Back
देर रात गोलीबारी: युवक को बदमाशों ने सीने में मारी गोली!
Katihar, Bihar
देर रात युवक के सीने में तीन बदमाशों ने मारी गोली
घटना देर रात 12.30 बजे की
नगर थाना क्षेत्र के बालूगंज फसिया टोला में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया
जख्मी का कहना है कि वह अपने घर के पास खड़ा था इसी बीच बुलेट पर सवार होकर तीन युवक आए व ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी
मेडिकल कॉलेज में भी जख्मी की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे पूर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने मौखिक बताया कि आपसी रंजिश में गाेलीबारी हुई
कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बालूगंज फसिया टोला में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना देर रात 12.30 बजे की है। जख्मी की पहचान बालूगंज निवासी सोनू पासवान के रूप में की गई है। बदमाशों के द्वारा फायरिंग करने से गोली सोनू के छाती पर लगी है। जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। बदमाशों ने उसे वक्त सोनू पासवान को गोली मारी जब वह अपने घर के पास खड़ा था । जख्मी का कहना है कि वह अपने घर के पास खड़ा था इसी बीच बुलेट पर सवार होकर तीन युवक आए व ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और उसके बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में भी जख्मी की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे पूर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर एएसपी अभिजीत कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के साथ सदर अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी के परिजन से प्राप्त किया है। कहा गया कि सोनू कुमार का विवाद होली के समय किसी दो-तीन युवक से हुआ था । इस मामले में एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने मौखिक बताया कि आपसी रंजिश में गाेलीबारी हुई है। मामले की जांच जारी है।
बाइट-- - जख्मी
-- विजुअल --
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement