Back
बनीहाल में करोड़ों के विकास परियोजनाओं के लिए नेताओं ने सरकार का धन्यवाद किया!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 18, 2025 09:06:42
Ramban,
NC Leaders of Banihal Thank Government for Sanctioning Development Projects Worth Crores
Slug-1808ZS_RBN_MLA_PROJECT_R
By Raja Rehber Jamal
Location:Ramban
Anchor;In a significant development for the Banihal-Gool Constituency, senior leaders of the National Conference held a press conference to express their gratitude to the Omar Abdullah-led Government for approving a series of developmental projects worth crores of rupees.
The press meet, addressed by MLA Banihal Haji Sajjad Shaheen, highlighted the government's commitment to the region’s growth. Shaheen informed the media that multiple developmental initiatives have been sanctioned and funds have already been released under various schemes.
While sharing details MLA said the sanctioned projects include 8 Micro Hydroelectric Projects, construction and upgradation of roads under PMGSY, establishment of power grid stations, installation of new electric lines, and infrastructure development in educational institutions, protection of Rivers, among others.
Shaheen, while thanking Chief Minister Omar Abdullah and Minister of Science and Technology Satish Sharma, said these projects will significantly improve the basic infrastructure and quality of life for people in the Banihal-Gool region.
Feed.
Shots
PC Haji Sajjad Shaheen, MLA Banihal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 18, 2025 11:01:26Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। नगर निगम अतिक्रमण शाखा ने सोमवार को बस स्टैंड के पास बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से चर्चा में रहे राजस्थानी होटल को जेसीबी मशीन की मदद से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि निगम ने पहले ही आसपास की कई दुकानों को तोड़ दिया था। इसके बाद सोमवार को मुख्य सड़क के बीचोंबीच बनी राजस्थान जलेबी दुकान पर भी कार्रवाई की गई।नगर निगम की इस कार्रवाई में जलेबी की दुकान पूरी तरह से हटा दी गई है। निगम अधिकारियों का कहना है कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, जिस पर कार्रवाई आवश्यक थी।
इस संबंध में जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने जानकारी दी कि राजस्थान जलेबी दुकान संचालक सीताराम मटोलिया को निगम के परिसर में नई दुकान का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा बनाए जा रहे नए परिसर में सभी प्रभावित दुकानदारों को जगह दी जा रही है, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो।
नगर निगम की इस सख्त कार्रवाई से जहां यातायात व्यवस्था सुधरेगी, वहीं प्रभावित दुकानदारों को भी वैकल्पिक स्थान मिलने से राहत मिलेगी.....
बाइट–प्रवेश कश्यप जोन कमिश्नर
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 18, 2025 11:01:18Gauri Kala, Uttarakhand:
स्थान- उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- विजय आहूजा
एंकर- किच्छा के ग्राम दरऊ में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षो के बीच कई राउंड फायरिंग हुई जिसमे एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। फायरिंग की इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
वोइस 1- दरयु गांव में रहने वाले अकरम खान और रेहान खान पक्ष के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। विवाद के चलते दोनों पक्ष भाजपा व कांग्रेस से जुड़ गए थे। दोनो पक्षों में कई बार झड़प भी हो चुकी है। पिछले दिनों भी अकरम खान पक्ष ने रेहान खान को घेर कर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने रेहान खान की शिकायत पर आलीम खान, इकराम समी खान आदिल खान, अदीब खान के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की थी। आज फिर यह दोनो पक्ष आमने सामने आ गए।दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में एक गोली आदिल को लग गयी वही दूसरे पक्ष का राहत खान भी गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और बुरी तरह घायल आदिल को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते मे आदिल ने दम तोड़ दिया। इस दौरान वहां भाजपा नेता साजिद खान की वहां खड़ी कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। विवाद गहराने की संभावना के चलते फोर्स तैनात कर दिया है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 18, 2025 11:00:45Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
विजुअल we ट्रांसफर से
https://we.tl/t-Nz8EUvMC4h
किसानों के प्रदर्शन की खबर के विजुअल, फोटो और किसान नेता सुनील गोदारा की बाईट..
हैडलाइन
अखिल भारतीय किसान सभा ने एडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन,
आईजीएनपी में 4 में से 2 समूह में सिंचाई पानी व अन्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
इंट्रो (एंकर)
अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में आज सोमवार को किसानों ने अनूपगढ़ के एडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए इंदिरा गांधी नहर परियोजन में 4 में से 2 समूह में सिंचाई पानी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एडीएम अशोक सांगवा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने सिंचाई पानी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। किसान नेता सुनील गोदारा ने एडीएम को बताया कि आज पोंग डैम के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश हो रही है। सरकार द्वारा पोंग डैम को खाली करके लाखो क्यूसेक पानी पाकिस्तान भेजा जा रहा है लेकिन राजस्थान कैनाल में 13 हजार क्यूसेक पानी होने के बाद भी नहरे तीन में से एक समूह में चलाई जा रही है। किसान नेता सुनील गोदारा ने सिंचाई विभाग और सरकार पर लापरवाही बरतने और किसान विरोधी बताते हुए कहा कि अनूपगढ़ क्षेत्र में अत्यधिक तापमान होने और बरसात नहीं होने के कारण फसलें झुलस रही है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि किसानों को आईजीएनपी में चार में से दो समूह में सिंचाई पानी दिया जाए और गंगनहर में शेयर के मुताबिक पूरा पानी दिया जाये।
किसान नेता राजू जाट ने बताया कि इसके अलावा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में चार में से दो समूह में तुरंत सिंचाई सुविधा शुरू की जाये, पोंग डैम को उसकी क्षमता के अनुरूप 1410 फीट तक भरा जाय, गंगनहर में शेयर के मुताबिक पूरा पानी दिया जाए लेकिन लिंक चैनल के द्वारा RD 491 आईजीएनपी के गेट से पानी नहीं देकर गंग कैनाल के चैनल से क्षेत्र के किसानों पानी दिया जाए।
किसान नेता सत्यप्रकाश सियाग ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय जो अजमेर जेल समझौता हुआ था उस समझौते को लागु कर प्रथम चरण का 58 प्रतिशत पानी रिजर्व करने की मांग भी प्रमुखता से की गई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान केनाल की मुख्य नहर परियोजना को शुरू से लेकर 179 आरडी तक के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने, मूंग की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल तुरंत शुरू कर प्रत्येक आधार कार्ड पर 40 क्विंटल मूंग की खरीद करने की मांग की गई है।
किसान नेता शोभा सिंह ढिल्लो ने बताया कि आज एडीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से किसानों की वार्ता करवाई जाए और उनकी समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान करवाया जाए।
एडीएम अशोक सांगवा ने किसानों को आश्वासन दिया है कि आगामी 2 दिनों में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एडीएम कार्यालय बुलाया जाएगा और किसानों के प्रतिनिधित्व मण्डल से उनकी वार्ता करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन और सरकार किसानों की समस्या को लेकर काफी गंभीर है।
बाईट- सुनील गोदारा, किसान नेता
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 11:00:37Sikar, Rajasthan:
लोकेशन – श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर – लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
11 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना,माकपा व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, दो घंटे तक जमकर की नारेबाजी
स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहा लगातार विरोध,11 सूत्रीय मांगों का सहायक अभियंता महेंद्र यादव को सौंपा ज्ञापन,तय
समय सीमा में समस्या समाधान करवाने की मांग,मांगे पूरी नहीं होने पर दिया बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी
एंकरः श्रीमाधोपुर शहर में आज विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति राजस्थान एवं माकपा के नेतृत्व में विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। उपभोक्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और सहायक अभियंता कार्यालय पर दो घंटे तक विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने, बिजली का निजीकरण रोकने, किसानों को कृषि कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने सहित कुल 11 मांगें सामने रखीं। इस दौरान समिति और माकपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली उपभोक्ताओं के साथ हो रहे कथित अन्याय पर नाराजगी जताई। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने सहायक अभियंता महेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। नेताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं पर जबरन स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने साफ किया कि आमजन की समस्याओं को अनदेखा किया गया तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 18, 2025 11:00:27Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : नांवा के खोरंडी ग्राम के ग्रामीण विभिन्न समस्याओ को लेकर पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट
13 मांगो को लेकर सौपा जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने सरकारी शिक्षक, सरपंच व ग्राम सेवक पर लगाए गंभीर आरोप
गांव में बिजली, पानी और सड़को की समस्याओ को लेकर ग्रामीण लंबे समय से परेशान
ज्ञापन में लगाए गए आरोपों पर जल्द कार्यवाही करने की कलेक्टर से की मांग
एंकर - डीडवाना-कुचामन जिले के नांवा उपखण्ड क्षेत्र के खोरंडी ग्राम के ग्रामीण विभिन्न समस्याओ को लेकर पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट पहुचे और जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत को ज्ञापन सौंप कर जल्द समस्याओं का निस्तारण करवाने की मांग की ज्ञापन में ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व एक सरकारी शिक्षक पर अपना काम समय पर नहीं करने और भारी अनियमितता करने के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की कस्बे में बिजली, पानी, और सड़को को लेकर काम नहीं किए गए है। साथ ही आरोप लगाया की GLR का पानी गांव के लोगों को नहीं देकर शिक्षक रतन नेहरा के फार्म पोंड पर सिचाई के लिए भेजा जाता है जिसकी जाँच करवाने की ग्रामीणों ने मांग की इसके साथ ज्ञापन में करीब 13 समस्या लिखित में देकर उनके जल्द निस्तारण करवाने की मांग की गईं।
बाइट 01 महावीर प्रसाद यादव ग्रामीण
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 18, 2025 11:00:18Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - आखिरकार शिल्पा मरावी ने तोड़ा दम ।
नागपुर में इलाज के दौरान हुई मौत ।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निवास (पिपरिया) की थी छात्रा ।
कक्षा 10 वीं की थी छत्रा ।
निवास के ग्राम भलवारा की रहने वाली थी छात्रा ।
15 अगस्त को विद्यालय में हुई थी बीमार ।
स्कूल में डांस प्रतियोगिता में भाग लेने प्रेक्टिस करती शिल्पा का वीडियो आया सामने ।
सर्दी, जुखाम, बुखार से पीड़ित हुए थे छात्र, छात्राएं ।
15 ओर छात्र छात्राएं हुए थे बीमार ।
पहले जबलपुर, फिर नागपुर की गई थी रेफर ।
विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही आई थी सामने ।
एसडीएम ओर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अधिकारी मौके पर ।
कराया शिल्पा मरावी का पीएम ।
अंतिम संस्कार की तैयारी ।
जिला प्रशासन ने दिए मामले की जांच के आदेश ।
जांच के बाद कार्यवाही की कही बात ।
बाईट - 1 - सीएल वर्मा - एसडीएम - निवास ।
बाईट - 2 - वंदना गुप्ता - सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ।
0
Report
Fursatganj, Uttar Pradesh:
महमदपुर की निवासी सीमा पत्नी सुरेश कुमार किसी काम से फुरसतगंज किसी काम से आयी थी घर वापस जाते समय ब्रहमनी के पास बाइक आनायत्रित होने से बाइक से सीमा गिर पडी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गयी राहगीरों की सूचना पर पहुची 108 एम्बूलेश से उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केन्द फुरसतगंज लाया जहा प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुये जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया
2
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र में एक युवती सहित तीन लोगो की पानी में डूबकर मौत हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के।मालवीय नगर निवासी 32 वर्षीय वैष्णो बाबू पुत्र सीता राम की सगरा तालाब में डूबने से मौत हो गई।वजीर गंज थाना क्षेत्र के भगोहर निवासी 60,वर्षीय गोदा देवी पत्नी चंद्रभान राणा शुक्रवार की दिन घर से बाजार आई थी ।टेडी नदी में डूब गई। बलराम पुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के रेडवलिया पेहर छपिया निवासी राजेश मोदन वाल की 17 वर्षीय पुत्री संध्या की डूब कर मौत हो गई।
2
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 18, 2025 10:49:26Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/18.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG :- 1808_ZBJ_GOP_HAMLA_R
ANCHOR:- गोपालगंज में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया
घटना रविवार देर रात सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुवार पिपरा गांव की है जहाँ शराब कांड में अभियुक्त को गिरफ्तार करने थानाध्यक्ष पहुँचे थे तभी अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई वही पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसपर कांड दर्ज की गई है
सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात हलुवार पिपरा में पुलिस टीम पर हमला हुआ था गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है वही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है
बाइट-राजेश प्रसाद, एसडीपीओ,सिधवलिया
5
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 18, 2025 10:49:18Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा ब्रेकिंग :-
अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाएं पहुची बेमेतरा,
आक्रोशित महिलाओ ने घेरा कलेक्टर कार्यालय ,
गांव में शराब की अवैध बिक्री को लेकर आक्रोशित है ग्रामीण ,
शिकायत के बाद कार्यवाही नही होने से नाराज है सभी ,
शराब कोचियों पर कार्यवाही की कर रहे मांग ,
पुलिस और आबकारी विभाग पर लगाया मिलीभगत का आरोप ,
SDM दिव्या पोटाई महिलाओं को समझाने में लगी ।
7
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 18, 2025 10:49:08Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1808ZMP _RJN _DISTRUCTION _R
एंकर। राजनादगांव जिले में विभिन्न थानों में जब्त अवैध शराब को आबकारी विभाग ने नष्टीकरण की कार्यवाही की।स्थानीय पुलिस आरक्षी केंद्र परिसर में जिले के विभिन्न थानों में आठ हजार तीन सौ बल्क लीटर से ज्यादा जब्त अवैध शराब को बुलडोजर चलाकर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।जब्त अवैध शराब में देशी विदेशी और अन्य प्रदेशों की विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतले शामिल थी ।नष्ट की गई शराब की कीमत 26 लाख रुपए बताई जा रही है।बता दे कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
बाइट 1808ZMP_RJN_BYTE_R
3
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 18, 2025 10:49:00Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
रूपवास-धौलपुर मार्ग पर सड़क हादसा,
रूपवास के जरैला के पास हुआ हादसा,
सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी,
20 से अधिक लोग बताए जा रहे है घायल,
वैष्णों देवी दर्शन को जा रहे थे सभी लोग,
रूपवास के चक सामरी के बताए जा रहे है निवासी...
सड़क पर अचानक आये गौवंश को बचाने के चक्कर मे पलटी पिकअप गाड़ी..सभी को लाया गया रूपवास अस्पताल,सभी का चल रहा है उपचार..मौके पर भीड़ जमा
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 10:48:53Sikar, Rajasthan:
लोकेशन – श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर – लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
अदालत परिसर में बालाजी का मंदिर तोड़कर ध्वस्त करने का मामला,
एंकरः श्रीमाधोपुर अदालत परिसर में स्थित बालाजी मंदिर को ध्वस्त करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। चार दिन पूर्व मंदिर तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ता संघ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। आज भी अदालत में कोई काम काज नहीं हुआ। अधिवक्ताओं के साथ आमजन और सामाजिक संगठनों ने भी विरोध दर्ज कराया। बार संघ अध्यक्ष रामजीलाल सैनी ने बताया कि मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मामले की विधिक जांच करवाने की मांग की गई है। जब तक कार्रवाई नहीं होती, अधिवक्ता अदालतों में कार्य नहीं करेंगे। इधर, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इस मुद्दे पर पीठासीन अधिकारी से वार्ता के लिए लिखित में पत्र भी दिया गया, लेकिन वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया। ऐसे में अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया है कि मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व अधिवक्ताओं ने अपना धरना स्थगित कर दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर से आंदोलन तेज कर दिया गया है।
3
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 18, 2025 10:48:41Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा में महिलाओं से की छेड़छाड़ तो खैर नहीं
एक युवक को कॉलेज की छात्रा को छेड़ना पड़ा भारी
मौका तस्दीक के दौरान पुलिस ने आरोपी माहरुफ खान की निकाली परेड
इस दौरान कॉलेज के छात्र और आमजनता रही मौजूद
नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा के साथ आरोपी ने की थी छेड़छाड़
सदर थाना पुलिस ने निकाली आरोपी की परेड
3
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 18, 2025 10:48:32Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एनीमिया निवारण के लिए दी जाने वाली गुलाबी और नीली गोली का अब शिक्षा विभाग को रखना होगा लेखा-जोखा,,, शिक्षा विभाग को अब एनीमिया निवारण किन दवाओं के आंकड़े रखने होंगे,,, इसके लिए सरकार ने अब पूर्ण तैयारी कर ली है,,, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग मिलकर स्कूली बच्चों में एनीमिनिया निवारण के लिए आयरन टेबलेट का वितरण करते हैं इन टैबलेट्स का अब शिक्षा विभाग को लेखा जोखा रखना होगा और उनकी पूरी डिटेल ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करनी होगी,,, शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को गुलाबी व कक्षा 1 से 5 में पढ़ने वाले छात्रों को नीले रंग की गोली सप्ताह में एक बार निर्धारित दिवस के दिन दी जाती है,,, जिससे कि छात्र-छात्राओं में फैल रहे एनीमिया का निवारण किया जा सके,,, अब इसके लिए सरकार ने उन बच्चों व दवाओं के आंकड़े रखने की निर्देश दिए हैं,,, इसके लिए शिक्षा विभाग इन आईएएफ टैबलेट्स का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा,,,, शिक्षा विभाग को इन टैबलेट्स के वितरण की तिथि उपलब्धता वह मात्र की पूरी जानकारी रखनी व ऑनलाइन अपलोड करनी होगी,,, ताकि बच्चों को समय पर सप्लीमेंट्स मिले और कोई बच्चा छूट न पाए इसको लेकर अब यह सख्ती की जा रही है,,,
2
Report