Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

कोटा पुलिस ने 900 ग्राम गोल्ड लूट का राज़ खोला!

Rajendra sharma
Jul 06, 2025 13:37:29
Kota, Rajasthan
कोटा पुलिस ने किया 900 ग्राम गोल्ड लूटने की वारदात का खुलासा वारदात करने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी नंदू शूटर, हर्षित सोनी और आकाश एक दूसरे से है परिचित हर्षित सोनी पहले भी सुनार की दुकान पर कर चुका है काम पूरी वारदात में एक महिला की भी संदिग्ध भूमिका आई है सामने एंकर : कोटा के कैथूनीपोल पोल थाना इलाके में 2 जुलाई को सुनार की दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी से 900 ग्राम गोल्ड लूटने वाले 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया और बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में हरिओम उर्फ नंदू शूटर, हर्षित सोनी, आकाश वैष्णव, राजन, विष्णु सिंह, तरुण सिंह, प्रदीप केवट, करण मुलानी, बनवारी लाल और शिवकुमार शामिल है। वही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। एसपी ने बताया कि 2 जुलाई को ज्वैलरी की दुकान पर एक लड़का और एक लड़की पायल लेना आए थे। फिर उन्होंने सोने के कड़े सहित अन्य आभूषण दिखाने के लिए कहा। जब दूसरी दुकान से आभूषण मंगवाए गए। तभी पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। जिसकी पहले ही रेकी हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मुख्य आरोपी नंदू शूटर, आकाश और हर्षित सोनी है आपस में परिचित थे। जिन्हें आराम की जिंदगी जीने का शौक है। तीनों ने ही मिलकर वारदात की पूरी प्लानिंग बनाई थी। आरोपी हर्षित सोनी पहले ही स्वर्ण रजत मार्केट में ज्वेलर्स का काम करता था। इस कारण में अन्य ज्वेलर्स को भी अच्छी तरह जानता था। उसको पता था कि कर्मचारी महेंद्र प्रतिदिन ग्राहकों को दिखाने के लिए ज्वेलरी लेकर एक दुकान से दूसरी दुकान पर जाता है। इसके बाद पूरी प्लानिंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बाइट : अमृता दुहन, एसपी, कोटा शहर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement