Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
काज़िगुंड में सड़क हादसा: 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत
KAKHURSHEED AALAM
Dec 01, 2025 11:22:24
Kulgam,
Elderly dies after being hit by vehicle in Qazigund Qazigund, Dec 01 A 65-year-old man was killed after being hit by a vehicle in the Nipora area of Qazigund in south Kashmir's Kulgam district on Monday, officials said. The accident occurred when the man was hit on Jammu- Srinagar National Highway. He sustained critical injuries and was shifted to a nearby hospital, where he succumbed to his injuries," he said. The deceased has been identified as Abdul Ahad Khanday (65), son of Abdul Khaliq Khanday of Nipora, Qazigund. Police have taken cognisance of the incident—
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Dec 01, 2025 12:02:48
Katihar, Bihar:पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने संस्कृत में लिया शपथ, लोगों ने जताया हर्ष प्राचीन और जननी भाषा संस्कृत में अपना शपथ ग्रहण लेकर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र संस्कृत भाषा वैज्ञानिक और प्राचीनतम भाषा है । तार किशोर प्रसाद का यह कार्य उत्कृष्ट पांचवीं बार कटिहार विधानसभा 63 से चयनित भाजपा के भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार तार किशोर प्रसाद ने जहां अपनी मातृभाषा मैथिली व हिंदी को छोड़ते हुए इस बार प्राचीन और जननी भाषा संस्कृत में अपना शपथ ग्रहण लेकर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने । वहीं उनके शपथ ग्रहण को लेकर विद्वान सहित स्थानीय लोगों ने अपनी कई प्रतिक्रिया व्यक्ति की । पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर प्रभु नारायण लाल दास ने कहा कि हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला है । संस्कृत भाषा वैज्ञानिक और प्राचीनतम भाषा है । तार किशोर प्रसाद का यह कार्य उत्कृष्ट है । अमित गुप्ता ने कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है कि उन्होंने संस्कृत भाषा में अपना शपथ ग्रहण लिया । हमारे सनातन धर्म में संस्कृत को बहुत महत्व दिया जाता है । जानी मानी महिला नेत्री सीमा झा ने कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि तार किशोर प्रसाद ने संस्कृत भाषा में अपना शपथ ग्रहण लिया। जहां संस्कृत में भाषा लीक से हट गई थी , उसे तार किशोर प्रसाद ने जोड़ने का काम किया है । इसीलिए की बच्चों से लेकर बड़े तक इस पर हर्ष व्यक्त किया है और हमारा सौभाग्य कि तार किशोर प्रसाद हमारे विधायक है ।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 01, 2025 12:02:27
Dumka, Jharkhand:दुमका जिला की जलसहिया अब सरकार और बिभाग से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। दुमका के इंडोर स्टेडियम परिसर मे बैठक कर जलसिया ने यह निर्णय लिया है।अपने बकाया मानदेय को लेकर जलसहिया सरकार और बिभाग के ऊपर केस करने की बात कही है। दो साल से अधिकतर जलसहिया को उसका मानदेय नहीं दिये जाने से नाराज जलसहिया अब कोर्ट के शरण मे जाकर अपना हक लेना चाहती है इसके साथ ही जल सहिया ग्रामीण क्षेत्र मे समवेदक द्वारा जलमिनार 2019 के योजनाओं को अधिकतर पूर्ण नहीं करने और उसका रिपोर्ट पी एच ई डी बिभाग को देने के बाद भी कोई कारवाही नहीं करने का बिरोध जताया है। जलसहिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि आपातकालीन एक दिवसीय बैठक इंडोर स्टेडियम के परिसर मे रखा गया जिसमे सभी जलसाहियाओं ने यह निर्णय लिया कि बहुत से जलसहिया को बकाया मानदेय 34 हजार रुपया नहीं मिला है उसमे अब हमलोग सरकार के ऊपर केस करने वाले है। सरकार के द्वारा पैसा तो दिया गया लेकिन वापस मार्च क्लोज़िंग मे पैसा वापस ले लिया गया और लगातार बिभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा लेकिन अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है 2 साल से ऊपर हो गया है आने वाला समय में 1 साल हो जाए 2 साल हो जाए इसलिए अब हम लोग ने कोर्ट एफिडेविट कर लिया है कि जो पैसा वापस गया है उसको लेकर विभाग और सरकार के ऊपर केस करने वाले हैं वहीं दूसरे मामले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हर घर जल योजना मामले में 2019 से काम शुरू हुआ और 2025 में काम पूरा हो जाना था लेकिन विभाग के द्वारा बाहर के ठेकेदारों को जैसे तैसे काम देकर ग्रामीण क्षेत्र में टंकी बना दिया गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में पानी नहीं मिला और जलसहिया को दोषी ठहराया जा रहा है जबकि सभी जलसहिया विभाग को समय-समय पर इसका रिपोर्ट देती आई है लेकिन विभाग इसकी सुनवाई नहीं करते हैं। पूरे जिले का हर घर जल योजना का रिपोर्ट उपायुक्त से लेकर विभाग को दिया जाएगा और अगर एक सप्ताह के अंदर काम नहीं होगा तो झाड़ू का वार होगा।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 01, 2025 12:02:05
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं में कोरोना काल में तत्कालीन जिला कलेक्टर यूडी खान से हुए विवाद के मामले में भाजपा नेताओं पर आज आने वाला फैसला टल गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने मामले में निर्णय आगामी तिथि तक सुरक्षित रख लिया है। वहीं सुमन कुलहरी और सतीश गजराज नहीं हुए थे आज न्यायालय मे उपस्थित,जमानत हुई जप्त उल्लेख्य है कि वर्ष 2021 में भाजपा नेताओं द्वारा ज्ञापन देने के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था। भाजपा नेताओं का आरोप था कि कलेक्टर यूडी खान ने उन्हें खड़े होकर ज्ञापन नहीं लिया और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही स्वीकार किया, जिससे वे नाराज हो गए। इसी दौरान नेताओं ने कलेक्टर के चेंबर में टेबल बजाकर नाराजगी जताई। मामले में तत्कालीन कलेक्टर के बॉडीगार्ड ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें महामारी के दौरान एक साथ भीड़ एकत्र करने, मास्क नहीं पहनने और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, तत्कालीन सांसद नरेंद्र खीचड़, सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, तत्कालीन जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, विशंभर पूनिया, कमलकांत शर्मा सहित करीब 16 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया था। न्यायालय द्वारा फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद अब सभी की निगाहें अगली तारीख पर टिकी हैं, जब इस चर्चित प्रकरण पर अंतिम निर्णय आएगा।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 01, 2025 12:01:48
Paradeep, Odisha:ଚାଲୁଛି ପାରାଦୀପରେ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘ ତାର ପାଳନ କରୁଛି ଶତବାର୍ଷିକୀ। ଏହି ଅବସରରେ ପାରାଦୀପ ରେ ଆରମ୍ଭ ହେବ ବ୍ୟାପକ ଗୃହ ସଂପର୍କ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ। ଆଜି ତାର ଉଦଘାଟନୀ উତ୍ସବ। ଏହି ଅବସରରେ ପାରାଦୀପ ଷଣ୍ଢକୁଦ ଜଗନ୍ନାଥ ମନ୍ଦିର ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ଠାରୁ ଆଜ୍ଞାମାଳ ନିଆଯାଇଛି। ପାରାଦୀପ ର ୧୯ଟି ଓ୍ବାର୍ଡ ର ପ୍ରତ୍ୟେକ ପରିବାର ନିକଟରେ ପହଞ୍ଚିବା ସହିତ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘର ବିଚାର ପ୍ରତ୍ୟେକଙ୍କ ଘରେଘରେ ପହଞ୍ଚିବା ଲକ୍ଷ ରଖାଯାଇଛି। ଯାହାକି ବ୍ୟାପକ ଗୃହ ସଂପର୍କ ନାମରେ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘ ଆରମ୍ଭ କରିଛି ଏହି ପ୍ରୟାସ। ୧୯୨୫ ମସିହାରେ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିଲା ଏହି ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘ। ଆଜି ଠାରୁ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଥିବା ଏହି ବ୍ୟାପକ ଗୃହ ସଂପର୍କ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ डିସେମ୍ବର ୩୦ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଚାଲିବ ବୋଲି ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ସ୍ବୟଂ ସେବକ ସଂଘର କାର୍ଯ୍ୟକର୍ତ୍ତା ତନ୍ମୟ କୁମାର ଦାସ୍ କହିଛନ୍ତି।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 01, 2025 12:01:33
Gaya, Bihar:गया के सरकारी स्कूल में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल,अश्लील गानों पर डांस का वीडियो हुआ वायरल,सरकारी स्कूल आयोजित किया गया था कार्यक्रम, बारात के स्वागत में आर्केस्ट्रा डांस का किया गया था आयोजन。 गया के टनकुप्पा प्रखंड के मध्य विद्यालय भूदान के परिसर में बार बालाओं के द्वारा आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया।जिसमें जमकर अश्लील गाने पर ठुमके लगाए गए।जिसका किसी ने वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।जो सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को गांव में हीं बारात आई थी।जिसे सरकारी स्कूल में ठहराया गया था। बारात के स्वागत में स्कूल परिसर में बार बालाओं के द्वारा आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया।विद्या की देवी सरस्वती के मंदिर में आर्केस्ट्रा का आयोजन कर रात भर बार बालाओं के द्वारा अश्लील गानों पर ठुमके लगाए गए।जिस स्थान पर बच्चों को शिक्षा दी जाती है उसी स्थान पर रात में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सारे नियम कानून को दरकिनार कर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है।शादी के दिनों में पंचायत के सरकारी स्कूलों में बारात को ठहराया जाता है। जहां बार बालाओं के द्वारा आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया।
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 11:54:08
Jhansi, Uttar Pradesh:विश्व एड्स दिवस पर परेड का आयोजन आज गांधी भवन से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी, झाँसी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर परेड का भारम्भ किया गया। इस अवसर पर डा० सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, झाँसी ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच०आई०वी एड्स के विषय वस्तु " बाधाएं दर किनार, एच.आई.वी.पर सशक्त प्रहार" पर उपस्थित छात्र-छात्राये, सम्पूर्ण सुरक्षा कार्यकम, परमार्थ समाज सेवी सस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को लोगों को संदेश दिया कि जागरूता ही एड्स का सबसे बड़ा बचाव है। डा० यू०एन० सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला एड्स कार्यकम अधिकारी ने परेड में शामिल समस्त लोगो को संदेश दिया कि हमें एड्स के बचाव की जानकारी लोगो को देने में बहुत बाधाएं आती है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 01, 2025 11:53:43
