Back
खोखरी गांव की सड़क बनी तालाब, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा!
Jind, Haryana
जींद के खोखरी गांव में गड्डो की सड़क
लगभग दर्जनों गांवों को जीन्द से जोड़ती है मुख्य सड़क
खोखरी गांव के एक व्यक्ति की नाला न निकलने की जिद्द ने गांव गुहाण्ड के लिए पैदा की समस्या
गांव खोखरी में जल निकासी की समस्या गांव-गुहाण्ड के लिए बनी नासूर
गांव का पानी जमा हो रहा सड़क पर, जिसकी वजह से सड़क ने लिया तालाब का रूप
गांव में आते-जाते समय रोजाना हो रही हैं दुर्घटनाएं
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर जींद के खोखरी गाँव में जल निकासी की समस्या ने मुख्य सड़क को तालाब में तब्दील कर दिया है और यह सड़क आसपास के गांव के लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गयी है । जिसको लेकर लोगो मे काफी रोष है । इस सड़क पर कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके है । टूटी सड़क के कारण गांव अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा हूं ।
वीओ---–- जींद से नगुरा रोड़ पर खोखरी गांव की मुख्य सड़क लगभग दर्ज़नो गावो को जोड़ती है लेकिन टूटी सड़क होने के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है इस सड़क को गड्डो की सड़क कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी ।
वीओ----- एक व्यक्ति की नाला निर्माण में जिद के चलते गाँव का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे सड़क ने ले लिया तालाब का रूप। इस जलभराव के कारण रोज़ाना हो रही हैं दुर्घटनाएँ।
वीओ। बरसाना गाँव के चमन ने बताया कि पिछले चार महीनों से खोखरी की सड़क की हालत बदतर है। आज सुबह वे स्वयं जींद जाते वक्त बाइक से गिर गए। सौभाग्यवश, कच्ची ज़मीन पर गिरने से उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। चमन ने एक अन्य घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "एक बार रात आठ बजे खोखरी का एक व्यक्ति स्कूटी से गिर गया था, जिसे मैंने घर छोड़ा।" उन्होंने माँग की कि गाँव के बाहर की सड़क को तुरंत ठीक किया जाए।
वीओ। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे चमन खोखरी गाँव की सड़क पर फिसलकर गिर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद नाले का निर्माण और सड़क की मरम्मत नहीं हो रही। तत्काल कार्रवाई न हुई तो दुर्घटनाओं और बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है।
विजवल,---- गांव में टूटी हुई सड़क, सड़क में गड्ढे,
बाईट : चमन (गांव बरसाना, दैनिक यात्री)
बाईट। ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement