Back
जुगसलाई में चाकू से हमला: ऑटो चालक की हालत गंभीर!
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के समीप बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ऑटो चालक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान मो. शहंशाह के रूप में हुई है, जो पेशे से ऑटो चालक है और जुगसलाई क्षेत्र का ही रहने वाला है।
मो. शहंशाह का किसी युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दूसरे युवक ने अचानक जेब से चाकू निकाल कर शहंशाह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के वार से शहंशाह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था मे टएमएच मे भर्ती करवाया,
घटना के समय वहां मौजूद एक अन्य ऑटो चालक ने बताया कि विवाद किसी मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। घायल शहंशाह को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है। बताया जा रहा है कि चाकू उसके पेट और सीने के आसपास लगा है, जिससे भारी मात्रा में खून बह गया है,
घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं दूसरी ओर जुगसलाई थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बाईट..... सहयोगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement