Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

बिहार के स्कूल में बाउंड्री और शौचालय की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित!

ANAbhishek Nirla
Jul 27, 2025 03:31:40
Jamui, Bihar
जमुई:एक तरफ़ बिहार सरकार शिक्षा में सुधार और तकनीकी संसाधनों में बदलाव सहित कई अन्य कार्यों के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है वहीं दूसरी और नवीन प्राथमिक विद्यालय सगदाहा मंडल टोला 1995 में इसकी स्वीकृति उस समय के तत्कालीन मंत्री सह विधायक अर्जुन मंडल के द्वारा कराई गई थी उसके बाद 2007 में स्कूल की नई बिल्डिंग बनाई गई जिसमें एक से पांच तक के 30 छात्र छात्राओं को पढ़ाई जा रही है।बड़ी बात यह है कि स्कूल की आज तक बाउंड्री नहीं हुई है। न ही कैंपस की जमीन पर मिट्टी भराई जिस वजह से न ही शौचालय की कोई व्यवस्था है। बरसात के दिनों में बच्चे सहित स्कूल में कार्यरत शिक्षिका और रसोईया को तालाब बने गड्ढे से होकर जानी पड़ती है जिसका वीडियो में साफ साफ़ देखा जा सकता है। वहीं शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि हमारे नियुक्ति 2012 से यहां पर है तब से लगातार बरसात के दिनों में इसी तरह पानी से होकर स्कूल आते हैं यहां तक के बच्चे भी इसी पानी से होकर आते हैं बरसात के दिनों में काफी डर और भाई का माहौल बना रहता है कि कोई बच्चे पानी में ना डूब जाए या फिर सांप बिच्छू का भी आसान का बनी रहती है। बच्चों ने भी कहा कि गर्मी के दिनों में तो हम लोग सोच के लिए नदी चले जाते हैं लेकिन बरसात के दिनों में खेतों में जाना पड़ता है जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरकार से मांग करते हैं कि हम लोग के स्कूल में एक शौचालय और बाउंड्री कर दिया जाए ताकि स्कूल कैंपस में पानी ना जम पाए जिससे हम लोगों को आने जाने में सुविधा हो जिससे पढ़ाई बाधित न हो सके। वही ग्रामीणों ने भी कहा कि बच्चों सहित शिक्षिकाओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हम लोग लगातार कई वर्षों से इस तरह की मांग कर रहे हैं लेकिन विभाग के लोग ओरिजिनल प्रतिनिधि कि किसी के द्वारा हम लोगों की सुध नहीं ली जा रही है। जिला पदाधिकारी और तमाम जिले के अधिकारियों से आग्रह करते हैं जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा कराया जाए ताकि बच्चों को आने जाने में असुविधा ना हो सके। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारीदया शंकर सिंह ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया स्कूल कैंपस में मिटटी भराई या फिर बाउंड्री वाल का निर्माण सहित कार्य मनरेगा के तहत कराई जाती है जिसको लेकर उप विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत कराई जाएगी इसके बाद पूरे समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। बाइट.....सुनीता कुमारी, शिक्षिका बाइट.....ग्रामीण बाइट.....रसोईया, बाइट.....छात्र
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 27, 2025 09:23:55
Akbarpur, Uttar Pradesh:
RO/ ARO की परीक्षा रविवार को कराई जा रही सम्पन्न जिले के छह केंद्रों पर आयोजित हो रही RO/ARO की परीक्षा कानपुर देहात के SP अरविंद मिश्र ने भोगनीपुर क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण SP ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था को देखा और सुरक्षा कर्मियों को दिए दिशा निर्देश जनपद में कुल 2592 अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा परीक्षा केंद्रों पर स्थापित CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही परीक्षा
0
Report
SASHAKIL AHMAD
Jul 27, 2025 09:20:54
Agra, Uttar Pradesh:
*भारत पाक का क्रिकेट वॉर ZEE NEWS SPECIAL-* *ASIA CUP INDO PAK CRICKET INPUT REQUIREMENT* ASIA CUP 2025: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच होगी टक्‍कर. पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद पहला बड़ा इंवेट दोनो देशो के बीच होने जा रहा है. कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भारत पाक मैच का ऐलान पवन खेड़ा ने उठाए सवाल 8 टीमों के बीच होगी टक्‍कर भारत-पाकिस्‍तान को एक ग्रुप में रखा गया सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया BITE:-मुफ़्ती तय्यब क़ाश्मी 7 BITE:- मोहम्मद शौकत अली BITE:- शमशाद अली BITE:- मौलाना ज़हागीर आलम
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 27, 2025 09:20:39
Ganderbal, :
The Jammu & Kashmir National Conference (JKNC) unit of Handwara today held a press conference expressing heartfelt gratitude to Chief Minister Omar Abdullah, Health Minister Sakina Itoo, and Senior JKNC Leader Choudhary Mohammad Ramzan for addressing several long-pending healthcare demands of the region. The JKNC leaders highlighted key developments that will significantly improve healthcare infrastructure and services in Handwara and surrounding areas: Installation of MRI and CT Scan facilities at GMC. Establishment of Dialysis Units at GMC. Upgrade of Zachaldara Health Centre to LHC. Establishment of new laboratories at CHC Zachaldara, CHC Kralgund, and CHC Behnipora. Land identification completed for an NTPHC checkpoint at Dunigam. Sanctioning of new Sub-Health Centres in tribal belts of Dewarville, Ramhall, and other remote areas of Handwara. These developments are expected to bring major relief to patients and residents of these underserved areas, improving diagnostic and treatment capabilities within local reach. The JKNC Handwara team reiterated their commitment to continue working for the welfare of the people and thanked the government for prioritizing public health in remote and tribal zones.
0
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 27, 2025 09:20:34
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 गांव गेड़ाप के ग्रामीणों ने किया सदर थाने पर प्रदर्शन गांव सारोठिया में सुशीला प्रजापत की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग गांव के सैकड़ों लोग कर रहे हैं थाने पर प्रदर्शन एंकर सुजानगढ़। गांव सारोठिया में गत 16 जुलाई की रात विवाहिता सुशीला की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गांव गेड़ाप के ग्रामीणों ने सदर थाने पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन कारियों का आरोप है कि वारदात के 12 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही कार्यवाही के बारे में किसी प्रकार कोई जानकारी दी जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। एएसपी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। बाइट दिनेश कुमार, एएसपी बाइट मनोज प्रजापत
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 27, 2025 09:20:26
Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- क्षेत्र के डूंगरी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरी भाखरी में जर्जर भवन हादसे को न्योता दे रहे है विद्यालय में 215 विद्यार्थी अध्यनरत हैं ऐसे में विद्यालय भवन का जर्जर होना झालावाड़ हादसे की और संकेत दे रहा है विद्यालय की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त जगह जगह बड़ी बड़ी दरारे आई हुई है ऐसे में विद्यालय में कभी भी कोई बड़ा हादसा टल सकता है विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य के लिए प्रधायनचार्य द्वारा 2019 से कई बार शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया जिसपर विद्यालय को 6 लाख रुपए आवंटित भी हुए लेकिन प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन भवनों को मरम्मत की सख्त जरूरत थी वहां धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ विद्यालय भवन में अभी भी जगह-जगह दरार आई हुई है भवन की हालत जर्जर हो चुकी है जब ज़ी मीडिया की टीम स्कूल के हालात की ग्राउंड रिपोर्ट लेने पहुंची तो शिक्षा विभाग के आलाधिकारी डूंगरी भाखरी विद्यालय जायजा लेने पहुंचे ADPC मनोहरलाल गोदारा ने जर्जर भवनों का निरक्षण किया अधिकारी ने आनन फानन में ठेकेदार सहित jen कमलेश कुमार को बुलाकर निर्माण कार्य की जांच ली वही SMC की बैठकर बुलाकर जर्जर भवन को तोड़ने का प्रस्ताव लिया परंतु सवाल यह उठता है कि प्रधानचार्य द्वारा जर्जर भवनों की मरम्मत की मांग के बाद जो 6 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई उससे भवनों में कोई कार्य नही हुआ स्कूल भवन अभी भी जर्जर हालत में है ऐसे में छात्र-छात्राये खुले आसमान तले शिक्षा पाने को मजबूर है 1. हादसे को न्योता दे रहा विद्यालय का जर्जर भवन 2. खुले आसमान तले पढनो को मजबूर छात्र-छात्राये 3. छात्रा की बाईट 4. जी मीडिया की टीम पहुंचने कर बाद पहुचे ADPC 5. ADPC मनोहरलाल गोदारा ने SMC बैठक बुलाकर JEN और ठेकेदार से ली जांच 6. ADPC मनोहरलाल गोदारा की बाईट 7. JEN कमलेश कुमार की बाईट 8. प्रधानाचार्य देवाराम की बाईट
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 27, 2025 09:20:20
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा महवा के गाजीपुर में हुआ हादसा निर्माणाधीन मकान का गिरा एक हिस्सा क्षतिग्रस्त मकान का मलबा गिरा पड़ोसी के मकान पर पड़ोसी के परिवार के लोगो ने भागकर बचाई जान सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर गनीमत रही हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत दौसा जिले के महवा के गाजीपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा पड़ोसी के मकान पर गिर गया उस दौरान पड़ोसियों ने भाग कर जान बचाई गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली वही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 27, 2025 09:20:11
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner नापासर/बीकानेर गहरे गड्ढे से हादसे का खतरा! एलएंडटी द्वारा डाली गई अंडरग्राउंड केबल लाइन बारिश में बनी खतरा मिट्टी बहने से गड्ढा और गहरा, सड़क की नींव तक हो चुकी है क्षतिग्रस्त बालिका विद्यालय के पास स्थित गड्ढा बना छात्राओं के लिए जोखिम मुख्य सड़क से बस स्टैंड और अस्पताल जुड़ने के कारण हादसे की आशंका स्थानीय लोग कर रहे तत्काल मरम्मत की मांग, विभाग ने ठेकेदार को दिए निर्देश बिजली विभाग ने मौके पर भेजी टीम, लेकिन अब भी बना हुआ है खतरा
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 27, 2025 09:20:06
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बज्जू/बीकानेर हरियाली तीज पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू में उपखंड स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित। उपखंड अधिकारी प्रिया बजाज, तहसीलदार बिहारीलाल रैगर, प्रधान भागीरथ तेतरवाल, सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा, बीईओ देवीलाल ज्याणी की गरिमामयी उपस्थिति। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
0
Report
Jul 27, 2025 09:20:06
Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम ताला तोड़ कर 1 लाख 90 की नगदी समेत लगभग दो लाख कीमत के जेवरातों पर किया हाथ साफ बक्से में रखी सिंगल बैरल लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी उठा ले गए बदमाश चोरी की घटना से इलाके में मचा हड़कंप पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी खखरेरू थाना क्षेत्र के घरवासीपुर गांव का मामला
0
Report
SMSarfaraj Musa
Jul 27, 2025 09:19:30
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - कृष्णा आणि वारणा नद्यांच्या पाणी पातळीत झपाट्याने,वारणा पात्राबाहेर तर कृष्णेची सांगलीतील पातळी पोहोचली 19 फुटांवर.. अँकर - कोयना धरण आणि सांगलीच्या शिराळा तालुक्यातील चांदोली धरणातून सुरू असलेल्या पाण्याच्या विसर्गमुळे कृष्णा आणि वाण नद्यांच्या पाणी पातळीत वाढ झाली आहे.वारणा नदी पात्रा बाहेर पडली आहे,तर कृष्णा नदीच्या पाणी पातळीत झपाट्याने वाढ झाली आहे.सांगलीतील आयर्विन पूल येथील कृष्णा नदीच्या पाण्याची पातळी 19 फुटांवर पोहचली आहे.एका दिवसात तब्बल तीन फुटाने कृष्णा नदीच्या पाणी पातळीमध्ये हि वाढ झाली आहे. तर दुसऱ्या बाजूला चांदोली धरणाच्या पाणलोट क्षेत्रात पावसाची संततधार सुरूच आहे.गेल्या 24 तासांमध्ये 54 मिलिमीटर इतक्या पावसाची नोंद झाली असून धरण 85% इतका भरले आहे.तर कालपपासून सुरू असलेल्या विसर्ग मध्ये आता वाढ करण्यात आली असून साडे तेरा हजार क्युसेक पाण्याचा विसर्ग वारणा नदी पात्रात करण्यात येतोय,त्यामुळे वारणा नदीच्या पाणी पातळी मध्ये झपाट्याने वाढ झाली असून अनेक ठिकाणी वारणा नदी पात्रा बाहेर पडली आहे.तर नद्यांच्या पाण्याची वाढती पातळी लक्षात घेता,कृष्णा आणि वारणा नदी काठच्या गावांना सतर्कतेचा आवाहन प्रशासनाकडून करण्यात आले आहे.
2
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 27, 2025 09:19:10
Noida, Uttar Pradesh:
*नोएडा BMW एक्सीडेंट अपडेट:* जिस बच्ची की एक्सीडेंट में मृत्यु हुआ उसका नाम आयात है. बच्ची के पिता का नाम गुल मोहम्मद है, जबकि उसके मामा का नाम राजा है. गुल मोहम्मद और राजा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस गाड़ी BMW से एक्सीडेंट हुआ है उसके ऑनर का नाम गगनदीप सिंह जगदेव है जो फरीदाबाद का निवासी है. जब गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ तब आरोपी यश शर्मा जो छात्र है उसकी उम्र 22 वर्ष( पिता संजय शर्मा) गाड़ी चला रहा था और अभिषेक रावत(MBA) बगल में बैठा था. सूत्रों के मुताबिक जब एक्सीडेंट हुआ तब आरोपी नशे के हालत में थे,( हालांकि पुलिस का कहना है कि मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही कन्फर्म करेंगे) दरअसल नोएडा में ही आरोपी अपने मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे. मुख्य आरोपी यश शर्मा और अभिषेक रावत पार्टी करने के बाद अपने घर जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ है, यश शर्मा कार की खरीद फरोख्त का भी बिजनेस करता था.
2
Report
SPShivam Pratap Singh
Jul 27, 2025 09:19:04
Delhi, Delhi:
Shukhdev Bhagat IV TT सुखदेव भगत, सांसद, कांग्रेस On 1: Indo-Pak Asia CuP, 2:BCCI got Green signal from govt, 3: chirag paswan Law order 4:SP MP Ramjilal Suman 5:Tej Pratap new Party 6:PM Modi man ki bat *(एशिया कप में भारत पाक मैच)* इसे खेल की राजनीति कहें या राजनीति का खेल कहें? *ये मैच कहीं से भी उचित नहीं है,* आज भी पीड़ितों के दुख और दर्द को पूरा देश महसूस कर रहा है. बड़ी दुःख और शर्म की बात है कि अभी तक पहलगाम हमले के गुनाहगार तक नहीं पकड़े गए हैं लेकिन मैच खेला जा रहा है तो *क्या पाक को मैच में हराकर बदला ले रहा हैं?* ये राष्ट्र की सुरक्षा का मसला है कम से कम ये तो समझिए? *इस मैच को तुरंत रद्द करना चाहिए?* *(सूत्रों का दावा: सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद BCCI ने लिया निर्णय)* मैं समझता हूं कि *अमित शाह जी को दोहरा चरित्र छोड़ना चाहिए, कल तक तो बड़ी बड़ी बातें करते थे कि एक तरफ बम और दूसरी तरफ खेल नहीं होगा*, अब क्या हुआ उसका? चूंकि अमित शाह के बेटे जय शाह है अध्यक्ष तो सब बातें बदल गईं? *फिर से सरकार यहां सरेंडर कर रहे हैं? जब तक हालात सामान्य ना हो, दो टुक जवाब न दिया जाए तब तक ये मैच ना हो?* *(केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उठाए बिहार सरकार पर सवाल)* Truth always prevail, ये एकदम सत्य है, सत्ता पक्ष भी कह रहा है कि हालात बद से बदतर हो गए हैं, बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है. *(सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान)* बाबा साहब आंबेडकर हमारे आस्था के प्रतीक हैं, लेकिन राजनीतिक जीवन में जो लोग हैं उनसे विनम्र आग्रह है कि हमारा दायित्व बनता है कि कैसे प्रेम की भाषा बोलें, ऐसे बयान न दें जिनसे आपस में टकराव हो. गांधी के देश में सब में प्रेम और सद्भाव हो ऐसी बात करनी चाहिए. *(तेज प्रताप यादव ने बनाई पार्टी)* तेज प्रताप यादव संघर्षशील व्यक्ति हैं, NDA की नीतियों के विपरीत जो लोग हैं वो इंडिया ब्लॉक के हैं. तेजप्रताप की पार्टी से वोटो का बिखराव इंडिया ब्लॉक में नहीं होगा. *(PM मोदी की मन की बात)* मोदी जी आप ढंग की बात कब करेंगे? भारत में बेरोजगारी से लेकर 100 मुद्दे हैं उन पर कब बोलेंगे!!
2
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jul 27, 2025 09:18:57
Ambernath, Maharashtra:
काळू धबधब्याखाली अडकलेल्या पर्यटकांची सुखरूप सुटका माळशेज घाटात खालील काळू धबधब्या खाली अडकले होते 250 ते 300 पर्यटक टोकावडे पोलिसांनी केली पर्यटकांची सुटका Mur water fall Anchor मुरबाड तालुक्यातील माळशेज घाटाखाली असलेल्या काळू धबधब्या खाली अडकलेल्या 250 ते 300 पर्यटकांची टोकवाडी पोलिस स्टेशनच्या कर्मचाऱ्यांनी सुखरूप सुटका केली आहे vo शनिवारी या काळू धबधब्याचा आनंद लुटण्यासाठी मोठ्या प्रमाणात पर्यटक माळशेज घाटात आले होते . मात्र अचानक ओढ्याच्या पाण्याचा प्रवाह वाढल्याने  हे सर्व पर्यटक अडकून पडले होते , या वेळी मुरबाड तालुक्यातील टोकावडे पोलीस स्टेशनचे पोलीस कर्मचारी तसेच वाल्हीवरे गावचे बचाव कार्य टीम यांच्या मदतीने या सर्व पर्यटकांना सुखरुप बाहेर काढण्यात आले , सुमारेतीन ते चार तास ही रेस्क्यू ऑपरेशन सुरू होतं. चंद्रशेखर भुयार , मुरबाड
3
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Jul 27, 2025 09:18:49
Surat, Gujarat:
अप्रूवल:विशाल भाई विज्युवल:आरोपी,घटना स्थल,पुलिस,लाइव छापेमारी, बाइट:पुलिस FEED_LIVE_U FOLDER_SRT_MASALA_AROPI_HINDI सूरत शहर जोन-2 पुलिस ने उधना पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर उधना के चामुंडा इंडस्ट्रियल एस्टेट में चल रही नकली एवरेस्ट और मैगी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 24.71 लाख रुपये का माल जब्त किया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि फैक्ट्री मालिक को वांछित घोषित किया गया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पता चला था कि उधना चामुंडा इंडस्ट्रियल में एक फैक्ट्री में प्रसिद्ध ब्रांडों के नकली मसाले बनाए जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने चार कारीगरों को नकली मसाले बनाते और पैक करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए कारीगरों में विनोद राजेंद्र दास, केलू मुर्मू, विनोद पूना दास और सुरेंद्रकुमार दास शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने फैक्ट्री का संचालन करने वाले सुनील सोनी नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। बाइट: चिराग पटेल (सूरत शहर डिप्टी पुलिस कमिश्नर) पुलिस ने फैक्ट्री से एवरेस्ट और मैगी मसाला कंपनी के पैकिंग बॉक्स सहित मसाले बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली मशीनें भी जब्त की हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नकली मसाले की फैक्ट्री पिछले चार से पांच महीनों से चल रही थी। बाइट: चिराग पटेल (सूरत शहर डिप्टी पुलिस कमिश्नर) इस मामले में फैक्ट्री के मालिक अनिल गोहेल को पुलिस ने फरार घोषित किया है और उसे पकड़ने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह जानकारी सामने आएगी कि अब तक कितने नकली मसाले बनाए गए हैं और उनका कहां-कहां बेचा गया है। प्रशांत ढीवरे -सूरत
4
Report
AMABHAYA MOHANTY
Jul 27, 2025 09:18:24
Keonjhar, Odisha:
slug - Baitarani ଆଙ୍କର - ଲଘୁଚାପ ଜନିତ ବର୍ଷାରୁ ବଢିବାକୁ ଲାଗିଛି ବୈତରଣୀ ନଦୀର ଜଳସ୍ତର। ଯାହାକୁ ନେଇ ଆତଙ୍କିତ ଅଛନ୍ତି ତଳିଆ ଅଞ୍ଚଳ ର ଲୋକେ। ଦିନ୧୦ ଟା ଶୁଦ୍ଧା ବୈତରଣୀ ର ଜଳସ୍ତର ଆନନ୍ଦପୁର ନିକଟରେ ବିପଦ ସଂକେତ ପାର ହୋଇଥିଲା। ତେବେ ଆନନ୍ଦପୁର ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳ ବିଭିନ୍ନ ଅଞ୍ଚଳ ବୁଲି ବୈତରଣୀ ନଦୀର ସ୍ଥିତି ଯାଞ୍ଚ କରୁଥିବା ବେଳେ ଆସନ୍ନ ବନ୍ୟା ପରିସ୍ଥିତି ନିମନ୍ତେ ପ୍ରଶାସନ ସଜାଗ ଥିବା ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି। ଯଦି ଉପର ମୁଣ୍ଡ ରେ ବର୍ଷାର ପରିମାଣ ବଢେ ତେବେ ଆନନ୍ଦପୁର, ଘସିପୁ୍ରା ଓ ହାଟଡିହି ଅଞ୍ଚଳର କିଛି ଲୋକଙ୍କୁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର କରାଯିବ ବୋଲି ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳ ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି। ବାଇଟ- ନୀଳମାଧଵ ସୁନା ( ଉପଜିଲ୍ଲାପାଳ, ଆନନ୍ଦପୁର)
2
Report
Advertisement
Back to top