Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001

बांसवाड़ा में कावड़ यात्रा: प्रशासन ने की सुरक्षा की पुख्ता तैयारी!

AOAjay Ojha
Jul 31, 2025 08:03:43
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर-बांसवाड़ा जिले में आगामी 3 और 4 अगस्त को आयोजित होने वाली भव्य कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है। बेणेश्वर धाम से मदारेश्वर महादेव मंदिर तक पैदल यात्रा करने वाले हजारों कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अपनी टीम के साथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएं।एसपी जोशी ने कहा कि कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जल एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भी विशेष प्लान तैयार किया गया है। वीओ - निरिक्षण बाइट - बांसवाड़ा एसपी - सुधीर जोशी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRakesh Singh Thaku
Aug 01, 2025 03:48:17
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली आवारा मवेशियों पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने जिले में निषेधाज्ञा किया लागू... मवेशियों को सार्वजनिक मार्गो,शासकीय भवन परिसर में छोड़ना हुआ प्रतिबंधित... उल्लंघन करने पर पशु पालकों के ऊपर होगी दंडात्मक कार्यवाही... जिले में ये आदेश आगामी दो माह तक रहेगा प्रभावी... NH में हुए 18 गौवंशो की मौत के बाद एक्शन में आया प्रशासन...
1
Report
VVvirendra vasinde
Aug 01, 2025 03:48:08
Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-रिश्वत की मांग का ऑडियो वायरल होने के बाद जयस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत का किया सांकेतिक घेराव,जांच की मांग कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग Vo-कुछ दिनों पहले जिले के पाटी जनपद सीईओ एवं पंचायत सचिव का दस लाख की रिश्वत नहीं देने पर मैडम द्वारा एफ आई आर करने का ऑडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सरपंच सचिव एवं जयस समर्थकों ने जिला पंचायत का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुवे रिश्वतखोरी के ऑडियो की गहन जांच की मांग की वंही ज्ञापन लेने किसी अधिकारी के न आने पर ज्ञापन को फाड़कर जलाया गया और जिला पंचायत के बाहर रोड पर सांकेतिक जाम लगा दिया गया और मांग की के पंचायत सचिव व सरपंच के खिलाफ की गई एफ आई आर निरस्त की जाए बता दें के पाटी जनपद में करीब 6 सरपंच सचिवों के खिलाफ निर्माण कार्यों के गड़बड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी मामले के बाद पाटी सीईओ को जिला पंचायत अटैच किया गया है वंही कोई भी जवाबदार इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नही है Byte-राजू पटेल-जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
4
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 01, 2025 03:47:37
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ बोकारो डीसी – एसपी ने पुलिस लाइन मैदान का लिया जायजा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर किया मंथन। विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा, दिया निर्देश। पंडाल, साउंड सिस्टम, शौचालय आदि निर्माण का दिया निर्देश। बोकारो में स्वतंत्रता दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह ने सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। डीसी – एसपी ने आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण, मंच व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठने की सुविधा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, रंगाई-पुताई, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, प्रवेश-निकास मार्ग, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के संदर्भ में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया। कहा कि जो भी मरम्मत व निर्माण कार्य किए जाने हैं, उसे पूरा करें।मौके पर डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गरिमा और सुरक्षा के साथ आयोजित हों, इसके लिए सभी विभागीय समन्वय आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से मार्च-पास्ट, राष्ट्र गान एवं आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने पर जोर दिया। वहीं, एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-नियंत्रण, ट्रैफिक प्लान, पुलिस बल की तैनाती, इमरजेंसी रिस्पांस की तैयारी सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों – मेजर को निर्देश दिया।
4
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 01, 2025 03:47:27
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-1-8-25 Slug-Accident Anchor-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर चतुर्वेदी आश्रम के समीप अनियंत्रित ऑटो वाहन की टक्कर से दो बाईक पर सवार महिला समेत चार लोग जख्मी हो गया।  Vo-स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ज्योति भारती के द्वारा जख्मी गोपालपुर गांव निवासी मुन्नी शर्मा, उनकी पत्नी शर्मिष्ठा देवी, रूद्र चौधरी तथा आनंद कुमार का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी रूद्र चौधरी ने बताया कि  अपने मित्र के साथ अपने घर से बुलेट बाईक लेकर अमरपुर बाजार जा रहा था तभी चतुर्वेदी आश्रम के समीप अमरपुर की ओर से आ रहे ऑटो ने अनियंत्रित होकर उनकी बुलेट बाईक में धक्का मार दिया जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक ऑटो वाहन ने पवई की ओर से अपनी पत्नी के साथ आ रहे रिटायर्ड सीआरपी जवान के बाईक में भी धक्का मार दिया। मौके से ऑटो वाहन के चालक अपनी वाहन छोड़कर  फरार हो गया । जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि कुछ जख्मी के सिर पर गंभीर चोटे आई है तो कुछ जख्मी के पैर फैक्चर हो गये हैं। सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है Byite-Ghayal -Rudra chodhary Report-Birendra banka
1
Report
KPKAILAS PURI
Aug 01, 2025 03:47:05
Pune, Maharashtra:
pimpri sarpanch kailas puri Pune 1-8-25 feed by 2c Anchor - .... उपमुख्यमंत्री अजित पवार हिंजवडीच्या पाहणी दौऱ्यावर असताना त्यांनी हिंजवडीचे सरपंच गणेश जांभुळकर यांना खडे बोल सुनावल्याचा व्हिडिओ चांगलाच वायरल झाला होता. अजित पवार यांच्यापुढे गावची भूमिका मांडत होतो तेव्हा ते काहीशी रागाला गेल्याच गणेश जांभुळकर यांनी स्पष्ट केले. पण त्याच वेळी गणेश जांभुळकर यांनी उपमुख्यमंत्री अजित पवार हे ग्रामस्थांचे म्हणणे ऐकून घेत नसल्याचा आरोपही केला. आयटी कर्मचाऱ्यांना दादा थांबून बोलतात पण हिंजवडी असेल किंवा मान मारून जींच्या स्थानिकांना बैठकीला बोलवत नसल्याचा आरोप सरपंचांनी केलाय. पिंपरी चिंचवड महानगरपालिकेच्या रस्त्यांचीच अवस्था दयनीय आहे तिथं जाण्याचा कसलाही विचार नसल्याची स्पष्ट भूमिका जांभुळकर यांनी घेतले. गणेश जांभुळकर यांच्याशी विविध मुद्द्यांवर बातचीत केलीय आमचे प्रतिनिधी कैलास पुरी यांनी....! kailas 1 to 1 + vis
4
Report
VRVIJAY RANA
Aug 01, 2025 03:46:23
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ प्रदेश में नए कलेक्टर रेट लागू अगले दो से तीन दिनों में नए कलेक्टर रेट के तहत शुरू होंगी रजिस्ट्रियां प्रदेश में कुल 93 तहसीलों और 50 उप तहसीलों में रजिस्ट्री कराने वालों होगा असर कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी से सरकार को इस वित्त वर्ष में 7 से 12 प्रतिशत तक अतिरिक्त राजस्व 1 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू होंगे नए कलेक्टर रेट शहर        शहरी क्षेत्र       ग्रामीण क्षेत्र हिसार    10 से 50% तक  41% तक सिरसा     98% तक       89% तक फतेहाबाद   9 से 133% तक 50% तक भिवानी     15 से 20% तक गुरुग्राम       77% तक बादशाहपुर।    —---         145% तक फरीदाबाद।   30% तक    30% तक पंचकूला    50% तक झज्जर       23% तक।      19% तक बहादुरगढ़।   —------        30% तक नूंह।            —----           59% तक रोहतक 10 से 50% तक  30% तक अंबाला।     20% तक 30% तक पानीपत     30% तक। 50% तक
0
Report
ASArvind Singh
Aug 01, 2025 03:46:18
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर जिला-सवाईमाधोपुर विधानसभा-बामनवास लोकेशन-बौंली स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल 9414552090 बौंली,सवाईमाधोपुर एंकर-बौंली क्षेत्र में लगातार बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है।विगत तीन दिनों में 136 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में क्षेत्र में हालत बदतर हो चुके हैं।मानसून में औसत बारिश 600 एमएम के मुकाबले 850 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।कोलाड़ा ग्राम पंचायत के रघुवंटी गांव में बाढ़ के हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गई। एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रधान कृष्ण पोसवाल सहित सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने नावों से रेस्क्यू कर 41 लोगों को गांव से बाहर निकाला और राजकीय विद्यालय में अस्थाई तौर पर उन्हें ठहराया गया। क्षेत्र के नागोलाव व खारीला बांध पर लगातार चादर चल रही है।वहीं ढील बांध पर 3 फीट से अधिक की चादर चल रही है। विभिन्न इलाकों में जल भराव परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं स्थानीय प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है।
0
Report
Aug 01, 2025 03:43:51
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कोल बाइक से हलिया की तरफ जा रहा था की जैसे ही हलिया ब्लॉक रोड़ पर पहुंचा की अपने घर के सामने सड़क पर किसी कार्य के लिए जा रही हलिया गांव निवासी रमेश मौर्य की पत्नी नीलम को टक्कर मार दिया जिससे महिला व बाइक सवार युवक घायल हो गया मौके पर पहुँचे महिला के परिजन निजी साधन से व बाइक सवार युवक को एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जंहा पर चिकित्सक द्वारा उपचार के बाद युवक को रेफर कर
0
Report
Aug 01, 2025 03:39:51
Patran, Punjab:
(पातड़ां से सतपाल गर्ग)। सावन के पावन महीने में तीज के त्योहार की रौनक वंडर किड्स डे केयर एंड प्ले वे स्कूल, पातडा़ं में देखने को मिली। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी पूशाके पहन कर पारंपरिक गिद्दा और भांगड़ा डालते हुए त्योहार की खुशियों को साझा किया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल वर्शा बंसल और चेयरपर्सन अनीता बंसल की देखरेख में किया गया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह और उमंग से भाग लिया। स्कूल परिसर को पारंपरिक सजावट से सजाया गया था जिससे माहौल पूरी तरह से तीजमय हो गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल वर्शा बंसल ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलता है।
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 01, 2025 03:33:48
Bihar:
महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म, मां के साथ सभी बच्चे स्वस्थ ।अल्ट्रासाउंड में दिखा तीन बच्चे,जब ऑपरेशन हुआ एक साथ जन्म लिया चार बच्चा एंकर : समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की शाम चिकित्सा क्षेत्र में एक चमत्कारी घटना देखने को मिला।जहां दलसिंहसराय के बाजिदपुर गांव निवासी संतोष सहनी की पत्नी बेबी कुमारी (28) ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा के साथ-साथ सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है। अस्पताल में बच्चों और उनकी मां की अच्छी तरह से देखभाल हो रही है। बताया गया कि अल्ट्रासाउंड में तीन बच्चे दिख रहे थे। लेकिन, जब ऑपरेशन हुआ तो एक साथ चार बच्चा जन्म लिया है। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार की देखरेख में यह सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर के अनुसार, महिला ने दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया है और सभी नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। मां की हालत भी सामान्य बताई जा रही है। इस सफल सिजेरियन ऑपरेशन के बाद अस्पताल में खुशी का माहौल है। लोग इसे ईश्वर की कृपा बता रहे हैं। इस संबंध में डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि यह चमत्कार से कम नहीं है। इसके लिए उन्हें लगातार जांच में परामर्श के लिए आना होगा। फिलहाल, सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। एक साथ चार बच्चे जन्म लेने के बाद परिवार के सदस्य भी काफी खुश है। बता दें कि महिला को पहले से भी चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटी और बेटा है। वाइट :डॉ अरविंद कुमार , अस्पताल के डॉक्टर
3
Report
SKSunny Kumar
Aug 01, 2025 03:33:42
