Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chhatarpur471001
छतरपुर में महिला शिक्षक के घर लाखों की चोरी, चोर फरार!
HGHarish Gupta
Aug 17, 2025 06:30:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। पाँश कालोनी मे महिला शिक्षक के घर लाखो की चोरी ताला तोड़कर सूने मकान मे की चोरी ,चोर सोने चांदी के सामान कैश सहित 25 लाख से अधिक का सामान चोरी करके भागे ,महिला शिक्षक कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा -वृदांवन गई थी ,वापिस लोटते समय मिली सूचनापुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की ,ओरछा रोड़ थाने के पेप्टेक टाउन के बंगला नंबर 7 की घटना । बाईट-आरती पाठक -शिक्षक
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 17, 2025 15:10:50
Patran, Punjab:
पातड़ां। श्री मंदिर नैणा देवी, लांख वाली बस्ती में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर समिति प्रधान राज कुमार गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भव्य और सुशोभित झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी तरसेम चंद गर्ग अपने परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां मंदिर समिति की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।प्रधान राज कुमार गोयल ने मुख्य अतिथि और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व और इससे जुड़ी धार्मिक कथा पर प्रकाश डाला।मंदिर प्रांगण में राधा-कृष्ण, शिव तांडव, राम दरबार स
0
comment0
Report
Aug 17, 2025 15:08:07
Patran, Punjab:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रभु मिलन भवन पातडा़ं में श्री क्रिश्चन जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई जिस में बहुत ही सुंदर झांकियां एवं अलौकिक रास मंडल का आयोजन किया गया । झांकियों का श्री गणेश समाज सेवी पुरूषोतम सिंगला ने आपने परिवार समेत ने करने उपरंत मशसमुह शहर वासियों को जन्म अष्टमी की बधाई देते हुए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की और से कीए जा रहे धार्मिक कार्यों की सराहना की ।इस मौके पर बीके रूहानी बहन ने जन्माष्टमी के बधाइयां देते हुए सभी को श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि हमें जीवन में निंदा स्तुति की परवाह किए बिना सदा मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए । छोटे-छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण जी के गीतों पर रास किया।
1
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Aug 17, 2025 15:02:44
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी- आज दोपहर तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वरला थाना क्षेत्र के चीलारिया गांव के 18 वर्षीय युवक रामेश्वर वास्कले की मौके पर मौत 3 अन्य मामूली घायल Vo-सेंधवा विकास खण्ड के वरला तहना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक कि मौत हो गई वंही 3 अन्य परिजन मामूली रूप से घायल हो गए है जानकारी अनुसार मृतक रामेश्वर पिता चेतराम वास्कले,जाती बरेला को घटना के तुरंत बाद परिजन वरला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया अन्य परिजनों को मामूली बिजली की चपेट में आने से उन्हें भी घर भेज दिया गया है
3
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Aug 17, 2025 15:02:31
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी दत्ता के निवास स्थान पर पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पिछले चुनाव में स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस, बीजेपी की बी टीम है। इसी के चलते भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 30 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया, जिनका सर्वे में स्पष्ट हो चुका था कि वह चुनाव हारेंगे ,लेकिन बीजेपी के दबाव में और ईडी के छापेमारी के डर से हुड्डा ने उन्हें टिकट दिया, जिससे भाजपा की सरकार बनी। बाइट -- अभय सिंह चौटाला इनैलो नेता वीओ -- अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर विशाल रैली होगी, जिसमें पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे, क्योंकि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, इसको लेकर वह प्रदेश के सभी 90 हलकों में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उन्हें रैली में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं। बाइट -- अभय सिंह चौटाला इनैलो नेता वीओ -- अभय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि वोट चोरी अगर होती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव कैसे जीतते। उन्होंने कहा कि वैसे बिहार और उत्तर प्रदेश में किसी समय एक-एक जगह दो-दो सौ वोट बना करती थी। लेकिन यह सब देखना चुनाव आयोग का काम है। चुनाव आयोग को ऐसी जांच करनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए । बाइट -- अभय सिंह चौटाला इनैलो नेता Lvo -- इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और 25 सितंबर को रोहतक पहुंचने का न्योता दिया। कार्यक्रम में इनेलो परदेश अध्यक्ष राम पाल माजरा, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने भी संबोधित किया।
2
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 17, 2025 15:02:18
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर गंगा किनारे डूब रहे बकरी बचाने के क्रम एक मजदूर की डूबकर हुई मौत ।परिजनों का रो रो के बुरा हाल। रविवार देर शाम मुंगेर जिला के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शामपुर चोखंडी में गंगा किनारे डूब रहे बकरी बचाने के क्रम एक वमजदूर की मौत हो गई । मृतक 56 वर्षीय दिनेश यादव है। घटना की जानकारी जब आस पास लोगो को लगी तो अभी लोग चोखंडी गंगा घाट पहुंचे जिसके बाद गोताखोर को सूचना दी ।वही गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद गंगा में डूबे दिनेश यादव को निकला।लेकिन दिनेश यादव की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया परिजनों व ग्रामीणों ने बताया की गंगा में जुगल यादव की बकरी गिर गई जिसके बाद बकरी गंगा में डूबने लगी,वही दिनेश यादव ने बकरी को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दिया लेकिन बकरी को उन्होंने बचा लिया लेकिन दिनेश यादव की डूबकर मौत हो गई। उन्होंने कहा की दिनेश यादव गहरे पानी में चले जाने के कारण यह हादसा हुआ है। परिजनों ने बताया की दिनेश यादव घर का कमाऊ सदस्य था और मजदूरी कर परिवार का भरना पोषण करता था बाइट ग्रामीण बाइट परिजन वही आपकों बता से की मुंगेर जिला में अलग अलग थाना क्षेत्र में रविवार को तीन लोगो डूबकर मौत हो गई है जिसमे चार वर्षीय बालक शामिल है
3
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 17, 2025 15:02:10
Gaya, Bihar:
Story:- राहुल,लालू और तेजस्वी यादव पर भड़के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, कहा 2005 में हीं चोर को भगा दिया गया, अब चोर–चोर मौसेरा भाई है। Description:- बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 22 अगस्त को पीएम के आगमन को लेकर एक दिवसीय दौरे पर पहुचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल,लालू और तेजस्वी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पलायन और अपहरण हो 15 साल पहले होता था।अपहरण का उद्योग तो लालू प्रसाद यादव ने चलाया था।राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा पर कहा कि भाषण को हमने देखा कह रहे है चोर को भगाओ और बिहार को बचाओ।आज से 20 साल पहले बिहार के लोगो को चोर को भगा दिया,अब चोर कैसा। चारा चोर किसने की,चारा चोर कौन?अलकतरा चोर कौन?दूध चोर कौन?वर्दी चोर कौन?मतलब लालू प्रसाद यादव राजद के राज में घोटालों का पहाड़ खड़ा हो गया था और बिहार बदनाम हो गया था।एक परिवार अपने सुख,संपति के लिए यहां घोटाला हीं घोटाला कर दिया।सड़क,बिजली, अस्पताल में व्यवस्था नहीं थी।शिक्षा,विधि व्यव्स्था नहीं थी।अपराधियों को संरक्षण मिलता था।अपराधी उनके मंत्री के आवास में होते थे।अपहरण का उद्योग चल रहा था।यहां तक कि किसी चौराहे पर मोची से पॉलिश कराकर पैसा नहीं देते थे राजद के लोग।वह क्या बोलेंगे।चोर को 2005 में हीं लोगो ने भगा दिया।अब चोर चोर मौसेरा भाई बन गए है।राजद और कांग्रेस को देखिए।यह लालू 1977 के जेपी के आंदोलन में कांग्रेस के लोकतंत्र की हत्या हो रही थी तो विरोध में थे।आज उसी सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया।कांग्रेस ने घुसपैठ कराकर राजद ने बिहार में घुसपैठ कराकर रोहंगिया को बंग्लादेशी को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराकर वोट लेते रहे।आज जब SIR के माध्यम से फर्जी वोटरों को हटाने की बात हो रही है तो उनको दर्द क्यों हो रही है।लालू,तेजस्वी,राहुल और खड़गे से सवाल पूछते हुए कहा क्या 2024 में वोटर पुनर्निरीक्षण जैसा काम करता था।अब गहन पुनरीक्षण का काम हो रहा है तो दर्द हो रहा है।क्या रोहंगिया और घुसपैठियों के बदौलत यह उनकी तुष्टिकरण है।इसी के कारण कांग्रेस ने देश का बंटवारा स्वीकार कर लिया था।जो रोहनिया बांग्लादेशी घुसपैठ करके आ गए है वोटर लिस्ट में नाम आ गए है। बिहार के नौजवानों के रोजगार में हक मार रहा है।यहां आकार अपना हक जमा रही है।भाजपा चाहती है कि बिहार का हक कोई रोहंगिया और बांग्लादेशी नहीं ले ।इसलिए फर्जी मतदाता को हटाया जा रहा है।वोट चोरी का आरोप लगा रहे है जिसकी करतूते हमने गिनाई है।जो चोरी से मतदाता बन गए है वैसे वोटर लिस्ट से नाम दर्ज करने वाले उन चोर को बाहर करने का काम SIR के माध्यम से की जा रही है। भाजपा को उखाड़ फेंक देने के ब्यान पर कहा जनता यहां 20 साल पहले उखाड़ फेंक चुकी है।बिहार बदनाम, घोटाला करने वाले नेताओं की अब गुंजाइश नहीं है। राहुल गांधी के द्वारा संविधान बचाने के लिए यह यात्रा निकाली गई है के सवाल पर कहा कि भीम राव अंबेडकर ने संविधान बनाने वाले 70 हजार वोटरों की चोरी करके भीम राव अंबेडकर को कांग्रेस ने हराया।वह आज संविधान बचाने की बात कर रही है।1977 में लोकतंत्र की हत्या कर दी वैसे लोग संविधान बचाने की बात कर रहे है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी बिहारियो को चुना लगा रहा है यहां खैनी के साथ चुना रगड़ दिया जाता है के ब्यान पर कहा कि तेजस्वी के बुद्धि पर बहुत हंसी आती है।हमेशा बेतुकी बात करते है यहां खैनी और चुना लगाने की बात नहीं है।मोदी ने चुना नहीं लगाया है।उतर बिहार के लिए पैसा दिया,पुनौराधाम ,बोधगया कॉरिडोर,विष्णुपद कॉरिडोर के लिए करोड़ों रुपए दे रही है।चुना लगाने के लिए करोड़ों रुपए नहीं दे रही है।15 साल में बिहार को तेजस्वी ने सिर्फ चुना हीं नहीं लगाया बिहार के भविष्य पर कालिख पोत दिया था।कालिख पोतने वाले कहेंगे चुना लगाने की बात। इंडी गठबंधन के समर्थन में और भी होंगे लेकिन रोहंगिया और बांग्लादेशी को मतदाता सूची में नाम दर्ज रखना क्यों चाहते है। बाइट:- नित्यानंद राय, गृह राज्यमंत्री ,भारत सरकार
1
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 17, 2025 15:01:59
Muzaffarpur, Bihar:
*मुजफ्फरपुर Breaking* Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar मुजफ्फरपुर में पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत कटरा थाना क्षेत्र खंगुराडीह -बंधपुरा चौर की घटना नहाने के दौरान हादसा, पांचो किशोरों की डूबने से मौत चौर में भरे पानी में नहाने गये थे 5 किशोर, डूबने से हुई मौत घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप पांचो किशोरों का शव को पानी से निकाला
3
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 17, 2025 15:01:52
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur छेड़छाड़ का विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने किशोरी और उसके परिवार के साथ की मारपीट किशोरी के सिर पर आई थी गंभीर चोट, इलाज के दौरान आज हुई मौत कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार पीड़ित परिवार का आरोप पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा हटाकर मारपीट की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा पीड़ित की मां का आरोप स्कूल से आते-जाते करते थे बेटी को परेशान 28 जुलाई की है घटना, तब से अस्पताल में भर्ती चल रही थी पीड़ित किशोरी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामदीन खेड़ा गांव का मामला बाइट- मां बाइट- भाई
2
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 17, 2025 15:01:45
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-TVU _____ शहर आराध्य गोविंद देवजी नगरवासियों को दर्शन देने शाम को ग्वाल-गोपाल के साथ नगर भ्रमण पर निकले। गोविंद देवजी मंदिर से लवाजमे के साथ निकली शोभायात्रा के दौरान मंदिर परिसर ‘राधा गोविंद भगवान की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा। वहीं, परकोटा क्षेत्र कृष्ण भक्ति के रंग में रंग गया। यात्रा में सबसे आगे गजराज पर पंचरंगा निशान लिए सेवक बैठा था। बैलगाड़ी पर शहनाई वादन की स्वर लहरियां गूंज रही थी। ऊंट-घोड़े के काफिले के बाद बैंडवादक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे। विभिन्न कीर्तन मंडल के सदस्य शोभायात्रा में हरिनाम कीर्तन करते चल रहे थे। भगवान गणेश, तिरुपति बालाजी, सिंधी पंचायत कीर्तन मण्डल, अक्रूरजी व भगवान राधाकृष्ण के स्वरूप की झांकी सहित यात्रा में शामिल करीब दो दर्जन झांकियों ने श्रद्धालुओं में भक्ति का संचार किया। सात देवालयों की झांकी भी खास रही। यात्रा के बड़ी चौपड़ पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों सहित अनेक विशिष्टजनों ने पुष्प वर्षा की और ठाकुरजी की आरती की। जौहरी बाजार व बापू बाजार में विभिन्न व्यापार मंडलों की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं को ज्यूस, शर्बत, फल का वितरण किया गया। पांच घंटे में ढाई किलोमीटर की दूरी तय कर शोभायात्रा पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंची। यहां राधा गोविंद और राधा गोपीनाथ जी का मिलन हुआ।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 17, 2025 15:01:33
Sithmara, Uttar Pradesh:
1708ZUP GR 930 CHOR DUSTBIN PKG OPEN PTC- पैसे और गहनों की चोरी के मामले तो आपने बहुत सुने होंगे.. लेकिन क्या कभी सुना है कि... कोई चोर डस्टबिन ही चुरा ले जाए... नहीं ना, लेकिन चंडीगढ़ से ऐसी ही एक घटना हुई....जिसकी तस्वीरें भी CCTV में कैद हुई... CLOSE PTC- वजह चाहे जो भी हो.. शिकायत के बाद पुलिस इन दोनों कूड़ेदान चोरों की तलाश जुटी हुई है...
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 17, 2025 15:01:20
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने जुआ सट्टे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर करीब 57960 रुपए की नगदी बरामद की है। शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर कावा खेड़ा इलाके में मोक्ष धाम के निकट ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 57 हजार 960 रुपए की नगदी बरामद की गई है। बाइट - गजेंद्र सिंह, कोतवाल
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 17, 2025 15:01:13
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-TVU ______ Anchor::जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में को राजधानी जयपुर स्थित आराध्य श्री गोविंददेवजी मंदिर से भगवान कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महंत अंजन गोस्वामी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोभायात्रा की आरती उतारी। वहीं पूर्व राजपरिवार की सदस्य गौरवी, मेयर कुसुम यादव और विधायक बालमुकुन्दाचार्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे। शोभायात्रा गोविंददेवजी मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गोपीनाथ जी मंदिर पहुंचेगी। लगभग ढाई किलोमीटर की इस यात्रा में दो दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां, सजे-धजे हाथी, ऊंट, घोड़े और बैल का लवाजमा शामिल रहा। कीर्तन मंडल और बैंड वादकों के समूहों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। वैष्णव मंडलों के सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ चलकर हरिनाम संकीर्तन कर रहे हैं। नगर भ्रमण पर निकले भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूरा वातावरण जय-जय श्रीकृष्ण के जयघोषों से गूंजायमान हो उठा। Byte::मंजू शर्मा, सांसद। Byte-बालमुकुन्दाचार्य, विधायक
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 17, 2025 15:00:38
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-यह चमत्कार नहीं तो क्या है धराली आपदा खुदाई में सुरक्षित मिली मां राजराजेश्वरी भगवती की चांदी की मूर्ति और अन्य सामान रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धराली में लगातार रेस्क्यू कार्य किया जा रहा और लापता लोगों को रेस्क्यू टीमें ढूंढने का कार्य कर रही है लेकिन 12 वें दिन रेस्क्यू कार्य में रेस्क्यू टीमों को एक चमत्कार देखने को मिला है।धराली गांव के निवासी एवं मां भगवती राजराजेश्वरी के परम भक्त राजेश पंवार ने कहा कि जब मुझे शाम को आभास हुआ कि कल भगवती की मूर्ति हमें अवश्य मिलेगी। राजेश पंवार ने कहा कि मां राजराजेश्वरी धारली गांव सहित उपला टकनौर की इष्ट देवी है। क्षेत्र के लोगों का मां राजराजेश्वरी देवी पर अपार श्रद्धा और विश्वास है वी ओ- धराली में 5 अगस्त को जब भीषण आपदा आई तो सब कुछ नष्ट हो गया लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ कि मां राजराजेश्वरी की मूर्ति 12 वें दिन सुरक्षित मिल गई राजेश पंवार ने कहा कि जहां बड़ी बड़ी मात्रा में मलबा पड़ा हुआ था वहां पर हल्की माता की चुनरी मालवे के ऊपर दिखाई दी तो जब जेसीबी मशीनों के द्वारा काफी खुदाई की गई तो मां राजराजेश्वरी की चांदी की मूर्ति और शंक, खाटक आदि सभी सामान सुरक्षित मिला आपदा के दिन मलबे में दबी गांव के गलाणथोक की कुलदेवी राजराजेश्वरी की चांदी की मूर्ति के साथ उनकी कटार और अन्य सामान सुरक्षित मिलने पर ग्रामीण माता के इस चमत्कार को देखकर काफी खुशी थे ,ग्रामीणों सहित आईटीबीपी अन्य जवानों ने मलबे से मां राजराजेश्वरी की मूर्ति को सुरक्षित निकालकर मां की मूर्ति की पूजा अर्चना की ग्रामीणों ने बताया कि यह तीसरी बार हुआ है मां की मूर्ति सुरक्षित मिली है। बाइट-01राजेश पंवार धराली गांव निवासी बाइट-02 स्थानीय
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 17, 2025 15:00:27
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत OPEN PTC- बागपत के छपरौली में कंबल में दम घुटने से 1 महीने के बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई CLOSE PTC- ये घटना माता पिता के लिए सबक है कि छोटे बच्चों को कभी भी भारी कंबल में सुलाने से बचें...
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 17, 2025 15:00:15
Sitapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सीतापुर में सेप्टिक टैंक बच्चे को बचाने के लिए उतरे तीन लोगों की मौत हो गई CLOSE PTC- जिला प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top