Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
डायालेसिस केंद्र का उद्घाटन: कुलगाम में स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई राहत
KAKHURSHEED AALAM
Jan 23, 2026 13:06:50
Kulgam,
Health and Medical Education Minister Sakina Itoo visited DH Pora and inaugurated a newly established dialysis centre at Shaheed Wali Muhammad Itoo Memorial Sub-District Hospital. The inauguration of the dialysis centre marks a significant boost to healthcare facilities in the area. With its activation, the burden on District Hospital Kulgam is expected to reduce substantially, while patients from DH Pora and adjoining areas will now have access to quality dialysis services closer to their homes. The Health Minister said that the government is committed to strengthening healthcare infrastructure in peripheral and rural areas to ensure timely and affordable medical care for all. She emphasized that the new facility will ease the hardships of patients who earlier had to travel long distances for regular dialysis. Local residents and health officials welcomed the initiative, terming it a major relief for patients suffering from kidney-related ailments. The move is expected to improve patient care and enhance overall health services in the region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 23, 2026 14:33:34
Madhepura, Bihar:मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत के रामपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें बिहार पुलिस का एक जवान, एक पूर्व होमगार्ड समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार रास्ते के इस्तेमाल को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। एक पक्ष द्वारा रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने से दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। मारपीट के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही सिंहेश्वर थाने पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से सिंहेश्वर थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। वीडियो - मारपीट की घटना का लाइव वीडियो
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Jan 23, 2026 14:32:59
Bagaha, Bihar:नौरंगिया से है जहाँ पुलिस ने नाबालिग बच्चों की तस्करी के रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है और वहीं मानव तस्करों की चंगुल से तीन नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर पुलिस द्वारा सकुशल बचाया गया है। दरअसल हाल ही में बगहा में तैनात आईपीएस रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस के बेहतर कार्य और मानव हित को लेकर पुलिस की सजगता के कारण लोगों में बिहार पुलिस पर एक बार फिर विश्वास बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कमरडांगा हरिपुर गांव की रहने वाली 43 साल की नियोती देवी और 19 साल के नागेश भुइंया के रूप में हुई है। जबकि बचाई गई लड़कियों की पहचान मनसा कुमारी (12), चंद्र ज्योति (4) और जया कुमारी (6) के रूप में हुई है। इसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता लक्ष्मी खत्री का बगहा एसपी रामानंद कौशल के साथ अहम योगदान रहा। क्योंकि विगत महीने भी राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और बंगाल भेजे जाने का खुलासा हुआ लिहाजा आशंका जताई जा रही है इस बार भी बिक्री या शादी की नियत से मानव तस्करी की योजना थी जिसे पुलिस और गैर सरकारी सेवा संगठन की तत्परता से विफल कर दिया गया है। इस मामले में बगहा के एसपी रामानंद कौशल ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला और एक पुरुष तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर कहीं दूर ले जा रहे हैं। लिहाजा सूचना के आधार पर नौरंगिया थाने की पुलिस और एक लोकल संगठन की जॉइंट टीम बनाई गई। पुलिस ने जानकारी वेरिफाई करने के बाद टीम ने एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया, जिनसे तीन नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया। पूछताछ में पता चला है कि मानव तस्कर लड़कियों को बहला-फुसलाकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिग लड़कियां नौरंगिया थाने के हरदियाCHANTI की रहने वाली हैं। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मानव तस्करी के आरोप में न्यायिक हिरासत के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच बगहा जेल भेज दिया है। बता दें कि नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा पुलिस जिले के एसपी रामानंद कौशल ने लोगों से अपील किया है कि वे किसी भी तरह के बहकावे में न आएं और किसी प्रकार के प्रलोभन या धार्मिक अंधविश्वास के कारण अपने बच्चों को किसी और को न सौंपें वहीं ऐसे मानव तस्करी या किसी भी अपराध के मामलों समेत गतिविधि की पुलिस को समय पर जानकारी दें, बगहा पुलिस आपकी सेवा में बॉर्डर समेत जिला भर में 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी। बाइट - लक्ष्मी खत्री, सामाजिक कार्यकर्त्ता, बाइट - रामानंद कुमार कौशल, एसपी बगहा
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 14:32:22
Imam Nagar Gadrahwa, Uttar Pradesh:भारत नेपाल बॉर्डर के रुपईडीहा थाना इलाके में गुरुवार की शाम व रात एसएसबी व पुलिस की टीम ने दो नेपाली महिलाओं के पास से दो किलो 243 ग्राम शुद्ध चरस बरामद की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि तीन घंटे के अंदर दो नेपाली महिलाओं को चेकिंग के दौरान चरस सहित गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर मैंने एसआई अजय कुमार, अयोध्या प्रजापति, रविन्द्र यादव व एसएसबी 42वी वाहिनी की महिला उप निरीक्षक पवन प्रीत कौर, ज्योति कुमार, सूर्यकांत मिश्रा आदि पिलर संख्या 651/4 की ओर गश्त कर रहे थे। भारतीय क्षेत्र में महिला सिपाहियों ने इसकी खाना तलाशी ली।निरीक्षक पवन प्रीत कौर, ज्योति कुमार, सूर्यकांत मिश्रा आदि पिलर संख्या 651/4 की ओर गश्त कर रहे थे। भारतीय क्षेत्र में महिला सिपाहियों ने इसकी खाना तलाशी ली।तलाशी के दौरान इसके पास 1 किलो 114 ग्राम चरस बरामद हुई है। इसकी पहचान सरिता शाह पत्नी नंदराम शाह निवासिनी नेपाली जिला जाजरकोट के रूप में हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि यही टीम पिलर संख्या 651/11 पर पहुंची तबतक रात के 8:15 हो चुके थे। फिर एक नेपाली महिला भारतीय क्षेत्र में अंधेरे का लाभ उठाकर दाखिल हुई। इसकी पास भी तलाशी के दौरान 1 किलो 129 ग्राम चरस बरामद हुई। महिला की पहचान लक्ष्मी कुमारी शाह पत्नी राजू शाह निवासिनी नेपाली जिला सुर्खेत के रूप में हुई है। दोनों नेपाली महिला राष्ट्र नेपाल की रहने वाली हैं। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 14:31:54
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Jan 23, 2026 14:31:54
Barh, Bihar:बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमचक गांव के पास फोरलेन पर सड़क हादसे में तिलक समारोह में जा रहे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दो बाइक पर सवार इन चारों युवकों को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों की हालत को अत्यंत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। सभी घायल युवक बेलछी थाना क्षेत्र के भीखोचक गांव के रहने वाले हैं। वे बाइक पर सवार होकर भटगांव में आयोजित एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में वे नीमचक गांव में अपने कुछ परिजनों को साथ लेने के लिए रुके थे। इसी दौरान जैसे ही वे फोरलेन के मोड़ पर पहुंचे, एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Jan 23, 2026 14:30:39
Agra, Uttar Pradesh:आगरा की तहज़ीब, सूफियाना रिवायत और गंगा-जमुनी संस्कृति का एक ख़ूबसूरत रंग एक बार फिर देखने को मिला सूफी जश्न-ए-बसंत में。 यह आयोजन हुआ आस्ताना हज़रत मैकश ख़ानक़ाह-ए-क़ादरिया नियाज़िया, मेवा कटरा, सेब का बाज़ार, आगरा में — जहाँ हर साल बसंत के मौके पर रूहानiyat, संगीत और साहित्य एक साथ सांस लेते नज़र आते हैं।यह जश्न सिर्फ एक मौसमी उत्सव नहीं, बल्कि सूफी परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक प्रेम का प्रतीक है。 कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, शोध-पत्रों का पाठ, और सूफी कव्वालों द्वारा बसंत पर आधारित कलाम पेश किए गए।सूफी बसंत की परंपरा कोई नई नहीं है बल्कि इसकी जड़ें करीब 750 साल पुरानी हैं。 कहा जाता है कि हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया महबूब-ए-इलाही (रज़ि) अपने भांजे ख़्वाजा तकीउद्दीन नूह के इंतेकाल के बाद गहरे ग़म में डूब गए थे।अपने मुर्शिद के चेहरे पर मुस्कान लौटाने के लिए उनके प्रिय मुरीद हज़रत अमीर ख़ुसरो ने बसंत पंचमी की रिवायत को सूफी परंपरा से जोड़ा।पीले कपड़े पहन, हाथों में सरसों के फूल लेकर "सकल बन फूल रही सरसों” गाते हुए।जब अमीर ख़ुसरो दरगाह पहुंचे तो उसी दिन से दरगाह-ए-निज़ामुद्दीन में बसंत मनाने की परंपरा शुरू हुई。 आगरा और बसंत की बात हो और नज़ीर अकबराबादी का ज़िक्र न हो — ऐसा मुमकिन नहीं। नज़ीर ने होली, दिवाली, ईद, शब-ए-बरात — हर त्योहार पर लिखा,लेकिन बसंत पर उनकी रचनाएं बसंत की पहचान बन गईं।आगरा में नज़ीर का मज़ार वर्षों तक बसंत उत्सव का केंद्र रहा।बज़्म-ए-नज़ीर 1930 से आज तक नज़ीर के मज़ार पर बसंत मनती आ रही है। यही वजह है कि नज़ीर और बसंत — आगरा की साझी साहित्यिक विरासत बन गए।कार्यक्रम में सिलसिला-ए-चिश्तिया हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ और हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के मुरीदों ने बसंत पर हाज़िरी देकर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश की।हज़रत शाह नियाज़ बे-नियाज़ क़ादरी चिश्ती (रज़ि) और उनके जानशीनों के बसंती कलाम सूफियाना रंग में डूबे नज़र आए।
0
comment0
Report
RIRamawatar Isran
Jan 23, 2026 14:30:26
Jaipur, Rajasthan:बाड़मेर जिले के लीलसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने राजस्थान की पिछली और वर्तमान व्यवस्थाओं के दौरान हुए पेपर लीक और OMR शीट बदलने जैसे गंभीर आरोपों पर बेबाकी से अपनी बात रखी है। उनके बयान के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। खास तौर पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके निशाने पर कौन है और वे किन लोगों की ओर इशारा कर रहे हैं। हेमाराम चौधरी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि पेपर लीक और OMR शीट से जुड़ी घटनाओं में शामिल हर व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो, कानून के शिकंजे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए यह भी स्पष्ट किया कि अगर जांच में उनके खिलाफ भी कोई ठोस सबूत सामने आते हैं, तो सरकार को उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Jan 23, 2026 14:30:08
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 14:28:56
Shahabad, Uttar Pradesh:हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रामप्रकाश राठौर की अध्यक्षता में शाहाबाद नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा शोक, संवेदना और स्मृतियों का सजीव संगम बन गई। वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह एवं पिहानी निवासी पत्रकार प्रियंक दीक्षित के असामयिक निधन से उत्पन्न रिक्तता को शब्दों में पिरोते हुए उपस्थित पत्रकारों की आँखें नम और कंठ अवरुद्ध नजर आए। वक्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक पत्रकार नहीं, बल्कि सत्य, साहस और सामाजिक चेतना की जीवंत मिसाल थे। उनकी लेखनी ने सदैव जनहित की पीड़ा को स्वर दिया और अन्याय के विरुद्ध निर्भीकता से खड़ी रही। वहीं पत्रकार प्रियंक दीक्षित के सौम्य स्वभाव, कर्मठता और पत्रकारिता के प्रति निष्ठा को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे अपने व्यवहार और कार्यशैली के कारण सदैव स्मरणीय रहेंगे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वातावरण अत्यंत भावुक हो गये और ऐसा प्रतीत हुआ मानो समय भी थमकर उन दोनों आत्माओं को नमन कर रहा हो। अंत में ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक-संतप्त परिजनों एवं पत्रकार साथियों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर राजीव शर्मा, डाक्टर शाहिद अली, गुलफाम खां, संदीप कुमार, दिनेश मिश्रा, पंकज मिश्रा, उमैर अली खां, नरेश कुमार, लाल मोहम्मद, इजहार खां, रवि शुक्ला अखिलेश बाथम आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 14:28:48
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद पिहानी मार्ग पर परेली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो पर सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुइयां निवासी अंकुर दीक्षित पुत्र कमलेश चंद्र दीक्षित, रामदेवी पत्नी रमेश चंद्र घटिया घाट मेले से टेंपो पर बैठकर वापस अपने घर लौट रहे थे। गुरुवार को शाम 4:00 बजे परेली गांव के पास तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी जिससे टेंपो पर सवार अंकुर दीक्षित और रामदेवी घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी शाहबाद लाया गया। रामदेवी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अंकुर दीक्षित को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top