Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

कुशीनगर एयरपोर्ट की उड़ानें: अब बौद्ध पर्यटकों के लिए नया गंतव्य!

Pramod Kumar Gour
Jul 05, 2025 06:32:19
Kushinagar, Uttar Pradesh
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर News Script Slug- अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से जल्द होगी उड़ान एंकर/विओ- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक उड़ानों की शुरुआत का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के समन्वित प्रयासों से कार्यों में तेजी आई है और एक-एक कर सभी बाधाएं दूर की जा रही हैं एयरपोर्ट का रनवे-1 पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जबकि दूसरे रनवे के रास्ते में आने वाले पेड़, बिजली के खंभे और टावर जैसी तकनीकी बाधाओं को भी लगभग हटा लिया गया है। शेष कार्य भी अंतिम चरण में हैं और प्रशासन ने भरोसा जताया है कि जल्द ही सभी कार्य पूरे कर उड़ानों का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। एविएशन डिपार्टमेंट द्वारा VFR (Visual Flight Rules) से IFR (Instrument Flight Rules) में बदलाव के लिए सभी आवश्यक जांचें पूरी कर ली गई हैं। साथ ही, एयरपोर्ट पर इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम (ILS) की स्थापना का कार्य भी तेजी से चल रहा है, जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। इस बीच, इंडिगो, आकाशा एयरलाइन समेत कई प्रमुख विमानन कंपनियों ने कुशीनगर से उड़ानों के संचालन को लेकर संपर्क साधा है। इससे उड़ान संचालन की संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं। कुशीनगर से उड़ानों की शुरुआत से न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश को एक नया आयाम मिलेगा, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को भी नई उड़ान मिलेगी। खासकर बौद्ध पर्यटकों के लिए कुशीनगर एक प्रमुख गंतव्य है, और हवाई संपर्क बेहतर होने से यहाँ पर्यटकों का आवागमन कई गुना बढ़ने की संभावना है। बाईट - महेन्द्र सिंह तंवर ( जिलाधिकारी ) बाईट -प्राणेश कुमार राय (निदेशक कुशीनगर एयरपोर्ट )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement