Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204

किश्त्वार में JeM आतंकियों के खिलाफ पांचवें दिन जारी अभियान, बर्फबारी के बीच दबिश

RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 30, 2026 06:15:58
Kishtwar,
Security forces have sustained a major anti-terror operation for the fifth consecutive day in the snow-covered forest belts of Kishtwar district, as efforts continue to track Jaish-e-Mohammad (JeM) terrorists hiding in the region, officials said. Meanwhile Home Department has temporarily suspended mobile data services — including 2G, 3G, 4G and 5G — in parts of Kishtwar district. The ongoing joint operation spans two key locations — the Janseer–Kandiwar forest stretch of Chingaam and areas in and around Sonnar village near Mandral–Singhpora in the Chatroo subdivision. Contact was re-established with the terrorists during the night intervening January 25 and 26 in the Chatroo belt, triggering a fresh exchange of fire. This prompted security forces to launch an extensive cordon and search operation in the area. The operation is being conducted by a joint team of 2nd Para (Special Forces), the Indian Army, Special Operations Group (SOG) and Jammu and Kashmir Police. Despite severe weather conditions following heavy snowfall, security forces have pushed deeper into higher reaches to continue search and combing activities. Surveillance has been intensified using helicopters, drones and sniffer dogs, while additional troops have been rushed in to reinforce the operation. This marks the third encounter in the Chatroo belt in 2026, as forces intensify their hunt for three Pakistani terrorists linked to the JeM outfit. The first encounter occurred on January 18 at Sonnar village near Mandral–Singhpora, during which one paratrooper laid down his life and six others were injured. The terrorists escaped by exploiting dense forest cover and difficult terrain. A second firefight took place on January 22 at a nearby location, but the terrorists once again managed to evade capture. Officials said that despite more than two feet of snowfall in the area, operations have continued uninterrupted in the high-altitude terrain. During the latest exchange of fire in the Janseer–Kandiwar forest, terrorists allegedly fired heavy weapons, including rocket launchers. Blood stains have reportedly been found on the snow, suggesting that the terrorists may have been wounded during the encounter. The operation remains underway. The suspension will remain in force till January 30 and covers Singhpora, Chingaam and Chatroo, along with a six-kilometre radius of these areas, to prevent misuse of communication networks by anti-national elements and to maintain law and order.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 30, 2026 07:41:11
Kunda, Uttar Pradesh:मानिकपुर में खनन माफिया बेलगाम, क्या पुलिस-प्रशासन लगाएगा गंगा घाटों की लूट पर लगाम? कुंडा विकास खंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के पाटीहार भगतन का पुरवा में मां गंगा के पौराणिक घाटों पर जेसीबी की बेरहमी थमने का नाम नहीं ले रही है। खुलेआम हो रहे अवैध खनन ने न सिर्फ क्षेत्र की भौगोलिक संरचना को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है, बल्कि गंगा की पौराणिक पहचान पर भी गहरा संकट खड़ा कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने वीडियो साक्ष्य भेजकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कि यह पूरा खेल स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग के संरक्षण में कई दिनों से बेरोकटोक चल रहा है। सवाल साफ है क्या बिना पुलिस और राजस्व विभाग की मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन संभव है? एक ओर सरकार गंगा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संवेदनशील होने का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर मैदानी स्तर पर तैनात जिम्मेदार अफसर सरकार की साख पर खुलेआम बट्टा लगा रहे हैं। जिस इलाके का ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व रहा है, वहां कुछ सिक्कों की खनक ने सब कुछ अंधा कर दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्थानीय प्रशासन ने मानिकपुर में चल रहे इतने बड़े नशे के सिंडिकेट की कमर तोड़ दिए है तो क्या इस अवैध खनन माफिया पर भी कार्रवाई की हिम्मत दिखाएंगे, या फिर जेसीबी का कहर यूं ही गंगा की गोद को छलनी करता रहेगा?
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 07:37:50
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा पर तीखा हमला बोला है। मौलाना शहाबुद्दीन ने आरोप लगाया कि हेमंत बिस्वा मुसलमानों से दुश्मनी निभा रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही किसी न किसी तरीके से हिंदू–मुस्लिम का मुद्दा उठाकर मुसलमानों को परेशान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जब एक मौलाना ने मुख्यमंत्री को लेकर अपनी बात रखी, तो हेमंत बिस्वा की ओर से गलत और आपत्तिजनक बयान दिए गए। मौलाना शहाबुद्दीन का आरोप है कि चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री फिर से गलत बयानबाजी में जुट गए हैं।मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा और बयान शोभा नहीं देते। उन्हें यह समझना चाहिए कि वह किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे राज्य की जनता के मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Jan 30, 2026 07:34:50
New Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस में कमांडो काजल की हत्या उसके ही पति अंकुर जो खुद रक्षा मंत्रालय में कार्यरत है ने कर दी और इसके पीछे की वजह जो अब तक सामने आई है वह बेहद ही चौंकाने वाली है क्योंकि काजल की हत्या उसके पति ने काजल के परिजनों के मुताबिक सिर्फ और सिर्फ दहेज को लेकर की काजल की मां ने मोहन गार्डन थाने पर पहुंचने के बाद बातचीत करते हुए बताया कि उनकी बेटी 4 महीने की प्रेग्नेंट थी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काजल और अंकुर की लव मैरिज थी यह कई सालों से रिलेशनशिप में थे और जब उनकी शादी हुई तो उन्होंने अपनी औकात से बढ़कर सब कुछ दिया बाद में काजल ने अपने पैसे से अपने पति हत्यारे अंकुर को कार भी गिफ्ट की लेकिन तब भी उसका मन नहीं भर रहा था और तो और काजल के भाई ने इस दर्दनाक हादसे की हकीकत बताई कि किस तरह से उसके जीजा ने उसके बहन की हत्या की जानकारी उसे फोन करके दी उससे पहले टी के दौरान भी अंकुर ने काजल के भाई को फोन किया था उसे दौरान काजल के भाई की मांने तो उसे अपनी बहन की चीख सुनाई दी थी लेकिन जब तक वह लोग मोहन गार्डन स्थित घर पहुंचे तब तक काजल की मौत हो चुकी थी अब काजल की मां रो-रो कर मृतक बेटी के इंसाफ के लिए अंकुर को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Jan 30, 2026 07:34:19
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मदरसे इस्लामिया मदीना अतुल उलूम में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक नई और ऐतिहासिक पहल देखने को मिली.... जहाँ मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी ट्रेनिंग राजाबाबू सिंह ने संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद मौलाना और मौलवी से बच्चों को पर्यावरण और वैज्ञानिक शिक्षा के साथ-साथ गीता के अध्याय पढ़ाने की अपील भी की जिससे आपसी भाईचारे, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा सके. यह कार्यक्रम प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया. यह पहल मदरसे के प्रमुख मौलवी अजीमुल्ला के प्रयास से संभव हो सकी. अपने संबोधन में एडीजी राजा बाबू सिंह ने वरिष्ठ आलिम अमीन उल्ला से संवाद करते हुए कहा कि जैसे कुरान इंसान को सही रास्ता दिखाता है, वैसे ही गीता भी जीवन को दिशा देने वाले प्रेरक विचार देती है. सभी धर्मग्रंथ मानवता, नैतिकता और सद्भाव का संदेश देते हैं. यदि बच्चों को कुरान के साथ गीता की सकारात्मक शिक्षाओं से भी अवगत कराया जाए, तो समाज में बेहतर सोच और संस्कार विकसित होंगे. एडीजी राजाबाबू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के विजन का उल्लेख करते हुए बच्चों को सकारात्मक सोच और जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख दी.
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Jan 30, 2026 07:33:53
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के अधारताल इलाके में नाले के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिको ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। आधारताल पुलिस की टीम ने आकर मामले की जांच की और जब पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि यह एक रिटायर्ड कर्मी की लाश है बताया जाता है की मंगल गोटिया नाम के पुलिस विभाग से रिटायर्ड कर्मी अपने घर से टहलने के लिए निकले थे और उसके बाद में घर से वापस नहीं पहुंचे इसके बाद जब परिचय उन्होंने खोजबीन शुरू की तो नाले के पास उनकी लाश मिली है फिलहाल पुलिस ने उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस अधिकारियों का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला साइलेंट अटैक का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यदि कोई संदेह वाले तथ्य सामने आते हैं तो फिर आगे कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jan 30, 2026 07:33:37
Balrampur, Uttar Pradesh:एंकर बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीसेमर गांव के समीप सेंदुर नदी में रेत के नीचे दबा एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है प्रारंभिक परिस्थितियों को देखते हुए शव को रेत में दबाकर छिपाए जाने की आशंका जताई जा रही है, जिससे हत्या की संभावना से लगाई जा रही है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्मट रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 30, 2026 07:33:24
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम मे सोना चांदी के दाम से सराफा कारोबारी मुश्किल, सोने से ज्यादा चांदी मे तेजी, व्यापारी से खरीदने नहीं चांदी बेचने आ रहे ग्राहक रतलाम की गोल्ड मार्केट देशभर में शुद्धता के लिए पहचानी जाती है, लेकिन इस समय सोना और चांदी के रिकॉर्ड दामों ने खरीदार और व्यापारियों—दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शादी का सीजन होने के बावजूद सराफा बाजार में खरीदारी कमजोर है, उल्टा बेचने वालों की संख्या बढ़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकी करीब 50 प्रतिशत तक घट चुकी है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों से है, जिन्होंने एक–दो साल पहले चांदी गिरवी रखी थी और अब बढ़े दामों पर उसका हिसाब मांग रहे हैं। बीते एक महीने में चांदी के दाम तीन गुना और सोने के दाम लगभग दोगुने बढ़े हैं। दाम बढ़ने को लेकर कहीं युद्ध तो कहीं चीन में बढ़ते औद्योगिक उपयोग को वजह बताया जा रहा है。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 30, 2026 07:31:54
Ranchi, Jharkhand:देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के मौके पर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा दीपिका पांडे ने कहा कि गांधी जी की सिर्फ हत्या नहीं की गई उनकी हत्या भी की गई और नाम मिटाने की कोशिश भी की जा रही है हैं जो कभी संभव नहीं है। पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कानून का नाम बदलकर अगर वह सोच रहे हैं कि गांधीज़्म खत्म हो जाएगा तो यह संभव नहीं। मजदूरों को जो न्याय इस कानून के तहत मिल रहा था उसकी लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है उसे लड़ाई को हम मुकाम तक पहुंचाने का काम करेंगे। दीपिका पांडे ने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार है और जिस विचारधारा ने इस देश को आजादी दी है उनको सम्मान देने के लिए योजना का नाम कभी भी हम उनके नाम पर कर सकते हैं लेकिन सत्य अहिंसा स्वराज और समानता की बात महात्मा गांधी करते थे उनके विचार हमारे काम में झलके और अंतिम व्यक्ति के अधिकारों कि हम रक्षा कर सकेंगे तब उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top