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर : Sunny राज्य के 7.24 करोड़ वोटरों के प्रारूप सूची का आज प्रकाशन होगा। अगर आपके नाम, पता, उम्र, फोटो, पिता या पति के नाम आदि में किसी तरह की गड़बड़ी है तो सुधार के लिए फॉर्म-8 भरे। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरकर जमा करने की सुविधा है। विशेष कैंप सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, नगर निकाय कार्यालयों, नगर परिषद।नगर निगम कार्यलयो में लगाए जाएंगे। 2 अगस्त से 1 सितंबर के बीच इन विशेष केंपों में सुबह 10 से शाम 4 बजेत क काम होगा। रविवार को भी कैंप में कर्मचारी काम करेंगे। वहीं, बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांग और बुजुर्ग के घर जाकर आवेदन "लें। ताकि बिना किसी परेशानी के मतदाता सूची में शामिल हो सकें। 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाले प्रारूप सची में 7.24 करोड़ मतदाताओं का नाम आएगा। इन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरा है। शेष 65 लाख मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची से बाहर होगा। इसमें 22 लाख मृत, 36 लाख स्थानांतरित, 7 लाख दो स्थान वाले मतदाता शामिल हैं.... WT, visual.....
2
Report
AOAjay Ojha
Aug 01, 2025 03:33:38
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में पति-पत्नी के बिच हुए विवाद के बाद दोनों ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, इस घटना के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल बदरेल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया हरिश और शिला दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया तो गुस्से में दोनों ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिनका उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। वीओ - भर्ती बाइट - घायल के परिजन
3
Report
NSNeeraj Sharma
Aug 01, 2025 03:33:31
Delhi, Delhi:
*दिल्ली का आदर्श नगर थाना इलाके में युवक को मारी गोली* *गोली मारकर हमलावर युवक हुआ मौके से हुआ फरार* *दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े में अचानक एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर किया जानलेवा हमला* *मामूली कहां सनी के बाद चली दो राउंड गोली,एक गोली युवक को लगी* *घायल हालत में युवक को इलाज के लिए शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में कराया गया भर्ती* *क्राइम टीम और आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर मौजूद*
4
Report
MGMohd Gufran
Aug 01, 2025 03:33:07
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज नवाबगंज थाने के अंदर विरोध प्रदर्शन गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों को पड़ा भारी, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 8 महिला समेत 22 नामजद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, 50 अज्ञात महिला और 25 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर, मंगलवार की सुबह में सपा ब्लॉक प्रमुख गौतस्कर मुजफ्फर के भतीजे जैद को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जैद के खिलाफ गौतस्करी समेत कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, पुलिस की तरफ से जैद की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था, जैद के हिरासत में लिए जाने के बाद उसके घर और गांव की महिलाओं ने थाना परिसर में हंगामा किया था, अब पुलिस ने थाना परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, पुलिस कार्य में बाधा डालने समेत बीएनएस की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। *नोट - विरोध प्रदर्शन वाले दिन के विजुअल्स 2C पर भेजे गए हैं, मंगलवार के*
4
Report
MPManish Purohit
Aug 01, 2025 03:32:24
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया कराडिया में गुरुवार कुएं में पानी पीने उतरे दो युवकों की पैर फिसलने से कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई ,, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कमल उर्फ कमलेश ओर संदीप बकरी चराने गए थे इसी दौरान उन्हें प्यास लगी कमल प्लास्टिक किंथैली लेकर पानी लेने कुएं में उतरा संदीप ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था तभी कमल कुएं में फिसल गया जिसे बचाने के प्रयास में संदीप भी कुएं में गिरा दोनों को तैरना नहीं आता था ,, कुएं के पास मौजूद एक महिला ने ग्रामीणों को खबर दी जिसके बाद ग्रामीणों ने इनको निकाला और नाहरगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया बाइट तैर सिंह बघेल asp मंदसौर
4
Report
Advertisement
Back to top