Back
कुंडलवाडीत जुन्या वादातून भयंकर खून, चाकूने भोसकला!
SMSarfaraj Musa
Aug 03, 2025 00:46:01
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra
Sng_murder
स्लग - चाकुने भोसकून एकाचा निर्घृण खुन.
, जुन्या वादाच्या रागातून कुंडलवाडीत काढली घटना
अँकर - सांगलीच्या वाळवा तालुक्यातील कुंडलवाडी येथे जुन्या वादातून एका इसमाचा खून करण्यात आला आहे,सिद्धेश्वर काळे वय अंदाजे 55 राहणार वाळूज जिल्हा संभाजीनगर या इसमाचा चाकूने भोसकून खून करण्यात आला आहे.याप्रकरणी कुळक पोलीस ठाण्यामध्ये संशयित वारलेस पवार यांच्या विरोधात गुन्हा दाखल झाला आहे मयत व संशयित हे दोघेही कुंडलवाडी या ठिकाणी त्यांचे नातेवाईकाच्या घरी आले होते मात्र ज्यावेळी या दोघांच्या मध्ये वाद झाला, आणि संशयित मारलेस पवार यांनी जुना राग मनात धरून सिद्धेश्वर काळे यांचा छातीत चाकू भोसकून खून केला आहे. मयत व संशयित हे दोघेही नातेवाईक असून याप्रकरणी या दोघांच्या नातेवाईक असणाऱ्या अमर काळे यांनी कुरळप पोलीस ठाण्यामध्ये फिर्याद दिली असून अधिक तपास कुरळप पोलीस करत आहेत, मात्र या खुनाच्या घटनेने कुरळप मध्ये खळबळ उडाली आहे.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SLSanjay Lohani
FollowAug 03, 2025 04:32:08Satna, Madhya Pradesh:
सतना। ईरान-इजरायल युद्ध के दौरान 2 माह पर्शियन गल्फ में एक शिप में फंसे रहे सतना के 24 वर्षीय युवक आकाश द्विवेदी और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस की पहल से अंतत: शनिवार को आकाश की स्वदेश वापसी संभव हो पाई है। आकाश ने बताया कि अक्टूबर 2021 में मर्चेंट नेवी का 6 माह का कोर्स करने के बाद उन्होंने 17 मार्च को ईरान की एक शिप ज्वाइन की थी। डेढ़ माह सब ठीक रहा। जून में शिप के साथ वह दुबई गए थे। जल जहाज में तकनीकी खराबी के कारण गुड्स अनलोड नहीं हो पाया,लिहाजा शिप ईरान के लिए बैरंग कर दिया गया।
बकौल आकाश दुबई से ईरान वापसी के दौरान उनका जहाज अब्बास सिटी बंदरगाह से बमुश्किल 15 किलोमीटर दूर पर्शियन गल्फ पर ही था कि इजराइल-ईरान युद्ध का हाई अलर्ट आ गया। शिप का लंगर इसी गल्फ पर डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि यहीं से मुश्किलें बढ़ीं। कैप्टन समेत जहाज में 17 क्रू मेंबर थे। जिनमें आकाश समेत 2 भारतीय, 5 अन्य देशों के और 10 ईरानी थे। लोकल स्टाफ तो जैसे तैसे शिप से निकल गया लेकिन सतना के आकाश द्विवेदी और गोरखपुर के प्रिंस शर्मा की परेशानी ये थी कि इनके पास पोर्ट कंपनी में जमा थे और वापसी का बीजा भी नहीं था। शिप में मोबाइल का नेटवर्क भी ठीक से काम नहीं कर रहा था।
उधर, धीरे-धीरे जहां आकाश द्विवेदी की स्वदेश वापसी की उम्मीद टूटती जा रही थी, वहीं इधर, इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान ईरान के हालात बेहद खराब होने की स्थिति में यहां पौराणिक टोला निवासी आकाश द्विवेदी के पिता चंद्रभूषण और उनका परिवार भी बहुत चिंतित था। हैरान-परेशान पिता ने अंतत: 14 जुलाई को यहां कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस से मिलकर बेटे की घर वापसी की फरियाद की। एसएएफ में हेड कांस्टेबल चंद्रभूषण द्विवेदी ने बताया कि कलेक्टर ने नई दिल्ली स्थित ईरान की एम्बेसी से बात कर दूतावास को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। ईरानी दूतवास ने संबंधित शिप कंपनी से ब्यौरा लेते हुए आकाश की स्वदेश वापसी की जरुरी औपचारिकताएं पूरी कराईं। बीजा और टिकट बनने के बाद 31 जुलाई को सुबह ईरान के सिराज शहर से आकाश को प्लेन से मुंबई भेजा गया। परिजन भी यहां से मुंबई पहुंच चुके थे। शनिवार को यह परिवार सतना स्थित अपने घर पहुंचा।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 03, 2025 04:31:59Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा अब धर्मांतरण रोकने करेंगे नया काम. मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा-
हर रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक वार्ड में, झुग्गी-झोपड़ी में जग्गनाथ सेना के साथ जाऊंगा. धर्मांतरण हो रहा होगा तो पता करेंगे और पुलिस-प्रशासन को बताकर कार्रवाई करवाएंगे
धर्मांतरण कराने वालों को पीटपाट कर भगाने के बयान पर सफाई देते हुए पुरंदर मिश्रा का बयान, कहा-
पीटेंगे जरूर, लेकिन कानून से, पुलिस से और बातों से. मेरे पीटने कहने का मतलब मारपीट से नहीं है.
पुरंदर मिश्रा के पीटपाट वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा के दिए नसीहत को लेकर मिश्रा ने कहा-
मैं एलएलएम हूं, पढा लिखा हूं, मुझे पीटने का मतलब पता है. पीटने का मतलब मैं मारपीट करने की बात नहीं कर रहा, कानूनन सजा की ही बात कर रहा हूं. जो जैसा सोचता है सोंचते रहे, लेकिन हम धर्मांतरण रोकने काम करते रहेंगे
जग्गनाथ सेना के गठन पर कहा-
हमारा जग्गनाथ सेना राजनीति के लिए नहीं, बल्कि धर्म के रक्षा के लिए है. मेरा मन करता तो पुरंदर सेना बना लेता, लेकिन मैंने जग्गनाथ सेना बनाया
बाईट- पुरंदर मिश्रा, विधायक, भाजपा.....
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 03, 2025 04:31:46Washim, Maharashtra:
वाशिम:
File:0308ZT_WSM_GIRL_ABUSE
रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम
अँकर :वाशिमच्या मालेगाव तालुक्यातील एका गावातल्या 20 वर्षीय तरुणीला जीवे मारण्याची धमकी देत अहिल्यानगर येथे नेऊन दोन महिन्यांपासून वारंवार लैंगिक अत्याचार केल्या प्रकरणी पीडित मुलीच्या तक्रारी वरून जऊळका पोलीस स्टेशन गुन्हा दाखल करण्यात आला असून आरोपी तनुज गौरकार ला अटक करण्यात आलीये.एप्रिल महिन्यात आरोपीनं या तरुणीला जीवे मारण्याची धमकी देऊन अहिल्यानगर जिल्ह्यातील घडवणी या गावात ठेवलं आणि तिच्या इच्छे विरुद्ध वारंवार अत्याचार केला अखेर आरोपीच्या सततच्या त्रासाला कंटाळून तरुणीने पोलिसांकडे धाव घेतली आणि गुन्हा दाखल केला.आरोपीला अटक करण्यात आली असून पुढील तपास सुरू असल्याचे पोलिसांनी सांगितले.
बाईट: गणेश हिवरकर,पोलीस निरीक्षक जऊळका
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 03, 2025 04:31:24Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0308ZRJ_PRTP_SNAKE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बेडमा गांव में कोबरा सांप का कुनबा निकलने से दहशत
एंकर/इंट्रो : अरनोद के निकटवर्ती बेडमा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक पुराने खंडहरनुमा मकान के पास एक बिल से कोबरा सांप और उसके दर्जनभर सपौले निकलते नजर आए। यह नजारा देखते ही परिवार और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अरनोद के रेस्क्यूअर सूरज कुमावत और राजू मीणा को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और एक वयस्क कोबरा सहित उसके दस सपौलों को सुरक्षित पकड़ जंगल में छोड़ दिया।
कच्चे मकान और चूहों के बिल बने खतरे की वजहगांव निवासी मकसूद खां ने बताया कि उनके मकान के पीछे स्थित एक कच्चे मकान की दीवारें पहले ही गिर चुकी हैं, और वहीं चूहों के कई बिल भी हैं। बीते दो दिनों से कोबरा के बच्चे मकान के आसपास नजर आ रहे थे, जिससे उनके परिवार में डर बना हुआ था। एक दिन जब बारीकी से निगरानी की गई, तो चूहों के बिल में सांप के बच्चों की गतिविधियां स्पष्ट दिखीं। इसी पर ग्रामीणों ने फौरन रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। रेस्क्यूअर सूरज कुमावत और राजू मीणा ने मौके पर पहुंचकर बिल की गहराई से कोबरा सांप और उसके दस बच्चों को सुरक्षित निकाला। उन्होंने सभी को सुरक्षित जंगल में छोडऩे की प्रक्रिया पूरी की। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि बिल में और भी बच्चे हो सकते हैं, जिस कारण अब भी दहशत बरकरार है।
गांव में बना भय का माहौलघटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है। महिलाएं और बच्चे भय के कारण घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया जाए, ताकि ऐसे और खतरनाक जीवों की समय रहते पहचान कर कार्रवाई की जा सके।
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 03, 2025 04:31:18Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
खाजूवाला से बङी खबर
बेखोफ चोरों ने खाजूवाला में तीन घरों में एक साथ की चोरी,
एक दिन में दिन दहाड़े टूटे तीन घरों के ताले,
तीनों ही घरों से लाखो की नगदी सोने चांदी के जैवरात हुए चोरी,
चोरों को पकङना खाजूवाला पुलिस के लिए बना चैलेंज,
पुलिस ने बीकानेर से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया मौकै पर,
देर रात तक पुलिस टीम चोरों की तलाश में करती रही सर्च,
थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत टीम के साथ रहे मौकै पर,
पुलिस के सामने चोरी की घटनाओं को ट्रेस आउट करना बना चैलेंज,
एक साथ ही तीन घरों में चोरी को लेकर आमजन में आक्रोश,
खाजूवाला के वार्ड नं.5 ओर 14 में हुई घटना।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 03, 2025 04:31:12Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। पाठेड़ा समेत आसपास के करीब एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बन्द होने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार देर रात को पाठेड़ा सरपंच कुलदीप गुर्जर के नेतृत्व में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर हीकड पम्प हाउस को अपने कब्जे में ले लिया और प्रदर्शन किया साथ ही रविवार को बारां शहर की पेयजल आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दे डाली। सूचना पर प्रशासन की चिंता बढ़ गई और देर रात को ही डीएसपी ओमेंद्र सिंह, सदर थानाधिकारी हीरालाल पुनिया मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की और रविवार को बिजली आपूर्ति सुचारु करने के आश्वाशन के बाद ग्रामीण माने।
पाठेड़ा सरपंच कुलदीप गुर्जर ने बताया कि पाठेड़ा जीएसएस में आने वाले करीब एक दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बीते कईं दिनों से गड़बड़ाई हुई है, और बिजली विभाग हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है,इसलिए आज हमने पानी बंद किया है, हमें सिर्फ बिजली चाहिए और कोई मांग नहीं है। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे इनका कहना है हीकड़ पम्प हाउस के कारण इन्हें पर्याप्त लोड नहीं मिल पा रहा है, नियाना ग्रिड से इनका लोड बढ़वा दिया है। रविवार को इनकी बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
बाइट _1 कुलदीप गुर्जर सरपंच पाठेड़ा।
बाइट _2 ओमेंद्र सिंह डीएसपी बारां।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 03, 2025 04:30:57Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की एमसीएच विंग में चल रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान प्रभारी डा. एमएस चांदावत, डैजी सिस्टर, सीएलएमसी स्टाफ तथा नर्सिग प्रशिक्षण छात्राएं आदि उपस्थित रही। इस दौरान डा. एमएस चांदावत ने ब्रेस्टफिडिंग के फायदे बताते हुए नर्सिग छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इस दौरान नर्सिग छात्राओं ने स्तनपान को लेकर पोस्टर तथा स्लोगन भी बनाए। इस दौरान डेजी सिस्टर ने बताया कि मां का पहला पीला व गाढ़ा दूध ही शिशु के लिए सर्वोततम होता है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 03, 2025 04:30:51Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है
जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 99506-40868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
0308ZRJ_SGNR_CAR_R
हैडलाइन:- फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया संदिग्ध कार का पीछा, अनूपगढ़ रोड पर पकड़ी गई गाड़ी
एंकर
रायसिंहनगर। अल सुबह रायसिंहनगर में फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने संदिग्ध कार का पीछा कर उसे पकड़ा। पुलिसने एक संदिग्ध गाड़ी को देखकर उसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की। कार चालक ने तेज रफ्तार में आवासीय कॉलोनी में कार दौड़ाई, जिससे रास्ते में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि जिस कार का टायर पंचर था, उसी कार को चालक पूरे शहर में घुमा रहा था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
थाना प्रभारी कलावती चौधरी ने बताया कि आखिरकार पुलिस ने अनूपगढ़ मार्ग पर एक होटल के पास कार को पकड़ लिया है। चालक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले को लेकर शहर में चर्चा का माहौल है। नशा तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा आज सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस को कोई बड़ी सफलता अभी नहीं मिली है।
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 03, 2025 04:30:36Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- बिजली करंट लगने के कारण समय से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर ससुर एवं गर्भवती बहू की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना बानो थाना इलाके के कर्रादामईर गांव की है । गांव के लोग बेबशी की जिंदगी जीने को मजबूर है। रात्रि में ही एक घर में पंखा का स्विच देने के क्रम में ससुर करंट की चपेट में आ गया। इसी क्रम में उसे बचाने आई गर्भवती बहू भी करंट की चपेट में आ गई । ससुर दोनों की मौत इस घटना में हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई किंतु गांव तक पहुंच पथ नहीं था। गांव तक पहुंचने वाले रोड का निर्माण भी नहीं किया गया है। कच्ची सड़क है। गांव औऱ मुख्य सड़क के बीच झरिया नाला है। जिसमे पुल नहीं है।
गांव के लोग रात्रि में ही खटिया में मृतक ससुर अल्फोंस होबो और उनकी गर्भवती मृतक बहु कुमोदिनी केरकेट्टा को खटिया पर लाद कर झरिया नाल जान को जोखिम में डालकर पर किया। इसी प्रकार घायल को भी खटिया में लादकर झरिया नाला पार करने के बाद एंबुलेंस तक पहुंचाया गया।
कर्रादामईर गांव की यही बेबशी के कारण कई लोगों की जिंदगी जा चुकी है । किंतु सरकार जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन इससे सबक नहीं ले रहे हैं । गांव के लोगों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है। जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । इससे पहले भी सांप काटने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाने से दो लोगों की मौत हो गई थी।
बाइट- 1- मुखिया
बाइट-2- ग्रामीण
बाइट- 3- जिप सदस्य
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 03, 2025 04:30:26Patna, Bihar:
लोकेशन : कटिहार
सांसद पप्पू यादव शनिवार की शाम को बिहार के कटिहार जिले के बरारी प्रखंड अंतर्गत शोनाखाल, मोहना चांदपुर गांव मे गंगा नदी के कटाव को लेकर सभी गांवो का निरिक्षण किया!
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा की अभी तो अगस्त और सितम्बर बाकि है और यदि सरकार नहीं चेती तो समझिये कितना नुकसान होगा . यह लड़ाई हमारी है और यदि जरूरत पड़ा और सदन हमारा बात नहीं सुनी तो इसके लिए हमने राहुल गाँधी जी को भी कहा है और हमको लगता है की राहुल गाँधी जी इसी महीना जब आएंगे तो हम कोशिश करेंगे की गंगा के कटाव को भी देखे. किसी भी क़ीमत पर हमारी कोशिश होंगी राहुल गाँधी जी कटिहार , पूर्णिया आये और आकर के गंगा और कोशी के कटाव को देखे . सीतामढ़ी , शिवहर मे पानी पिने के लिए हाहाकार है और हमारे यहां स्तिथि ऐसी है की पानी की वजह से ज़िन्दगी तबाह है. ये प्रकृति को unbalance कौन कर रहा है. मैंने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखा है इसकी पूरी जाँच करिये 20 साल के अंदर जितने पैसा आये वो पैसा कहाँ गया.
बाईट : पप्पू यादव , सांसद , पूर्णिया
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 03, 2025 04:30:13Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁର ରେ ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣତା ଅଭିଯାନ ସମ୍ମାନ ସମାରୋହ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ |ତପସ୍ୱିନୀ ହଲ ରେ ଆୟୋଜିତ ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ଯୋଗ ଦେଲେ ରାଜସ୍ବ ଓ ବିପର୍ଯ୍ୟୟ ପରିଚାଳନା ମନ୍ତ୍ରୀ ସୁରେଶ ପୂଜାରୀ ତାଙ୍କ ସହ ଅନ୍ୟାନ୍ୟ ଅତିଥି ମାନେ ଥିଲେ ପଂଚାୟତିରାଜ ମନ୍ତ୍ରୀ ରବି ନାରାୟଣ ନାୟକ,ଜିଲ୍ଲା ପରିଷଦ ଅଧ୍ୟକ୍ଷା କୁମୁଦିନୀ ନାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର,ରେଢ଼ାଖୋଲ ବିଧାୟକ ପ୍ରସନ୍ନ ଆଚାର୍ଯ୍ୟ, ଭଟଲି ବିଧାୟକ ଇରାଶିଷ ଆଚାର୍ଯ୍ୟ ପ୍ରମୁଖ |
Byte - ରବି ନାରାୟଣ ନାୟକ, ମନ୍ତ୍ରୀ,ପଞ୍ଚଯାତ୍ତିରାଜ ବିଭାଗ
Byte - ସୁରେଶ ପୂଜାରୀ,ମନ୍ତ୍ରୀ ରାଜସ୍ବ ଓ ବିପର୍ଯ୍ୟୟ ପରିଚାଳନା
0
Report
Patna, Bihar:
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार करीब 65 लाख वोटर के नाम कटे है, इसे लेकर प्रदेश में राजनीति उबाल पर है, विपक्ष इसे लेकर इलेक्शन कमीशन पर हमलावर है…बिहार में विपक्षी महागठबंधन को लग रहा है कि उसके दबदबा वाले इलाके में वोटरों के ज्यादा नाम कटे है जिससे विपक्ष का पूरा समीकरण बिगर सकता है…
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 03, 2025 04:18:18Ratlam, Madhya Pradesh:
/रतलाम
रतलाम में विश्व हिन्दू परिषद की मालवा प्रांत की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में संगठन के विभिन्न स्तरों से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रांत मंत्री विनोद शर्मा का एक बड़ा बयान सामने आया है।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि देशभर में लव जिहाद के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और अब यह प्रतिकार की स्थिति में पहुंच चुका है। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति जैसे संगठन इसके विरोध में सक्रिय हैं और समाज की बहनों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं ताकि वे शिकार न बनें।
इसके साथ ही विनोद शर्मा ने भील प्रदेश की उठती मांग पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशों से आने वाली फंडिंग का इस्तेमाल नक्सली सोच और हिंदू समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज भगवान् राम के साथ रहा है और देवी-देवताओं की पूजा करता है, वह हमसे अलग नहीं है। भील प्रदेश की मांग एक गहरा षड्यंत्र है, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज को तोड़ना है।
बाइट - विनोद शर्मा (प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद
रतलाम
6
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 03, 2025 04:18:05Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग,
खरसिया रायगढ़ रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने तीन गायों को कुचला।
दो गायों की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल।
घटना देर रात 12 बजे की, वाहन चालक अज्ञात।
आक्रोशित गौसेवा संगठन ने देर रात से किया है चक्काजाम ।
आवागमन पूरी तरह बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार।
संगठन ने दोषियों पर कार्रवाई और वाहनों की रफ्तार कम करने की मांग व समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
खरसिया थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद,
प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई या आश्वासन नहीं मिला
2
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 03, 2025 04:17:39Shahdol, Madhya Pradesh:
एंकर - शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वो कोतवाली थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। ताज़ा मामला शहर के गंज इलाके का है, जहां एक ज्वेलरी शॉप से तीन अज्ञात आरोपी—दो महिलाएं और एक पुरुष—30 नग सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
वीओ01 -ये तस्वीरें शहडोल के गंज इलाके की हैं, जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुए। उन्होंने दुकानदार को बातों में उलझाया और मौका देखकर लाखों रुपये की कीमत वाले सोने के लॉकेट से भरा बैग लेकर चंपत हो गए।
वीओ02-घटना के समय दुकान के मालिक शिवांश सोनी किसी जरूरी बैंक कार्य से बाहर थे और दुकान पर उनका छोटा भाई शरद सोनी बैठा था। जब एक ग्राहक को लॉकेट दिखाने की बात आई, तब पता चला कि बैग गायब है। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो पूरा मामला साफ हो गया।
बाइट01- शरद सोनी (पीड़ित के परिवार से)
जब एक ग्राहक को लॉकेट का डिब्बा दिखाने के लिए खोजा गया, तब पता चला वो गायब है। फिर जब सीसीटीवी देखा गया, तो दो महिलाएं और एक पुरुष दिखे जो चोरी करके चले गए थे।"
बाइट02- अभिषेक दीवान (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहडोल)
घटना की जानकारी मिलते ही हमने तुरंत एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
5
Report