Back
बांदा में विश्वासघात से अपहरण: 4 आरोपी गिरफ्तार!
AMATUL MISHRA
FollowJul 16, 2025 06:33:52
Banda, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा विश्वासघात कर पूर्व परिचित को बुलाकर अपहरण कर बंधक बनाकर नगद व UPI के माध्यम से फिरौती वसूलने वाले 04 अभियुक्तों को चिल्ला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के कब्जे से एक अंगूठी, एक टूटी हुई चैन, 369800 रुपये, 01अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व एक ऑटो बरामद हुई हैं। यह साजिश पति-पत्नी ने रची थी और भाई व एक सहयोगी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम..
आपको बता दें कि बांदा में विश्वासघात कर अपहरण कर व बंधक बनाकर फिरौती वसूलने वाले 04 अभियुक्तों को थाना चिल्ला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दयाराम पुत्र गंगादीन निवासी पुराना कानपुर जनपद कानपुर नगर जो की कानपुर नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है, वही किराए का कमरा लेकर रहता है उसी मकान में थाना चिल्ला क्षेत्र का रहने वाला शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिंटू सोनी अपनी पत्नी मोना देवी के साथ रहता था जिससे दयाराम की पहचान हो गई थी. कुछ दिन पूर्व पिंटू सोनी वह मकान छोड़कर अपने परिवार के साथ फतेहपुर आकर रहने लगा । दिनांक 11.7.2025 को मोना देवी ने दयाराम को फोन करके फतेहपुर आने को कहा और बोली चाचा कुछ जरूरी बात करनी है, जब दयाराम फतेहपुर पहुंचा तो लखनऊ बाईपास के पास शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिंटू सोनी ,उसकी पत्नी मोना देवी उसका भाई बजरंगी सोनी तथा दो अन्य लोग एक ऑटो में उसका अपहरण कर उसे अपने घर कस्बा चिल्ला जनपद बांदा ले गए और वहां बंधक बनाकर मारपीट कर फिरौती मांगने लगे । अभियुक्तों ने दयाराम की सोने की चेन,अंगूठी तथा ₹15000 छीन लिए अभियुक्तों द्वारा तमंचे के बल पर दयाराम से उसकी UPI Id का पिन प्राप्त कर 299800 रूपये मोना देवी के खाते में ट्रांसफर कर लिए गए । पीड़ित दयाराम दिनांक 14. 07.2025 की रात्रि में उनसे बचकर थाना चिल्ला पहुंचा । थाना चिल्ला पर अभियोग पंजीकृत करते हुए 04 अभियुक्तों को चिल्ला बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ में घटना कारित करना स्वीकार किया अभियुक्त शिवगोविन्द सोनी उर्फ पिन्टू सोनी ने बताया कि वह कानपुर में रहकर ऑटो चलाता था तथा अपने परिवार के साथ उसी मकान में रहता था जहां दयाराम किराए पर रहता था उसकी पत्नी मोना देवी और दयाराम की फोन पर बातचीत होती थी जिस कारण उसने वह मकान छोड़ दिया और फतेहपुर आ गया । उसने अपनी पत्नी मोना देवी भाई बजरंगी सोनी तथा अन्य दो साथियों के साथ मिलकर दयाराम का अपहरण कर ₹500000 फिरौती मांगने की योजना बनाई थी ।
बाइट -शिवराज(एएसपी)
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement