Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
Kupwara Police Strikes Hard: Property of Terror Associate Attached Under UAPA!
KHKHALID HUSSAIN
Jul 25, 2025 10:02:24
Chaka,
Kupwara Police Attach Property of Terror Associate under UAPA Continuing its stringent action against individuals involved in anti-national activities and in pursuance of the ongoing crackdown on terror funding, Kupwara Police have attached property belonging to a terror associate under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA). FIR No. 276/2022 was registered at Police Station Kupwara under sections 120-B, 121-A, 122, 123 of IPC and sections 17, 18, 18-A, 18-B, 20, 38, 39, and 40 of the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967. The investigation revealed that Mutwali Piswal son of Jamal Din Piswal resident of Batpora Hyhama Kupwara had illegally exfiltrated to Pakistan-occupied Kashmir (PoK) a few years ago for arms and ammunition training. It has come to light that the said individual is affiliated with proscribed terrorist outfits Al-Bark and Lashkar-e-Taiba and currently operates as a commander actively facilitating infiltration of terrorists across the LoC. Further evidence indicates that Mutwali Piswal is deeply involved in radicalizing local youth and recruiting them into terrorist ranks posing a grave threat to the peace and security of the region. Significantly the accused was found attempting to sell his immovable property — land measuring 02 Kanals and 14 Marlas falling under Khasra Nos. 4, 6, 7, 12, 14 situated at Hyhama, Kupwara. The proceeds of this intended sale were meant to be funneled into terror-related activities thereby directly supporting and financing terrorism. As such the property in question falls under the proceeds of terrorism” under UAPA. In light of this and in accordance with powers conferred under Section 25 of the Unlawful Activities (Prevention) Act Kupwara Police have formally attached the land as part of the investigation in FIR No. 276/2022. The attachment of property is a significant step in disrupting the financial networks of terrorist operatives and serves as a stern warning to those who attempt to fund or facilitate terrorism in the Union Territory.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Jul 26, 2025 06:04:11
Raipur, Chhattisgarh:
राजधानी रायपुर में जलभराव के विरोध में उतरे रहवासी. रायपुर के कुशालपुर इलाके, प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव. जलभराव से परेशान रहवासियों ने किया नेशनल हाईवे किया जाम. मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर उतरे स्थानीय रहवासी. सालों से चली आ रही जल भराव की समस्या से हैं हलकान. समस्या का समाधान नहीं होने पर नेशनल हाईवे पर किए चक्का जाम. पुलिस-प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे.....
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 06:04:03
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन - डूंगरपुर में 22 स्कूलों के भवन खंडहर, 733 जर्जर और 134 अति जर्जर, एसबीपी कॉलेज का आधा भवन जर्जरहाल, कभी हो सकते है बड़े हादसे एंकर इंट्रो -  झालावाड़ में जर्जरहाल स्कूल का कमरा धराशायी होने से 8 बच्चों की मौत हो गई। 30 बच्चे घायल हो गए। आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में भी सरकारी स्कूलों के भी हालत कुछ ऐसे ही है। डूंगरपुर जिले में 733 स्कूल जर्जर और 134 अति जर्जर है। वही 22 स्कूलों के भवन तो ऐसे है, जिनकी पूरी बिल्डिंग ही खंडहर हो गई है। इसके साथ ही 8 हजार स्टूडेंट वाले शहर के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज के आधा भवन जर्जरहाल है। स्कूल और कॉलेज में बैठना तो दूर पास से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर स्कूलों के प्रस्ताव सरकार को भिजवाए गए है लेकिन अभी बजट नहीं मिला है। बॉडी - झालावाड़ में हुए हादसे के बाद डूंगरपुर जिले के स्कूलों पर नजर दौड़ाई तो डूंगरपुर जिले में 22 स्कूलों के पूरी तरह से खंडहर होने की जानकारी सामने आई। वही 733 स्कूल जर्जर और 134 अति जर्जर है।शहर से 10 किमी दूर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदाफला जर्जरहाल है। संस्था प्रधान देवीलाल आमलिया बताते है कि स्कूल में 2 कमरे पूरी तरह से खंडहर है। दीवारें तड़क गई है। हालत ये है कि दीवारें कभी भी गिर सकती है। स्कूल में 150 बच्चे पढ़ते है। ऐसे है बच्चों को दूसरे 6 कमरों में बैठाकर पढ़ाई करवाई जाती है। लेकिन उन कमरों की हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। बारिश होते ही छत टपकती है। दीवारों पर सीलन की वजह से काई हो गई है। जिसमें बैठना मुश्किलभरा है। कई बार दीवार या छत गिरने का डर रहता है। बावजूद बच्चों की पढ़ाई की मजबूरी है। मदा फला की तरह ही सीमलवाडा ब्लाक के राजकीय प्राथमिक स्कूल वान्दियावडली और राजकीय प्राथमिक स्कूल बथडी के हालात भी कुछ ऐसे ही है | वान्दियावडली स्कूल में चार कमरे है वे सभी जर्जर है और शिक्षको द्वारा बच्चो को खुले बैठकर पढाया जा रहा है | बारिश के समय में तो ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है | इसी तरह राजकीय प्राथमिक स्कूल बथडी में 3 कमरे बैठने लायक है बाकी शेष कमरे जर्जर है | एक कमरे में आंगनबाड़ी, एक कमरे में ऑफिस और एक कमरे में सभी क्लास लगाईं जा रही है | इसके अलावा डूंगरपुर में कई स्कूल के भवन जर्जर है। जिसमें बैठना और पढ़ाई करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे ही हाल डूंगरपुर जिले में कई स्कूलों के है जहां कई स्कूलों के तो पूरे भवन जर्जर हो चुके है वही कई स्कूलों में कक्षा कक्ष जर्जर हालात में है जहां पर बैठकर पढ़ाई करना किसी खतरे से खाली नहीं है। ये स्कूल पूरी तरह से खंडहर, इनमें बैठना बड़ा खतरा आसपुर ब्लॉक में यूपीएस गड़ा एकलिंगजी, दोवड़ा में प्रावि तोरणिया खेमपुर, चिखली में प्रावि कावेरी बड़ी दरियाटी, सीमलवाड़ा में प्रावि डामोर फला सरथुना, झोंथरी में प्रावि वजेपुरा उदेया, प्रावि तलावडी फला गांधवा पाल, उप्रावि ऊपर गामिया वासुआ, उप्रावि कुंडली रेंटा, प्रावि सफ़ुलिया फला सुराता, बिछीवाड़ा में प्रावि संचिया प्रावि राताघाटा मालामाथा, प्रावि हिंडवा घाटी आमझरा, प्रावि छाबड़ी गामड़ी अहाड़ा, प्रावि कामडीदरा मेवाड़ा, प्रावि नया तालाब सेकंड, सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलैया, प्रावि डामोर फला तलैया, प्रावि कोटेड फला, प्रावि कोटेड फला सेकंड लाम्बा भाटड़ा, प्रावि नारफला बौखला पाल, सागवाड़ा ब्लॉक में प्रावि टीमुरवा वगैरी ओर प्रावि जामुखंड फला सुखा पादर के भवन खंडहर है। इन स्कूल भवनों में बैठना जान जोख़िम में डालना है। इसके अलावा कई स्कूल में 1, 2 या इससे ज्यादा कमरे खंडहर है। बाईट-1 देवीलाल आमलिया  संस्था प्रधान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदाफला बाईट-2 स्कूली छात्र  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बप्पा रावल बाईट-3 स्कूली छात्रा  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बप्पा रावल बाईट-4  राजमल डेण्डोर  शिक्षक राजकीय प्राथमिक स्कूल वान्दियावडली 8 हजार स्टूडेंट कॉलेज, भवन खंडहर शहर में 8 हजार स्टूडेंट वाला सबसे बड़ा एसबीपी कॉलेज है। लेकिन भवन पूरी तरह से खंडहर हो गया हुआ। कॉलेज के आगे ओर सबसे लास्ट के कुछ कमरे ही ठीक है। कॉलेज के बीच का हिस्सा करीब 20 से ज्यादा कमरे पूरी तरह से खंडहर है। इन कमरों में बैठना तो दूर नजदीक से गुजरना भी किसी खतरे से कम नहीं है। इसलिए कॉलेज के आगे के आगे के हिस्से से पीछे जाने के लिए बच्चो ओर व्याख्याताओं को पूरा घूमकर जाना पड़ता है। बारिश हो या नहीं कभी भी खंडहर कमरों से प्लास्टर ओर छत गिरने का डर हमेशा रहता है। कॉलेज भवन को लेकर कई बार स्टूडेंट की ओर से प्रदर्शन किए गए। लेकिन अभी तक कॉलेज का नया भवन नहीं बन सका है। बाईट- 5 कुलदीप कटारा  कॉलेज स्टूडेंट खंडहर 22 स्कूलों के भवन के प्रस्ताव भेजे, 2 स्कूलों के लिए आया सिर्फ बजट डूंगरपुर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि डूंगरपुर जिले में जर्जर हो चुके 22 स्कूलों के नए भवनों के लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भिजवाए गए थे। इसमें से सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलैया के लिए 4 करोड़ 49 लाख की स्वीकृति जारी हो गई है। वही उप्रावि गड़ा एकलिंग जी के लिए 1 करोड़ 96 हजार की मंजूरी मिल गई है। वही शेष की स्वीकृति आना शेष है। वही जो स्कूल जर्जर और अति जर्जर है उनके प्रस्ताव भी राज्य सरकार को गए हुए है लेकिन उनकी मरम्मत के लिए भी एक पैसा सरकार से नहीं आया है। बाईट-6  रणछोड़लाल डामोर   मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर बहरहाल झालावाड़ में जर्जर स्कूल भवन गिरने से 8 बच्चों की मौत के बाद डूंगरपुर जिले में भी स्कूलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि झालावाड़ की घटना के बाद जर्जर हाल स्कूलों में बच्चों को नहीं बैठाने के निर्देश जरूर जारी कर दिए गए हैं। लेकिन बड़ा सवाल है कि सरकार की ओर से प्रतिवर्ष जर्जर स्कूलों की लिस्ट जिलों से मांगी जरूर जाती है लेकिन उन प्रस्तावों के आने के बाद समय पर बजट जारी नहीं होता। खेर अब देखने वाली बात होगी कि झालावाड़ वाले हादसे के बाद सरकार और शिक्षा विभाग ऐसे जर्जर स्कूलों के लिए क्या कदम उठाता है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 26, 2025 06:03:33
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर के लूणकरणसर से खबर मजिस्ट्रेट आवास के पास व्यापारी से लूट का प्रयास, दुकान से घर लौट रहे व्यापारी पर अंधेरे में किया हमला, बाइक पर सवार व्यापारी और भतीजे पर बरसाई लाठियां, घायल व्यापारी ने डटकर किया मुकाबला तो भागे हमलावर, व्यापारी को करवाया अस्पताल में भर्ती, सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस। एंकर- बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे की कालू रोड़ पर मजिस्ट्रेट आवास के पास बीती रात अज्ञात लोगों ने व्यापारी से लूट के प्रयास को लेकर हमला कर दिया। व्यापारी पिथाराम और उसका भतीजा दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे तीन युवकों ने बाइक सवार व्यापारी पर लाठियों से हमला कर दिया। ओर व्यापारी की बाइक पर टंगा थैला छीनने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी और उसके भतीजे ने डटकर मुकाबला किया तो आरोपी भाग गए। हमले में घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती करवाया ओर सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। Logsheet shorts बाईट - व्यापारी
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 06:03:28
Nagaur, Rajasthan:
नावां, डीडवाना डीडवाना जिले के नावां सहित आसपास के क्षेत्रों मे बदला मौसम का मिजाज. तेज हवाओ के साथ बारिश का दौर हुआ शुरू. बारिश होने से सडको पर हुआ पानी ही पानी.
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 06:03:21
Nagaur, Rajasthan:
मकराना मकराना के बोरावड़ कस्बे में लावारिश हालत में मिला जिन्दा नवजात,नवजात मिलने की सूचना मिलते ही लोगो की लगी भारी भीड़. वही लोगो ने पुलिस को दी सूचना. इस दौरान नवजात को राजकीय अस्पताल मे करवाया भर्ती.
