Back
बहराइच में तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद, जानें कैसे!
RSRAJEEV SHARMA
Aug 15, 2025 01:01:33
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. पिंजड़े में कैद हुआ दहशत का पर्याय बना तेंदुआ:बकरी का शिकार करने पिंजरे में घुसते ही हुआ कैद,
बहराइच के कतर्नियाघाट इलाके में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ देर रात पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेंदुए को ककरहा रेंज ले गई।
आपको बता दें कि बीते 31 जुलाई को खैरीगांव के किसान महेश पर तेंदुए ने हमला किया था। महेश का इलाज मोतीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। इस घटना के बाद वन विभाग ने खैरी गांव के पास पिंजरा लगाया।
तेंदुए को पकड़ने के लिये वन कर्मियों द्वारा पिंजरे में बांधी गई बकरी को देखकर भूखा तेंदुआ जैसे ही पिंजरे में घुसा। फौरन पिंजरे में कैद हो गया,ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को पिंजरे समेत ककरहा रेंज कार्यालय ले गए।
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ सूरज कुमार ने बताया कि पशु चिकित्सकों ने तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। यह दो वर्षीय नर तेंदुआ है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे कतर्निया घाट वन्य जीव अभ्यारण्य के प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

Bellampalle, Telangana:
మంచిర్యాల జిల్లా బెల్లంపల్లి పట్టణంలోని ఎమ్మెల్యే క్యాంపు కార్యాలయంలో స్వాతంత్ర్య దినోత్సవం సందర్భంగా ఎమ్మెల్యే గడ్డం వినోద్ శుక్రవారం జాతీయ జెండా ఎగురవేశారు. అనంతరం జాతీయ గీతాలాపన చేశారు.ఈ సందర్బంగా ఎమ్మెల్యే మాట్లాడుతూ ఎందరో మహనీయుల త్యాగాల ఫలితమే భారతదేశ స్వాతంత్ర్యం అని కొనియాడారు. మహనీయుల సేవలను గుర్తు చేసుకోవాలని నేటి తరానికి పిలుపునిచ్చారు. పట్టణ కాంగ్రెస్ నాయకులు తదితరులు పాల్గొన్నారు
5
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 15, 2025 02:47:09Bhagalpur, Bihar:
एंकर- हर वर्ष बाढ़ आती है लाखों लोग प्रभावित होते हैं। बाढ़ के दौरान बच्चे से बूढ़े तक ज़िन्दगी जीने के लिए जद्दोजहद करते नजर आते हैं। भागलपुर जिले में बाढ़ के कारण जो साढ़े 6 लाख की आबादी प्रभावित हुई इसमें से हजारों लोग ऐसे हैं जो ऊंचे स्थानों पर गए तो वहीं बड़ी आबादी जलकैदी बनी रही। कुछ लोगों ने घर के छत पर प्लास्टिक शीट और बांस के सहारे अपना आशियाना बनाया है। जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं यह दिल को झकझोर देगी की किस तरह पुराने पॉलीथिन , बांस के सहारे एक छोटा सा कमरा नुमा मकान छत पर बनाया गया है। उसी में बच्चे भी रहते हैं उसी में महिला रहती है उसमें खाना बनता है। स्थिति ऐसी है कि शब्दो से बयां नहीं किया जा सकता है। यह तस्वीर सबौर प्रखण्ड अंतर्गत ममलखा गांव की है। ऐसे कई छत हैं जहां किसी भी तरह प्लास्टिक शीट के सहारे ज़िन्दगी गुजर बसर हो रही है। शिविर में जो भोजन मिलता है बच्चे उसे ही खाते हैं। हांलाकि गंगा का जलस्तर घट रहा है यह परेशानी धीरे धीरे फिलहाल खत्म होगी और फिर अगले साल ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलेगी।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte- बाढ़ पीड़ित महिला
Byte- बाढ़ पीड़ित महिला
