Back
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रेवासा धाम में साधुओं का आशीर्वाद लिया!
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 15, 2025 02:15:39
Sikar, Rajasthan
दातारामगढ़ सीकर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची रेवासा धाम साधु संतों का लिया आशीर्वाद
एंकर
सीकर जिले के प्रसिद्ध पीठ रेवासा धाम में आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची उन्होंने सात दिवसीय भागवत कथा सुनकर आशीर्वाद लिया जानकारी के अनुसार रेवासा धाम में भागवत कथा कार्यक्रम चल रहा है जिसमें कथावाचक इंद्रेश कुमार भागवत कथा सुना रहे हैं जहां पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से संत आए हुए हैं वहीं पर रेवासा पीठ के पीठाधीश्वर राघवाचार्य जी की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दो दिन पहले मूर्ति का अनावरण कर भागवत कथा का विधिवत रूप से शुरुआत की थी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DRDivya Rani
FollowAug 15, 2025 05:01:26Panchkula, Haryana:
Panchkula breaking
पंचकूला के सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी पहुंची।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहे है
वहीं जिले में बेहतरीन कार्य करने वाले समाजसेवी, कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
जहां पर उन्होंने ध्वजा रोहण किया।
उसके बाद परेड का निरीक्षण किया।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 15, 2025 05:01:19Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड मंडला में आयोजित हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने ध्वजारोहण किया । इसके पश्चात परेड की सलामी ली । परेड में सीआरपीएफ, पुलिस, होमगार्ड्स, स्काउट गाइड, आदि के 14 दल शामिल रहे । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्रों का वितरण भी किया गया ।
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 15, 2025 05:01:10Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1508ZDN_KTH_AZADI_R
कैथल में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ध्वज आरोहण कर देशवासियों को 15 अगस्त की बधाई दी
कैथल में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ध्वज आरोहण कर देशवासियों को 15 अगस्त की बधाई दी और शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी देश के लोगों से निवेदन किया कि हमें इस आजादी का सम्मान करना चाहिए और इस पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ बनाना चाहिए
Byte शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
0
Report
AMANIL MOHANIA
FollowAug 15, 2025 05:00:24Nuh, Haryana:
Story :- नूंह की नई अनाज मंडी में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
:- 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने ध्वजारोहण व परेड की सलामी ली।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह नई अनाजमंडी नूंह में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और जिलावासियों के नाम अपना संदेश दिया। इससे पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व स्कूली बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट निकला गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा देश भभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, मास पीटी व डंबल शो आयोजित किए गए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की गई।
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 15, 2025 05:00:15Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
आजादी की 79 वा वर्षगांठ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह,,,
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा किया ध्वजारोहण,,,
परेड की ली सलामी,,,
मुख्यमंत्री का संदेश वचन का कर रहे सबोधन,,,
परेड की निरीक्षण करने मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा ने साथ कलेक्टर जन्मेजय महोबे एसपी विजय पाण्डेय शामिल,,,
जांजगीर के हाई स्कूल ग्राउंड मे आयोजित है स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह,,,
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 15, 2025 04:52:26Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 15/8/2025
संभल । स्वतंत्रता दिवस पर संभल के मदरसे से राष्ट्र प्रेम की अनोखी तस्वीर आई सामने ।
अहले सुन्नत अजमल उल उलूम मदरसे में जोश के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।
मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती आलम रजा नूरी ने मदरसे में फहराया राष्ट्रीय ध्वज ।
मदरसे के छात्रों ने लहराए तिरंगे, गाया सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा ..
संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के मदरसे अहले सुन्नत अजमल उलूम का मामला ।
बाइट ,मुफ्ती आलम रजा नूरी
1
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 15, 2025 04:52:19Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
79वी स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने ध्वजारोहण किया
इस मौके पर ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूटर को झंडा लेकर पुलिस लाइन में रोड मार्च किया
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कहा कि संविधान के साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं जिनको निभाना भी आवश्यक है
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में तिरंगे से सजाया गया
फतेहगढ़ पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूटो के साथ पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण
बाइट- श्रीमती आरती सिंह पुलिस अधीक्षक
0
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के संचालन ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन सेक्रेटरी राजेश सिंह कुशवाहा प्रमुख रूप से धन्यवाद गुड्डू खान ने किया आशीष जायसवाल बाबू अनिल गुप्ता चंदन सिंह शिवम सोनकर अंशुमान सिंह अमित उर्फ मक्खी पुलिस डिपार्टमेंट से SSP ऑफिस सचिव padhuban Singh पुलिस टीम के साथ उपस्थित हर्ष उल्लास के साथ होकर आजादी का जशन मनाया गया
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 15, 2025 04:51:30Kishtwar, :
Spl Story; DDC Chairperson Kishtwar Pooja Thakur Gets Emotional Over Chishoti Cloudburst Tragedy
Slug-1508ZS_KTR_DDC_CRY_TRAG_R
By Raja Rehber Jamal
Location – Kishtwar
Anchor:Amid the devastating aftermath of the cloudburst in the Chishoti area of Padder in Jammu and Kashmir’s Kishtwar district, District Development Council (DDC) Chairperson Pooja Thakur became emotional while addressing the tragedy.
Speaking to media after the ceremonial flag hoisting on the occasion of the 79th Independence Day, the visibly moved Chairperson shared the pain and grief being felt across the district. “This is not just a natural disaster, this is a deep human tragedy,” she said, her voice trembling as she recalled the heartbreaking scenes from the affected area.
She informed that in view of the tragedy, the Independence Day celebrations were kept minimal and symbolic as a mark of respect to the victims and their families.
The DDC Chairperson also appealed to the administration and government agencies for immediate and effective relief measures and extended solidarity with the families who have lost their loved ones.
> “We stand with every affected family in this hour of grief. No celebration can bring back what we’ve lost, but together, we must rebuild and support one another,” she said.
Local residents, rescue teams, and volunteers continue their efforts on the ground amid difficult terrain and inclement weather. The tragic incident has left the entire region in mourning, with prayers being held across communities for the missing and the deceased.
Feed.
Byte of DDC Chairperson Kishtwar Pooja Thakur
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 15, 2025 04:51:12Sheikhpura, Bihar:
79 वे स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शेखपुरा समाहरणालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया।जहां पर्यटन सह जिला प्रभारी मंत्री राजू सिंह ने परेड की सलामी और ध्वजारोहण किया।इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन,एसपी बलिराम कुमार चौधरी,विधायक विजय सम्राट सहित जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने जिला वासियों को संबोधित किया और सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी।
वाईट - राजू सिंह - पर्यटन मंत्री बिहार सरकार
0
Report
RKRavi Kumar
FollowAug 15, 2025 04:51:02Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
FLAG
ANCHOR : अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने झंडोतोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी . मंत्री और एसपी ने परेड की सलामी ली इस समारोह में SSB , BMP बिहार पुलिस NCC स्काउट और गाइड के बच्चो ने भाग लिया. नेताजी सुभाष स्टेडियम में झंडोतोलन देखने के लिए भारी भीर उमरी थी.
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 15, 2025 04:50:52Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor _____ पश्चिम चंपारण में आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री जनक राम ने ध्वजारोहण किया बेतिया के रमना मैदान में प्रभारी मंत्री जनक राम ने डीएम धर्मेंद्र सिंह एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के साथ परेड का निरीक्षण किए परेड के सलामी लेने के बाद मंत्री जनक राम ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल मंत्री रेणु देवी एमएलसी सौरभ कुमार मेयर गरिमा देवी सिकारिया भी मौजूद रहे रमना के महाराजा स्टेडियम भारी भीड़ रही देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला पूरे जिला में 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है देश भक्ति गीतों से पूरा जिला गूंज रहा है
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 15, 2025 04:50:44Giridih, Jharkhand:
एभीबी : 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में आन- बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया. स्थानीय झंडा मैदान में राज्य के शिक्षा, नगर विकास, आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने झंडोतोलण किया. इस दौरान जिला पुलिस बल के जवान और जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने परेड प्रस्तुत किया. झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद मंत्री ने जिले भर में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया. साथ ही उन्होंने राज्य में चल रहे विकास कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी. मौक़े पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.
बाईट : सुदिव्य कुमार, मंत्री, झारखण्ड सरकार
मृणाल सिन्हा
गिरीडीह, झारखंड
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 15, 2025 04:50:38Madhepura, Bihar:
मधेपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम बीएन मंडल स्टेडियम में हुआ। जहां सुबह बजे 9 बजे ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने ध्वजारोहण किया। पूर्व प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल, स्काउट गाइड, एनसीसी और विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा परेड को सलामी दी।
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इसके बाद जिलाधिकारी तरनजोत सिंह धन्यवाद ज्ञापन किया।
शाम 3 बजे बीएन मंडल स्टेडियम में प्रशासनिक इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन होगा। पूरा स्टेडियम दुल्हन की तरह सजा गया है ।
इस बार मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ कम रही। स्टेडियम के चारों गैलरी लगभग खाली हीं रही। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम दिखे। स्टेडियम में मौजूद हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, डीएम तरनजोत सिंह, डीडीसी अनिल बसाक, एसपी संदीप सिंह समेत सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे। संचालन स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया।
मंत्री ने कहा कि ध्वजारोहण करते हुए हर्ष और खुशी हो रही है। मधेपुरा में स्व. बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, भूपेंद्र नारायण मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, चूल्हाय यादव की कर्मभूमि रही है। मधेपुरा जिला प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिला है। हम सभी विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मधेपुरा जिला के कुल 220979 पेंशनधारियों को लाभ दिया जा रहा है। कबीर अंत्येष्ठि योजना अनुदान के अंतर्गत 2025-26 में भुगतान किया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राशि 400 से बढ़कर 1100 रुपया प्रतिमा किया गया है। पेंशन की बढ़ी हुई दर पर माह जुलाई 2030 के पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से मधेपुरा जिला के सभी पेंशन धारियों को कुल 24 करोड़ 52 लाख 82800 प्रतिमाह ट्रांसफर किया कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 4471 आवासों को पूर्ण कराया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 1465 आवासों का निर्माण कराया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के अंतर्गत 1430 लाभुकों को भी लाभ दिया गया।
बाइट : श्रवण कुमार, प्रभारी मंत्री बिहार सरकार।
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 15, 2025 04:50:16Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/15.08.2025
FROM:- MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:1508_ZBJ_GOP_INDEPENDENCE_R
ANCHOR :- पूरे देश में आज 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही गोपालगंज में भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम शहर के मिंज स्टेडियम में आयोजित किया गया। गन्ना उद्योग मंत्री सब प्रभारी मंत्री गोपालगंज ने तिरेंगे को सलामी दिया। वही इस मौके पर डीएम पवन कुमार सिन्हा, जिला पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित , डीडीसी, एडीएम राजेश्वरी पाण्डेय सहित जिले के सभी आला पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री कि कृष्णनंदन पासवान, डीएम और एसपी को संयुक्त रूप से मिंज स्टेडियम में जवानों ने सलामी दी। वही इस मौके पर उत्पाद विभाग,कृषि विभाग,पुलिस विभाग सहित स्कुली बच्चो ने भी कई आकर्षक झाकियां प्रस्तुत की।
मिंज स्टेडियम में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला समाहरणालय परिसर में डीएम ने और अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीएम अनिल कुमार ने झंडोतोलन किया। झंडोतोलन के बाद मंत्री कृष्णानंद पासवान ने मुख्यमंत्री के कई योजनाओ और जिले की उप्लाब्ध्यियो को आम जनता के सामने रखा।
जिला समाहरणालय के अलावा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में बीडीओ, सभी थाने में थानाध्यक्ष और सभी पार्टी कार्यालयों में पार्टी जिलाध्यक्षो ने झंडोतोलन किया।
BYTE :- कृष्णानंद पासवान गन्ना, उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री, गोपालगंज
0
Report