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 06:03:14
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर झीड़ा ,जाटावाली में नदी नालों की जमीन पर बनी अवैध फैक्ट्रियां चौमूं प्रशासन ने करीब 6 महीने पहले की थी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एक दर्जन से ज्यादा अवैध फैक्ट्रियों को किया था ध्वस्त फैक्ट्री मालिकों ने फिर से अतिक्रमण कर किया अवैध निर्माण अधिकांश फैक्ट्रियों में फिर से शुरू हुआ अवैध निर्माण शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने राजस्व टीम का किया गठन तहसीलदार डॉ विजयपाल ने पटवारी, गिरदावर की टीम का किया गठन अवैध निर्माण को चिन्हित कर फिर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एंकर-चौमूं उपखण्ड के झीड़ा व जाटावाली इलाके में नदी-नालों की जमीन पर एक बार फिर अवैध फैक्ट्रियों का निर्माण शुरू हो गया है। गौरतलब है कि करीब 6 महीने पहले प्रशासन ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया था। उस समय इन फैक्ट्रियों को अतिक्रमण मानते हुए जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। हालांकि अब फिर से फैक्ट्री मालिकों ने पुराने ढर्रे पर लौटते हुए अतिक्रमण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अधिकांश जगहों पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कुछ में काम तेजी से चल रहा है। इस अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर तहसीलदार डॉ. विजयपाल ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग की टीम गठित की है।तहसीलदार ने पटवारी और गिरदावर की टीम को मौके पर भेजकर अवैध निर्माणों की जांच और चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं। राजस्व टीम द्वारा अवैध रूप से खड़ी की जा रही फैक्ट्रियों की सूची तैयार की जा रही है। तहसीलदार डॉ विजयपाल ने दोबारा सख्ती दिखाते हुए जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की बात कही है।... बाइट-डॉ विजयपाल तहसीलदार चौमूं
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 06:02:58
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्री गंगानगर के श्रीकरणपुर से खबर झालावाड़ हादसे के बाद Zee मिडिया की ग्राउंड रिपोर्ट जिनको सौंपी विद्यालय भवनों के सुरक्षित व असुरक्षित होने की सर्वे करने की जिम्मेदारी उनके खुद के कार्यालय ही असुरक्षित जर्जर भवन में बैठ लोगो के काम कर रहे तहसीलदार से बाबू तक कर्मचारी श्रीकरणपुर में है क्षेत्र का 70 वर्ष पुराना तहसील कार्यालय अब जर्जर हालात मे छत के प्लास्टर गिरने की घटनाये रोज आ रही सामने डर के साये मे काम करने को मजबूर तहसीलदार से लेकर बाबू तक कर्मचारी वहीं दिनभर आमजनता का भी रहता है तहसील कार्यालय में जमावड़ा ऐसे में बड़ा सवाल कौन होगा किसी बड़ी अनहोनी का जिम्मेदार
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 06:02:54
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ ब्लॉक में टपकती छते,भिकता भविष्य,सोता सिस्टम आ रहा नजर!! भोपालगढ़ इनफॉर्मर किशोर जाखड़ ने धरातल की ग्राउंड रिपोर्ट पेश की, बारिश की हर बूंद जैसे चेतावनी बनाकर गिर रही है,लेकिन सिस्टम गहरी नींद में है।भोपालगढ़, पीपाड,बिलाड़ा, बावड़ी, ओसिया क्षेत्र के हाल भी ऐसे ही है, हर ब्लॉक में 60 से ज्यादा स्कूलों के भवनों की छतें टपक रही,दीवारें चव रही,और फर्श पानी मे डूबे है, खतरे की आशंका के बीच शिक्षा जारी है। देखा जाए तो बारिश के मौसम में यहां पढ़ाई नहीं संघर्ष होता है, ऐसे में बच्चों की न केवल किताबें भीगती है बल्कि उनका भविष्य भीगता है। क्षेत्र की स्कूलों में छात्र किताब खोलने से पहले छत की ओर देखकर दुआ करते हैं, आज कोई हादसा ना हो,भवनों की जर्जर स्थिति और टपकती छते बच्चों की जान जोखिम में डाल रही है साथ में सिस्टम के संवेदनहीनता पर बड़ा सवाल भी खड़ा कर रही है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर समग्र शिक्षा विभाग जोधपुर भेजा जाता है,लेकिन वहां से बजट के अभाव में यही हाल नजर आते हैं। सिर्फ भोपालगढ़ ही नहीं जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों में ही बुरे हाल हैं!!
0
Report
MMMAYANK MAYANK
Jul 26, 2025 06:02:46
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt बालोतरा जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित जूना जेरला गांव आजकल नगर परिषद और कार्यकारी एजेंसी की लापरवाही का शिकार बना हुआ है। बालोतरा शहर से निकलने वाला अधिकांश कचरा गांव के पास स्थित खाली भूखंडों में डाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचरा निस्तारण प्लांट बना शोपीस नगर परिषद द्वारा जूना जेरला गांव में कचरा निस्तारण के लिए एक प्लांट स्थापित किया गया था, लेकिन वह प्लांट अब पूरी तरह से खराब हो चुका है। वहीं दूसरी ओर, बालोतरा शहर का कचरा संग्रहण और निस्तारण का जिम्मा एक कार्यकारी एजेंसी को सौंपा गया है। यह एजेंसी शहर के घर-घर से कचरा इकट्ठा कर जेरला गांव तक लाती तो है, लेकिन उसे तय डंपिंग यार्ड में डालने की बजाय गांव के आसपास की खुली जमीनों पर फैला देती है। ग्रामीणों के घरों के पास कचरे के पहाड़ कई जगहों पर ग्रामीणों के घरों के पास बड़े-बड़े कचरे के ढेर बन गए हैं। बदबू, मक्खियां, मच्छर और बीमारियों का खतरा हर समय बना रहता है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। गांव का पर्यावरण दूषित होता जा रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन तक पहुंची आवाज, फिर भी नहीं मिला समाधान ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार रात्रि चौपाल, कलेक्ट्रेट कार्यालय और अन्य सरकारी मंचों पर शिकायतें दर्ज करवाईं। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। न ही प्लांट की मरम्मत हुई और न ही कचरा डालने की प्रक्रिया में सुधार हुआ। ग्रामीणों में रोष ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका सवाल है कि जब कचरे का प्लांट है और उसके लिए ठेका भी दिया गया है, तो फिर गांव को कचरे का ढेर क्यों बनाया जा रहा है? जूना जेरला गांव के हालात एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता को उजागर कर रहे हैं। ग्रामीण अब साफ-सुथरे पर्यावरण और अपने हक के लिए एकजुट हो रहे हैं, लेकिन कब मिलेगी उन्हें राहत – ये बड़ा सवाल बना हुआ है। BT - MAYANK AWASTHI
0
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 26, 2025 06:02:30
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर को अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हासामपुरा गांव स्थित शासकीय विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर उनसे संवाद करते दिखे। बच्चों की आंखों में झाँककर उन्होंने उनके सपनों को जाना और उन्हें जीवन में बड़ा सोचने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से बातचीत की। किसी ने डॉक्टर बनने की बात कही, किसी ने कलेक्टर तो किसी छात्रा ने आर्मी और पुलिस सेवा में जाने की इच्छा जताई। कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा – जो भी सपना देखो, उसे पूरा करने के लिए हर दिन स्कूल आना जरूरी है। लक्ष्य बड़ा हो लेकिन मेहनत रोज़ की छोटी-छोटी ईंटों से ही मकान बनता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के समय तीन घंटे के भीतर उत्तर कैसे लिखा जाए, कैसे समय का प्रबंधन किया जाए और कैसे कम गलतियों के साथ ज़्यादा अंक अर्जित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चे केवल परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में अपने सपनों को हासिल करने के लिए पढ़ाई करें। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए और छात्राओं की उपस्थिति एवं पढ़ाई के प्रति गंभीरता को कलेक्टर ने विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि हासामपुरा की बेटियां बहुत सिंसेयर हैं, ये उज्जैन का भविष्य चमकाएंगी। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने हासामपुरा आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने नन्हे बच्चों से संवाद कर उनके मन की बात सुनी। उन्होंने आंगनवाड़ी में टीवी डोनेट करने की घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए लर्निंग इंटरएक्टिव और रुचिकर होनी चाहिए, इसी भावना से टीवी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के दौरे जारी रहेंगे और विद्यालयों के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने पर प्रशासन सतत कार्य करेगा। बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 06:02:18
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 HEADLINE_ अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जरना के साथ जमकर बरसे बदरा हर तरफ पानी ही पानी आया नजर,सड़के हुई जलमग्न कई स्थानों पर रास्तो में पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित सुबह 5 शुरू हुई बारिश लगातार रुक रुक कर हर जारी नावां सहित ग्रामीण अंचल में भी भारी बारिश की सूचना BODY_डिडवाना जिले के नावां सहित ग्रामीण अचंल में आज अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी में लोगो को राहत प्रदान की। सुबह 5 बजे से पहले तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान ने दस्तक दी उसके बाद तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ होता है बारिश का दौर जो हर इलाको में पानी का सैलाब ला देता है। नावां शहर में सड़कों पर 1 फिट से ऊपर तक पानी बहता हुआ नजर आ रहा है ,वही शहर के अंदर तंग गलियों में आवागमन तक बाधित हो गया। 5 दिनों से तेज गर्मी से आमजन के हाल बेहाल था तो वही किसानों के चेहरों पर भी बारिश का एकदम से थम जाना चिंता बढ़ रहा था जो आज की बारिश से चिंताओं की लकीरें समाप्त होकर चेहरों पर खुसी छा गई। अल सबह से आई तेज बारिश का दौर सुबह 8 बजे तक रुक रुक का जारी रहा जिससे आमजन को आवागमन सहित रोजमर्रा के कार्यो में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नावां सहित मारोठ,मिण्डा, देवली ,पंचोता, मिठड़ी, कुचामन आदि गांवों में बारिश हुई है। बारिश के कारण सांभर झील का भी जलस्तर बढ़ा है यहां अब लोगो का पिकनिक स्पॉट बना नजर आने लगा है,लोग सुबह और शाम के समय झील किनारे घूमते हुए नजर आने लगे है।
0
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 26, 2025 06:02:10
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के शहरी अमरपुर गांव में आज मातम पसरा है। शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो बेटियों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पिता प्रमोद पासवान बताते हैं कि गांव का मुखिया इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी उनसे मिलने तक नहीं आया । गांव के ही कुछ दबंग लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों के ट्रैक्टर चालक को पकड़ने और उसके साथ मारपीट करने से गांव के कुछ लोग नाराज हैं। गांव के दबंग लोगों से मिल रही धमकी से दलित परिवार दहशत में है। उनका कहना है कि वे लोग गांव से बाहर भगा देने की धमकी दे रहे हैं। शहरी अमरपुर गांव में करीब 50 घर दलित परिवार का है। प्रमोद बताते हैं कि वे अपनी दोनों बेटियों को पढ़ा लिखकर बड़ा अफसर बनाना चाहते थे। वे किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। उनकी चार बेटियां थी।सड़क हादसे में दो बेटियों के खो देने के बाद आज घर का आंगन सूना है। बच्चों की किलकारियां की जगह आज घर से महिलाओं के रोने की आवाज आती है। बाइट प्रमोद पासवान, मृतक के पिता और अन्य परिजन
0
Report
MKMANOJ KUMAR
Jul 26, 2025 06:01:37
Purnia, Bihar:
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे जहां निर्माणाधीन पोटा केबिन और कनेक्टिविटी रोड का निरीक्षण किया । इस दौरान कई लोगों ने सांसद पप्पू यादव से शिकायत की कि उनके घर तोड़ दी गई है और मुआवजा की राशि उन्हें नहीं दी गई है । मौके पर अधिकारियों से पप्पू यादव ने बात कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही । साथ ही अपने निजी कोष से सभी को 10 10 हजार की राशि दी । वही पप्पू यादव ने कहा कि 17 अगस्त या 1 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है लेकिन इसकी तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी । पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जायजा लिया हमारे पूर्णिया संवाददाता जे पी मिश्रा ने - बाईट -- पप्पू यादव ,सांसद पूर्णिया
0
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 26, 2025 06:00:05
Thane, Maharashtra:
भिवंडी.. भारतरत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम उड्डाण पुलावर खड्ड्यांचे साम्राज्य... पालीका प्रशासन मात्र करते कानाडोळा... ॲंकर... भिवंडी महानगरपालिका कार्यक्षेत्रातील भारतरत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम या उड्डाण पुलावर मोठ-मोठे खड्डे पडले असून दररोज येथे मोटरसायकल चालकांचे अपघात होत आहेत. दररोज अपघाताच्या एक ते दोन घटना समोर येत असून ही भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन उड्डाण पूलावर जिवघेणे पडलेले खड्डे बुजविण्याकडे दुर्लक्ष करताना दिसत आहे. अशी नागरिकांची ओरड आहे. उड्डाण पूलवर सध्या पडत असलेल्या पावसाचे खड्ड्यांमध्ये मोठ्या प्रमाणात पाणी साचल्याने मोटरसायकल व अवजड वाहनांना अंदाज येत नसल्याने येथे‌ मोठ्या प्रमाणात अपघात होत आहेत. सदरचे खड्डे बुजवण्यासाठी वारंवार नागरिकांनी निवेदन देऊन सुद्धा भिवंडी महापालिका जाणून याकडे कानाडोळा करत करताना दिसत असल्याचा आरोप नागरिक करत आहेत.
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 05:50:13
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हादसे में मृतक बच्चो को श्रद्धांजलि दी गई,राजकीय प्राथमिक विधालय काँटीवालो मेघवालों की ढाणी तांबड़िया कल्ला के विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि, शिक्षक विष्णु गोदारा की मौजूदगी में दी। वहीं अनेक स्कूलों में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया।
1
Report
Advertisement
Back to top