Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

भीलवाड़ा में जुआ सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार!

MKMohammad Khan
Aug 17, 2025 15:01:20
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने जुआ सट्टे पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर करीब 57960 रुपए की नगदी बरामद की है। शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर कावा खेड़ा इलाके में मोक्ष धाम के निकट ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 57 हजार 960 रुपए की नगदी बरामद की गई है। बाइट - गजेंद्र सिंह, कोतवाल
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Aug 17, 2025 16:32:01
Danapur, Bihar:
HEADLINE लोन के बोझ से दबे जीजा ने ममेरे साला का किया अपहरण, पुलिस ने महज 6 घंटे में नाबालिक को सकुशल किया बरामद । अपहरणकर्ता जीजा गिरफ्तार। एक कार, एक चाकू, दो मोबाईल फोन सहित 6420 रुपया नगद कैश को भी पुलिस ने किया जप्त । ANCHOR पटना के फुलवारी में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। आनन फानन मे पुलिस ने फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए महज 6 घंटे के अंदर ही अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता कोई और नहीं बल्कि बच्चे का ममेरा जीजा ने ही कर्ज़ चुकाने के लिए अपने ही ममेरे साले का अपहरण कर लिया था। मामले की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। उक्त मामले में सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसआईटी का गठन किया गया और फुलवारी शरीफ थाने की टीम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस की तत्परता से महज 6 घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस अनुसंधान में यह खुलासा हुआ कि आरोपी जीजा ने जगदेव पथ स्थित अपने सिंगर की दुकान के लिए 15 लाख रुपये का लोन लिया था। किस्त समय पर जमा न कर पाने और कर्ज़ के बोझ तले दबने के कारण उसने यह साज़िश रची। आरोपी ने नाबालिग को नानी के घर घूमने के बहाने बुलाया और बाद में परिजनों से फिरौती की मांग की। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके पास से एक स्विफ्ट डिज़ायर कार, एक चाकू, दो मोबाइल फोन और 62420 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। BYTE भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी पटना पश्चिम
2
comment0
Report
AMAshok Manna
Aug 17, 2025 16:31:51
Kolkata, West Bengal:
গোলাম আলী মোল্লা বয়স ৪২ বছর নিশ্চিন্তপুর ১১ মোল্লাপাড়ার বাসিন্দা সাইকেলিয়ে বজ বজ ট্যাংক রোডের মেমানপুর এর কাছে রাস্তা পার হবার সময় একটি বাইকে তিনজন আরোহী এসে ধাক্কা মারে । ঘটনাস্থলে আসে মহেশতলা থানার পুলিশ বিদ্যাসাগর হাসপাতালে পাঠালে ডাক্তাররা মৃত বলে ঘোষণা করে । ঘাতক মোটরসাইকেল সহ দুজনকে আটক করে মহেশতলা থানার পুলিশ
4
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Aug 17, 2025 16:31:42
Noida, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवा के साथ जमकर मारपीट की है और दूसरी पीटीसी पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है
2
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 17, 2025 16:31:38
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में साले की हत्या करने वाला जीजा गिरफ्तार,मृतक की पत्नी के कहने पर साथी के साथ मिलकर की थी हत्या एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गन्ने के खेत मे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है और मृतक के बहनोई को गिरफ्तार किया है।मृतक की पत्नी और आरोपी के आपस मे सम्बन्ध थे और मृतक खेत बेंचने की धमकी देता था जिसकी जानकारी मिलने पर आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने साले की गला कसकर हत्या कर दी थी।15 अगस्त को हुई इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वीओ-1 मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त को सुरसा थाना क्षेत्र में सिंघुवामऊ गांव के बाहर गन्ने के खेत मे कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी श्रीकांत पांडेय का शव पाया गया था।फील्ड यूनिट के साथ उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। वीओ-2 सीओ ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक के बहनोई कौशल निवासी लक्ष्मीपुरवा के सम्बंध मृतक की पत्नी से थे जो उसकी सलहज है।मृतक बार बार अपनी पत्नी को अपनी जमीन बेंचने की धमकी देता था।यह बात मृतक की पत्नी ने आरोपी को बताई जिसके बाद आरोपी ने मृतक की पत्नी के कहने पर अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मृतक का अंगौछा से गला कसकर हत्या कर दी थी।अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाईट-अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई
2
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 17, 2025 16:31:30
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव से एक सनसनीखेज घटना सामने आई, ब्यूटीशियन मीनू की लाश उसके कमरे में फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि मृतका पति से तलाक लेकर अपने बॉयफ्रेंड इरफान के साथ लिव-इन में रह रही थी। इरफान पहले से ही 2 शादी कर चुका है। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गाया है। और इरफान बिना पुलिस कार्रवाई किए लाश जलाने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।  वी/ओ.1- मृतका का जीजा श्रीराम ने बताया मेरी साली मीनू प्रजापति नंदनपुरा में एक ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी। वह अपनी सहेली के साथ पार्लर आती जाती थी। इस दौरान सहेली का भाई इरफान भी पार्लर आता जाता था। मीनू की दोस्ती इरफान से हो गई। इस दौरान मीनू की शादी मुरैना में कर दी गई। लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही मीनू का अपने पति से विवाद हो गया। जिसके चलते मीनू का पति का तलाक हो गया। इसके बाद मीनू मायके आ गई और भगवंतपुरा में घर बनवा रहने लगी। यहां इरफान का मीनू के घर पर आना जाना था। दोनों साथ भी रहते थे। इरफान पहले से शादीशुदा था। कुछ समय पहले ही उसने दूसरी शादी कर ली थी। उसने मीनू को धोखे में रखा कि उससे शादी करेगा। लेकिन मीनू की जगह दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसको लेकर मीनू परेशान रहती थी। परिजनों के मुताबिक मीनू फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी लेकिन उसके पैर जमीन में टच हो रहे थे। दरवाजा अंदर से बंद था, उसे खिड़की से हाथ डालकर खोला जा सकता है। इसके बाद इरफान और मोहल्ले वाले आ गए। और वे लोग पुलिस से शिकायत करने से मना करने लगे। और बिना पुलिस के बताए शव का अंतिम संस्कार करने की बात कहने लगे। इसलिए आशंका है कि उसकी हत्या की गई है।  बाइट- श्रीराम प्रजापति .....मृतका का जीजा
2
comment0
Report
SKSumit Kumar
Aug 17, 2025 16:31:20
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गीगला में एक दुखद घटना सामने आई... यहां एक 22 वर्षीय बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली... दुर्गेश उर्फ नंदिनी सादाबाद क्षेत्र के कुरसंडा स्थित डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा थी... परिवार के लोगों के मुताबिक वो पिछले दो साल से लगातार फेल हो रही थी... रविवार को इसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे टोका...इस पर मां-बेटी में कहासुनी हो गई... विवाद के बाद नंदिनी ने घर के एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली... परिवार के लोगों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी... मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया... पांच भाई-बहनों में नंदिनी सबसे छोटी थी... पुलिस मामले की जांच कर रही है...
2
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Aug 17, 2025 16:31:14
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर में रविवार को यमुना नदी में एक बड़ा हादसा टल गया, जब फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 35 वर्षीय नूर अली बाढ़ के दौरान लकड़ियां निकालते समय नदी के बीचों-बीच फंस गए। ताजेवाला बैराज के पास यह घटना उस समय हुई, जब वे नदी में बहकर आई लकड़ियां इकट्ठा कर रहे थे। अचानक तेज बहाव और गहराई के कारण नूर अली फंस गए और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। इस स्थिति की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वीओ -- घटना की सूचना भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ग्रुप के तहसील अध्यक्ष सचिंद्र पवार ने मिर्जापुर पुलिस को दी। खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर बचाव दल रवाना किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सरसावा से हेलीकॉप्टर मंगाने की योजना भी बनाई। इस बीच बचाव दल ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नूर अली तक ड्रोन की मदद से मोबाइल फोन पहुंचाया ताकि उनसे लगातार संपर्क बनाए रखा जा सके और उनका मनोबल टूटने न पाए। करीब दो घंटे तक चले इस राहत व बचाव अभियान में नदी के बहाव पर भी प्रशासन और स्थानीय लोग नजर रखे हुए थे। सौभाग्य से, कुछ समय बाद यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा। इससे बचाव दल को राहत मिली। पानी का बहाव कम होते ही मौके पर मौजूद दो साहसी युवकों ने ट्यूब लेकर नदी में उतरने का साहस किया। उन्होंने पूरी सावधानी बरतते हुए नूर अली तक पहुंच बनाई और उन्हें ट्यूब की मदद से सुरक्षित किनारे ले आए। करीब दो घंटे की मशक्कत और प्रयासों के बाद नूर अली की जान बचाई जा सकी। सुरक्षित बाहर निकलने के बाद नूर अली ने सभी का धन्यवाद किया और बताया कि बाढ़ के दौरान लकड़ियां निकालना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। यमुना किनारे रहने वाले कई लोग नदी में बहकर आई लकड़ियों को बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं, लेकिन यह कार्य जान जोखिम में डालकर किया जाता है। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि बाढ़ के समय नदी में उतरना बेहद खतरनाक है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर इस तरह के कार्य न करें। स्थानीय लोगों ने बचाव दल और उन युवकों की सराहना की, जिन्होंने साहस दिखाकर नूर अली की जिंदगी बचाई। यमुना के तेज बहाव के बीच घटित यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
2
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 17, 2025 16:31:04
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- सैलाब में बही कार... व स्कूटी! एंकर :--- प्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदी, गदेरे उफान पर हैं। जगह-जगह सड़कों के रपटो में पानी का सैलाब नजर आ रहा है। प्रशासन की हिदायत के बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इन रपटो को पार करते नजर आ रहे हैं। ये पहली तस्वीर शिमला बायपास रोड के हसनपुर - कल्याणपुर क्षेत्र की हैं जहां सड़क के रपटे में आए पानी के इस सैलाब को कोई भी राहगीर पार करने की हिमाकत नहीं कर रहा था लेकिन अचानक एक कार सवार शख्स ने पानी के इस सैलाब से टकराकर रपटे को पार करने की कोशिश की। नतीजा सबके सामने था...पानी में घुसते ही कार डोलने लगी... कार चालक ने खतरे को भापते ही बैक गियर लगा दिया ... लेकिन अब बहुत देर हो चुकी थी... कार की ताकत पानी के इस सैलाब के सामने दम तोड़ चुकी थी... देखते ही देखते कार तिनके की तरह बह गई... गनीमत ये रही कि थोड़ी दूर बहने के बाद कार चालक को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकालकर चालक की जान बचा ली ... 30 second wali vedio.. ... अब जरा इस दूसरी तस्वीर को देखिए सहसपुर के चोर खाले में पानी के इस खौफनाक सैलाब को कोई भी पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था लेकिन तभी दो स्कूटी सवार युवक इस रपटे को पार करने की कोशिश करने लगे। पानी में घुसते ही स्कूटी तिनके की तरह बहने लगी...लोगों ने बहुत कोशिश की लेकिन स्कूटी पानी के सैलाब में बह गई। हालांकि स्कूटी सवार दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने बामुश्किल बचा लिया.... 1:30 minute wali vedio
2
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 17, 2025 16:30:56
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद और बीज की दुकानों का किया अचानक निरीक्षण - कृषि मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप - कृषि मंत्री स्टॉक रजिस्टर की जांच - छापेमारी से बाजार में अफरा-तफरी और व्यापारियों में खौफ का माहौल - औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया को कवरेज से रोका - खड्डा तहसील क्षेत्र के नेबुआ रायगंज बाजार का मामला। -
2
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Aug 17, 2025 16:30:41
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर इछावर में लव जिहाद आरोपी मोहसिन खान की अवैध कब्जा की गई दुकान प्रशासन ने खाली कराई हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद दुकान असली मालिक को सौंपी गई आरोपी मोहसिन ने राहुल नाम बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और दुष्कर्म किया था हिंदू संगठन आरोपी के मकान को ध्वस्त करने की मांग पर अड़े आक्रोश के चलते कल भी इछावर नगर बंद का आह्वान
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 17, 2025 16:30:34
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा ________ कवर्धा में दही हांडी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया, नगर भर में दिखा उल्लास _________ एंकर कवर्धा नगर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दही हांडी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलग-अलग समितियों द्वारा दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां युवाओं की टीमों ने मटकी फोड़ने के लिए जोर-शोर से भाग लिया। कहीं पर मटकी को काफी ऊंचाई पर टांगा गया था तो कहीं इसे सजाकर आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। कई स्थानों पर विशेष रूप से सजावट और झांकियों के माध्यम से धार्मिक वातावरण निर्मित किया गया। हर कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक इनाम भी रखे गए थे, जो प्रतिभागियों के उत्साह को और बढ़ा रहे थे। इन आयोजनों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस आयोजन का आनंद लिया। महिलाओं ने भी गीत-संगीत और भजन के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर कवर्धा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा ने भी कई कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर आयोजकों और प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Aug 17, 2025 16:30:22
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
बाइट- हिन्दू संगठन
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Aug 17, 2025 16:30:07
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले के ग्राम बिगौड़ी में 11 जुलाई 2025 को दिनदहाड़े ग्राम बिगौड़ी थाना ताला में शिवनारायण तिवारी की निर्मम हत्या उसके घर में घुसकर गला रेतकर की गई। प्रशाशन द्वारा तय समय के आश्वाशन में न्याय संगत कार्यवाही नहीं होने पर आज 17अगस्त 2025 को हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया था। आरोपी साहिल खान एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा गला रेतकर निर्मम रूप से सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के उद्देश्य से हत्या की गई जिसके सहयोगी आज भी बाहर घूम रहे कोई कार्रवाई नही गई। जिसको लेकर लेकर पहले भी सकल हिंदू समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया था। तय समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात भी पीड़ित परिवार को ना ही प्रशासन का कोई सहयोग प्राप्त हुआ एवं हत्या के आरोपी के सहयोगी अभी भी खुले आम स्वतंत्र रूप से घूम फिर रहे हैं। एवं प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा। इसके विरोध में सकल हिंदू समाज ग्राम बिगौड़ी हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर आज इसके विरोध में सकल हिंदू समाज ग्राम बिगौड़ी द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में पंचायत लगाई थी और ग्राम में रैली निकाली थी। अरोप इसी दौरान नाराज मृतक शिवनारायण तिवारी के परिजनों ने आरोपी के घर में आग लगा दी , जिससे घर जल रहा था समय रहते पुलिस व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पानी डाल आग पर काबू पाया।वही आगजनी की घटना के बाद गाँव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल गाँव छावनी में तब्दील हो गया।भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मोके पर पहुँची, जहाँ ताला थाना , अमरपाटन थाना , रामनगर थाना,देहात थाना, मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुँची , साथ ही पूरा प्रशाशन मौके पर हैं।
0
comment0
Report
Aug 17, 2025 16:27:17
Dahelara, Uttar Pradesh:
सीतापुर में आजादसमाजपार्टी ने आगामीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्तासम्मेलन का आयोजन किया,संदना स्थित आंबेडकर पार्क में जिला अध्यक्ष विश्वदीप चौधरी के नेतृत्व में यह बैठक हुई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर और संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। साथ ही तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए, पार्टी के विधिक सलाहकार एडवोकेट अरुण कुमार राज ने बहुजन समाज को शिक्षित और संगठित होने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि शिक्षा के बजाय मदिरालय खोले जा रहे हैं,जिससे समाज का नुकसान हो रहा है। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर, प्रदेशसचिव इमरानखान भइयू,प्रदेश को कमेटी सदस्य अनीश गाजीवरिष्ठ नेता अल्ताफ हुसैन,जिला अध्यक्ष विश्वदीप चौधरी,विधिक सलाहकार अरुण कुमार राज आदि रहे
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 17, 2025 16:16:32
Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज लोकेशन देचू इनफॉर्मर शेरू खिलजी 9982702244 @sheru_khilji गुमानपुरा बिजली घर के लाइनमैन के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल । वीडियो में लाइनमैन ग्रामीणों को अशलील गालियां देते हुए नजर आ रहा है। जानकारी अनुसार गुमानपुरा क्षेत्र में रात्रि को 1 घंटे से अधिक समय तक विद्युत सप्लाई बंद थी इसको लेकर लाइनमैन को कई बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं के कारण ग्रामीण पहुंचे थे बिजली घर। तब शराब के नशे में लाइन ने ग्रामीणों को निकाली गालियां। वीडियो वायरल होने के बाद सुबह लाईनमैंन को जानकारी मिली तो ग्रामीणों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट देने का रोब दिखा रहा है। जी राजस्थान नहीं करता है वायरल वीडियो की पुष्टि।
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top