Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

लोकेशन संभल: सुनील सिंह की रिपोर्ट में 4 मुस्लिम, 3 हिन्दू—क्या सच है?

SSSUNIL SINGH
Sept 18, 2025 13:16:03
Sambhal, Uttar Pradesh
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 18/9/2028 4 बाइट मुस्लिम 3 बाइट हिन्दू
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Sept 18, 2025 14:48:02
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली से है जहाँ करंट लगने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।घटना नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा इलाके की है।मृत युवक का नाम सूराज दास है जो अपनी बाइक से जा रहा था तभी अचानक करंट लगते ही वह गिर गया।बिजली का झटका इतना तेज लगा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक के साथ बाइक से चल रहे उसके दोस्त ने बताया कि एक घर के पास टावर लगा है जिसका अर्थिग लोहे के गेट में लगाया हुआ है जिसकी चपेट में आने से ही उसके दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई है।फ़िलहाल युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बाइट-पवन कुमार,परिजन बाइट-दीपक कुमार,मृतक़ का दोस्त
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 18, 2025 14:47:24
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुआ सेवा पखवाड़े के पहले दिन बड़वानी जिले में 5 स्थानों पर किया गया वृहद रक्तदान 1191 यूनिट किया गया रक्तदान Vo- देशभर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जिसके चलते आज बड़वानी जिले में जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर बड़े उत्साह के साथ रक्तदान करने लोग आगे आए जिले से अभी तक 1191 यूनिट रक्तदान हुआ है कलेक्टर बड़वानी के अनुसार ये आंकड़ा प्रदेश में सबसे अधिकतम होगा वही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में करीब 20 हजार बच्चियों एवं महिलाओं की स्क्रीनिंग भी करवाई गई है साथ ही 5890 बच्चियों एवं महिलाओं की सिकलसेल एनीमिया की स्क्रीनिंग करवा कर सिकल सेल एनीमिया कार्ड का वितरण भी किया गया है Byte-जयति सिंह- कलेक्टर,बड़वानी
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 18, 2025 14:46:58
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 18, 2025 14:46:24
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में गुरुवार सुबह एरिया डॉमीनेशन की विशेष कार्रवाई चलाई गई। 52 पुलिस टीमों ने 212 अधिकारियों व जवानों के साथ 318 स्थानों पर दबिश दी और कुल 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार/इंसदादी कार्रवाई की। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि अभियान में 08 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 90 हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर दबिश देकर 12 के खिलाफ कार्रवाई और एक पर नया प्रकरण दर्ज हुआ। 13 हार्डकोर अपराधियों की गतिविधियों की जांच में 01 पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने 213 अभ्यस्त हथियार अपराधियों को चैक कर 01 नया प्रकरण दर्ज किया और 26 पर इंसदादी कार्रवाई की। अवैध शराब कारोबार से जुड़े 259 व्यक्तियों पर दबिश में 01 प्रकरण दर्ज व 48 कार्रवाई हुई, जबकि मादक पदार्थों के 15 आरोपियों की जांच में 01 पर कार्रवाई की गई। एसपी सांगवान ने कहा कि वांछित आरोपियों, ईनामी बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ धौलपुर पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 18, 2025 14:46:04
Kurukshetra, Haryana:नगर परिषद थानेसर के द्वारा पिपली में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान,सड़क पर रखें खोखे, रेहड़ी और दुकानों के बाहर लगे शेड पर चलाया पिला पंजा,लोगो ने कहा-सरकार ने छीना रोजगार कुरुक्षेत्र:- नगर परिषद थानेसर के अधिकारियों के द्वारा आज पिपली में बड़ी कार्यवाही की गई है। नप के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। सड़क पर रखे खोखे,रेहडी और दुकानों के बाहर लगे शेड पर पीला पंजा चलाया है। इस दौरान जिनके खोखे और रेहड़ी पर कार्यवाही की गई है वह लोग रोते बिलखते नजर आए है। और सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए भी नजर आए हैं। लोगों ने कहा कि वह अपने परिवार का गुजर बसर इसी रेहडी फ़ड़ी के द्वारा चला रहे थे। लेकिन आज सरकार व प्रशासन ने उनका रोजगार छीन लिया है। और अब वह अपना परिवार कैसे चलाएंगे। थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि रोड सेफ्टी की मीटिंग में यह मुद्दा उठाया गया था। और कुरुक्षेत्र डीसी विश्राम कुमार मीणा ने सख्त आदेश दिए थे कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। उसको हटाया जाए। उसी को लेकर आज यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि पहले इन लोगों को नोटिस दिया गया था। लेकिन उन्होंने अपना सामान नहीं हटाया है। इसलिए आज मजबूरन नगर परिषद को यह पीला पंजा चलाकर कार्यवाही करनी पड़ी है। बाईट:-महिलाए और व्यक्ति ( जिनकी रेहड़ी व खोखे हटाए गए) बाईट:- राजेश कुमार EO नप
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 14:45:48
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:- इंदौर में विजयादशमी पर शूर्पणखा रूपी पुतला दहन - संस्था पौरुष ने उठाया पुरुष सुरक्षा का मुद्दा... - राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम समेत 11 महिलाओं का होगा पुतला दहन... - विधायक उषा ठाकुर ने संस्था के निर्णय को सराहा समाज में बढ़ते अपराधों पर जागरूकता लाने का प्रयास... - मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयादशमी पर इस बार एक अनोखा पुतला दहन देखने को मिलेगा... यहां संस्था पौरुष ने निर्णय लिया है कि उन महिलाओं का प्रतीकात्मक शूर्पणखा रूपी पुतला जलाया जाएगा... - जिन महिलाओं ने शादी के बाद अपने ही पति की हत्या कर दी या फिर उनके खिलाफ साजिश रची उनको रावण जैसे पुतला बनाकर जलाया जाएगा... इस पहल को विधायक उषा ठाकुर ने भी समर्थन दिया है। - इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या कर दी थी। वहीं, मुस्कान नामक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को ड्रम में भर दिया था। देशभर से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां शादी के बाद पुरुष सुरक्षित नहीं रहे। इन्हीं घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए संस्था पौरुष ने विजयादशमी पर पुतला दहन करने का फैसला किया है। संस्था ने तय किया है कि शूर्पणखा के प्रतीक के रूप में 11 महिलाओं का पुतला तैयार किया जाएगा, जिनमें मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का नाम भी शामिल है... (शॉट्स पुतला) बाइट उषा ठाकुर, विधायक
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 18, 2025 14:33:49
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक- 18/9/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर- चमोली के नंदानगर में बादल फटने से कुंत्री गांव और धूर्मा में भारी तबाही हुई है। और डीएम संदीप तिवारी ने बताया अभी भी दस लोग मलबा में दब हुए हैं, जिनमें 8 लोग कुंत्री गांव में दबे हैं और 2 लोग धूरमा गांव में दबे हुए हैं । और दो शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है । जिसमें नरेंद्र और जगतंबा का शव बरामद किए गए हैं ।और कुंवर को 16 घंटे बाद ज़िंदा निकला गया । वहीं गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट के द्वारा हायर सेंटर भेजा गया है वही 15 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।और एक दर्जन से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं । बचाव और राहत कार्य जारी है । और घटना स्थल पर डीएम, एसपी,एसडीएम व तहसीलदार दीपशिखा बनी हुई हैं । पीटीसी - पुष्कर चौधरी बाइट - संदीप तिवारी- डीएम चमोली बाइट - सर्वेश पंवार- एसपी चमोली
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 18, 2025 14:33:40
