Back
कोडरमा में पहुंची लाइफलाइन एक्सप्रेस, स्वास्थ्य सेवाएं अब आपकी पहुंच में!
Koderma, Jharkhand
देश की पहली और एकमात्र हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस कोडरमा पहुंच चुकी है और 11 जुलाई से इस हॉस्पीटल ट्रेन के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। लाइफलाइन एक्सप्रेस को कोडरमा जंक्शन के आउटर एरिया में खड़ा किया गया है। इसके अलावा ट्रेन से सेट सीएच स्कूल परिसर में ओपीडी बनाया जाएगा। आठ बोगी वाले इस ट्रेन में अत्यधिक ऑपरेशन थिएटर के अलावे अलग-अलग विभाग के जांच लैब और केयर यूनिट भी है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और रेल मंत्रालय संयुक्त तत्वाधान में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन को इस ट्रेन के जरिए स्थानीय लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की जिम्मेदारी दी गई है। यह ट्रेन कोडरमा जंक्शन के आउटर में 11 से 30 जुलाई तक यही खड़ी रहेगी। कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग को भी लाइफलाइन एक्सप्रेस के चिकित्सकों को सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई है। लाइफलाइन एक्सप्रेस के कोडरमा पहुंचने के बाद एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में तमाम आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्थल का मुआयना किया और लाइफ लाइन एक्सप्रेस से सीएच स्कूल में बने ओपीडी तक मरीज को लाने-ले जाने के लिए अस्थाई सड़क का भी निर्माण किया जा रहा है। एसडीओ रिया सिंह ने कोडरमा के लोगों से इस हॉस्पिटल ट्रेन के जरिए मिलने वाली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने की अपील की। वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उनकी टीम लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन की टीम को सहयोग और स्थानीय स्तर पर सुविधा प्रदान करने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इसके जरिए बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
बाइट :- रिया सिंह, एसडीओ, कोडरमा
बाइट :- डॉ अनिल कुमार, सिविल सर्जन, कोडरमा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement