Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewari123401

कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर किया दोहरी राजनीति का बड़ा आरोप

NZNaveen Zee
Sept 14, 2025 13:04:21
Rewari, Haryana
रेवाड़ी – सांसद कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: करती है दोहरी राजनीति.... रेवाड़ी शहर कांग्रेस के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची थीं शैलजा..... एंकर - कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने आज रेवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भारत–पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी दोहरी राजनीति करती है। कुमारी शैलजा ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी, तब बीजेपी पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने की मांग करती थी, लेकिन अब खुद सत्ता में रहते हुए क्रिकेट संबंध जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि "पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार भी मैच न खेलने की मांग कर रहे हैं, मगर सरकार अनदेखी कर रही है।" बीसीसीआई के संचालन को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए और आरोप लगाया कि "गृह मंत्री के साहबजादे बोर्ड को चला रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के अपमान करने के सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में किसी का भी अपमान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ये नेरेटिव भाजपा ने शुरू किया था, याद करे कि सोनिया गांधी के बारे में भी क्या–क्या नहीं कहा गया था।" प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कब नियुक्त होंगे, यह कहना संभव नहीं है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव कांग्रेस विधायकों द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है और हाईकमान जल्द ही निर्णय करेगा। उन्होंने यह भी तंज कसा कि "भाजपा भी अब तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।" कुमारी शैलजा रेवाड़ी शहर कांग्रेस के जिला कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची थीं। हाल ही में कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किए थे, जिसके तहत रेवाड़ी शहर से प्रवीण चौधरी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बाइट – कुमारी शैलजा – सांसद – कॉंग्रेस
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKamal Solanki
Sept 14, 2025 15:16:51
Dhar, Madhya Pradesh:स्लग :-कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष मप्र उमंग सिंघार का विरोध एंकर – धार जिले से बड़ी खबर… गंधवानी में आज आदिवासी समाज ने नेता प्रतिपक्ष और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार के बयान के विरोध में विशाल रैली निकाली। गंधवानी उमंग सिंघार की ही विधानसभा भी है.....हाल ही में उमंग सिंगार ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं… जिसके बाद देश और प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया था। – गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में उमंग सिंगार के बयान का विरोध तेज हो गया है। सर्व आदिवासी समाज ने आज हजारों की संख्या में पहुंचकर रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में साफ कहा गया कि उमंग सिंगार आदिवासी समाज सहित सभी से माफी मांगें। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आदिवासी समाज की आस्था भगवान राम, श्री गणेश और हिंदू धर्म में है। खुद उमंग सिंगार भी हिंदू त्योहारों में शामिल होते हैं, प्रतिमाएं बांटते हैं, पूजा-पाठ करते हैं… ऐसे में आदिवासियों को बरगलाने और समाज को बांटने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 14, 2025 15:16:28
Nawada, Bihar:नावादा में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,जलावन लेने गई किशोरी को चार युवकों ने झाड़ियों में खींचा और बारी-बारी से किया गैंगरेप, पुलिस नेट तुरंत कार्रवाई कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार नावादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक गांव रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग़ के साथ गांव के ही चार युवकों ने दुष्कर्म किया।घटना 13 सितंबर की शाम करीब 3 बजे की है। पीड़िता जब नहर के किनारे जलावन की लकड़ी लेने गई थी, तब गांव के रेणु कुमार (20), छोटे मांझी, विनमा मांझी (23) और जुगन मांझी (23) ने उसे अकेला देखकर पकड़ लिया। आरोपियों ने किशोरी को झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की बड़ी बहन भी उसी समय जलावन लेने गई थी। उसने किशोरी की चीख सुनी और मौके पर पहुंची। बड़ी बहन ने पीड़िता को अर्धनग्न अवस्था में पाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने वारसलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। नाबालिक की मां के द्वारा पत्रकारों को बताया कि मेरी लड़की को शराब पिला कर उसके साथ  गांव की ही चार लोगों ने बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया चार लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस को लिखित आवेदन दी गई। और फिर कार्रवाई की गई है। चारों युवक गांव की ही रहने वाले हैं रिश्ता में नाबालिक एक युवक को जीजा कहती थी जो गांव का दामाद है। उसके द्वारा भी घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद एसडीपीओ भास्कर कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी। पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। और छापामारी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जहां गिरफ्तार युवक की पहचान रेनू कुमार के रूप में किया गया है। अन्य तीन लोग फरार है।जल्द ही सभी लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। बाइट  _एसडीपीओ भास्कर कुमार ने पीड़ित की मां
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 14, 2025 15:16:18
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर--- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 तीन पारियों में दो दिन में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन व भर्ती एजेंसी के लिए शांति रही लेकिन अब रोडवेज की परीक्षा शुरू हो गई। पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दूर दूर जिले में सेंटर आवंटन होने से अभ्यर्थी परीक्षा के बाद परेशान नजर आ रहे थे। वजह थी रोडवेज की फ्री बस सेवा जिसकी घोषणा तो कर दी गई लेकिन कही ना कही पर्याप्त व्यवस्था करने में रोडवेज फेल नजर आ रहा था। परीक्षा के बाद अभ्यर्थीयों को घर जाने की जल्द थी तो उतनी बसे नही होने से हर बस खचाखच भरी हुई थी। हालत यह थी कि बस स्टॉप पर लगने से पहले फुल हो जाती और अभ्यर्थी बस की खिडकियों से ही अन्दर जा रहे थे जबकि दरवाजे पर तो अन्दर जाने के लिए घमासान नजर आ रहा था तो किसी बस में दरवाजे तक पर अभ्यर्थी लटके हुए मिल रहे थे ऐसे में उनको अपने घर तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड रहा था अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि या तो पूरी व्यवस्था करनी थी अन्यथा नजदीक के जिले में ही सेंटर आवंटन करना था ताकि इस तरह से हम परेशान नही होते। वॉक थ्रू कैमरा सहयोगी शिवसिंह के साथ राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 14, 2025 15:16:12
Jaipur, Rajasthan:जयपुरराज्य सरकार की शहरी सेवा शिविर में शहरवासियों को मिलेगी राहत । नगरीय विकास-स्वायत्त शासन विभाग की और से अधिसूचना जारी। विभिन्न छूटों और अधिकारों के विकेन्द्रीकरण को लेकर अधिसूचना, पुनर्ग्रहण शुल्क, अपंजीकृत दस्तावेजों के मामले में जुर्माने में छूट, प्रीमियम दरों में छूट, उप विभाजन व पुनर्ग्रहण शुल्क में छूट, भू उपयोग परिवर्तन शुल्क में छूट, 69ए के पट्टा शुल्क में छूट, भवन निर्माण स्वीकृति शुल्क में छूट,मौका निरीक्षण में छूट छूट दी जाएंगी पिछले वर्षो की बकाया लीज राशि पर ब्याज की 100 फीसदी की छूट। 2025-26 तक की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर 100%ब्याज माफ। 31 दिसम्बर 2025 तक फ्रीहोल्ड प्रमाण पत्र लेने पर बकाया राशि में 60 प्रतिशत तक छूट। निर्धारित समय पर निर्माण नहीं करने वालों (पुनर्ग्रहण शुल्क) को भी बड़ी रियायत।
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 15:16:11
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 14, 2025 15:15:55
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 14 09JALG_BILWADI_HANAMARI SPOT WKT Assigned by - Date- 14 -09-25 File _VDO 2 Photo Byte -wkt जळगाव ब्रेक जळगावच्या बिलवाडी येथे जुन्या वादातून दोन कुटुंबात झालेल्या तुफान हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाल्याची घटना घडली आहे या घटनेमध्ये दोन्ही कुटुंबातील एकूण 11 जण जखमी असून त्यांच्यावर जळगावच्या शासकीय रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत, जखमींमध्ये महिलांचा देखील समावेश आहे एकनाथ निंबा गोपाळ असे हाणामारीत मृत्यू झालेल्या 55 वर्षीय व्यक्तीचे नाव आहे बिलवाडी गावात सुद्धा तणावाचे वातावरण असून अनुचित प्रकार घडू नये गावात पोलिसांचा मोठा बंदोबस्त तैनात करण्यात आला आहे बिलवाडी गावातील ताणापूर्ण परिस्थिती तसेच बंदोबस्ताचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी आढावा घेतला आहे...
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 14, 2025 15:15:36
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले में खाद विक्रेताओं की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जगदलपुर ब्लॉक के कुम्हरावंड स्थित मां दंतेश्वरी कृषि केंद्र में तय दर से ज्यादा दाम पर खाद बेचते हुए दुकानदार पकड़ा गया। किसानों की शिकायत पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दुकान में रखी करीब 400 बोरी खाद सहित यूरिया और बायो पोटाश सीज कर दिया, कृषि विभाग के सहायक संचालक एवं नोडल अधिकारी लखन धर दीवान ने बताया कि जांच के दौरान दुकान में यूरिया और बायो पोटाश की बिक्री तय रेट से ज्यादा पर की जा रही थी। बाजार में यूरिया का सरकारी रेट 266 रुपए है, लेकिन दुकानदार किसानों को यूरिया 1200 रुपए में बेच रहा था। इस कार्रवाई में करीब 2 लाख 93 हजार 200 रुपए मूल्य का खाद जब्त किया गया। बाइट लखन धर दीवान नोडल अधिकारी
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Sept 14, 2025 15:15:26
Kurustikur, Chhattisgarh:एंकर - कांकेर जिले के नरहरपुर में ब्लॉक स्तरीय ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का गठन किया था आज 25 साल हो गये है। पहली बार आदिवासी भाइयों का विकास हो इसके लिए आदिम जाति कल्याण का पहली बार गठन किया इससे पहले किसी को इसकी चिंता नहीं थी। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में झारखण्ड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य मंत्री ने इस दौरान आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न मांगो की घोषणा की। जिसमें प्रमुख रूप से बागोड़ एनकिट के लिए 30 करोड़, 132 के वी विद्युत की स्थापना नरहरपुर में 30 करोड, मावा मोदोल लाइब्रेरी 20 लाख, सामुदायिक भवन मांडरादरहा, ढोढरा पहर में समाजिक भवन, जंगोरायता भवन सहित अन्य मांग की घोषणा सीएम द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में कांकेर सांसद भोजराज नाग, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी ,केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए। बाइट - विष्णु देव साय - मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 14, 2025 15:15:15
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चोहान। हैडलाइन:- पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक खंडार के ओमप्रकाश मीना अध्यक्ष निर्वाचित. एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले में राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक खंडार के निर्वाचन चुनाव पर्यवेक्षक अर्जुनलाल बैरवा, भुवनेश्वर शर्मा व निर्वाचन अधिकारी पिंकेश बैरागी, मोहसिन खान की देखरेख में सम्पन्न हुआ जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त ओमप्रकाश मीना ब्लॉक अध्यक्ष खंडार व रणवीर बैरवा सभाध्यक्ष ब्लॉक खंडार के पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।निर्वाचित व मनोनित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारिणी का संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया, साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा शिक्षक हितों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्य किए जाएंगे। खबर:- नव निर्वाचित अध्यक्ष ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ब्लॉक मंत्री राम अवतार जाट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मदरूप सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष प्रमोद योगी, यादवेंद्र गौतम, उप सभाध्यक्ष हरिमोहन मीना, कोषाध्यक्ष पारस चंद जैन, संयुक्त मंत्री राम सहाय बैरवा, गोपाल लाल गुर्जर, संगठन मंत्री विनोद कुमार बबेरवाल, संरक्षक रामकिशन बैरवा, गुरुदयाल बैरवा, महिला उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, महिला मंत्री अमृता यादव आदि पदाधिकारियों को नियुक्त किया। निर्वाचित व मनोनित पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैकग्राउंड:-नव निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश मीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पद मेरे लिए केवल सम्मान नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है। संगठन की मजबूती, शिक्षक हितों की रक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से कार्य करूंगा। कार्यकारिणी की पूरी टीम मिलकर संगठन को अधिक मजबूत बनाएगी तथा हर शिक्षक साथी की आवाज़ को प्राथमिकता दी जाएगी। अध्यक्ष ने संगठन के सभी साथियों से सहयोग एवं मार्गदर्शन का आह्वान किया। निर्वाचन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, जिला मंत्री महावीर सोनी, प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री अर्जुन लाल बैरवा, प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 15:10:37
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 14, 2025 15:03:58
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर  पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़, दो बदमाश गोली से घायल, गिरफ्तार, एक तस्कर फरार, पिकअप वाहन और असलहे बरामद गिरफ्तार तस्करों के पास से 2 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद साथ ही 1 पिकअप वाहन और 4 गोवंश भी बरामद फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीम बिरनो और जंगीपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई  गिरफ्तार बदमाशों पर कई संगीन मुकदमे दर्ज गाजीपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच शनिवार की देर रात 2 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ जंगीपुर और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच भवरहा मोड़ के पास हुई। इस मुठभेड़ में दो शातिर गौ तस्कर संतोष राजभर और सोनू यादव गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुटी हुई है। इस बात की पुष्टि सीओ कासिमाबाद शुभम वर्मा ने की है।  दरअसल, पुलिस रात्रि गश्त पर थी तभी एक संदिग्ध पिकअप वाहन तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया। रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश वाहन लेकर भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे दबोच लिए गए। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, एक पिकअप वाहन और 4 गोवंश बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से ही गौ तस्करी, पशु क्रूरता, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। बाइट- शुभम वर्मा- सीओ कासिमाबाद, गाजीपुर
2
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 14, 2025 15:03:40
Nagaur, Rajasthan:जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मारोठ में हुआ भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया उद्घाटन, 83 टीमें ले रहीं भाग नांवा, डीडवाना एंकर_डीडवाना-कुचामन जिले में नावां के मारोठ ग्राम में आज 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। राजस्थान सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में मां सरस्वती की पूजा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को बल मिल रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत भामाशाहों के सम्मान से हुई, तत्पश्चात खिलाड़ियों को मालाएं पहनाकर व साफा बांधकर प्रोत्साहित किया गया। मंत्री चौधरी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक विकास का माध्यम हैं। उद्घाटन के बाद झंडारोहण व मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसमें मंत्री ने सलामी ली। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी व हैंडबॉल की कुल 83 टीमें भाग ले रही हैं। कबड्डी में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग से 33 और 19 वर्षीय छात्र वर्ग से 18 टीमें शामिल हैं। वहीं हैंडबॉल में 14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच 19 वर्षीय छात्रा वर्ग की मारोठ व बागोट टीम के बीच हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजन का मुख्य आकर्षण रहीं। प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा। इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने भेरुजी मंदिर में दर्शन कर देश-प्रदेश की शांति की कामना की। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 14, 2025 15:03:28
Tonk, Rajasthan:टोंक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद बस स्टैंड पर मची अफरा-तफरी, घर लौटने को उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़ एंकर...टोंक में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा समाप्त होते ही बस स्टैंड पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों से निकलकर अपने-अपने घरों की ओर रवाना होने के लिए बसों का इंतज़ार करते देखे गए। हालात को काबू में रखने के लिए बस स्टैंड पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। अभ्यर्थियों की लंबी-लंबी लाइनों के चलते बसों को पुलिस की मदद से रवाना किया गया कई स्थानों पर धक्का-मुक्की और अव्यवस्था की स्थिति भी देखी गई। परीक्षा के बाद अब घर लौटना भी अभ्यर्थियों के लिए किसी दूसरी परीक्षा से कम नहीं लग रहा। भीड़ के चलते कई अभ्यर्थियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे गर्मी और थकान के कारण कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई। प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बसें चलाने और व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन स्थिति अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है। wt भूपेंद्र सिंह सोलंकी टोंक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top