Kota, Rajasthan:दबलान क्षेत्र में शराब के नशे में महिला ने जहर खा लिया इलाज के दौरान एमबीएस अस्पताल में मौत शव को मोर्चरी पर रखा गया। बूंदी जिले के दबलाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने शराब के नशे में जहर का सेवन कर लिया जिसकी इलाज के दौरान सोमवार सुबह निजी अस्पताल में मौत हो गई जिसके शव को मोर्चरी पर रखा गया है। दबलाना थाने के हेड कांस्टेबल रामचरण ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजू पत्नी नारायण ने घर में शराब के नशे में जहर खा लिया जिसे परिजन कोटा के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतक महिला शराब पीने की आदत में थी उसने नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी मौत हो गई है परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते पुलिस ने समझा इसका प्रयास कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 01, 2025 11:53:07
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आज यातायात माह के समापन कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने यातायात पुलिस और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क पर बिना हेलमेट के चला रहे दो दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट गिफ्ट किए। साथ ही यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया, कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा पूरे माह स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया गया। इसी कड़ी में आज भी लोगों को हेलमेट बांटकर उन्हें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाने की नसीहत दी साथ ही उन महिलाओं को भी जागरूक किया जिनके पति बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए मिले।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 01, 2025 11:52:35
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में कल यानि 2 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है, सभी की नजर कोर्ट के फैसले में टिकी हुई है। फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बैठक भी कर चुका है। बनभूलपुरा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया जा चुका है। हल्द्वानी में रेलवे की 30 हेक्टेयर जमीन पर 3660 पक्के घर बने हुए हैं जिनमें 5236 परिवार रहते हैं। मामले में सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुना सकता है। फैसला आने पूर्व रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। संवेदनशील क्षेत्र बनभूलपुरा में भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है। 2023 में नैनीताल हाईकोर्ट ने इस जमीन को खाली करने के आदेश जारी किये थे। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था लेकिन स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचा था। तब से लगातार मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी, कल सुप्रीम कोर्ट रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में बड़ा फैसला दे सकती है। एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा ने बताया है कि रेलवे अतिक्रमण भूमि मामले में कल कोर्ट का फैसला आ सकता है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। आज आरपीएफ और पुलिस क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगो को अपील कर रहा है कि किसी भी भ्रामक अफवाहों में ध्यान न दे। कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसका सम्मान किया जाएगा。
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 01, 2025 11:51:29
Jaipur, Rajasthan:Imran Spectrum 21 (Sankalp Group) प्रोजेक्ट पर आरोप — क्या अदालत के आदेश के बावजूद निर्माण जारी। पीड़ित पक्ष ने अब कानूनी मोर्चा तेज़ करते हुए Contempt of Court दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, JDA भी इस मामले में कार्रवाई पर गंभीरता से विचार कर रहा है। प्रशासनिक स्तर पर मौके की स्थिति की रिपोर्ट तैयार होकर संबंधित विभागों तक भेजी जा सकती है। स्थानीय निवासियों का कहना — “यदि नियमों का पालन नहीं होगा, तो कानून का सम्मान कैसे बचेगा?” कानूनी दस्तावेज़ों में साफ लिखा — “अगले आदेश तक निर्माण रूका रहे।” बिल्डर पर बिल्डिंग बायलॉज़ और रेरा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगातार मजबूत होता दिख रहा है। यह मामला अब केवल एक इमारत का नहीं, बल्कि सिस्टम और कानून की पारदर्शिता का सवाल बन चुका है। अब सभी की निगाहें अदालत, प्रशासन और JDA के अगले कदम पर टिकी हैं। जनता की उम्मीद — इस मामले में न्याय और नियम दोनों की जीत होनी चाहिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top