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 15, 2025 02:46:40Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर देश के स्वतंत्रता इतिहास में अनगिनत ऐसे लोग है जिन्होने अपनी आहुति देकर इस देश को आजाद कराया। शहीदों के इतिहास मे कुछ नाम चर्चित हुए तो कुछ गुमनाम रहें। पर देश का बच्चा बच्चा अपनी मातृभूमि के लिए शहीद बीर सपूतों को न सिर्फ अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है बल्कि शहीदों की पुजा अर्चना भी करते है। बेगूसराय में देश का ऐसा मंदिर है जहां देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीद और देश के नव निर्माण मे अपना योगदान देने वाले लोगो की पूजा अर्चना देवी देवताओं के समान की जाती है। गांव के देव स्थल मे देवी देवताओं के स्थापित शहीदों की आदम कद प्रतिमा न सिर्फ पूजी जाती है बल्कि लोग इनसे अपने मन की मुराद भी मांगते है। माना जाता है की इनसे मांगी गईं मन की हर मुराद भी पुरी हाेती है। दिलचस्प बात यह है की हिंदू हो या मुस्लिम देश सेवा का भाव रखने वाले नौजवान डिफेंस की तैयारी करने से पूर्व यहां आते है जहां पुजा अर्चना के बाद अपनी सफलता के लिए मन्नत मांगते है और उसी दिन से तैयारी में जुट जाते है। ग्रामीणों की माने तो दर्जनों ऐसे उदाहरण है जहां हिंदू और मुस्लिम लड़के देश और बिहार सरकार मे अपनी सेवा दे रहें है। इसमें दुसरे जिला के लोग भी आशीर्वाद लेने आते है। जिसके बाद वो इसकी तैयारी मे जुट जाते है। इसके अलावा भी इलाके मे कई ऐसे लोग है जिनके मन की मुराद यहां पूरी हुईं है । बताते चले की बेगूसराय जिला मुख्यालय से लगभग 12 से 13 किलोमीटर की दुरी पर स्थापित परना गांव किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अत्यंत पिछड़ा होने के बाद भी इस गांव के लोगो की सोच देश भक्ति से लबालब है। जिसका परिणाम है की यहां के लोगो ने देश की स्वतंत्रता इतिहास में शहीद लोगो को भगवान मान कर पुजते है। दस हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव के लोग आपसी भाई चारे की भी मिशाल है। हिंदू हो या मुस्लिम हर कोई इन शहीदों को अपना आदर्श मानते है और खुद के संसाधन से मंदिर की देखरेख़ करते है। इस मंदिर मे देवी देवताओं की तरह सुबह शाम इन देश भक्तो की भी पुजा अर्चना विधिवत होती है। मन्दिर और इसके परिसर की साफ सफाई के लिय पचास से भी अधिक युवा हर रविवार को इस काम को अंजान देते है।
। इस मन्दिर मे मां दुर्गा,भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्ति के आलावा झांसी की रानी लक्ष्मीवाई, वीर कुंवर सिंह, भगत सिंह महात्मा गांधी, सुभाष चंद बोस, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद की आदम कद प्रतिमा के आलावा लोगो के आदर्श सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री ,अंबेडकर, कॉमरेड चंद्र शेखर, दिनकर शहीद और रामचंद्र सिंह की भी प्रतिमा स्थापित है। जिला ही नही अन्य जिला के लोगो के लिए आर्दश इस मंदिर का निर्माण 1989 मे गांव के पूर्व मुखिया शिव राम महतो के द्वारा गांव के लोगो के सहयोग से किया गया था। समय के साथ गांव के लोगो का झुकाव इस तरफ बढ़ा तो यह मंदिर लोगो के प्रेरणा का श्रोत बन गया।
बाइट - शिव नारायण कुमार
बाइट - राम लगन कुमार
बाइट - रेशम कुमारी
0
Report
KCKashiram Choudhary
FollowAug 15, 2025 02:46:01Jaipur, Rajasthan:
काशीराम
जयपुर।
79वां स्वतंत्रता दिवस आज।
डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं।
अपने संदेश में कहा, यह दिन हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान,
त्याग और अदम्य साहस की याद दिलाता है...
जिन्होंने मातृभूमि की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।
आज का भारत PM मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता, तकनीकी नवाचार...
स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक प्रगति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर।
हमें संकल्प लेना होगा कि अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए...
एक सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण करेंगे।
आपणों अग्रणी राजस्थान के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
आइए, हम सब मिलकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और
भाईचारे के मूल्यों को और सुदृढ़ करें।
जय हिंद! जय भारत! जय राजस्थान!
बाइट - डॉ प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी CM, राजस्थान
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 15, 2025 02:45:36Delhi, Delhi:
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में भव्य तैयारिया
Anchor /vo : देशभर में महा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी जा रही है और मंदिरों में भव्य तैयारिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर की जा रही है,राजधानी दिल्ली में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाया जाना है जिसको लेकर दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में भव्य तैयारियां की जा रही है जहां मंदिर को और मंदिर के बाहर रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है तो वहीं मंदिर के अंदर थाईलैंड के फूल और थाईलैंड के आर्किटेक्ट के द्वारा मंदिर को सजाया जा रहा है भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र वृंदावन के कुशल कारीगरों के द्वारा बनवाया जा रहा है वहीं भगवान श्री कृष्ण को 1008 प्रकार के व्यंजन के द्वारा भोग लगाया जाएगा इसकी जानकारी दिल्ली इस्कॉन के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने दिया है वहीं उन्होंने बताया कि इस बार भक्ति 5 लाख से ज्यादा आने की उम्मीद है जिसको देखते हुए पूरे मंदिर परिसर को 300 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए तकरीबन सैकड़ो की संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान और 300 के करीब मंदिर के वॉलिंटियर्स सुरक्षा के लिए तैनात किए जा रहे हैं. 16 अगस्त की रात्रि 11:50 पर भगवान श्री कृष्ण की महा आरती की जाएगी उसके बाद 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर कई प्रकार के केक बनाए गए हैं जो काटे जाएंगे उसके बाद आरती की जाएगी तो वही भक्तों को भगवान कृष्ण के जन्म के उपरांत दर्शन के लिए मंदिर को रात के 2:00 बजे तक खोला जाएगा.
One to one
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 15, 2025 02:45:26Sikar, Rajasthan:
लक्ष्मणगढ सीकर
लैब का उदघाटन किया
सीकर पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने सीकर के कृपारामजी की ढाणी के सरकारी स्कूल में लैब का उदघाटन किया। मुकेश भंवरिया की और से सरकारी स्कूल में हाईटेक कम्प्यूटर लैब का निर्माण कराया गया। इस मौके पर काफी संख्या में जन प्रतिनिधि और अभिभावक मौजूद रहे।।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 15, 2025 02:45:17Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथान
नीमकाथाना में सुबह से ही बदला मौसम का मिजाज।
एंकर
नीमकाथाना में सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है नीमकाथाना सहित आसपास के इलाको में आज सुबह
लगातार बारिश का दौर जारी है कभी रुक रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे कि लोगों को भीषण गर्मी ओर उमस से निजात मिली।क्षेत्र में हुई बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या होने से आमजन और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 15, 2025 02:45:08Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
संयुक्त निदेशक डाॅ एस एन धोलपुरिया ने फतेहपुर मे उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया
चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ एस एन धोलपुरिया ने फतेहपुर मे उप जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। धोलपुरिया ने फतेहपुर के उप जिला अस्पताल मे निरीक्षण करते हुए वार्डो सहित लैब,दवा वितरण केन्द्र, टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 15, 2025 02:31:35Ganderbal, :
On the eve of Independence Day, Awantipora’s historic Avantiswami Temple shines in the Indian tricolour — a radiant blend of heritage and patriotism.
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 15, 2025 02:30:33Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
11 सूत्रीय मांगों को विधुत कार्यालय पर माकपा का प्रदर्शन,अजितगढ़ कार्यालय पर माकपा ने किया 6 घंटे तक विधुत, जमकर की नारेबाजी,सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन,स्मार्ट मीटर लगाना बन्द करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
एंकरः श्रीमाधोपुर इलाके के अजितगढ़ में माकपा कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत विभाग के कार्यालय पर 6 घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया बंद करने, बिजली का निजीकरण रोकने, घरेलू नए कनेक्शनों पर 100 यूनिट प्रति माह की छूट,किसानों को मांगते ही कृषि कनेक्शन देने और कृषि के लिए दिन में 6 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल फेज बिजली 24 घंटे दी जाए, 33 केवी के सभी पावर हाउस पर सरकारी कर्मचारी नियुक्त किए जाएं और ठेका प्रथा बंद हो। साथ ही विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए अलग बजट जारी करने, जिन उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुके हैं उनके पुराने मीटर पुनः लगाने, 15 साल या 50 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों की छंटनी रोकने और सीकर जिले में आरा मशीनों के लाइसेंस जारी करने की मांगें भी रखी गईं। माकपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
2
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 15, 2025 02:30:10Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
माँ का विंध्यवासिनी व भारत माँ का तिरंगा का दर्शन एक साथ विंध्याचल धाम में देखा जा सकता है ।हर घर तिरंगा का असर माँ के धाम में आरती के समय दिखने को मिला।
माँ का विंध्यवासिनी भारत माँ का संयुक दर्शन
भक्तो को संदेश स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
जय माँ भारती ।
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 15, 2025 02:15:39Sikar, Rajasthan:
दातारामगढ़ सीकर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची रेवासा धाम साधु संतों का लिया आशीर्वाद
एंकर
सीकर जिले के प्रसिद्ध पीठ रेवासा धाम में आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची उन्होंने सात दिवसीय भागवत कथा सुनकर आशीर्वाद लिया जानकारी के अनुसार रेवासा धाम में भागवत कथा कार्यक्रम चल रहा है जिसमें कथावाचक इंद्रेश कुमार भागवत कथा सुना रहे हैं जहां पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से संत आए हुए हैं वहीं पर रेवासा पीठ के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दो दिन पहले मूर्ति का अनावरण कर भागवत कथा का विधिवत रूप से शुरुआत की थी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं
5
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 15, 2025 02:15:27Washim, Maharashtra:
वाशिम:
File:1508ZT_WSM_RANGOLI
रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम
अँकर:स्वातंत्र्य दिनानिमित्त वाशीम जिल्ह्यातील श्री समर्थ विद्यानिकेतन, निमजगा येथील शिक्षक सचिन दामोदर यांनी भारतभूमीची आकर्षक व भव्य रांगोळी साकारली आहे.या रांगोळीत भारत देशातील विविधता, संस्कृती व भौगोलिक वैशिष्ट्यांचे सुंदर चित्रण करण्यात आले असून, पाहणाऱ्यांना संपूर्ण भारताचा अनुभव एकाच ठिकाणी मिळतो.ही रांगोळी साकरण्यासाठी दामोदर यांना तब्बल ७ तासांचा वेळ तसेच १० किलो रांगोळीचा वापर करण्यात आला. रंगांच्या सुंदर मिलाफातून उभा राहिलेला हा भारताचा नकाशा स्वातंत्र्यदिनाच्या उत्सवात विशेष आकर्षण ठरत असून, पाहणाऱ्यांचे लक्ष वेधून घेत आहे
8
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 15, 2025 02:15:10Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर मूकबधिर युवती से दुराचार मामला: गोंडा रोड पर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
गोंडा रोड पर मूकबधिर युवती से दुराचार के मामले ने गुरुवार को बलरामपुर जनपद का माहौल गरमा दिया। सोमवार देर शाम मामा के घर से लौट रही युवती को डीएम और एसपी आवास के पास से लिफ्ट देने के बहाने ले जाकर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों की हैवानियत उजागर हुई, जिसमें युवती को सड़क पर दौड़ते देखा गया।
इस मामले ने कोतवाली देहात पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। संवेदनशील गोंडा रोड पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। जांच में लापरवाही साबित होने पर एक एसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल को एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के समय रूट पर पीआरबी कर्मी, हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबल तैनात थे, लेकिन किसी ने भी सतर्कता नहीं बरती। लापरवाह पुलिसकर्मियों में सब-इंस्पेक्टर शिव कैलाश, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश प्रसाद, कॉन्स्टेबल रजनीश कुमार और बीट कॉन्स्टेबल सतीश चौरसिया शामिल हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस इलाके में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवास हों, वहां इस तरह की वारदात होना पुलिस की बड़ी नाकामी है।
9
Report
Lalchandpura, Rajasthan:
कैबिनेट मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जी के द्वारा झोटवाड़ा क्षेत्र वासियों को अजमेर रोड से डायरेक्ट गांधी पथ होते हुए सिरसी रोड तक 200 फुट सेक्टर रोड की सौगात दी गई जिससे सभी क्षेत्र वासियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी
7
Report