Back
जम्मू में नशा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख की हेरोइन बरामद!
RSRavi sharma
Aug 23, 2025 04:31:54
Jammu,
Breaking
जम्मू में बीएसएफ और एनसीबी ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 50 लाख की हेरोइन बरामद
जम्मू, 22 अगस्त:
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ जम्मू और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जम्मू की संयुक्त टीम ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की।
यह संयुक्त अभियान गुरुवार को जम्मू के मीरा साहिब क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की और उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नशा तस्करी और उससे जुड़े नेटवर्क पर एक बड़ी चोट है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि इस नेटवर्क के तार सीमा पार से जुड़े हो सकते हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय से नशा माफियाओं की कमर तोड़ी जा सकती है।
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KJKamran Jalili
FollowAug 23, 2025 07:15:06Ranchi, Jharkhand:
लगातार हो रही बारिश की वजह से तमाम जलाशयों के जलस्तर बढ़ गए हैं तो वहीं हरमू नदी का बहाव भी काफी तेज हो गया है राजधानी रांची के डोरंडा स्थित मनी टोला में जो पुल है उसके ऊपर से पानी बह रहा है। काफी परेशानियों के साथ लोगों को पुल से गुजरना पड़ रहा है। लोगों की माने तो आसपास के जितने घर हैं उनमें भी पानी घुस गया है जिससे काफी परेशानी हो रही है
wkt kamran
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 23, 2025 07:03:28Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा बाईपास पर स्थित बघेल कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुरा ली।
पीड़ित गृहस्वामी कावेद्र सिंह परमार ने बताया कि उनका परिवार सामने वाले अपने दूसरे मकान में सो रहा था, जबकि उनका अपना घर रात भर बंद था। चोरों ने ताला तोड़कर मकान में घुसपैठ की और कमरे की अलमारी का ताला भी तोड़ दिया।
चोरी की गई संपत्ति में शामिल हैं सोने की 2 चैन, 2 झुमकी, 1 हार, 4 अंगूठी, ओम का पेंडल, चांदी के खंडवा, बिछुआ, तोड़िया और लगभग 40 हजार रुपए नकद। कुल मिलाकर ये सब मिलाकर लगभग 6 लाख रुपए का सामान चोरी किया गया है।
यह घटना न केवल इस परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। क्या हमारी सुरक्षा प्रणाली इतनी कमजोर हो गई है कि चोर बेखौफ होकर किसी भी घर में घुस सकते हैं?
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 23, 2025 07:03:12Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --गंगा कर रही कटान
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर के बालावाली में गंगा की धारा ने बहाव का रुख बदल दिया। खेतों का कटान कर रही गंगा की धारा अब सीधे जम्मूतवी-कोलकाता रेल ट्रैक के नजदीक पहुंची। रेलवे ट्रेक पर मंडाराये संकट के बादल।
गंगा मे समाई सैकड़ो बीघा फ़सल। गंगा किनारे खड़े पेड़ भी गंगा मे समाये। बालावाली के पास गांव गौसपुर, लालपुर सोजीमल और बेहड़ा गांव के खेत गंगा में समा गए। गंगा के तेज बहाव ने तेल पाईप लाइन भी तोड़ डाली।
वीओ - बालावाली रेलवे स्टेशन और रेल पुल के पास गंगा की धारा तेजी से कटान करती रही। ऐसे में रेलवे की ओर से पूरा अमला जेसीबी और अन्य तमाम संसाधन के साथ पुराने रेल पुल के पास मौजूद रहा। बालावाली में रेल पुल के गाइड बंध को कटान से बचाने के लिए पुराने स्लीपर डाले गए। पुराने स्लीपर के साथ पत्थर का पूरा स्टॉक भी तैयार कर रखा है। पत्थरों को गंगा की धारा में स्टड के रूप से डालने के लिए तार के जाल बनाने का काम भी होता रहा।
पुल को छोड़ गाइड बंध के बाहर आ गई गंगा की धारा
यूं तो गंगा की मुख्य धारा रेल पुल के नीचे से होकर गुजरनी थी लेकिन इस बार धारा ने ऐसा रुख बदला कि पुल को छोड़कर गाइडबंध के बाहर आ गई। जोकि सीधे रेलवे ट्रैक में टक्कर मार रही है। हालांकि रेलवे ट्रैक के पास बाढ़ निरोधी पत्थरों से टकराकर धारा वापस हो रही है। अगर गंगा की धारा ने लौटना बंद कर दिया तो रेलवे लाइन के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। इसी के चलते रेलवे का पूरा अमला अलर्ट है।
करीब 100 मीटर से अधिक तक कटान करने के बाद जमीन गंगा में समा चुकी है।
दो दिन में ही खत्म हो गया 50 बीघा बाग का अस्तित्व
गंगा का कटान इस कदर जारी है कि धारा के मुहाने पर करीब 50 बीघा जमीन में आम का बाग हुआ करता था। बृहस्पतिवार की दोपहर 2:00 बजे तक इस बाग में केवल 10 से 15 पेड़ ही बचे थे बाकि पूरी जमीन और सैकड़ों पेड़ गंगा की धारा के आगे टिक नहीं पाए।
आबादी तो बची, जंगल गंगा में समा गया
नांगल। गौसपुर गांव के ठीक सामने करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ नियंत्रण कार्य कराए गए हैं। ऐसे में गांव की आबादी तो गंगा के कटान से बच गई लेकिन करीब 2000 बीघा जमीन गंगा में समा चुकी है। फिलहाल गंगा की धारा गांव की आबादी से महज 50 मीटर की दूरी पर बह रही है लेकिन गांव वालों के खेत गंगा में चले गए।
उत्तराखंड में मिली राहत, बिजनौर के तीन गांव बेहाल
बालावाली के पास गांव गौसपुर, लालपुर सोजीमल और बेहड़ा गांव के खेत गंगा में समा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि गंगा के उस पार उत्तराखंड के गांव हैं। उत्तराखंड ने तो अपनी सीमा में तटबंध और स्टड बना लिए थे। इसके चलते उनके गांव में राहत मिली है। बिजनौर की सीमा वाले गांव में जमीन कटान की जद में लगातार आ रही है।
पाइप लाइन में तेल की जगह छोड़ा गया पानी का प्रेशर
पानीपत से नजीबाबाद तक जमीन के नीचे इंडियन ऑयल की तेल पाइपलाइन बिछी हुई है। बालावाली में रेलवे पुल के पास यह पाइपलाइन कटान के मुहाने पर आई और जमीन के ऊपर नजर आने लगी। पाइपलाइन से भी गंगा की धारा सीधे टक्कर मार रही है। ऐसे में इंडियन ऑयल की एक टीम लगातार तीन दिनों से मौके पर मौजूद है। फिलहाल पाइपलाइन में तेल की आपूर्ति बंद कर पानी छोड़ा गया है। ताकि पाइपलाइन फटने का पता लग सके और हादसे से बचा जा सके।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 23, 2025 07:03:03Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से बाढ़ स्थिति उत्पन्न
- बारिश के कारण पथरहवा राईट माइनर हुआ ओवर फ्लो
- घरों में घुसा पानी माइनर से ओवर फ्लो हुआ पानी
- दर्जनों घर पानी की चपेट में आने ज्यादा नुक्सान
- पीड़ित के घर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि
- मदद के इंतजार में बैठे वार्ड वासी
- आदर्श नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 2 पुरानी चकिया का मामला.
Byte : प्रभावित वार्ड वासी.
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 23, 2025 07:02:51Ranchi, Jharkhand:
लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी रांची के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही जगन्नाथपुर के ऐतिहासिक भगवान जगन्नाथ के मंदिर वाली सड़क भी इसी बारिश की वजह से टूट गई है। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क से तकरीबन डेढ़ सौ फीट ऊपर यह मंदिर है और इसकी कनेक्टिंग सड़क किनारे से टूट गई है जो परेशानी सामने ला रही। स्थानी लोग थोड़े डरे साहमें भी हैं कि अगर यह सड़क और भी ज्यादा टूटी तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
wkt kamran
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 23, 2025 07:02:34Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्योनोटी के पास हाइवे पर बड़ा पेड़ गिरने से मार्ग बंद।।
एसडीआरएफ,NHIDCL और फायर सर्विस की टीम मार्ग को सुचारू करने के लिए हुई रवाना।।
मार्ग सुचारू होने तक पुलिस द्वारा यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोका गया।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से मार्ग के दोनों तरफ फसे वाहन।।
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 23, 2025 07:02:16Madhubani, Bihar:
2308 ZBJ MDB SANJAY PIND R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी पहुंचे जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा,अररिया संग्राम गांव स्थित पैतृक गांव में कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मिले।जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने लालू यादव के पिंड दान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है। पहले गया जी के फल्गु नदी में पानी नहीं रहता था ।गया जी में देश विदेश के लोग आते है । नीतीश कुमार जी ने फल्गु नदी में पानी डलवाए तो लोग वहां जाकर तर्पण करते है। पूरे गया जी के लोगों को गंगा जल पीने के लिए मिलता है। इस बार उस पार्टी का बिहार की जनता पिंड दान भी करेगी और हमलोग जाकर तर्पण भी कर देंगे।
बाइट संजय झा जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 23, 2025 07:01:46Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तेजस्वी यादव पर यह मुकदमा बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस के मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तेजस्वी यादव ये पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी बिहार में पीएम मोदी की एक चुनावी रैली से पहले की थी। जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा था। बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तेजस्वी यादव ने जो टिप्पणी की है इस उनकी निजी भावनाएं आहत हुई है। शिल्पी गुप्ता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के सम्मानित नेताओं के खिलाफ किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
बाईट -शिल्पी गुप्ता, बीजेपी महानगर अध्यक्ष
बाईट- राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 23, 2025 07:01:39Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में पांचवें बैच के लिए एडमिशन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बैच में कुल 100 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिनमें 85 सीटें स्टेट कोटा और 15 सीटें ऑल इंडिया कोटे से भरी जाएंगी। स्टेट कोटा के तहत अब तक 79 विद्यार्थियों को सीट आवंटित हो चुकी है, जिनमें से 65 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर एडमिशन ले लिया है। एडमिशन की अंतिम तिथि 24 अगस्त तय की गई है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी. भैसोड़ा ने बताया कि अगले साल फाइनल ईयर का बैच पास आउट हो जाएगा और इन छात्रों की इंटर्नशिप शुरू कर दी जाएगी।
बाइट - सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 23, 2025 07:01:27Ranchi, Jharkhand:
बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR को लेकर झारखंड में भी बड़े स्तर पर विरोध की रणनीति तैयार की गई है। आगामी 26 अगस्त को SIR के विरोध की गूंज सदन के बाहर और सदन के अंदर सुनाई पड़ेगी। संभवत सदन में इसके खिलाफ प्रस्ताव भी लाया जाएगा। SIR के खिलाफ इंडिया गठबंधन और खासकर कांग्रेस के द्वारा किए जाने वाले इस विरोध पर सियासत भी तेज हो गई है।
कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ सदन के बाहर और अंदर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार के बाद झारखंड में भी शुरू होगा यहां के लोग कम पढ़े लिखे हैं अगर संबंधित पेपर नहीं जमा कर पाए तो उनका नाम कट जाएगा। बिहार में कितने कम वक्त में वोटर को इतना लोड दिया गया इसी का नतीजा है इतने नाम कट गया। हम आ कर रहे हैं कि समय देना चाहिए और वोटर को हटाया नहीं जोड़ा जाए।
बाइट....रामेश्वर उरांव,कांग्रेस विधायक
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एक महा घोटाला है और इसी घोटाले के बदौलत बीजेपी कई राज्यों में सत्ता पर काबिज है इसीलिए इसका विरोध जरूरी है
बाइट... मनोज पांडे झारखंड मुक्ति मोर्चा
मामले पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहां की इंडिया गठबंधन विधानसभा के अंदर बिल पास करने की बात कर रहा है और वोट चोरी का आरोप भी लग रहा है। अगर वोट चोरी को 1 मिनट के लिए सच मान लिया जाए तो इसी वोट चोरी से ही तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जीत के आए हैं। इसीलिए अगर थोड़ी सी भी नैतिकता हो तो यह लोग इस्तीफा दे दें। देशभर में जितने सांसद और राज्य भर में जितने विधायक हैं सबसे पहले इन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
बाइट.... प्रतुल शाहदेव, बीजेपी
धीरज ठाकुर जी मीडिया रांची
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 23, 2025 07:01:16Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - गुलाबपुरा
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- आसींद- हुरड़ा
स्थानीय संवाददाता:- चंद्रप्रकाश जोशी,
मोबाइल नंबर:- 9413824365
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
ट्विटर:- @ BGNEWS5
गुलाबपुरा (सीपी जोशी)
पालिका वार्ड 28 के पार्षद उप चुनाव हेतु प्रत्याशी पहुंचे उपखण्ड कार्यालय,
रिटर्निंग अधिकारी को सीमा मेडटवाल ने नामांकन पत्र सौपा
3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे दाखिल
कांग्रेस प्रत्याशी सहित पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, चेयरमैन सुमित काल्या, नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, रामदेव खरोल, अविनाश मेवाड़ा, रोहित, कैलाश, सहित कांग्रसजन है मौजूद ।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 23, 2025 07:01:05Kota, Rajasthan:
Kota
साइबर अपराध मुक्त कोटा शहर बनाने को लेकर साइबर सुरक्षा अभियान होगा शुरू,
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता को लेकर चलेगा विशेष अभियान,
शहर SP तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में विशेष पहल,
लायंस क्लब कोटा नॉर्थ के साथ मिलकर कोटा पुलिस चलायेगी अभियान,
सप्ताह भर चलेगी साइबर अपराध रोकथाम को लेकर गतिविधियां,
साइबर अपराध से बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता
एंकर - कोटा शहर को साइबर अपराध मुक्त बनाने को लेकर साइबर सुरक्षा अभियान की होगी शुरुआत। शहर एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में विशेष पहल। साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर कोटा शहर पुलिस लायंस क्लब कोटा नॉर्थ के साथ मिलकर चलाएगी विशेष अभियान। सप्ताह भर साइबर अपराध की रोकथाम व बचाव को लेकर जगह-जगह आयोजित होंगे कार्यक्रम। साइबर सुरक्षा से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। कॉलोनी क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है। स्लोगन लेखन नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से देंगे जागरूकता का संदेश
बाइट - तेजस्विनी गौतम SP कोटा
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 23, 2025 07:00:57Tonk, Rajasthan:
टोंक
देर रात से ही भारी बारिश का दौर जारी
एन एच 52 से दूनी वाले रोड पर 2 फिट पानी आने जाने वाले आमजन परेशान दूनी थाने में भी भरा पानी पुलिस के जवान अपने साधनों को सुरक्षा खड़े करते हुए कई वाहनों में पानी भरने से परेशान पुलिस कर्मी घाड रोड पर भी पानी भरा रैगर बस्ती में भी भरा पानी दूनी तालाब की 3 फिट की चली रही चादर
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 23, 2025 07:00:47Mau, Uttar Pradesh:
मऊ बिग ब्रेकिंग
वाइस चांसलर (कुलपति )प्रोफेसर हरे राम त्रिपाठी व उनकी पत्नी का दर्दनाक सड़क हादसे में हुई मौत
इनोवा कार खड़ी ट्रक से टकराई
मृतक त्रिपाठी वाराणसी संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति थे वर्तमान में महाराष्ट्र के नागपुर में कविकुल गुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर थे।
अपने गांव देवरिया जा रहे थे
दोहरीघाट थाना क्षेत्र केअहिरानी बुजुर्ग पेट्रोल पम्प के पास हुई दुर्घटना
पूरी स्क्रिप्ट
मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे (NH-29) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अहिरानी बुजुर्ग पेट्रोल पंप के सामने एक दिल्ली नंबर की इनोवा कार पीछे से ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। मृतक हरेराम त्रिपाठी पुत्र भीम त्रिपाठी , बदामी देवी पत्नी हरिराम त्रिपाठी 52 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक देवरिया के रहने वाले हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला। और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 23, 2025 07:00:42Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में सवारियां बैठाने और जगह को लेकर आपस में भिड़े ऑटो चालक,
बीच सड़क पर ऑटो चालकों में हुए विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट,
मारपीट की घटना में ऑटो चालकों में जमकर चले लाठी डंडे,
ऑटो चालकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,
उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का मामला।
0
Report