Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251001

पूर्व प्रधान कुलदीप का अपहरण: पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा!

Ankit Mittal
Jul 04, 2025 14:05:04
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
SLUG : पूर्व प्रधान के अपहरण पर एक्शन DATE : 04.07.2025 ANCHOR : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस ने पूर्व प्रधान कुलदीप का अपहरण कर सनसनी फैलाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया। इस दौरान दो बदमाश जॉनी और आदित्य पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए, जबकि दो अन्य जनेश्वर और दिनेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से हजारों की नगदी एक कार पिस्टल तमंचे कारतूस चाकू बरामद किये। इन चारों बदमाशों ने हरिद्वार में कुलदीप के प्लॉट के विवाद में पूर्व प्रधान कुलदीप का अपहरण करने के बाद परिवार से 10 लाख रुपए की फोन पर फिरौती मांगी थी जिसके बाद परिवार ने फोन पर 1 लाख की फिरौती ऑनलाइन पे की। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर सर्विलांस के माध्यम से इन बदमाशों को ट्रेस किया और अपरहण के सनसनी मामले का खुलासा किया। VO : दरअसल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान कुलदीप को दो दिन पूर्व कार सवार चार बदमाशों द्वारा अपहरण कर 10 लाख रुपये की रंगदारी परिवार से फोन पर मांगी गई थी। अपहरणकर्ताओं ने दबाव बनाकर कुलदीप के परिजनों से 1 लाख रुपये की नगदी ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी तो मंसूरपुर पुलिस और एसओजी टीम ने बदमाशों को घेर सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर हाईवे पर घेर लिया जिस पर कर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी तो वही जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश जॉनी और आदित्य घायल हो गए और दो बदमाश जनेश्वर व दिनेश को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ स्थल से एक कार, एक पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी मेरठ, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार जनपदों के निवासी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जनेश्वर और पूर्व प्रधान कुलदीप के बीच प्लॉट को लेकर पुराना विवाद था, जिसकी रंजिश में यह अपहरण की घटना रची गई थी। वही पुलिस ने अपहृत घायल पूर्व प्रधान कुलदीप को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूर्व प्रधान कुलदीप के अपहरण का खुलासा करने के बाद चारों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। BYTE=संजय कुमार वर्मा (एसएसपी मुजफ्फरनगर)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement