Back
विधानसभा से कानून पास: लव जिहाद का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी
VSVishnu Sharma
Sept 20, 2025 11:30:32
Jaipur, Rajasthan
लव जिहाद....कानून और .....हाई वोल्टेज ड्रामा
विधानसभा में कानून पास, लव जिहाद जारी, कोटा से जयपुर तक पहुंचा मामला, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
नोट - लड़के पिता का चेहरा ब्लर करना है, डॉक्युमेंट की वीडियो, माता-पिता की बाइट, पीटीसी, वकील की बाइट ओएफसी पर , वीडियो अटैच, हाईकोर्ट के फाइल शॉट लगा लें 2009ZRJ_JPR_ZIHAD_R
जयपुर vishnu
अपनी बीस साल की बेटी की घर वापसी के लिए इन दिनों को कोटा का दम्पति परिवार जयपुर की सड़कों पर खाक छान रहा है। लेकिन पीडित परिवार को पुलिस और कोर्ट कचहरी से अब तक निराशा हाथ लगी है। मामला लव जिहाद का बताया जा रहा है।
दरअसल कोटा निवासी अनुसूचित जन जाति की युवती मूलत: भवानी मंडी निवासी मुस्लिम युवक फरदीन बेग के प्यार में पड़ गई। युवती की मां ने इस साल 19 मई को फरदीन के खिलाफ बेटी को भगाने का शक जाहिर करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस से किसी प्रकार की कोई मदद मिली तो मां ने जिला कलेक्टर के यहां गुहार लगाई। कलेक्टर को दिए परिवाद में बताया कि वर्ष 2020 में भवानी मंडी में अस्थायी रूप से रहने के दौरान फरदीन बेग उनकी नाबालिग बेटी को परेशान और छेड़छाड़ करता था। फरदीन ने उसकी बेटी को धमका कर अश्लील वीडियो बना लिए और फिर ब्लैकमेल करने लगा। मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी का जबरन कानून के खिलाफ धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया।
इसका पता चलने के बाद पीड़ित परिवार कोटा में रहने लगे। इस दौरान फरदीन ने उसकी बेटी से फिर सम्पर्क किया और अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने का डर दिखाकर 17 फरवरी को उसे भगा ले गया। इस मां ने थाने में एक और मामला दर्ज कराया। इधर पुलिस ने युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पीड़िता ने बताया कि फरदीन ने नशीली दवा खिलाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद 19 मई को फरदीन युवती को भगा ले गया। उन्होंने शक जाहिर किया कि फरदीन उनकी बेटी से जबरन विवाह कर सकता है।
इधर कलेक्टर के बाद युवती के मां ने कोटा पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी को परिवाद देकर बेटी को ब्लैकमेल करने और अपहरण कर ले जाने की शिकायत की। इससे सवाल उठ रहे हैं कि इतना सब होने के बावजूद दो बार एफआईआर दर्ज करने पर भी पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की ? फरदीन ने चोरी छिपे युवती से निकाह कर लिया। इसका पता चला तो युवती के परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। युवती और फरदीन लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। फरदीन और उसके परिजनों ने युवती के माता-पिता और अन्य परिजनों को युवती से नहीं मिलने दिया।
इधर युवती और फरदीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा मांगी। इस मामले की 19 सितम्बर को तारीख थी। कोर्ट ने दोनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए और कोर्ट के बाहर बेटी से मिलने का प्रयास किया। इससे फरदीन के परिजन धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान युवती की मां के चोटें भी आई। पुलिस किसी तरह फरदीन और युवती को अशोक नगर थाने ले गई। अशोक नगर थाने से ऑडी कार में फरदीन, युवती और अन्य लोग पुलिस सुरक्षा में रामबाग सर्किल के लिए रवाना हुए। अम्बेडकर सर्किल पर ऑडी कार के सामने वाहन आ गया, जिसे टक्कर मारते हुए ऑडी रामबाग होटल तक पहुंच गई। वहां मौजूद गुस्साई भीड़ ने ऑडि कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे कर दोनों को बचाते हुए छोड़ने ले गई।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि फरदीन ने उनकी बेटी को डरा धमका कर जबरन निकाह कर लिया। इसका पता चला तो वो जयपुर कोर्ट पहुंचे, लेकिन उन्हें उनकी बेटी से नहीं मिलने दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पिता ने कहा कि पूरी साजिश और षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी का फर्जी निकाह कर धर्मांतरण कराया गया है। बेटी का फर्जी नाम रखकर निकाह कराया गया, जिसे एक बार कोर्ट उनकी सुरक्षा की याचिका को खारिज का चुका है। उन्हें उनकी बेटी की घर वापसी चाहिए।
बाइट - पीड़िता की मां
बाइट - पीड़िता के पिता ( हर जगह चेहरा ब्लर करें )
पीटीसी- विष्णु शर्मा
बाइट - अमितोष राष्ट्रीय प्रवक्ता विहिप
बाइट - एडवोकेट अक्षय दत्त
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DIDamodar Inaniya
FollowSept 20, 2025 15:00:530
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 20, 2025 15:00:370
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowSept 20, 2025 15:00:250
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 20, 2025 15:00:140
Report
4
Report
Daranagar, Uttar Pradesh:कौशांबी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का कौशांबी पुलिस ने किया संज्ञान ।कई पर कार्यवाही ।कौशांबी कल सोशल मीडिया पर सर तन से जुदा के लगाए नारे ।कौशांबी पुलिस ने पकड़ कर कराई उठक बैठक।बोले अब नहीं करेंगे
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 20, 2025 14:47:561
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 20, 2025 14:47:460
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 20, 2025 14:47:210
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowSept 20, 2025 14:46:480
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 20, 2025 14:46:220
Report
MKMukesh Kumar
FollowSept 20, 2025 14:46:060
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowSept 20, 2025 14:45:540
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 20, 2025 14:45:420
Report
MDMahendra Dubey
FollowSept 20, 2025 14:45:350
Report