Patna, Bihar:माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने बिहार में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है और वह टिकट कांग्रेस पार्टी से चाहते हैं अपने बेटे के साथ वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे हुए थे कई घंटे तक वह कांग्रेस पार्टी  कार्यालय के कमरों में इधर-उधर बैठे रहे उसके बाद उनके बेटे कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय मैं घूमते दिखे इस दौरान कई लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाया और सेल्फी ले जब उनसे पूछा गया कि आप कांग्रेस कार्यालय क्यों आए हैं तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलना है हमको बुलाया गया था लेकिन राहुल गांधी नहीं मिले जब आने का मकसद पूछा गया तब उन्होंने पहले कहा कि मैं इमामगंज से चुनाव लड़ना चाहता हूं बाइट---- भागीरथ मांझी दशरथ मांझी के बेटे फिर भागीरथ मांझी के बेटे उनको लेकर कांग्रेस के मीटिंग हॉल में जहां पहले से कई नेता मौजूद थे तब उन्होंने कहा कि मैं बारा चट्टी से चुनाव लड़ना चाहता हूं राहुल गांधी 24 तारीख को आ रहे हैं तो उनसे टिकट लेना है राहुल गांधी ने कहा है कि वह टिकट देंगे और कांग्रेस के टिकट पर मैं चुनाव लड़ूंगा फिर जीत कर आऊंगा  बाइट---- भागीरथ मांझी दशरथ मांझी के बेटे जब भागीरथ मांझी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पास पहुंचे तो दोनों के बीच काफी देर तक बातें हुई अध्यक्ष राजेश राम ने कहा यह कांग्रेस के विचारधारा से जुड़े हुए हैं और इनका मांगने का अधिकार है और हम इनका स्वागत करते हैं उनकी जो इच्छा है आला कमान तय करेंगे जब सवाल किया गया कि उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने उनसे वादा किया है तो राजेश राम ने कहा  यह राहुल गांधी जी के अच्छे मित्र हैं उनकी इच्छा है मांगना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन सारे निर्णय हाई कमान लेते हैं आने वाले समय में सब क्लियर होगा बाइट---- राजेश राम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 14:33:32
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 18, 2025 14:33:32
Barwadih, Jharkhand:झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू आज पलामू पहुंचे और मेदिनीनगर स्थित परिसदन सभागार में संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्य समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख समेत पलामू, गढ़वा और लातेहार के कांग्रेस जिला अध्यक्ष, एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से नगर निकाय क्षेत्र और पंचायत क्षेत्रों में पार्टी के संपूर्ण विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई, वहीं आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की गई। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत से लेकर शहर तक संगठन के मजबूती को लेकर योजनाबद्ध है, जिसको लेकर लगातार समीक्षा हो रही हैं। वहीं राजेश ठाकुर ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी कई चर्चा हुई है, तीनों जिलों के पार्टी पदाधिकारियों को वार्ड स्तर पर कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगामी नगर निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं का बेहतर प्रदर्शन हो सकें। बाइट - के. राजू, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बाइट - राजेश ठाकुर, सदस्य, राज्य समन्वय समिति
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 18, 2025 14:33:18
Chatra, Jharkhand:*प्रेम-प्रसंग में खूनी खेल, शादीशुदा प्रेमी पर प्रेमिका ने किया जानलेवा हमला* *Anchor:* चतरा जिले के लावालौंग क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के पेट और गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना लावालौंग के बक्शी रोड पर स्थित लामटा जंगल में हुई। घायल युवक की पहचान लातेहार के सासंग कुडांस गांव के निवासी मंतशीर अंसारी के रूप में हुई है, जबकि हमला करने वाली लड़की चतरा के नगमा मोहल्ला की रहने वाली सब्बू खातून है। घायल मंतशीर अंसारी ने पुलिस को बताया कि सब्बू ने उसे शादी का बहाना बनाकर मिलने के लिए बुलाया। मंतशीर के मुताबिक, सब्बू की शादी कहीं और तय हो गई थी और वह उससे नाराज थी। उसने पहले सिमरिया में उसके कान का इलाज कराया और फिर लौटते समय सुनसान जंगल में अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल मंतशीर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह घटना दिखाती है कि प्रेम-प्रसंग में तकरार किस हद तक हिंसक हो सकती है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता भी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। *बाइट: घायल युवक, मंतशीर अंसारी*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top