसी हालत है तो बाकी निकायों के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन सबसे परे एक जिम्मेदारी आम जनता की भी बनती है क्योंकि इसी राजधानी में रसूखदार लोग 10-10 साल से टैक्स नहीं पटा रहे हैं, इसे देखते हुए निगम की छापामार कार्रवाई भी लगातार जारी है। कल ही नगर निगम प्रशासन ने 1 करोड़ से ज्यादा टैक्स बकाया होने पर शहर के 18 बड़े बकायादारों के कारखाने पर ताला लगा दिया है। आम जनता अगर टैक्स समय पर जमा करेगी और निगम रसूखदारों पर कोई रियायत नहीं बरतेगा, तो शायद उसका खजाना खाली रहने की नौबत न आए। बाइट- आकाश तिवारी, नेता प्रतिपक्ष, रायपुर नगर निगम बाइट- विश्वदीप, आयुक्त, रायपुर नगर निगम LOG- नगर निगम के शॉट्स, कमिश्ननर के शॉट्स, नेता प्रतिपक्ष के शॉट्स, सफाई कर्मियों के ज्ञापन की कॉपी जिसमें आयुक्त, महापौर, अधीक्षक कार्यालय की रिसीविंग सील-साइन है, टैक्स बकायादारों के ठिकाने पर कार्रवाई और ताला लगाते हुए स्टिल, रायपुर शहर के फाइल शॉट्स, सफाई करते हुए फाइल शॉट्स, महापौर मीनल चौबे के फाइल शॉट्स
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top